Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 35

पार्क ....

(हिन्दी नाटक)

aRANYA pRESENTS.

(अंधेरे मेंउदयकी आवाज़ आती है , वह किसी बच्चे से


बातें करता है ... उस बच्चे का नाम हुसैन है ।(आयू-१५ वर्ष)... ।)

उदय- सन
ु ों... यह बताओ...इसमें यहाँ छिपे रहने की क्या ज़रुरत है ? आप को अपने पापा से
सीधे कहना चाहिए कि... मैं स्कूल नहीं जा पाया।

हुसैन- ना... ना।

उदय- नहीं कहोगे?.. अच्छा यह बताओ तुम्हारी exams कैसे गए?

हुसैन- नहीं दिये...। यहीं छुपा था।

उदय- क्या? परीक्षा नहीं दी?... चलो मैं तुम्हारे पापा से बात करता हूँ।... अरे ! क्या हुआ...। ..अरे
बेटा सुनो... रुको... हुसैन... हुसैन?

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 1


(हुसैन हाथ छुड़ा कर भाग जाता है ... तब तक इति वहाँ आ जाती है ।)

इति- क्या हुआ? कौन था वह?

उदय- वो... हुसैन.... क्या हुआ कि मैं तम्


ु हारा ही इंतज़ार कर रहा था... वह यहाँ छिपा हुआ बैठा
था...। मैंने उससे बात करना चाहा तो वह भागने लगा..। थोड़ा दिमाग़ी रुप से कमज़ोर है ।
रिज़ल्ट के डर से छिपा बैठा था।

इति- रिज़ल्ट है उसका?

उदय- हाँ... पर उसने परीक्षा ही नहीं दी। अपने बाप से डरा बैठा है ... वह आज स्कूल में रिज़ल्ट
लेने आएगें ।

इति- कहाँ गया वह...?

उदय- मैंने बोला चलो मैं तुम्हारे पापा से बात करुगाँ, तो भाग लिया।

(इति की निग़ाह घड़ी की तरफ जाती है .. उदय चुप हो जाता है । दोनों थोड़ी दे र शांत रहते
हैं...।)

उदय- आओ.. वहाँ बेंच पर बैठते हैं...।

इति- नहीं... मैं यहीं ठीक हूँ। तो.... क्या हाल है तुम्हारी बीमारी के।

उदय- काफी समय से तो ठीक ही थी, पर अभी, कुछ ही दिन पहले, एक मंदिर में , उसकी मर्ति

को दे खकर मुझे फिर बुखार आ गया।

इति- क्यों..? क्या था उस मर्ति


ू में ...?

उदय- साधारण ही थी... पर जैसे ही मुझे बुखार आया, मुझे वह मूर्ती एकदम बेचारी लगी... इतने
भक्तों की भीड़ में एक बेचारी मूर्ती... कोई पैसा चढ़ा रहा है ... कोई नारियल फोड़ रहा
है ...कोई घंटो ध्यान लगा कर कुछ मांग रहा है । और वह मूर्ती चुपचाप खड़ी है । मुझे
अचानक लगा कि वह मझ
ु े कह रही है कि ’उसके हाथ में कुछ नहीं है ..।’ मैं तुरंत वहाँ से
भाग लिया... जब मंदिर की सीढ़ियाँ उतर रहा था तो मुझे लगा कि शायद, यह इतने सारे

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 2


लोगों की आस्था ही है ... जो रोज़ यहाँ आते हैं... जिनकी वजह से उस पत्थर की मूर्ती में
इतनी जान तो आई कि वह कह सके कि... ’उसके हाथों में कुछ नहीं है ।’

इति- फिर...?

उदय- फिर क्या?... तम्


ु हें ढूँढ़ा, तो पता लगा तम्
ु हारा ट्रांसफर हो गया है । बहुत मश्कि
ु ल से
तम्
ु हारा पता मिला।

इति- कब तक मेरे पीछे भागोगे?

उदय- अरे तम
ु मेरी डॉक्टर हो!! और मझ
ु े तम्
ु हारी कंस्लटन्सी की ज़रुरत है ।

इति- तुम्हें मेरी कंस्लटं सी की ज़रुरत नहीं है । तुम्हें आम होने से डर लगता है ...।

उदय- नहीं, मैं जानता हूँ कि मैं एक आम आदमी हूँ।

इति- तुम आम आदमी हो, पर तम


ु मेरे सामने आम आदमी होने से डरते हो।

उदय- मतलब?

इति- मतलब, अब यह बीमारी महज़ तम


ु इसलिए पाले बैठे हो कि तुम मेरे सारे पेशेन्टों के
बीच ख़ास बने रहो।

उदय- ये झूठ है .. जो भी मैं महसूस करता हूँ... वह मैं तुम्हें सच-सच बता दे ता हूँ।

इति- मैं इसी बीमारी की बात कर रही हूँ... अगर तम ु मझ ु से रोज़ मिलते रहोगे तो तम्
ु हें कभी
दौरे नहीं पड़ेगें... पर ज्यों ही मिलना बंद कर दे ते हो, दौरे शरु
ु हो जाते है ।

उदय- तो आप कहना क्या चाहती हो?

इति- यही कि... इसका इलाज़ मेरे पास नहीं है , और ना ही मैं इसका इलाज अब करना चाहती
हूँ... इसीलिए मैंने तम्
ु हें अपने क्लीनिक में भी नहीं बल
ु ाया... चलो मझ
ु े दे र हो रही है .. मैं
जाती हूँ।

उदय- अरे ! मैं इतनी दरू से आपको ढूँढ़ता हुआ आया हूँ... और आप मुझसे बात भी नहीं करे गी।

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 3


इति- कोई फायदा नहीं है ... अगर तुम्हें बीमारी की इतनी चिंता है तो दस
ू रा डॉक्टर ढूँढ लो।

उदय- आप जानती है , मैंने कोशिश की है .... पर कोई फायदा नही हुआ।

इति- फायदा होगा भी नहीं... खैर मैं इस बारे में अब तम


ु से कोई बात नहीं करना चाहती हूँ...
मझ
ु े दे र हो रही है ... मैं जाती हूँ।

उदय- पर मैं यहाँ आपसे ही मिलने आया हूँ।

इति- मिल लिए ना...।

उदय- दे खिये जब तक मैं आपसे बात नहीं कर लँ ग


ू ा मैं यहाँ से नहीं जाऊगाँ... मैं आपको आपकी
कंस्लटें सी के पैसे दे ता हूँ... तो आपको क्या एतराज़ है ?

इति- मुझे नहीं चाहिए आपके पैसे... और आप चले जाईयेगा.. मैं आपसे अब नहीं मिलूगीं।

उदय- मैं नहीं जाऊगाँ।

इति- ज़िद्द मत करिये... मैं नहीं आऊँगी।

उदय- मैं आपका इंतज़ार करुँ गा।

इति- तो करते रहिए इंतज़ार... चलती हूँ।

(इति चली जाती है ... उदय गुस्से मैं अपना बैग़ पटक दे ता है ... फिर उसे धीरे से उठाता है ..
सामने की तरफ तीन पार्क बेंच पड़ी हुई हैं... वह उनमें से एक पार्क बेंच पर बैठता है पर
वहाँ धप
ू है तो बैठ नहीं पाता है ... फिर दस
ू री पार्क बेंच पर बैठता है जिसके सिर्फ एक
कोने में ही छाया है ..... वह वहाँ बैठता है और एक किताब निकाल कर पढ़ना शरु
ु करता
है । तभी वहाँ नवाज़ आता है । वह भागता हुआ अंदर आता है ... और उदय को, छाया वाली
जगह पर बैठा दे खकर दख ु ी हो जाता है ।)

नवाज़- आप बैठें हैं...?

उदय- हाँ... मतलब बैठा हूँ!!!

नवाज़- आप बैठेंगें ना...???

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 4


उदय- हाँ... बैठूगाँ... ही... अभी...!!!

नवाज़- तो ठीक है ... क्या आप... आप वहाँ बैठेगें ...?

उदय- क्यों...?

नवाज़- मुझे सोना है ।

उदय- अरे ! आपको सोना है .... तो मैं धप


ू में बैठूँ?

नवाज़- अरे ! दस-पंद्रह मिनिट में वहाँ छाया आ जाएगी... बस थोड़ी दे र की तो बात है ...।

उदय- हाँ... बस थोड़ी दे र की बात है .... फिर आप वहाँ सो जाईएगा?

नवाज़- अरे अजीब ज़िद्दी आदमी हो.... दे खों मैंने एकदम गले-गले तक खाना खाया है .... अगर
जल्दी से सोऊगाँ नहीं तो यही उल्टी कर दग
ू ाँ।

उदय- तो कर दो....।

नवाज़- नहीं कर सकता...।

उदय- क्यों?

नवाज़- उल्टी करना, यहाँ के रुल्स के खिलाफ है ।

उदय- अरे आदमी को उल्टी करने की भी आज़ादी नहीं है ।

नवाज़- जब आपके ऊपर उल्टी कर दग


ू ाँ तब दे खता हूँ आप कितनी आज़ादी की बात करते हैं।

उदय- आप मुझे डरा रहे हैं?

नवाज़- मैं डरा नहीं रहा हूँ... दे खिए...दे खिए... मझ


ु े पसीना आने लगा है ।

उदय- तो..?

