Computer 2

You might also like

Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 51

सॉफ्टवेयर & हार्डवेयर

सॉफ्टवेयर
कम्प्यूटर हमारी तरह हिन्दी या अंग्रेजी भाषा नहीं समझता.हम कम्प्यूटर को जो निर्देश दे ते हैं उसकी एक नियत भाषा होती है . इसे मशीन लैंग्वेज या मशीन
की भाषा कहा जाता है . इसी मशीन की भाषा में दिये जाने वाले निर्देशों को प्रोग्राम (Program) कहते हैं.
'सॉफ्टवेयर' उन प्रोग्रामों को कहा जाता है , जिनको हम हार्डवेयर पर चलाते हैं और जिनके द्वारा हमारे सारे काम कराए जाते हैं बिना सॉफ्टवेयर के कम्प्यूटर से
कोई भी काम करा पाना असंभव है . मुख्यत: सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं ।
1. सिस्टम सॉफ्टवेयर
"सिस्टम सॉफ्टवेयर" ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता है , जिनका काम सिस्टम अर्थात कम्प्यूटर को चलाना तथा उसे काम करने लायक बनाए रखना है .सिस्टम
सॉफ्टवेयर की सहायता से ही हार्डवेयर अपना निर्धारित काम करता है . ऑपरे टिग
ं सिस्टम, कम्पाइलर आदि सिस्टम सॉफ्यवेयर के मुख्य भाग हैं ।
2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
"एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर"ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता है , जो हमारे रोजमर्रा के कामों को कम्प्यट
ू र में अधिक तेजी और सरलता से करने में मदद करते
हैं.आवश्यकतानस
ु ार भिन्न-भिन्न उपयोगों के लिए भिन्न-भिन्न एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होते हैं. जैसे लिखने के लिये, आंकड़े रखने के लिये, गाना रिकॉर्ड करने के
लिये, वेतन की गणना, लेन-दे न का हिसाब, वस्तुओं का स्टाक आदि रखने के लिये लिखे गए प्रोग्राम ही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं.

प्रोग्रामिंग भाषा
कम्प्युटर में प्रोग्राम लिखने की प्रक्रिया को प्रोग्रामींग कहते है । और इसे जिस भाषा में लिखा जाता है । उसे प्रोग्रामिंग भाषा कहते हैं।

Low Level
मशीनी भाषा
मशीनी भाषा कंप्यूटर की आधारभुत भाषा है , यह केवल 0 और 1 दो अंको के प्रयोग से निर्मित श्रंख
ृ ला से लिखी जाती है । यह एकमात्र कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा
है जो कि कंप्यूटर द्वारा सीधे-सीधे समझी जाती है । इसे किसी अनुवादक प्रोग्राम का प्रयोग नही करना होता है । इसे कंप्यूटर का मशीनी संकेत भी कहा जाता
है ।
असेम्बली भाषा
पारिभाषिक शब्दो मे, वह कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा जिसमे मशीनी भाषा मे प्रयुक्त अंकीय संकेतो के स्थान पर अक्षर अथवा चिन्हो का प्रयोग किया जाता है ,
असेम्बली भाषा अथवा symbol language कहलाती है ।
High Level
FORTRAN, COBOL, BASIC, PASCAL, C, Fox pro, C++, VB, JAVA, HTML.

बेसिक
यह Beginner's All Purpose Symbolic Instruction Code का संक्षिप्त रूप है । इसका विकास 1964 में जाॅन केमेनी तथा थाॅमस कुर्टज ने किया। यह पर्सनल
कम्प्यूटर में प्रयूक्त होने वाली प्रथम उच्च स्तरी भाषा है । इसे अन्य भाषाओं के लिए नींव का पत्थर भी कहा जाता है ।

फोरट्रान
यह विश्व की प्रथम उच्च स्तरीय भाषा है । यह अंग्रेजी के शब्दों Formula Translation का संक्षीप्त रूप है । इसका विकास जे. डब्लू. बेकस द्वारा दिये गये
प्रस्ताव के आधार पर आई. बी. एम. के द्वारा 1957 में किया गया।

C
यह दनि
ु या की पहलों ऐसा computer language है जो बहुत पुरानी है पर इसका उपयोग आज भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है .

