चैप्टर वन के अभ्यास प्रश्नों का हल CLASS IX

You might also like

Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 7

दिनांक: 21/05/21 पाठ-1 कक्षा-9

अभ्यास प्रश्न तथा उनके उत्तर

Q1. निम्नलिखित तापमानों को सेल्सियस


इकाई में परिवर्तित करें : a)300K b)573K

Ans: सूत्र C =K- 273


300K=(300-273)0C=270C
573K=(573-273)0C=3000C
Q2. निम्नलिखित तापमान को केल्विन में
परिवर्तित करें : a)250C b)3730C

Ans. सत्र
ू K=C+273
250C=25+273=298K
3730C=373+273=646K

विज्ञान टीचर मोहम्मद फारुख द्वारा संकलित


Q3. निम्नलिखित अवकलनो हे तु कारण
लिखें: a) नैफ्थलीन को रखा रहने दे ने पर यह
समय के साथ कुछ भी ठोस पदार्थ छोड़े
बिना अदृश्य हो जाती है ।

Ans. क्योंकि नेप्थलीन एक वाष्पशील पदार्थ


है तथा उर्ध्वपातन प्रक्रिया होने के कारण
यह सीधे ठोस अवस्था से भाप अवस्था में
बदल जाता है ।

b)हमें इत्र की गंध बहुत दरू बैठे भी पहुंच


जाती है ।

Ans. क्योंकि इत्र एक वाष्पशील द्रव होता है


तथा यह वाष्प में बदलकर वायु के कणों के

विज्ञान टीचर मोहम्मद फारुख द्वारा संकलित


साथ मिलकर सभी दिशाओं में विसरित हो
जाता है ।

Q4. निम्नलिखित पदार्थों को उनके कणों के


बीच बढ़ते हुए आकर्षण के अनस
ु ार
व्यवस्थित कीजिए: a)जल b)चीनी

c) ऑक्सीजन

Ans. गैस < द्रव < ठोस

ऑक्सीजन < जल < चीनी

Q5. निम्नलिखित तापमान पर जल की


भौतिक अवस्था क्या है ?
a) 250C b)00C c) 1000C
Ans. जल का हिमांक=00C(से ऊपर द्रव)

विज्ञान टीचर मोहम्मद फारुख द्वारा संकलित


तथा जल का क्वथनांक=1000C(से ऊपर
वाष्प)

 250C पर जल द्रव है ।
 00C पर जल ठोस तथा द्रव दोनों
अवस्थाओं में हो सकता है क्योंकि जल
का हिमांक = बर्फ का गलनांक =00C
 1000C पर जल, द्रव तथा गैस दोनों
अवस्थाओं में हो सकता है क्योंकि 1000C
पर जल, द्रव से वाष्प तथा वाष्प से द्रव
में भी बनता है ।

Q6. पष्टि
ु हे तु कारण दो:

a) जल कमरे के ताप पर द्रव है ।

विज्ञान टीचर मोहम्मद फारुख द्वारा संकलित


b) लोहे की अलमारी कमरे के ताप पर
ठोस है ।

Ans. a) क्योंकि जल का हिमांक 00C तथा


क्वथनांक 1000C होता है ।

c) क्योंकि इसका गलनांक बहुत अधिक


होता है तथा कमरे के ताप पर यह बहता
भी नहीं।

Q7. 273K के पर बर्फ को ठं डा करने पर तथा


जल को इसी तापमान पर ठं डा करने पर
शीतलता का प्रभाव अधिक क्यों होता है ?

Ans. क्योंकि जब बर्फ पिघलती है तो यह


वातावरण से गप्ु त ऊष्मा के बराबर उष्मा
अवशोषित करता है ।
विज्ञान टीचर मोहम्मद फारुख द्वारा संकलित
Q8. उबलते हुए जल अथवा भाप में से जलने
की तीव्रता किसमें अधिक महसस
ू होती है ?

Ans. भाप में क्योंकि भाप के कणों में


वाष्पीकरण की गप्ु त ऊष्मा होती है ।

Q9. निम्नलिखित क्षेत्र के लिए A,B,C,D,E


तथा F की अवस्था परिवर्तन को नामांकित
करें :

विज्ञान टीचर मोहम्मद फारुख द्वारा संकलित


Ans . A-गलन , B-वाष्पीकरण , C-संघनन ,
D-जमना , E-उर्ध्वपातन , F- निक्षेपण

विज्ञान टीचर मोहम्मद फारुख द्वारा संकलित

You might also like