नवाज़- बस थोड़ी ही दे र में मेरे कान लाल होने लगेगें... फिर समझ लीजिए कि समय हो गया....
और अगर मैंने फिर भी खद
ु को रोकने की कोशिश की तो मेरी आँखों से पानी आने

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 5


लगता है ... और तब मेरे बस में कुछ नहीं होता... आज का, कल का, परसों का सारा खाना
बाहर...।

उदय- अच्छा आप यहाँ बैठ जाईए... वहाँ छाया आ जाएगी तो मैं वहाँ चला जाऊँगा...।

नवाज़- धन्यवाद.... पर दे खिए मैं बैठ पाने की हालत में भी नहीं हूँ... मेरे लिए सोना बहुत ज़रुरी
है ।

उदय- अरे ! थोड़ी दे र बैठे रहें गे तो मर नहीं जाएगें ...।

नवाज़- आपको पता नहीं, मैंने आज सअ


ू र की तरह ठूस-ठूस कर खाना खाया है ... दोपहर का सोना
मेरे लिए बहुत ज़रुरी है ... मान जाईए...?

उदय- मैं नहीं मानता...।

नवाज़- मान जाइए ना...?

उदय- अरे आप क्या मेरे ऊपर ही लेट जाईएगा? सीधे बैठिए... सीधे..।

नवाज़- दे खिए मेरे कान लाल हो रहे है .... अब बस आँखों से पानी गिरे गा और आप कहीं भी
बैठने लायक नहीं बचेगें।

उदय- ठीक है ...ठीक है ....।

नवाज़- धन्यवाद!

(उदय जाकर दस
ू री बेंच पर बैठ जाता है .... वह एक किताब निकालता है और धप
ू बचाने
की कोशिश करता है जो उसके सिर पर ही पड़ रही है ।फिर वह एक सिगरे ट निकालता है ,
माचिस ढूँढ़ता है ... पर उसे मिलती नहीं है ।)

उदय- आपके पास माचिस होगी।

नवाज़- सिगरे ट पीना यहाँ के रुल्स के खिलाफ है ।

उदय- यहाँ कहीं लिखा तो नहीं है ...।

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 6


नवाज़- इधर-उधर लिखना भी allow नहीं है ।

उदय- आप यहाँ रोज़ आकर सोते हैं?

नवाज़- हं !!!

उदय- आपने अपना आधा जीवन सोने में गुज़ार दिया है ....। ज़रुर आप सरकारी मुलाज़िम होगें ?
ठीक पहचाना ना... ज़िद्दी, खडूस सरकारी मुलाज़िम?

नवाज़- मैं सो चक
ु ा हूँ!!

उदय- अगर मैं अभी जाकर आपकी शिकायत कर दँ ू तो आपको नौकरी से निकाला जा सकता
है ?

नवाज़- आप मेरे सपने में आकर मुझे धमकी दे रहे हैं... कोई फायदा नहीं है मैं सो चुका हूँ।

(उदय चुपचाप बैठ जाता है .... तभी वहाँ छाया आ जाती है ... और उदय किताब अपने सिर
से हटा लेता है ...। और आराम से बैठ जाता है , किताब पढ़ने लगता है । तभी मदन पार्क
में आता है ।वह उदय को बैठा हुआ दे खता है , तो थोड़ा नाराज़ सा हो जाता है ... फिर थोड़ा
इधर-उधर धूमने के बाद... उदय के पीछे खड़ा हो जाता है , उदय उसे नज़रअंदाज़ कर दे ता
है ।)

मदन- मैं सालों से इस पार्क में आ रहा हूँ.... पहले मैं रोज़ इसे बस बाहर से दे खते हुए निकल
जाता था....सोचो रास्ते में पार्क है , पर नहीं आता था। घर जाने की हमेशा जल्दी लगी
रहती थी.. जब से इस पार्क में मैं आने लगा हूँ यूं समझिए कि.... आदत सी लग गई है ।
अच्छा है यह पार्क ...छोटा सा... क्यों? .... अरे ठीक ही तो है ? नहीं तो और पार्क कैसे होते
हैं? जब आप आ ही गए हैं पार्क में तो खुश रहिये, थोड़ा घूम लीजिए। आप यहीं काफ़ी
समय से, एक ही जगह बैठे हैं इसिलिए शायद आपकों यह पार्क अच्छा नहीं लग रहा है ।
थोड़ा टहल लीजिए... पीछे की तरफ दे खिए... हिरण, खरगोश... सब हैं यहाँ...।

उदय- पता है मुझे...।

मदन- अच्छा आप पीछे की तरफ हो आए हैं... तभी नाराज़ हैं.... मुझे भी पार्क का यह ही हिस्सा
अच्छा लगता है .... पीछे क्या रखा है ... हिरण!!! और खरगोश बस? और हिरण भी काहे के
हिरण... गाय जैसे दिखते हैं... सच ऎसे कोई हिरण होते है । जब दे खो जग
ु ाली करते रहते

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 7


हैं... ना उछलते है , ना कूदते हैं...गाय हैं यह.... मतलब एकदम गाय भी नहीं दिखते, बछड़े
जैसे लगते है ... गाय के बछड़े... दे खें होगें आपने महोल्लों में घम
ू ते हुए?

उदय- हाँ।

मदन- हाँ बस वैसे ही दिखते हैं। और खरगोश.. खरगोश तो जनाब क्या बताएं?

उदय- वह तो आपको चूहे जैसे लगते होगें ।

मदन- नहीं... खरगोशो को दे खा जा सकता है ...क्योंकि वह तो एकदम खरगोश जैसे लगते हैं।
मगर कोई कितनी दे र तक खरगोशों को दे ख सकता है । अब खरगोश, बंदर तो होते नहीं है
कि... उछले कूदें आपका मनोरं जन करें ... मेरे हिसाब से हर पार्क में बंदरों का होना ज़रुरी
है ... आप क्या कहते हैं?

उदय- मैं आपकी बात से सहमत हूँ, बंदरों का होना भी ज़रुरी है और उनको पिजरे में बंद भी
रखना ज़रुरी है ... यू खल
ु ा छोड़ दो तो... पार्क में शांत बैठे लोगों के लिए काफ़ी परे शानी
खड़ी कर सकते हैं।

मदन- बंदरों को पार्क में कोई खुला छोड़ता है , यहाँ तो हिरण को भी.... आप मुझे बंदर कह रहे
हैं... आपकी हिम्मत कैसे हुई... दे खिए आप जानते हैं मैं कौन हूँ... ... मैं संगीत और साईस
टीचर हूँ सामने के स्कूल में .... और अपनी उम्र दे खिए, मुझे लगा आप कुछ परे शान हैं, तो
आपसे बात करुं .... और आप तो मेरी बेइज़्ज़ती कर रहे हैं.... आप ... मैं चाहूँ तो अभी
आपको इस पार्क से बाहर निकलवा सकता हूँ... आप... ऎ... कोई है ... कोई है ... ?

नवाज़- ऎ चिल्ला क्यों रहे हो? चप


ु ... एकदम चप
ु .. यहाँ कुछ लोग सो रहे हैं, दिख नहीं रहा ।

मदन- माफ करना... पर उन्होंने मुझे बंदर कहा?

नवाज़- आप बंदर हैं क्या?

मदन- नहीं।

नवाज़- फिर क्यों बुरा मान रहे हैं।

मदन- अरे लेकिन...!

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 8


नवाज़- अच्छा मैं आपसे कहता हूँ... बंदर ... बंदर...

मदन- आप?

नवाज़- आप नहीं है ना... बात खत्म हो गई बस... मझ


ु े सोने दो।

(मदन थोड़ा सँभलता है .... एक बार घड़ी दे खता है ... फिर चुपचाप बैठ जाता है वह जैसे ही
उदय को दे खता है , उसे गुस्सा आने लगता है ।)

मदन- वह तो अच्छा हुआ आप बीच में आ गये वरना.... आप तो जानते ही होगें पहले इस पार्क
में , दोपहर को जवान लोगों का आना मना था... सही था क्यों?... आपको नहीं लगता।

नवाज़- मैं सो चुका हूँ।

मदन- मैं तो खुद यहाँ आता हूँ कि दोपहर को थोड़ी दे र इस पीपल के पेड़ की छाया तले बैठूगाँ
पर....

उदय- sorry...|

मदन- क्या? आपने मुझसे कुछ कहा क्या?

उदय- मैंने कहा sorry... गलती से मेरे मँह


ु से निकल गया... माफी चाहता हूँ।

मदन- सुना आपने...सुना.... सॉरी बोल रहा है .... चलिए ठीक है जाने दीजिए। वैसे आप जहाँ बैठे
हैं वह पार्क की सबसे अच्छी जगह है ।

उदय- तीन तो बेंच है इस पार्क में वो भी एक साथ यही इसी जगह पर हैं.... इसमें क्या ख़ास
है ?

मदन- वहाँ से view थोड़ा ज़्यादा अच्छा है ।

उदय- जो यहाँ से मझ
ु े दिख रहा है ... वो वहाँ से आपको भी दिख रहा है ... और दे खने को है भी
क्या? सामने एक बिल्डिंग खड़ी है उसे आप view कहते हैं।

मदन- यही तो मैं कह रहा हूँ... इस बेंच के ठीक सामने बिल्डिंग है ... जबकि आपकी बेंच से
बिल्डिंग ठीक सामने नहीं दिखती है ।

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 9


उदय- मुझे यहाँ से वह सामने वाली बिल्डिंग की कुछ एक बालकनी दिख रही है जो आपको
नहीं दिख रही है , इससे फ़र्क क्या पड़ता है ?