JAVA
जावा, एक प्रोग्रामिंग भाषा, मूलतः सन माइक्रोसिस्टम्स (जो बाद से Oracle कॉरपोरे शन में विलय कर दिया गया है ) में जेम्स गोसलिंग द्वारा विकसित की गई
है

C++
सी++ (उच्चारण: सी प्लस-प्लस) एक स्थैतिक टाइप, स्वतंत्र - प्रपत्र, बहु - प्रतिमान संकलित, सामान्य प्रयोजन प्रोग्रामिंग भाषा है । यह एक मध्यस्तरीय भाषा के
रूप में जानी जाती है , क्योंकि यह दोनों उच्च स्तर और निम्न स्तर की भाषा सवि ु धाओं का एक संयोजन है ।

Html
Html का पूरा नाम Hypertext Markup Language है ! इस भाषा का प्रयोग Website को बनाने के लिए किया जाता है
हार्डवेयर
हार्डवेयर के अंतर्गत कम्प्यट
ु र के वे सभी साधन आते हैं जिन्हें दे खकर या छुकर अनभ
ु व किया जा सकता है अर्थात ् कम्प्यट
ू र के भौतिक रूप से आकार लिये
सभी भाग हार्डवेयर हैं। जैसे -फ्लोपी ड्राइव,सीडी रोम, मोनिटर, की पैड, माउस आदि।

भंडारण युक्ति
भंडारण युक्ति को storage device कहते हैं, ये computer में data और सूचनाओं को सहे ज कर रखती है । storage device दो प्रकार की होती हैं ।

1. Primary Memory
(Volatile) अल्पकालिक भंडारण यक्ति

रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM)
इसको Hindi में याद्च्छिक अभिगम स्मति
ृ कहते हैं। इसमें data थोड़ी दे र के लिए ही स्टोर कर के रखा जाता है । इसमें जब तक computer पर काम किया
जा रहा होता है तब तक ही data store रहता है काम ख़तम होने पर व computer के बंद हो जाने के बाद इस मेमोरी में रखा सारा data चला जाता है ।

NON Volatile दीर्घकालिक भंडारण युक्ति


ये लंबे समय के भंडार के लिए होता है
रीड ओनली मेमोरी (ROM)
इसको Hindi में पठन स्मति
ृ कहते हैं ।
2. Secondary Memory
ये लंबे समय के भंडार के लिए होता है इसमें आप जब चाहो तब आप को data और इनफार्मेशन वापस मिल सकती है सालो बाद भी और तुरन्त भी । ये
निम्न प्रकार के होते हैं-
1. हार्ड ड्राइव या हार्ड डिस्क
2. फ्लॉपी डिस्क
3. कॉम्पैक्ट डिस्क (C.D)
4. अंकीय वीडियो डिस्क (DVD)
Hard disk
ये कम्प्यट
ु र के स्थाई स्मति
ृ होते हैं| इनपर स्थापित किये गए जानकारी सदा के लिए बने रहते है | ये कम्प्यट
ु र के द्वितीयक संग्रहण उपकरण होते हैं| इनकी
क्षमता RAM से कहीं ज्यादा होती है , और ये ढे रों जानकारी संग्रह कर रखने में सक्षम होते हैं| इसमें हम data को store कर सकते है और जरुरत पड़ने पर उस
data को इसके द्वारा computer में भेज सकते है ।
फ्लॉपी डिस्क
यह प्लास्टिक के वर्गाकार आवरण के अन्दर स्थित प्लास्टिक का एक वत
ृ ाकार डिस्क होता है जिसमें चम्
ु बकीय पदार्थ का लेप लगा रहता है । फ्लॉपी की
भंडारण क्षमता 1.44 एम. बी. से 2.88 एम. बी. होती है ।
सघन चक्रिका चालन (CD \ DVD Rom - Compact \ Video Disc Drive)
हार्ड डिस्क के विपरीत कॉम्पेक्ट डिस्क आसानी से निकाले जाने लायक होते है एवं आसानी से एक जगह से दस
ू री जगह लाये ले जाए जा सकते हैं जिससे
दस्तावेजों का आदान-प्रदान आसानी से किया जाता है |

Units of Computer Memory Measurements


1 Bit = 1 or 0 (on or off)
4 Bit = 1 Nibble
8 Bits (2 Nibble) = 1 Byte
1024 Bytes = 1 KB (Kilo Byte)
1024 KB = 1 MB (Mega Byte)
1024 MB = 1 GB (Giga Byte)
1024 GB = 1 TB (Terra Byte)
1024 TB = 1 PB (Peta Byte)
1024 PB = 1 EB (Exa Byte)
1024 EB = 1 ZB (Zetta Byte)
1024 ZB = 1 YB (Yotta Byte)
1024 YB = 1 BB (Bronto Byte)
1024 BB = 1 GOP (GeOP Byte)
1024 GeOP Byte = 1 SB (Sagan Byte)
1024 SB = 1 Pija Bbyte
1024 Pijabyte = 1 Alpha Byte
1024 Alpha Byte = 1 Kryat Byte
1024 Kryat Byte = 1 Amos Byte
1024 Amos Byte = 1 Pectrol Byte, Bolger Byte, Sambo Byte, Quesa Byte, Kinsa Byte, Ruther Byte, Dubni Byte, Seabor Byte, Hassiu Byte,
Meitner Byte, Darmstad Byte, Roent Byte, Caper Byte

