Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 1

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलायी गयी एक स्वच्छता

मिशन है । यह अभियान 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 145


वें जन्मदिन के अवसर पर भारत सरकार की ओर से आधिकारिक तौर
पर शरू
ु किया गया था| यह राजघाट, नई दिल्ली जो की महात्मा गांधी
का अंतिम संस्कार का स्थान है , में शुरू किया गया था। भारत सरकार
२ अक्टूबर 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत बनाने का उद्देश्य रखी है
जो की महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती होगी|

यह एक राजनीति मक्
ु त अभियान है और दे शभक्ति से प्रेरित है । यह
प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक जिम्मेदारी है और इस दे श को स्वच्छ दे श
बनाने के लिए हर भारतीय नागरिक की भागीदारी की आवश्यकता है |
इस अभियान को सफल बनाने के लिए विश्व स्तर पर लोगों ने पहल
की है । शिक्षक और स्कूल के छात्र इसमें पर्ण
ू उत्साह और उल्लास के
साथ शामिल हो रहे है और 'स्वच्छ भारत अभियान' को सफल बनाने
का प्रयास कर रहे है | इसके अंतर्गत, मार्च 2017 में उत्तर प्रदे श के
मख्
ु यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और स्वच्छता पहल की शरू
ु आत
की है । उन्होंने उत्तर प्रदे श के सभी सरकारी कार्यालयों में चबाने वाले
पान, गुटखा और अन्य तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है ।

You might also like