मदन- फ़र्क है आसमान का... आपको वहाँ से ज़्यादा आसमान दे खने को मिलता है और मझ
ु े
कम।

उदय- मझ
ु े आसमान में कोई दिलचस्पी नहीं है ।

मदन- तो आप यहाँ आ जाईए... मुझे आसमान में बहुत दिलचस्पी है ... चलिए उठिए।

उदय- अरे ! मैं क्यों उठूँ? जो भी आता है मझ


ु े मेरी जगह से उठा दे ता है । आप जाईए अपनी
जगह पर, मुझे नहीं उठना।

मदन- अरे आप ही ने कहा था कि आपको आसमान में दिलचस्पी नहीं है ?

उदय- नहीं है ... पर मुझे इस जगह बैठे रहने में दिलचस्पी है .. अजीब ज़बरदस्ती है ?

मदन- आपको पता है वह मेरी जगह है ?

उदय- क्यों आपका नाम लिखा है इस जगह पर..?

मदन- यह क्या बात हुई.? जब तुम स्कूल में अपनी class में जाते थे... तो क्या टीचर की कुर्सी पर
उसका नाम लिखा होता था? नहीं ना..? पर तुम जाकर टीचर की कुर्सी पर तो नहीं बैठ
जाते थे? बैठते तो तम
ु अपनी ही जगह पर थे।

उदय- यह क्या बात हुई?

मदन- कौन से स्कूल में पढे हो? उदाहरण नहीं समझते...?

उदय- अरे ! यह क्या उदाहरण हुआ? पार्क का class room से क्या संबंध है ?

मदन- अच्छा, अब तम
ु संबंध की बात कर रहे हो तो यह बताओ...इस गाँव से तम्
ु हारा क्या
संबंध है ?

उदय- मतलब?

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 10


मदन- क्या तम
ु इसी गाँव में पैदा हुए हो?

उदय- नहीं।

मदन- तो मेरा ज़्यादा हक़ बनता है इस जगह पर... मैं यही पैदा हुआ हूँ... यहीं पला बढ़ा हूँ।

उदय- अगर यह बात है तो... मैं इसी दे श में पैदा हुआ हूँ... तो इस हिसाब से मेरा भी बराबर का
हक़ है ।

मदन- पर तम
ु से पहले मैं इस दनि
ु याँ में आया हूँ। मेरा हक़ ज़्यादा है ।

उदय- मैं हिन्द ू हूँ.. अब बोलो।

मदन- मैं ब्राह्मण..। और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य भी.... क्यों बोलती बंद हो
गई?

उदय- तो अब क्या आप मुझे मेरे कम हिन्द ू होने पर मारे गें।

मदन- यह गाँधी पार्क है । और वैसे भी यह तीनों बेंच जिन्होनें इस पार्क को दान की थी वो


केलकर हैं.... पंडित हरि केलकर।

उदय- तो..?

मदन- और मैं उसगाँवकर हूँ।

उदय- मी पण्
ू यात शीक्लो आहे । मला मराठी येते।(मैं पन
ू ा में पढ़ा हूँ.. मझ
ु े मराठी आती है ।)

मदन- क्या?...

उदय- कॉय ज़ाला...? तल


ु ा मराठी येत नाही का? हाँ...हाँ...हाँ...। (क्या हुआ? तम्
ु हें मराठी नहीं
आती।)

मदन- मेरी माँ मराठी नहीं है ... और पिताजी, मेरे बचपन में ही चल बसे थे... सो... मैं मराठी नहीं
जानता हूँ... पर.. मैं मराठी हूँ, मेरा ज़्यादा हक़ है बस।

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 11


उदय- काय करायचे आहे ते कर, मी इक्डून
ं उठनार नाही...।(अब आप कुछ भी कर लें, मैं यहाँ से
नहीं उठने वाला हूँ।)

मदन- क्या?

उदय- मैं... नहीं... उठूगाँ...।

(मदन कुछ दे र शांत बैठता है .. पर उससे रहा नहीं जाता।)

मदन- जब तम
ु यहाँ आए होगें तो दोनों बेंचे खाली होगी?

उदय- तीनों खाली थी।

मदन- तो आप यहाँ इनसे भी पहले आए हैं....?

उदय- और अब मैं यहाँ से नहीं उठूगाँ।

मदन- तो आप वहीं बैठे रहे गें?

उदय- जी हाँ।

मदन- मैंने human सायक्लॉजी पढ़ी है ... हर आदमी सामान्य परिस्थिती में हमेशा बीच में बैठना
चाहता है ... पर तम
ु कोने में बैठे हो.... इसका मतलब?

उदय- इसका मतलब है कि मैं पागल हूँ।

मदन- नहीं इसका मतलब तुम्हारे भीतर कुछ डर है ... डर है पकड़े जाने का... इसलिए तुम कोने
वाली बेंच पर बैठे हो...।

उदय- चप
ु रहिए...।

मदन- वैसे तो मैं सांईस का टीचर हूँ पर human साईकी को जानना, समझना मेरी hobby रही
है ... पकड़ लिया ना बच्चू।

उदय- बच्च?ू ...

मदन- अरे बच्चू को छोड़ो....पकड़ा गये ना.. अब मान लो...।

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 12


उदय- अरे ! क्या मान लूं? आप कुछ भी कहते रहे गें और मैं मान लूगाँ?

मदन- आप मेरी हॉबी पर शक़ कर रहे हैं?

उदय- आपको जो समझना है समझो?

मदन- अच्छा यह सुनो- तुम यहाँ पहली बार आए हो।.... तम


ु यहाँ के नहीं हो।... तम
ु बाहर किसी
शहर से आए हो। बताओ यह तीनों बातें सही हैं?

उदय- यह तो एक ही बात हुई....।

मदन- थोड़ा रूक जाओ... तुम तेज़ हो तुम्हें पकडना आसान नहीं है ... अब समझा... तुम अपनी
ज़िन्दगी से बोर हो चुके हो.... सब कुछ छोड़कर कहीं भाग जाना चाहते हो... फिर से शरु

से अपनी एक नयी ज़िन्दग़ी शुरु करना चाहते हो...। जहाँ तुम वापिस उछलो-कूदो बच्चे
हो जाओ... बोलो सही है ?

उदय- बक़वास...।

मदन- तुम एक निहायती ज़िद्दी आदमी हो, जिसने अपनी ज़िद्द की वजह से अपनी ज़िन्दगी
बरबाद कर ली... वही ज़िद्द है जिसकी वजह से तम
ु मेरी जगह बैठे रहना चाहते हो। अब
बोलो... सही है ?

उदय- बक़वास...।

मदन- तम्
ु हें लगता है कि भगवान ने तम्
ु हारे साथ इंसाफ नहीं किया.... इसलिए तम
ु मंदिरों में
जाकर सेक्स के बारे में सोचते हो जिससे भगवान से बदला ले सको।

उदय- क्या...?

मदन- तम
ु यहाँ suicide करने आए हो...?.... तम्
ु हें एक बीमारी है जिसका इलाज असंभव है ... तम्
ु हें
ज़िन्दा काकरोच खाना अच्छा लगता है ... तम
ु प्रेम में धोखा खाए एक बेचारे प्रेमी हो?...
बस..बस... बस...।

उदय- हार गए...?

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 13


मदन- क्यों तम
ु मेरी हॉबी का खून कर रहे हो? मैंने एक बात तो सही कही होगी....? एक... एक
भी नहीं... एक भी नहीं...?

उदय- एक बात सही है ।

मदन- हाँ...हाँ...हाँ... (मदन एक ग़हरी सॉस छोड़ता है ...।)... कौन सी?

उदय- वो वाली....वो... पर आधी सही है ।

मदन- आधी-सही बात क्या होती है ।

उदय- मतलब, आधी सही, आधी ग़लत।

मदन- कौन सी... भगवान वाली..?

उदय- नहीं...नही... वो..।

मदन- कॉकरोच वाली...?

उदय- अरे नहीं... वो वाली..।

मदन- suicide वाली?

उदय- नहीं... अरे ! वो वाली.....?

नवाज़- तो कौन सी...? कौन सी बात सही है ... यार बता दो और मुझे भी सोने दो.... सच तुम लोगों
की बातों के चक्कर में मैं सो नहीं पा रहा हूँ... कौन सी बात सही है ... कौन सी?

उदय- मझ
ु े.. एक बीमारी है ।

मदन- पर....!

नवाज़- (मदन से...) ठीक है उसे एक बीमारी है । सन


ु लिया तम
ु ने.... एक बीमारी है ... बात
खत्म...अब मैं सो रहा हूँ।

(कुछ दे र में ...)

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 14


मदन- ऎसी बीमारी, जिसका इलाज असंभव है ..?

उदय- नहीं, इसिलिए मैंने कहा कि आधी बात आपकी सही है ... शायद संभव है ।

मदन- कौन सी बीमारी है ?

(नवाज़... उठके बैठ जाता है ..।)

मदन- अब आप क्यों उठ गए...?