कंप्यूटर नेटवर्क व टोपोलोजी के प्रकार


कंप्यूटर नेटवर्क
कंप्यूटर नेटवर्क को हम दरू ी के आधार पर हम मुख्य तीन प्रकारों में बाँट सकते हैं -
1. लैन(LAN)
2. मैन(MAN)
3. वैन(WAN)
लैन (लोकल एरिया नेटवर्क )
लैन एक ऐसा नेटवर्क होता है जो कम दरू ी में फैला हुआ होता है जैसे किसी घर में रखे दो कंप्यूटर के बीच का नेटवर्क ,किसी ऑफिस के कुछ कंप्यूटर का
नेटवर्क या किसी बिल्डिंग में फैला हुआ नेटवर्क , इसकी दरू ी को 0 से 10 किमी तक माना जा सकता है लेकिन यह फिक्स नहीं है कुछ कम या अधिक हो
सकती है
मैन (मेट्रो पोलीटिन एरिया नेटवर्क )
मैन एक ऐसा नेटवर्क होता है जो दो या दो से शहरों के बीच फैला हुआ हो सकता है यह लैन से बड़ा होता है इसकी दरू ी 1 से 100 किमी तक मानी जाती है
लेकिन यदि हम प्रायोगिक तौर पर दे खें तो मैन का प्रयोग नहीं होता है केवल लैन और वैन का ही प्रयोग होता है लैन को बड़ा करने पर वह वैन बन जाता
है
वैन (वाइड एरिया नेटवर्क )
वैन नेटवर्क ऐसा नेटवर्क होता है जिसकी कोई सीमा निश्चित नहीं होती है यह दो या दो से अधिक दे शो के बीच फैला हुआ हो सकता है इसका सबसे बड़ा
उदाहरण इन्टरनेट है .इस प्रकार के नेटवर्क का प्रयोग बड़ी कंपनी के द्वारा किया जाता है
नेटवर्क टोपोलोजी (Network topology)

टोपोलोजी एक व्यवस्था या स्वरूप है कि हम कम्प्यूटर को नेटवर्क में किस प्रकार जोडे या एक नेटवर्क में उपस्थित सभी कम्प्यूटर को किस आधार पर लिंक
करें । इसे लोजिकली और फिजिकली दोनों रूप में दर्शाया जा सकता है ।फिजिकल टोपोलोजी में यह दे खा जाता है कि डिवाइस या कम्प्यूटर किस प्रकार से रखे
जायेंगे उनके मध्य केबल किस प्रकार लगाये जायेंगे। ओर लोजिकल टोपोलोजी में यह दे खा जाता है कि फिजिकल टोपोलोजी(इसके डिजाईन या स्वरूप) के
अंर्तगत डिवाईस के मध्य डाटा किस प्रकार प्रवाहीत होगा।
उदाहरण के लिए हम एक LAN लोकल एरिया नेटवर्क की बात करते हैं इसमें कई कम्प्यूटर कुछ तारों द्वारा तथा कुछ उपकरणों द्वारा एक दस
ु रे से
जुड़े रहते हैं। ओर एक आकृति का निर्माण करते हैं इसे ही फिजिकल टोपोलोजी कहते हैं।
तथा इसे व्यवस्था के द्वारा किस प्रकार डाटा का आदान प्रदान होगा इसे लोजीकल टोपोलोजी कहते हैं टोपोलोजी कई प्रकार की हो सकती है या इसे
कह सकते हैं की हम नेटवर्क में कम्प्यट
ू र को कई प्रकार से जोड़ सकते हैं। जैसे बस,रिंग, स्टार आदि।

बस(Bus)
बस टोपोलोजी में एक मुख्य केबल होती है ओर सभी डिवाईस को उसी के द्वारा सब केबल के द्वारा जोड़ा जाता है ।
यह टोपोलोजी दस
ु री टोपोलोजी की तल
ु ना में सस्ती होती है क्योंकी इसमें केबल का खर्चा और जोड़ने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। इसमें डाटा
की स्पीड कम होती है क्योंकी इसमें डाटा को किसी कम्प्युटर पर सिधे नहीं भेजा जा सकता । डाटा सभी कम्प्यूटर के एड्रेस चैक करता हुआ आगे बढ़े गा।
और इसमें अगर मुख्य केबल में खराबी या अवरोध होने पर सारा नेटवर्क खराब हो जायेगा।

स्टार (Star)
इस टोपोलोजी में एक मख्
ु य कम्प्यट
ू र या हब या स्वीच के द्वारा सारे कम्प्यट
ू र जड़
ु े रहते है ये सारे कम्प्यट
ू र हब से सीधे जड़
ु े होते है । और एक स्टार
की आकृति बनाते है ।इसलिए इस टोपोलोजी में ओर अधिक कम्प्यट
ू र आसानी से जोड़े जा सकते हैं तथा रख-रखाव पर भी कम खर्च होता है । इसकी समस्या
यह है कि इममें सर्वर सा हब के खराब होने पर परु ा नेटवर्क खराब हो जायेगा।
रिंग (Ring)

इस टोपोलोजी में सभी नोड्स या कम्प्यूटर एक दस
ु रे से जुडे रखते हैं ओर एक चक्र या रिंग का निमार्ण करते हैं इसमें प्रत्येक कम्प्यूटर एक सर्वर का काम
करता और डाटा को आगे भेजता है । इसमें भी डाटा की स्पीड कम होती है क्योंकि डाटा प्रत्येक कम्प्यूटर से होकर आगे जाता है । इसकी मुख्य समस्या है कि
इसमें एक भी नोड के फेल होने पर पुरा नेटवर्क टुट जायेगा।
मेस (Mesh)
इस टोपोलोजी में प्रत्येक कम्प्यूटर नोड नेटवर्क में उपस्थित प्रत्येक कम्प्यूटर नोड से सिधे जुड़ा रहता है जिससे डाटा स्पीड काफी तेज होती है ।
ट्रि (Tree)
इस टोपोलोजी में बस और स्टार दोनों टोपोलोजी को एक साथ प्रयोग में लाया जाता है ताकि यदि मुख्य केबल खराब हो जाये तो स्टार टोपोलोजी द्वारा जुड़े
कम्प्यूटर ठीक प्रकार से कार्य कर सकें।
हाईब्रिड(Hybrid)
हाईब्रिड टोपोलोजी दो अधिक अलग-अलग टोपोलोजी का मिश्रण है ताकि इनमें कोई भी एक टोपोलोजी प्रभावी रूप से न हो। ये अलग-अलग टोपोलोजी कोई

भी हो सकती है जैसे रिंग स्टार बस आदि। यदि एक रिंग टोपोलोजी नेटवर्क किसी दस
ु रे रिंग टोपोलोजी नेटवर्क से जुडगा
े तो इसे रिंग टोपोलोजी ही कहें गे
हाईब्रिड नहीं यदि एक रिंग टोपोलोजी नेटवर्क किसी दस
ु रे स्टार टोपोलोजी नेटवर्क से जुड़ता है तो इसे हार्डब्रिड नेटवर्क टोपोलोजी कहा जायेगा।

File Extension
Text Files
.doc - Microsoft Word Document
.docx - Microsoft Word Open XML Document
.log - Log File
.msg - Outlook Mail Message
.odt - OpenDocument Text Document
.pages - Pages Document
.rtf - Rich Text Format File
.tex - LaTeX Source Document
.txt - Plain Text File
.wpd - WordPerfect Document
.wps - Microsoft Works Word Processor Document

Audio Files

.aif - Audio Interchange File Format


.iff - Interchange File Format
.m3u - Media Playlist File
.m4a - MPEG-4 Audio File
.mid - MIDI File
.mp3 - MP3 Audio File
.mpa - MPEG-2 Audio File
.ra - Real Audio File
.wav - WAVE Audio File
.wma - Windows Media Audio File
Video Files
.3g2 - 3GPP2 Multimedia File
.3gp - 3GPP Multimedia File
.asf - Advanced Systems Format File
.asx - Microsoft ASF Redirector File
.avi - Audio Video Interleave File
.flv - Flash Video File
.m4v - iTunes Video File
.mov - Apple QuickTime Movie
.mp4 - MPEG-4 Video File
.mpg - MPEG Video File
.rm - Real Media File
.srt - SubRip Subtitle File
.swf - Shockwave Flash Movie
.vob - DVD Video Object File
.wmv - Windows Media Video File
Image Files
.bmp Bitmap Image File
.gif Graphical Interchange Format File
.jpg JPEG Image
.png Portable Network Graphic
.psd Adobe Photoshop Document
.thm Thumbnail Image File

M.S. - Office
.xlr - Works Spreadsheet
.xls - Excel Spreadsheet
.xlsx - Microsoft Excel Open XML Spreadsheet
.accdb - Access 2007 Database File
.db - Database File
.dbf - Database File
.mdb - Microsoft Access Database
.doc - M. S. Word