नवाज़- कौन सी बीमारी है ... कौन सी है .. जल्दी बता दो और बात खत्म करो..।

उदय- मझ
ु े दिमाग़ की बीमारी है ।

नवाज़- बस... सुन लिया... अब तुम कुछ नहीं पूछोगे...ठीक है ।

मदन- हाँ...।

(नवाज़ वापिस सो जाता है ... मदन थोड़ी दे र चुप रहता है ..फिर धीरे से इशारे से उदय से
पूछता है ... कौन सी ....?)

उदय- मुझे लगता है कि मैं जीनियस हूँ।

नवाज़- ठीक है ... ठीक है ... मैं समझ गया... जब तक तम


ु पूरा सुन नहीं लोगे,,, और जब तक तुम
पूरा बता नहीं दोगे... तम
ु दोनों मुझे सोने नहीं दोगे... अब बोलो जल्दी से सब कुछ बोल
दो...।

उदय- मैंने कह दिया बस...।

नवाज़- कि तम
ु जीनियस हो... ऎसा क्या काम किया है तम
ु ने कि तम्
ु हें लगता है कि तम

जीनियस हो?

उदय- मैंने कोई काम नहीं किया है .. इसलिए मैंने कहा है कि ... यह मेरी बीमारी है कि मुझे
लगता है कि मैं जीनियस हूँ... जिसका इलाज चल रहा है ।

मदन- मैं पछ
ू ू ं ...? एक सवाल...?(मदन नवाज़ से पछ
ू ता है ..।)

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 15


नवाज़- पूछो...?

मदन- कुछ तो कारण होगें जो तुम्हें सोचने पर मजबूर करते होगें कि तुम यह सोचो कि तम

जीनियस हो..?

उदय- हाँ.. मझ
ु े बख
ु ार आने लगता है ... परू ा शरीर ठं ड़ा पड़ जाता है ... जब कभी मैं वह सब दे खने
लगता हूँ जो असल में वहाँ नहीं है ।

मदन- दिग़भ्रम...?

नवाज़- क्या..?

मदन- Hallucination....|

नवाज़- आ... अच्छा..। तो यह कैसे शुरु हुआ था... यह दिगभ्रम तुम्हें ?

उदय- हाँ.....यह कहाँ शुरु हुआ ?.... यह शुरु हुआ उस रात जब मैं मेरी माँ को अस्पताल लेकर
जा रहा था..उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई थी। तभी शहर में दं गे शुरु हो गए... मैं
उनको लेकर एक छोटी सी मोची की दक
ु ान में जाकर छुप गया....। दो दिन और दो रात
मैं उनको लेकर वहीं बैठा रहा...। अस्पताल मेरे सामने था पर मैं रोड क्रास ही नहीं कर
पा रहा था। कहते हैं कि वह इलाक़ा सबसे ज़्यादा दं गा ग्रस्त इलाक़ा था।... मैंने एक रात,
उस दक
ु ान के छे द में से झांककर दे खा कि कुछ लोग, कुछ लोगों को मार रहे हैं, काट रहे
हैं.. बरु ी तरह। तब यह पहली बार हुआ, मझ
ु े बख
ु ार सा आने लगा,परू ा शरीर ठं ड़ा पड़
गया... और मैंने दे खा कि यह सब लोग बच्चे हैं.... छोटे बच्चे... जो चोर-पलि
ु स, या हिन्द ू
मस
ु लमान खेल रहे हैं...।. और मझ
ु े लगने लगा कि, अभी कहीं से इनके माँ-बाप निकलकर
आएगें और सबको डॉट लगा दें गें कि- ’चलो बहुत रात हो गई है , अब बंद करो यह
खेल....।’ और सारे बच्चे खेलना बंद कर दे गें, वह भी जिसने अभी-अभी बहुत से लोगों को
काटा था और वह सारे भी जो मरे कटे पड़े हुए थे.... सभी उठे गें और अपने-अपने घर चले
जाएगें ।

नवाज़- और तुम्हें लगने लगा कि तुम जीनियस हो...?

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 16


उदय- नहीं ... मैं तो एक डाँक्टर को दिखाने गया था बहुत पहले... तो उसने यह शब्द कहा था
कि...’तम्ु हें लगता है कि तम
ु जीनियस हो?’... तो मझ
ु े लगा कि शायद मैं ऎसा ही सोचता
हूँ और यह ही मेरी बिमारी है ...। तब से मेरा इलाज चल रहा है ...।

नवाज़- इलाज से कुछ फायदा हुआ।

उदय- हाँ... हुआ तो... पर अभी एक मंदिर पर घटना हुई थी जिससे मैं थोड़ा डर गया सो....।

मदन- मंदिर पर क्या हुआ था? कौन सा मंदिर...?

नवाज़- यार तम
ु एक बार में अपनी परू ी बात क्यों नहीं कह दे ते...?

उदय- मैं कह चुका हूँ। बस मुझे और कुछ नहीं कहना।

मदन- अरे ! वह मंदिर वाली बात..।

नवाज़- यह कह दी तुमने अपनी बात....। जैसे कोई तुमसे पूछे कि तुम्हारा नाम क्या है तो
तुम्हारा जवाब होना चाहिए कि मेरा नाम फला-फला है । बस बात खत्म हो गई... पर तुम
कहते हो मेरा नाम फलॉ-फलॉ है पर... या लेकिन? अरे ! यह लेकिन का क्या मतलब है ।

उदय- लेकिन अभी बहुत दिनों के बाद अपने डाँक्टर को छोड़कर किसी और से यह बात कहीं है
तो मुझे अच्छा लग रहा है ।

(नवाज़ घड़ी दे खता है .... और परे शान हो जाता है ।)

नवाज़- हे भगवान! आधे घंटे हो गये और मैं अभी तक सोया नहीं हूँ, मेरा सोना बहुत ज़रुरी है ।
चार बजे से पहले नहीं उठूगाँ।

मदन- आप अगर इतना परे शान हो रहे हैं तो वहाँ पीछे की तरफ क्यों नहीं चले जाते...?

नवाज़- पीछे की तरफ कहाँ...? वह हिरणों और खरगोशों के बीच... या वह बच्चों के झूलों में
दब
ु ककर सोऊं...। दे खिए मुझे सोना है और मैं यहीं सोऊगाँ...अगर आप लोगों को यह
बेहूदा बातें करनी है तो आप दोनों क्यों नहीं पीछे चले जाते हैं। अगर यहाँ बैठना है तो
एकदम चुपचाप बैठिए... मैं सो रहा हूँ।

(नवाज़ वापिस सोने चला जाता है । मदन कुछ दे र चुप रहता है ।)

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 17


मदन- मुझे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है , मैं तो बस अपनी जगह बैठना चाहता हूँ, जहाँ
यह जीनियस महाश्य चिपककर बैठ गये हैं।

उदय- आप यहीं क्यों बैठना चाहते हैं?

मदन- मैं नहीं बता सकता।

उदय- अजीब पागलपन है ? मुझे तो लगता है कि यह पागल है , इन्हें इलाज की ज़रुरत है । क्या
कहते हैं आप?

मदन- अरे ! हम दोनों की बात में आप उन्हें क्यों घसीट रहे हो? उन्हें सोने दो..।

उदय- अरे वाह! आप लड़कर यह जगह लेना चाहते हैं? उन्हें फैसला करने दो?

मदन- ठीक है जो यह फैसला करे गें मैं भी मान लूगाँ।

उदय- जी... कहिए? आप जो कहे गें हम वो ही करे गें।

(नवाज़ उठता है ...और वहाँ से चला जाता है । मदन और उदय एक दस


ू रे को दे खते रह
जाते हैं।)

मदन- एक भला आदमी यहाँ सो रहा था आपने उसे भी भगा दिया... बस वहाँ बैठे रहने की ज़िद्द
में ।

उदय- दे खिए असल में ...?

मदन- रहने दो अब माफ़ी मत माँगना मझ ु से, पहले ही एक बार मैं माफ़ कर चक


ु ा हूँ... बेशरम
कहीं के... अरे ! अजीब शैतान हो कम-से-कम दे ख तो लीजिए कि वह बेचारा कहाँ गया है ।
स्कूल में कभी पढ़ा नहीं यहाँ पढ़ने का नाटक कर रहे हो..।

(उदय उठके जाता है ... और पीछे आवाज़ लगाता है ... तब तक मदन उदय की जगह बैठ
जाता है ... बेंच के एकदम किनारे पर... ऊपर दे खकर मुस्कुराता है फिर आँखे बंद कर लेता
है । तब तक उदय वापिस आ जाता है ।)

उदय- अरे ! कैसे हो तम


ु .... उठो... उठो मेरी जगह से...।

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 18


मदन- रुको... रुको...।

उदय- अरे उठो मेरी जगह से... मेरी जगह हथियाना चाहते हो।

(उदय, मदन को ज़बरदस्ती उठा दे ता है ।)

मदन- यह क्या ज़बरदस्ती है । बाहर से हमारे गाँव में आए हो और हमें हमारी ही जगह से उठा
रहे हो?

उदय- अरे ... यह तम्


ु हारा चहरा गीला क्यों है ?

मदन- मैं नहीं बता सकता। मझ


ु े बस थोड़ी दे र और बैठने दो... बस थोड़ी दे र और...।

उदय- नहीं हटो.. यह क्या पागलपन है .. हटो... हटो।

(दोनों में हाथा पाई होने लगती है .... तभी नवाज़ अंदर आता है , उसके हाथ में एक डंड़ा है ।
वह अपनी जगह पर बैठता है और ज़ोर से एक ड़ंड़ा ज़मीन पर मारता है .. दोनों डर जाते
हैं।)

उदय- मैं आपको बल


ु ाने गया था... और यह मेरे जाते ही यहाँ मेरी जगह बैठ गए... इतने बेशरम
है कि उठने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

नवाज़- दोनों इस तरफ चलो... चलो..।...


(दोनों दस
ू री तरफ आ जाते हैं.... नवाज़ उस जगह को दे खता है ध्यान से... ।)

क्या है इस जगह मैं ऎसा... और सामने भी बस ये एक पेड़ है ...और...(थोड़ा झुकता है )


और....

(तभी उसकी निग़ाह सामने की बालकनी पर खड़ी एक लड़की पर पड़ती है , जो अपने बाल
सख
ु ा रही है ।)

ओह! तो इस जगह के यह फायदे ...।

उदय- क्या... क्या फायदे हैं?

(उदय भी झुक्कर दे खता है ,उसे वह लड़की दिखती है ।)

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 19


मदन- आप जो समझ रहे हैं... वह एकदम ग़लत है ।

नवाज़- इसके अलावा क्या समझा जा सकता है ? आप बता दो हम वही समझ लेगें।

(उदय भी आकर उस लड़की को दे खता है ...तभी वह चली जाती है ।)

उदय- ओह!... अरे वह तो चली गई।

मदन- चली गई...?

(मदन उसे दे खने जाता है ... वह दोनों उसे धक्का दे दे तें हैं।)

मदन- वह अभी वापिस आएगी। अभी उसने सिर्फ अपने बालों को धोया है ... अभी वह उसे शेम्पू
करे गीं फिर कंडिशनर लगाएगी और फिर वापिस आएगी।

नवाज़- आप टीचर हैं... आपको यह सब शोभा दे ता है । शर्म आ रही है मुझे मेरा बेटा आपके
स्कूल में पढ़ता है ।

मदन- जी मैं ऎसा ही टीचर हूँ...बच्चे मझ


ु े स्कूल में गब्बर सिंह कहकर बुलाते हैं। आप चाहें तो
अपने बच्चे को स्कूल से निकाल सकते हैं।

नवाज़- मेरा बच्चा क्यों निकलेगा स्कूल से, मैं आपकी शिक़ायत करुगाँ... आप निकाले जाएगें
स्कूल से।

मदन- क्या दोष है मेरा..? कि मैं इस जगह बैठना चाहता हूँ।

(यह कहकर वह वापिस उदय की जगह पर बैठ जाता है .. उदय उसे उठा दे ता है ।)

उदय- दोष है कि आप इस जगह बैठकर उन्हें ताड़ रहे हैं, जो एक तरह से लड़की छे ड़ना है ।

मदन- आप इसे जो भी समझे...।

उदय- और आपका चहरा गीला क्यों हैं?

मदन- यह मैं नहीं बता सकता।

नवाज़- आपका चहरा गीला क्यों है ।

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 20


मदन- ठीक है मैं आपको पूरी बात बताता हूँ... अगर इस बात को सुनने के बाद भी... आपको लगे
कि यह लड़की ताड़ना या छे ड़ना है तो आप जो कहें गें मैं करुगाँ और अगर नहीं तो यह
जगह मेरी। बोलो मंज़रू ...।

नवाज़- पहले तुम अपनी बात तो बताओ।

मदन- सन
ु ो....वह हमारे स्कूल की गणित की टीचर हैं... वह सामने के घर में रहती है ... यहाँ,
सिर्फ इस जगह से उसके घर की बालकनी दिखती है ।

नवाज़- छी... अपने ही स्कूल की गणित की टीचर के साथ।

मदन- आप पूरी बात सुनेगें..... मैं पहले भी, बिना किसी वजह के, यहाँ आया करता था...। एक
दिन.. मैं यहीं बैठा हुआ था... काफ़ी भीड़ थी इस पार्क में , वरना मैं कभी यहाँ नहीं बैठता
था, मेरी जगह तो वह थी, जहाँ अभी आप बैठे हुए हैं।

उदय- अरे ! बात पर आओ ना।

मदन- वही बता रहा हूँ.... उसी दिन वह आई अपनी बालकनी पर... नहाने के बाद अपने बाल
सुखाने... मैं उसे दे ख रहा था.... तभी उसके बाल झटकने के साथ ही उसके पानी के छीटे
उड़ते हुए सीधे मेरे मँह
ु पर आए... जबकि उस दिन हवा भी नहीं चल रही थी...। मैंने
सोचा यह मेरा वहम होगा। उस वहम की जॉच के लिए मैं बार-बार यहाँ आने लगा। आप
आश्चर्य करें गें, वह पानी के छीटे ना तो दाँए जाते हैं ना ही बाँए... वह उसके बॉलों से
निकलकर सीधे मेरे चहरे पर आते हैं।

नवाज़- उसे यह बात पता है ?

मदन- नहीं...। अभी तो मुझे भी नहीं पता कि यह बात क्या है ?

उदय- और ..?

मदन- और क्या, मैंने बता दिया... बस यह ही है , और इसकी मुझे आदत लगी हुई है ।

उदय- तुम इसका इलाज कराना चाहोगे।

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 21


मदन- नहीं... बस यही तो एक चीज़ है जिसके कारण मैं खुद को थोड़ा विशेष महसस ू करता हूँ।
वर्ना टीचरी करते तो दिन गज़
ु र ही रहे हैं। अब बताओ... क्या यह लड़की ताड़ना या छे ड़ना
है ?

नवाज़- नहीं...पर।

मदन- तो मझ
ु े मेरी जगह पर बैठने दो... चलो हटो।

उदय- मैं अपनी जगह से नहीं उठूगाँ बस।

(मदन ज़बरदस्ती उसे उठाने लगता है ।)

नवाज़- सुनों भाई... यह लड़की छे ड़ना या ताड़ना तो नहीं है ... लेकिन यह, लड़की, नहीं छे ड़ना या
नहीं ताड़ना भी नहीं है ।

उदय- अरे , यह यहाँ बैठकर ताड़ ही तो रहे हैं।

नवाज़- पर यह लड़की छे ड़ने के दायरे में नहीं आता।

मदन- सुनों अब बहस का कोई फायदा नहीं है ... यह जगह मेरी है .. उठों यहाँ से..।

नवाज़- नहीं रुको... अभी उसने अपनी बात नहीं कही है । उसे अपनी बात भी तो कहने दो...। फिर
तय करे गें कि यह जगह असल में ज़्यादा किसकी है ।

मदन- अरे ! यह तो वजह बता चुके हैं.. इनकी बिमारी है ... एक बार आप अपने आपको जीनियस
समझ लो तो बस खेल खत्म... फिर तो आपको लगने लगता है कि पूरी दनि
ु याँ पर
आपका ही अधिकार है । हिटलर को भी तो यह ही बिमारी थी।

उदय- आप मेरी बिमारी का मज़ाक उड़ा रहे है ?

मदन- अरे तो आप बीमार है तो....!!!

नवाज़- दोनों चप
ु ... चलिए अब आप इस जगह पर अपना अधिकार सिद्ध करिए?

(उदय गंभीर हो जाता है ... उसे अपनी जगह जाती हुई दिखती है ।)

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 22


उदय- अरे यह क्या है .. मैं क्या अधिकार सिद्ध करुँ ..? यह जगह मेरी है .. और आप इसके गवाह
है ।

नवाज़- तुम तो पहले यहाँ आकर बैठे थे ना...?

उदय- तो आप ही ने मझ
ु े वहाँ से उठा दिया? अब मैं यहाँ बैठा हूँ.. और यह मेरी जगह है ।

नवाज़- नहीं तम
ु समझ नहीं रहे हो... उस जगह से उनका इतिहास जुड़ा है , अब। और हम दोनों
इस बात के गवाह भी है कि वह झूठ नहीं बोल रहे हैं.... इतिहास जिनका जगह उनकी...।

उदय- मैंने अभी-अभी LAW पास किया है .. मझ


ु े कानन
ू पता है ...। किसी भी सार्वजनिक जगह से
उठाने का हक़ किसी को नहीं है ।

नवाज़- पर वक़ील साहब, इस वक़्त इस जगह की समस्या को लेकर कानून तो मैं ही हूँ... और मेरे
हाथ में डंड़ा भी है । आप ही ने यह अधिकार मुझे दिया हुआ है ...फैसला करो? फैसला करो?
सो अब कर रहा हूँ मैं फैसला... कानूनन। जहाँ तक सार्वजनिक शब्द का प्रश्न है , इस दे श
में इसका कोई महत्व नहीं है ।.. यहाँ सब सार्वजनिक है और कुछ भी सार्वजनिक नहीं है ।
वक़ील साहब और कुछ है आपके पास कहने को...।

उदय- वाह! यह तो ऎसा हो गया कि मेरा घर था... जिसमें मैंने आपको सुस्ताने का मौक़ा
दिया...आप वहाँ पसर गए.. अब जब मैं यहाँ आकर बैठा हूँ तो आप किस्से कहानियाँ
बनाकर मझ
ु े यहाँ से.. मतलब इस घर से निकाल निकाल रहे हैं।

मदन- अरे यह पार्क है ... घर का इससे क्या संबंध.. कुछ भी दलील दे रह हैं यह।

उदय- टीचर हो? उदाहरण नहीं समझते, क्या होता है ?