Developer Files
.c C/C++ Source Code File
.class Java Class File
.cpp C++ Source Code File
.cs Visual C# Source Code File
.dtd Document Type Definition Fil

Web Files
.asp - Active Server Page
.aspx - Active Server Page Extended File
.cer - Internet Security Certificate
.cfm - ColdFusion Markup File
.csr - Certificate Signing Request File
.css - Cascading Style Sheet
.htm - Hypertext Markup Language File
.html - Hypertext Markup Language File
.js - JavaScript File
.jsp - Java Server Page
.php - PHP Source Code File
.rss - Rich Site Summary
.xhtml - Extensible Hypertext Markup Language File

Sort Cut Keys


आप कीबोर्ड के जरिए भी काम कर सकते हैं, इसके लिए आपको शार्टकट्स आना चाहिए। तो जानिए कुछ जरूरी कीबोर्ड शार्टकट्स बटन।
अगर आपके सिस्टम के ब्राउजर में कई सारे टै ब खुले हुए हैं और आप किसी एक टै ब को तुरंत बंद करना चाहते हैं तो Ctrl+W या CTRL+F4 का इस्तेमाल कर
सकते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि सारे टै ब एक साथ बंद हो जाएं तो इसके लिए Ctrl+Shift+W का इस्तेमाल करें । अगर दोबारा उस टै ब को ओपेन करना चाहते हैं तो
Ctrl+Shift+T का यज
ू करें ।

विंडो मिनीमाइज कैसे करें


अगर आप कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं और झट से विंडो को मिनीमाइज करना चाहते हैं तो Windows Logo+M का इस्तेमाल करें ।

कंप्यूटर लॉगऑफ करें


कंप्यूटर को बंद करना चाहते हैं तो Windows Logo+L का इस्तेमाल करें । अगर आप वर्तमान खुली हुई विंडो को बंद करना चाहते हैं तो ALT+F4 का इस्तेमाल
करें ।

ESC का इस्तेमाल करें


किसी भी एक्टिव आइटम से बाहर आने के ल‌ि
ए ESC का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे अगर आप फेसबक
ु पर किसी फोटो दे ख रहे हैं और इससे बाहर आना
चाहते हैं तो ESC बटन दबाएं।
फंक्शन की शॉर्टकट
Alt+Space :इस कमांड के माध्यम से Minimize, maximize, restore, close जैसे कार्य किये जा सकते है ।

Shift+Del : शिफ्ट के साथ डिलीट की दबाने से कोई भी फाइल परमानेंटली डिलीट की जा सकती है ।

Ctrl+Shift+space : इन 3 की को एक साथ दबाकर टास्कबार सीधा खोला जा सकता है ।

Shift + → : इस कमांड से कंटें ट select किया जा सकता है


Window + L : इस कमांड को कंप्यूटर लॉक करने के लिए किया जाता है ।
Window + E :माय कंप्यूटर एक्स्प्लोरर ओपन करने के लिए किया जाता है ।
किसी ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज दे खें
किसी ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज जानने के लिए पहले ARROW बटन से ऑब्जेक्ट चन
ु ें और ALT+ENTER का इस्तेमाल करें । रन कमांड बॉक्स ओपन करने के लिए
Windows Logo+R का इस्तेमाल करें ।

साइज छोटा या बड़ा करें


किसी भी साइट को छोटा या बड़ा करने के लिए Ctrl + और Ctrl - का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर यही काम आप एमएस ऑफिस में टाइप किए गए फॉन्ट
को छोटा-बड़ा करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस शब्‍द को सलेक्‍ट करें इसके बाद Ctrl + दबाकर फॉन्‍ट छोटा बड़ा कर सकते हैं।