(तभी मदन गस्


ु से में उसके पास जाता है ।उदय और गस्
ु सा हो जाता है ।)

उदय- सुनों तुम इधर आने की सोचना भी नहीं, वरना मैं... मैं... अपनी जगह के लिए कुछ भी
कर सकता हूँ।

मदन- यह दे खिए मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं?

नवाज़- दे खिए यह गाँधी पार्क है ... यहाँ यह सब नहीं चलेगा।

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 23


मदन- गोड़से कहीं के....।

उदय- sorry... sorry... ठीक है अब यह सुनों....उदाहरणार्थ!!!

नवाज़- क्या? क्या..?

उदय- ...अब मैं इस जगह पर अपना अधिकार सिर्फ इसी तरीक़े से सिद्ध कर सकता
हूँ. ..उदाहरणार्थ....! आशा करता हूँ आप सब पढ़े -लिखे होगें ., यह सुनिये...उदाहरणार्थ....। उस
बेंच को अगर फिलिस्तीन मान ले तो आपने तो मुझे अरब बना दिया.... मैंने इन(नवाज़)
यहूदी को अपने यहाँ पनाह दी, और इन्होंने मुझे अपने ही घर से निकाल दिया। अब मैं
अपनी इस छोटी जगह के लिए लड़ना चाहता हूँ तो आप मुझे ही कह रहे हैं कि यहाँ यह
सब नहीं चलेगा।

मदन- यह क्या बात कर रहे हैं?

नवाज़- मैं इसका जवाब दे ना चाहता हूँ...।भईया, लेकिन ईश्वर के फरिश्ते से.. अब्राहिम के बेटे
याक़ूब को इज़राईल की उपाधि मिली थी..॥ यह असल में यहूदियों का ही शहर था..। यह
फिलिस्तीन नहीं इज़राईल ही था।.यह अलग बात है कि यहूदी.. वह वहाँ कभी रह नहीं
पाए, पर था तो उनका ही..... सो एक दिन वह आ गए वहाँ रहने...’भाई यह हमारी जगह
है , हटो यहाँ से...’..बात खत्म..। अब इसमें कोई क्या कर सकता है कि अरबी (उदय की
तरफ इशारा करके...) भाषा में इज़राईल का अर्थ... यमराज है , मौत का दे वता।

उदय- पर उन बेचारो(अरब लोगों) का क्या जो उसे अपना घर समझे बैठे थे? अचानक आप
ईश्वर की बातों को कोट कर-करके उनसे सब कुछ छीन लो?

मदन- यार यह क्या बात हो रही है ?

उदय- वही जो उनके साथ वहाँ हुई, आप लोग मेरे साथ यहाँ कर रहे हो... यहूदी कहीं के।

मदन- यहूदी? अरे , मैं तो बस इस पार्क बेंच के इस कोने पर बैठना चाहता हूँ...? इसमें आपको
इतनी समस्या क्यों है । बहुत हो गया आप उठिये यहाँ से...।

उदय- मैं आपको यह जगह तो नहीं दग


ू ाँ चाहे कुछ हो जाए....पर अगर आप इस जगह के लिए
इतने ही पगला रहे हैं तो मैं एक काम कर सकता हूँ... अगर यह मुझे अपनी जगह दे दें ,

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 24


तो वहाँ चला जाऊगाँ...चूकि शुरु में मैं वहीं आकर बैठा था...और फिर आप उनसे यह
जगह माँग लेना?

मदन- यह तो एकदम ठीक है ... चलो उठो?

उदय- ठीक है चलो.... लेकिन पहले आप उन्हें उठाईये।

मदन- चलिए साहब यह तो सारी समस्या ही सल


ु झ गई। उठिए...?

नवाज़- मझ
ु े कोई आपत्ती नहीं है ... रुको मझ
ु े ज़रा सोचने दो?

मदन- इसमें क्या सोचना है ... सीधी बात तो है ।

नवाज़- बात जितनी सीधी आपको दिख रही है उतनी सीधी नहीं है .... मुझे यह जगह आपको दे ने
में कोई आपत्ति नहीं है .. पर मझ
ु े, मेरी जगह से उठा दिये जाने से एतराज़ है ।

मदन- भाई आपको आपकी जगह से कोई नहीं उठा रहा है ... आपको बस इस जगह के बदले वह
जगह दी जा रही है ।

नवाज़- और फिर उसके बाद आप मुझे वहाँ से भी उठा दे गें... और कहे गें कि आप इधर आ
जाओ, मुझे वहाँ बैठ जाने दो?

मदन- हाँ।

नवाज़- मतलब... आप लोगों की वजह से मैं दो बार अपनी जगह से उठाया जाऊगाँ, जबकि मैं तो
महज़ यहाँ सोना चाहता था।

मदन- पर आप यह क्यों नहीं मान लेते कि आपकी असल में जगह यह है ।

नवाज़- कैसे मान लँ .ू .. मैं यहाँ बैठा हूँ, मेरी यह जगह है , बस।

मदन- मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि आप लोग इतनी छोटी सी बात को इतना तल
ू क्यों दे
रहे हैं... अरे यहाँ पार्क में हम तीन हैं, तीन बेंचे रखी है , कोई कहीं भी बैठे क्या फर्क़ पड़ता
है ... आप लोगों ने तो, इसे एक मद्द
ु ा बना लिया है और इस सबमें , बस मैं पिस रहा हूँ...।
अरे आप लोगों को तो बस समय काटना है पर मेरे लिए वह जगह ज़रुरी है ।

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 25


(मदन गुस्से में बैठ जाता है ....। तीनों शांत बैठे रहते हैं।)

नवाज़- तुम कभी कश्मीर गए हो?

मदन- नहीं...।

नवाज़- मैं भी कभी नहीं गया। मैंने हमेशा उसे अपने भारत के नक्शे में ही दे खा है ... पर अगर
कोई दस
ू रा दे श हमसे कहता है कि कश्मीर तम्
ु हारा नहीं हमारा है ... तो मुझे बड़ी बेचेनी
महसूस होती है । मझ
ु े अच्छा नहीं लगता। भले ही कश्मीर, या इस जगह से, मेरा कोई
सीधा संबंध नहीं है ... पर मुझे पता है कि यह जगह अभी हमारी है .... हमारा दे श है ... हमसे
कोई नहीं छीन सकता।

मदन- आप क्या कहना चाहते हैं? मैं आपसे कश्मीर मांग रहा हूँ?

उदय- अरे उनके कहने का मतलब वह नहीं है ...। अरे यह सब उदारणार्थ चल रहा है ।

मदन- अरे ! पर इस बेंच की इस जगह का कश्मीर से क्या संबंध है ?

उदय- संबंध बेंच का नहीं है संबंध जगह का है ... और जगह से उठा दिये जाने का है ।

मदन- पर मैं उन्हें दस


ू री जगह दे रहा हूँ... मतलब यह और उसके बाद यह..।

उदय- (नवाज़ से...)लोगों को जब उनकी जगह से निकालकर दस


ू री जगह फेंक दिया जाता है .. तो
वह.. कभी भी उसे अपनी जगह के रुप में स्वीकार नहीं कर पाते। वह, उनकी पश्ु ते परू ी
ज़िदगी इंतज़ार करते है , इस आशा में कि एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा और उन्हें
वापिस बल
ु ाकर उनकी जगह दे दी जाएगी। जैसा चाईना ने तिब्बत के साथ किया है ।

नवाज़- (उदय से...)पर ऎसा कभी होता नहीं है ... कोई किसी को निकाल दिये जाने के बाद, जगह
वापिस नहीं दे ता...। जब तक आप उस जगह पर हो, तभी तक वह जगह आपकी है । बाद
में तिब्बत, उनके लामा कितना ही चिल्लाते रहें ....कि ’यह जगह हमारी थी’, ’यह जगह
हमारी थी’... पर कोई सुनने वाला नहीं है ।

मदन- अरे कौन तिब्बत है और कौन सुनने वाला? किसकी बात कर रहे हैं आप लोग?

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 26


उदय- जैसे तुम्हारा इतिहास इस जगह से जुड़ा है वैसे ही ’जगह से उठा दिये जाने का इतिहास’
मझ
ु से जड़
ु ा है ।

मदन- यह क्या इतिहास है ? ऎसा कोई इतिहास मैंने तो नहीं पढ़ा है ?

उदय- यही दिक़्कत है कि हमें कभी इस इतिहास के बारे में पता ही नहीं होता। वह जगह मेरी
थी... जहाँ से इन्होने मझ
ु े उठाया था...अब वह सारा परु ाना इतिहास भल
ू कर, दे खो कैसे उस
जगह के लिए आपसे लड़ रहे हैं... मानो यह उन्हीं की जगह है ।

नवाज़- अरे आप यह, छोटी सी बात भूल क्यों नहीं जाते?

उदय- मैं क्यों भूलूगाँ... जगह से उठा दिया जाना एक तरह का ह्यमि
ू लेशन है ...। अगर आपको
ऎसा नहीं लगता है तो दे दीजिए अपनी जगह?