एक विंडो से दस
ू रे विंडो
एक विंडो से दस
ू रे विंडो में जाने के लिए Alt+Tab बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा एक टै ब से दस
ू रे टै ब पर जाने के लिए Ctrl + Tab का
इस्तेमाल करें ।
नया टै ब कैसे खोलें
ब्राउजर में नया टै ब ओपेन करने के लिए Ctrl+T का इस्तेमाल करें । ओपेन ब्राउजर में एक टै ब से दस
ू रे टै ब पर जाने के ‌लिए आप Ctrl+Tab का इस्‍तेमाल कर
सकते हैं।
किसी विंडो के मेन्यू में जाएं
अगर आप काम कर रहे किसी भी एक्टिव विंडो के मेन्यू में जाना चाहते है ओं तो Alt+Spacebar का इस्तेमाल करें । प्रारं भ मेन्यू में के लिए Windows Logo
बटन दबाएं।
तथ्य
दनि
ु या को कट, कॉपी और पेस्ट जैसी कमांड दे ने वाले दिग्गज अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक लॉरें स ‘लैरी’ टे स्लर का निधन हो गया है । वह 74 वर्ष के थे। टे स्लर
ने ये कमांड 1973 में ईजाद की थीं।
इसके अलावा भी ये जरुरी शॉर्टकट की
Ctrl + 0 - Toggles 6pts of spacing before a paragraph.
Ctrl + A - Select all contents of the page.
Ctrl + B - Bold highlighted selection.
Ctrl + C - Copy selected text.
Ctrl + D - Open the font preferences window.
Ctrl + E - Aligns the line or selected text to the center of the screen.
Ctrl + F - Open find box.
Ctrl + I - Italic highlighted selection.
Ctrl + J - Aligns the selected text or line to justify the screen.
Ctrl + K - Insert link.
Ctrl + L - Aligns the line or selected text to the left of the screen.
Ctrl + M - Indent the paragraph.
Ctrl + P - Open the print window.
Ctrl + R - Aligns the line or selected text to the right of the screen.
Ctrl + S - Save the open document. Just like Shift + F12.
Ctrl + T - Create a hanging indent.
Ctrl + U - Underline the selected text.
Ctrl + V - Paste.
Ctrl + X - Cut selected text.
Ctrl + Y - Redo the last action performed.
Ctrl + Z - Undo last action.
Ctrl + Shift + L - Quickly create a bullet point.
Ctrl + Shift + F - Change the font.
Ctrl + Shift + > -Increase selected font +1pts up to 12pt and then increase font +2pts.
Ctrl + ] - Increase selected font +1pts.
Ctrl + Shift + < - Decrease selected font -1pts if 12pt or lower; if above 12, decreases font by +2pt.

Ctrl + [ - Decrease selected font -1pts.


Ctrl + / + c - Insert a cent sign (¢).
Ctrl + ' + - Insert a character with an accent (grave) mark, where is the character you want. For example, if you wanted an accented è you would use Ctrl + '
+ e as your shortcut key. To reverse the accent mark use the opposite accent mark, often on the tilde key.

Ctrl + Shift + * - View or hide non printing characters.


Ctrl + - Moves one word to the left.
Ctrl + - Moves one word to the right.
Ctrl + - Moves to the beginning of the line or paragraph.
Ctrl + - Moves to the end of the paragraph.
Ctrl + Del - Deletes word to right of cursor.
Ctrl + Backspace - Deletes word to left of cursor.
Ctrl + End - Moves the cursor to the end of the document.
Ctrl + Home - Moves the cursor to the beginning of the document.
Ctrl + Spacebar - Reset highlighted text to the default font.
Ctrl + 1 - Single-space lines.
Ctrl + 2 - Double-space lines.
Ctrl + 5 - 1.5-line spacing.
Ctrl + Alt + 1 - Changes text to heading 1.
Ctrl + Alt + 2 - Changes text to heading 2.
Ctrl + Alt + 3 - Changes text to heading 3.
Alt + Ctrl + F2 - Open new document.
Ctrl + F1 - Open the Task Pane.
Ctrl + F2 - Display the print preview.
Ctrl + Shift + > - Increases the selected text size by one.
Ctrl + Shift + < - Decreases the selected text size by one.
Ctrl + Shift + F6 - Switches to another open Microsoft Word document.
Ctrl + Shift + F12 - Prints the document.
F1 - Open Help.
F4 - Repeat the last action performed (Word 2000+)
F5 - Open the Find, Replace, and Go To window in Microsoft Word.
F7 - Spellcheck and grammar check selected text or document.
F12 - Save As.
Shift + F3 - Change the text in Microsoft Word from uppercase to lowercase or a capital letter at the beginning of every word.
Shift + F7 - Runs a Thesaurus check on the selected word.
Shift + F12 - Save the open document. Just like Ctrl + S.
Shift + Enter - Create a soft break instead of a new paragraph.
Shift + Insert - Paste.
Shift + Alt + D - Insert the current date.
Shift + Alt + T - Insert the current time.
अंतरजाल (इंटरनेट)
एक दस
ू रे से जुड़े संगणकों का एक विशाल विश्व-व्यापी नेटवर्क या जाल है । इसमे कई संगठनो, विश्वविद्यालयो, आदि के सरकारी और निजी
संगणक(Computer) जड ु े हुए है । इंटरनेट से जुडे हुए Computer आपस मे अंतरजाल नियमावली (Internet Protocol like http) के जरिए सूचना का आदान-प्रदान
करते है । अंतरजाल के जरिए मिलने वाली सच ू ना और सेवाओ मे अंतरजाल पष्ृ ठ(Web Pages), ईमेल और बातचीत सेवा प्रमुख है । इनके साथ-साथ चलचित्र,
संगीत, विडियो के इलेक्ट्रनिक स्वरुप का आदान-प्रदान भी अंतरजाल के जरिए होता है ।
संक्षिप्त इतिहास
अमरीकी सेना की सूचना और अनस ु ंधान संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 1973 में 'यू एस एडवांस रिसर्च प्र ्रोजेक्ट एजेंसी' ने एक कार्यक्रम की
शुरुआत की। उस कार्यक्रम का उद्देश्य था कम्प्यूटरों के द्वारा विभिन्न प्रकार की तकनीकी और प्रौद्योगिकी को एक-दस
ू रे से जोड़ा जाए और एक नेटवर्क
बनाया जाए। इसका उद्देश्य संचार संबंधी मल
ू बातों (कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल) को एक साथ एक ही समय में अनेक कम्प्यूटरों पर नेटवर्क के माध्यम से दे खा
और पढ़ा जा सके। इसे 'इन्टरनेटिग
ं प्रोजेक्ट' नाम दिया गया जो आगे चलकर `इंटरनेट´ के नाम से जाना जाने लगा। 1986 में अमरीका की 'नेशनल सांइस
फांउडेशन' ने 'एनएसएफनेट' का विकास किया जो आज इंटरनेट पर संचार सेवाओं की रीढ़ है । एक सैकण्ड में 45 मेगाबाइट संचार सुविधा वाली इस प्रौद्योगिकी
के कारण `एनएसएफनेट´ बारह अरब -12 बिलियन- सूचना पैकेट्स को एक महीने में अपने नेटवर्क पर आदान-प्रदान करने में सक्षम हो गया। इस प्रौद्योगिकी
को और अधिक तेज गति दे ने के लिए `नासा´ और उर्जा विभाग ने अनस
ु ंधान किया और ``एनएसआईनेट´´ और `ईएसनेट´ जैसी सुविधाओं को इसका आधार
बनाया।
भारत में अंतरजाल 80 के दशक मे आया, जब एर्नेट (Educational & Research Network) को सरकार, इलेक्ट्रानिक्स विभाग और संयुक्त राष्ट्र उन्नति कार्यक्रम
(UNDP) की ओर से प्रोत्साहन मिला|सामान्य उपयोग के लिये जाल 15 अगस्त 1995 से उपलब्ध हुआ, जब विदे श सचांर निगम सीमित (VSNL) ने गेटवे सर्विस
शुरू की।
Intranet : किसी संगठन के भीतर कंप्यूटर का एक नेटवर्क है ।
extranet : कंप्यूटर के बीच कुछ संबंधित संगठनों के एक नेटवर्क है ।
फ़ायरवॉल (Firewall)
फ़ायरवॉल कंप्यट
ू र सिस्टम या नेटवर्क का एक हिस्सा है जिसका निर्माण अनाधिकृत उपयोग को रोकने और अधिकृत संप्रेषण को अनम
ु ति दे ने के लिए किया
जाता है | फ़ायरवॉल को हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर, या दोनों के संयोजन में कार्यान्वित किया जा सकता है | फायरवॉल का प्रयोग अनाधिकृत इन्टरनेट
उपयोगकर्ताओं को इन्टरनेट से जड़
ु े व्यक्तिगत नेटवर्क , मख्
ु यतः इंट्रानेट का प्रयोग करने से रोकने के लिए किया जाता है | सभी संदेश जो इंट्रानेट से बाहर जाते
है या अन्दर प्रवेश करते है वह फ़ायरवॉल के माध्यम से जाते है | फ़ायरवॉल सभी संदेशो की जाँच करता है और जो सन्दे श निर्देशित सरु क्षा मानदं डों को परू ा
नहीं करते उनको रोकता है |
DNS
डोमेन नाम प्रणाली (DNS) कंप्यट
ू र, सेवाओं, या किसी इंटरनेट या एक निजी नेटवर्क से जड़
ु े संसाधन के लिए एक क्रमिक नामकरण प्रणाली है । यह प्रतिभागी
को दिए गये डोमेन नाम के साथ विभिन्न जानकारी एकत्रित करती है । सबसे महत्वपर्ण
ू बात यह है कि यह मनष्ु यों के लिए अर्थपर्ण
ू डोमेन नामों को परू ी
दनि
ु या में इन उपकरणों को पहचानने तथा संबोधित करने के प्रयोजन से नेटवर्किं ग उपकरणों के साथ जड़
ु ी संख्यात्मक (बाईनरी) पहचान में बदल दे ती है ।
डोमेन नाम प्रणाली के बारे में अक्सर प्रयक्
ु त होने वाली कहावत यह है कि यह इंटरनेट के लिए "फ़ोन बक
ु " के रूप में मनष्ु यों के अनक
ु ू ल कंप्यट
ू र होस्टनाम
का आईपी एड्रेस के रूप में अनव
ु ाद करती है ।
लोकप्रिय डोमेन नाम:
.jobs = नौकरी
.org = संगठन
.gov = सरकारी एजेंसियों
.name = निजी
.in = भारत
.edu = शैक्षिक
.com = वाणिज्यिक व्यापार
.mil = सैन्य
.net = नेटवर्क संगठन
.biz = व्यापारिक संगठनों
URL(Uniform Resource Locater)
यूनिफ़ॉर्म संसाधन Locater, एक वेब पष्ृ ठ का पता है , या अन्य शब्दों यूआरएल में इंटरनेट पर हर फ़ाइल का पता निर्दिष्ट करता है ।
तीन भागों में URL है
(i) फ़ाइल का उपयोग करने के लिए इस्तेमाल किया जा करने के लिए प्रोटोकॉल = {http://}
(ii) IP पता = {www.UCA}
(iii) डोमेन नाम = {.com}