नवाज़- (उदय से...)आईये आप अपनी जगह ले लीजिए।

उदय- नहीं आप बात को समझे नहीं, आप अभी जगह मुझसे बदल रहे हैं...यह आसान है ... मैं
जगह से उठा दिये जाने की बात कर रहा हूँ...। सो आप इनके कहने पर वह जगह
छोड़िये तो मैं आपको यह जगह दग
ू ाँ।

नवाज़- कान ऎसे पकड़ो या ऎसे, बात तो एक ही है ना।

उदय- बात एक नहीं है ... आप कान वैसे पकड़िये जैसे मैं कह रहा हूँ। तब दे खता हूँ आप कैसे
पकड़ते हैं कान?

मदन- अरे भाई पकड़ क्यों नहीं लेते अपने कान... जैसे यह कह रहे हैं.. पकड़ लो अपने कान।

नवाज़- मैं क्यों पकडू अपने कान।

मदन- भाई आप मझ
ु े बताईये कैसे पकड़ने है कान.... इनके बदले मैं पकड़ लेता हूँ अपने कान।

उदय- तुम बात को नहीं समझ रहे हो।

मदन- अच्छा... मैं यह जगह चाहता हूँ.. और मैं ही बात को नहीं समझ रहा हूँ?

नवाज़- भाई यह सब उदाहरणार्थ चल रहा है ।

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 27


मदन- अरे भाई यह क्या उदाहरणार्थ है ? आप मुझे अभी समझाईये क्या है यह उदारणार्थ...?

नवाज़- समझाऊँ?

मदन- जी।

नवाज़- तो सुनिये.... अकड़, बकड़ बाम्बे बो...ठीक है ... अस्सी नब्बे पूरे सो... सो में लगा धागा... चोर
निकलकर भागा.... वह भागा और यह जगह मेरी... समझे?

मदन- (अपनी तरफ उं गली करके...) बाम्बे... नब्बे.. चोर.. नहीं नहीं.. यह क्या है ... यह गलत है ...आप
मझ
ु े सीधी बात बताईये कि आप उनके साथ यह जगह बदल रहे हैं कि नहीं?

नवाज़- अब सीधी बात तो यह है कि, मैं बदलने को तो तैयार हूँ पर अब यह ही नहीं मान रहे
हैं।

मदन- आप तैयार है ना.. बस रुकिये..(उदय के पास जाकर)अब आप क्यों अपनी बात से मुकर
रहे हैं...।

उदय- मैं नहीं मुकर रहा हूँ मैं कह रहा हूँ पहले आप उन्हें उनकी जगह से उठाईये , तब मैं वहाँ
जाकर बैठूगाँ।

मदन- पर यह बात तो एक ही है ना? क्यों??? अरे दे खिए... आप ही उठ जाईये, उठिये..उठिये ना।

उदय- आप ही जैसे लोगों की वजह से आदिवासी नक़्सल बनते जा रहे हैं।

मदन- क्या मतलब है मेरी वजह से..?

उदय- अगर उन्हें बार-बार अपनी जगह से उठाओगे तो उनके पास हथियार उठाने के अलावा
कोई चारा भी तो नहीं बचेगा।

मदन- यह उदाहरणार्थ मेरी समझ में आ रहा है .. यह सुनो जीनियस...। अगर आदिवासियों को
उनकी जगह से उठाकर दस
ू री जगह नहीं दोगे तो वह तो हथियार उठाएगें ही। पर मैं तो
इन्हें दस
ू री जगह दे रहा हूँ। हाँ... हाँ... हाँ... मज़ा आ गया.. अब बोलो...उदाहरणार्थ?

उदय- जब आप समझ ही गए हैं तो... आप यह भी समझ गए होगें कि... मैं क्यों कह रहा हूँ कि
आप, उन्हें उनकी जगह से उठाईये ..?

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 28


मदन- हाँ में समझ गया... आप आदिवासी नहीं बनना चाहते है ।

नवाज़- आप रहने दीजिए... मैं समझ गया यह क्या करवाना चाहते है ...। मुझे फर्क़ नहीं पड़ता..
आईये आप मझ
ु से कहिए, ’कृप्या यहाँ से उठो..”, मैं यहाँ से उठ जाऊगाँ।

मदन- ठीक है ... ’कृप्या यहाँ से उठिये...?’

(नवाज़ उठता है ...।)

उदय- नहीं... ऎसे नहीं... कोई भी अपनी जगह, इतने प्यार से नहीं छोड़ता। अपनी जगह छोड़ने में
तकलीफ है .... । आपको आपके स्वर में , ज़बरदस्ती का भाव लाना पड़ेगा।

मदन- अरे ! वह उठ तो रहे हैं? कैसे उठ रहे है .. इससे क्या फर्क़ पड़ता है ?

उदय- फर्क़ पड़ता है ... क्योंकि उठना महत्वपूर्ण नहीं है ... महत्वपूर्ण है उठाया जाना। उन्हें कोई
फर्क़ नहीं पड़ता है ना... तो आप कहिए... और ऎसे कहिए, मानों आपके घर में किसी ने
ज़बरदस्ती कब्ज़ा कर लिया है और निकलने का नाम नहीं ले रहा है ।

नवाज़- हाँ मुझे फर्क़ नहीं पड़ता है पर मैंने किसी के घर पर कब्ज़ा नहीं किया है ।

उदय- मैं सिर्फ भाव समझा रहा था। बोलो...

मदन- उठिये आप बस.. अभी...।

उदय- नहीं, वाक्य में अभी भी बहुत इज़्ज़त है । गुस्से में ...

नवाज़- अरे सन
ु ो... एक बार में बोलो ना जो भी भाव-वाव से बोलना है और बात खत्म करो...
चलो।

मदन- उठो मेरी जगह से.. अभी... इसी वक़्त.. वरना मैं कुछ भी कर सकता हूँ।(बहुत गुस्से में
नवाज़ की गिरे बान पकड़ लेता है ।) उठ.. तेरी समझ में नहीं आ रहा है क्या? बहरा है क्या
तू.... उठ... वर्ना मैं तुम्हें धक्के मारते हुए उठाऊगाँ.. उठता है कि नहीं? चल उठ....

(नवाज़ अवाक सा उसे दे खता रह जाता है ...मदन गिरे बान से हाथ हटाता है ... नवाज़ खड़ा
हो चुका है ... नवाज़ और उदय दोनों एक साथ चलना शुरु करते है ... उदय उठके नवाज़ की
जगह पर आकर बैठता है ... और नवाज़ उदय की...)

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 29


मदन- माफ करना वह जोश-जोश में मेरे मँह
ू से निकल गया... मेरा इरादा इतना ऊँचा बोलने का
नहीं था। (उदय से...) क्यों क्या ज़्यादा जोर से बोल दिया मैंने।

उदय- नहीं, ठीक बोला।

मदन- अभी तो उन्हें वहाँ से भी उठाना है । बोलू उन्हें ?

(उदय उसे दे खता है , मदन खुद ही चुप हो जाता है ।)

नवाज़- कितना वक़्त हो रहा है ?

उदय- साड़े तीन बज रहा है ।

नवाज़- बस आधे घंटे में मेरे बेटे का रिज़ल्ट है । सोचा था पहले सोते हुए समय गज़
ु ार दग
ू ाँ... पर
तुम लोगों की बक़वास के चक्कर में सो नहीं पाया... फिर सोचा तम ु लोग सोने तो दोगे
नहीं... चलो साथ बक़वास करता रहूगाँ..तो समय गुज़र जाएगा।

उदय- हाँ दे खो.. साढ़े तीन तो बज ही गए हैं।

मदन- क्या आप अब चार बजे तक वहीं बैठे रहे गें? वह बस आती होगी।

उदय- शू...शू...।

नवाज़- मेरे बेटे के साथ मैं दस साल इसी पार्क में खेला हूँ... उसे यह पार्क उसके घर से भी
अच्छा लगता है ।

उदय- क्या उम्र है आपके बेटे की..?

नवाज़- पंद्रह साल का है वो...।

मदन- पर आज रिज़ल्ट तो सिर्फ पाचवीं क्लास का खल


ु ने वाला है ?

नवाज़- वह पाचवीं क्लास में ही पढ़ता है । वह दिमाग़ी रुप से थोड़ा कमज़ोर है ।

मदन- हाँ मैं उसे जानता हूँ... वह मेरी संगीत क्लास में भी आया था... वह तो विकलांग है , क्या
नाम है उसका...?

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 30


नवाज़- विकलांग नहीं है वह... आप जैसे लोगों की वजह से वह पास नहीं हो पा रहा है ...।

मदन- दे खिए मैं ऎसा सोचता हूँ कि....।

नवाज़- आप क्या सोचते हैं इससे मझ


ु े कोई मतलब नहीं है .... मैं आपको मँह
ु ज़बानी पाँचवीं कक्षा
का परू ा पाठ सन
ु ा सकता हूँ....। हर साल उसे तैयार करता हूँ.... पिछले चार सालों से...।
उसका पास होना हम दोनों के लिए बहुत ज़रुरी है ।

मदन- मैं उस लड़के को जानता हूँ यह पुत्र प्रेम में पगला रहे हैं।

उदय- आप चप
ु नहीं रह सकते?

नवाज़- हाँ मैं पगला गया हूँ। तुम्हें पता है मैंने उसे दो साल पहले ही साईकल दिला दी थी? पर
उसने उसको छुआ भी नहीं, वह जानता है कि वह पास नहीं हुआ है ...। जब आप जैसे
गब्बर सिंह जैसे टीचर... स्कूल में उसका मज़ाक उड़ाते हैं तो वह रात मैं खाना नहीं
खाता...।अब हम दोनों ने तय किया है कि हम जैसे ही पाचवीं पास होगें , हम खुद स्कूल
छोड़ दे गें... और इस सॉल मझ
ु े पूरा विश्वास है कि वह पास हो जाएगा। मुझसे यह चार
बजे तक का वक़्त ही नहीं कट रहा था, इसलिए मैंने सूअरों कि तरह ठूस-ठूस कर खाना
खाया था.... कि पूरी दोपहर सोते हुए निकाल दँ .ू ... सीधा चार बजे उठूँ और मुझे रिज़्लट
पता लग जाए....। मैं यह धीरे -धीरे रैंगता हुआ समझ बरदाश्त नहीं कर सकता ।

(तीनों कुछ दे र चुप-चाप बैठे रहते है ...)

उदय- आप उससे नकल करवा रहे हैं... यह ठीक नहीं है ।

नवाज़- क्या...? मैं उसे पढ़ा रहा हूँ।

उदय- मैं उस नकल की बात नहीं कर रहा हूँ, हम सबकी इस कहानी में अपनी-अपनी भमि ू काएँ
है ... कोई व्यक्ति अगर ज़बरदस्ती किसी और की भमि
ू का निभाता है तो वह जी नहीं रहा
है .. नकल कर रहा है ...। हुसैन जीना चाहता है , नकल नहीं करना चाहता।

नवाज़- तुम्हें कैसे पता कि उसका नाम हुसैन है ?

उदय- वही मेरी बिमारी, मुझे लगता है कि मैं जीनियस हूँ।

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 31


(नवाज़ उठकर उदय के पास आता है ....।)

(मदन उठकर उदय की जगह पर जा ही रहा होता है कि... उदय बोलता है ।)

उदय- (मदन से...) मेरी डॉक्टर ने मझ


ु े एक बात बताई थी.. कि मेरी बिमारी का संबंध मेरे
बचपन से है ...। मैं जब पैदा हुआ था तो मेरे माँ बाप को लगा कि मैं एक special child
हूँ। बस यही मेरी बिमारी बन गया,उस स्पेशल चाईल्ड की भमि ू का ही मैं आज तक निभा
रहा हूँ, जबकि मैं एक आम आदमी हूँ...और मज़े की बात है कि आपका बेटा एक स्पेशल
चाईल्ड है ... जबकि आप उसे आम आदमी बनाना चाहते हैं।

(मदन उठकर वापिस अपनी जगह पर बैठ जाता है । अब उदय और नवाज़ एक बेंच पर
बैठे हैं... मदन बीच वाली बेंच पर और जिस बेंच की जिस जगह के लिए लड़ाई चल रही
थी... वह खाली पड़ी हुई है ।)

नवाज़- क्या हुआ? अब आपको अपनी जगह नहीं चाहिए? मैं आपसे बात कर रहा हूँ.. आपको
सुनाई नहीं दे रहा है क्या?

उदय- सुनिये... अब आप अपनी जगह पर क्यों नहीं जा रहे हैं? जाईये वह खाली पड़ी है ।

मदन- मैं यहीं ठीक हूँ।

नवाज़- नहीं, अब आप ’संत’ मत बनिये.... आपकी जगह खाली पड़ी है .. आप जाईये वहाँ पर...।

मदन- अरे रहने दीजिए... नहीं जा रहे हैं तो ना जाए?

नवाज़- क्यों... क्यों नहीं जाएगें वह... हमारी नाक़ में दम कर रखा था... कि यह मेरी जगह है ... यह
मेरी जगह है .... अब खाली पड़ी है जगह.. तो उन्हें जाना पड़ेगा... उठिए... उठिए आप...।

(नवाज़ ज़बरदस्ती उसे उठाने की कोशिश करता है ..उदय रोकता है ... पर मदन नहीं उठता
है ।....)

उदय- अरे सनि


ु ये वह नहीं जाना चाहते है तो... रहने दीजिए... दे खिए... रहने दीजिए...।

नवाज़- यह ऎसे नहीं मानेगें....

(नवाज़ सामने जाकर गणित की टीचर को आवाज़ लगाता है ... उदय रोकता है ।)

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 32


नवाज़- सुनिये... ओ गणित की टीचर... मेडम.. बाहर आईये... ओ.. टीचर जी....

उदय- अरे ! यह आप क्या कर रहे हैं?

नवाज़- आप शांत रहिए....मेडम...टीचर जी...... सनि


ु ये...मिस... मिस.. टीचर जी....।

मदन- चिल्लाईये... बुलाईये उनको...मैं भी आपका साथ दे ता हूँ... (चिल्लाता है ...) मेडम.. सुनिये...
मिस..बाहर आईये..। अरे आप क्यों चुप हो गए। चिल्लाईये... अब मुझे कोई फ़र्क नहीं
पड़ता है ....आप लोगों ने सब खत्म कर दिया है ।

उदय- क्या? हमने...? हमने क्या किया?

मदन- यहाँ इस जगह में वह गणित की टीचर महत्वपूर्ण नहीं है ... उसका वहाँ खड़े रहना, बाल
सुखाना, कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है ... जो महत्वपूर्ण था वह आज आपने खत्म कर दिया।

नवाज़- अरे , आप तो ऎसे इल्ज़ाम लगा रहे हैं मानो... हमने किसी का खून कर दिया हो?

मदन- खून ही हुआ है । मैं गब्बर सिंह हूँ...अपने स्कूल में .. घर में .. बाज़ार में ... सब जगह...सारी
जगह मैं विलेन हूँ.. बुरा आदमी। सिवाय इस जगह के... यहाँ इस बेंच पे.. मैं हीरो हूँ...
अच्छा हूँ, सच्चा हूँ... मैं बस यहाँ पर ही मैं हूँ।आप लोगों ने अभी, इस मैं का खून कर
दिया।... मुझे यहाँ भी आप लोगों ने विलेन बना दिया। अब मैं सब जगह गब्बर सिहं हूँ।

(उदय, मदन के पास जा रहा होता है ... नवाज़ उसे रोकता है ....। नवाज़, मदन के पास
जाता है ।)

नवाज़- दे खो... मैं अपनी जगह के लिए कुछ भी कर सकता हूँ... तम्
ु ही ने मझ
ु े यह जगह दी है ...
आप वहाँ अपनी जगह पर बैठीए....। जाओ भाई...।

(मदन उठता है ..)

हुसैन- अब्बा !!!

( नवाज़ दे खता है कि पीछे हुसैन खड़ा है ।)

नवाज़- अरे बेटा... कितना बज गया... अरे ! चार बज चुका है ... रिज़ल्ट निकल गया होगा। बेटा तू
यहीं रुक मैं अभी रिज़ल्ट लेकर आता हूँ।

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 33


हुसैन- अब्बा... रिज़ल्ट...?

( हुसैन डरा हुआ है .. नवाज़ रिज़ल्ट उससे छीनता है ।)

नवाज़- रिज़ल्ट ले आए...? क्या हुआ?

हुसैन- सॉरी अब्बा...।

(हुसैन उदय से डर के मारे चिपक जाता है ... उदय, हुसैन को संभालता है ।)

उदय- अरे ... क्या अभी भी रिज़ल्ट की ज़रुरत हे ?

(नवाज़ हुसैन को दे खता है ... वह उदय से डर के मारे चिपका हुआ है ...नवाज़ यह डर


बर्दाश्त नहीं कर पाता और रिज़ल्ट फाड़ दे ता है । हुसैन को अपने पास खीचता है और गले
लग जाता है ... दोनों चले जाते है ।)

(उदय दे खता है कि मदन अभी भी बीच वाली जगह पर बैठा है ... वह दस


ू री बेंच पर जाता
है तभी उसे गणित की टीचर बालकनी पर दिखती है ।)

उदय- अरे ... वह आपकी गणित की टीचर... आ गई।

(मदन उठने को होता है ... पर कुछ सोचकर वापिस बैठ जाता है । उदय उसकी तरफ
मुस्कुराकर दे खता है ... और उसे यहाँ आने का इशारा करता है । मदन वहाँ बैठता है वह
उस लड़की को दे खता है आँखें बंद करता है ...। कुछ दे र में आँखें खोलता है .. धीरे से
उठकर मदन, उदय के पास आता है । उसके गाल छूता है ...जो गीले हैं... दोनों मस्
ु कुरा दे तें
है ... मदन चला जाता है ।)

(उदय अकेला समय काट रहा होता है । वह हर बेंच पर मदन, नवाज़ बनकर.... अलग-
अलग तरीके से बैठता है । अकेले बहस करके टाईम काटने की भी कोशिश करता है , पर
उससे यह अकेलापन बर्दाश्त नहीं होता है । कुछ दे र में वह अपना सामान उठाता है और
चला जाता है ।)

(कुछ ही दे र में इति पार्क में आती है ... वह चारों तरफ दे खती है ... उसे उदय दिखाई नहीं
दे ता... उसे अपने आने पर ही हं सी आने लगती है .. वह SMIRK करके चली जाती है ।)

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 34


THE END

Park_Hindi Drama/RNK/2013 Page 35

You might also like