ब्राउज़र(Browser)
वर्ल्ड वाइड वेब पर सूचना प्राप्त करने मे मददगार सॉफ्टवेयर को ब्राउसर कहते है ।नेटस्केप नेवीगेटर और इंटरनेट एक्सप्लोरर सर्वाधिक प्रचलित ब्राउसर है ।यह
एक ऎसा सॉफ्टवेयर होता है जो HTML और उससे संबंधित प्रोग्राम को पढ सकता है ।

Email
ईमेल इलॅ क्ट्रॉनिक मेल का संक्षिप्त रुप है । यह संगणक(Computer) द्वारा अंतरजाल (internet)के माध्यम से पत्र भेजने का एक तरीका है । आमतौर इण्टरनेट
पर कई मुफ्त ईमेल सेवायें उपलब्ध हैं।

कुछ लोकप्रिय वेब आधारित प-पत्र सेवायें

जी-मेल, याहू-मेल, रॅडिफ़-मेल, हॉट्-मेल, ई-पत्र, सिफ़ी, इण्डियाटाइम्स, जपाक मेल, ए.ओ.ल. मेल etc.

खोज इंजन(Search Engines)


सर्च इंजन वेब साइट पर चल रहा एक प्रकार का स्पेशल प्रोग्राम है जो उपयोगकर्ता की आवश्यक जानकारी अन्य वेब साइट से तलाश कर प्रदान करता है ।
उदाहरण के लिए - google, yahoo etc.

यातायात भीड़ (Traffic Congestion)


जहां भी कई उपयोगकर्ताओं को एक ही समय में इंटरनेट से कनेक्ट हो रहे हैं या इंटरनेट सेवा प्रदाता की केबलों उपयोगकर्ता की अधिकतम गति का समर्थन
करने में सक्षम नहीं हैं एक घटना है ; यह वास्तव में ट्रै फिक जाम की तरह है !
Internet शब्दावली
अटै चमेन्ट या अनुलग्नक
यह एक ऎसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी भी प्रकार की फ़ाइल मेल संदेश के साथ जोडकर इंटरनेट के माध्यम से किसी को भी भेजी या प्राप्त की जा
सकती है ।
आस्की (ASCII)
इसका अर्थ "अमेरिकन स्टै ण्डर्ड कोड फ़ोर इंफ़र्मेशन इंटरचें ज"है । यह नोटपेड मे सुरक्षित किये जाने वाले टे क्स्ट का बॉयडिफ़ाल्ट फ़ार्मेट है यदि आप नोटपेड मे
किसी टे क्स्ट को प्राप्त कर रहे है तो वह फ़ार्मेट ASCII है ।
ऑटो कम्प्लीट
यह सवि
ु धा ब्राउसर के एड्रेस बार मे होती है । इसके शरू
ु मे कुछ डाटा टाइप करते ही URL पर्ण
ू हो जाता है । इसके लिये जरूरी है कि वह URL पहले प्रयोग
किया गया हो।
एंटी वाइरस प्रोग्राम
इस प्रोग्राम मे कम्प्यूटर की मेमोरी या संगणक संचिका मे छुपे हुए वाइरस को ढूंढ निकालने या सम्भव हो तो, नष्ट करने की क्षमता होती है ।
बैंडविड्थ
इसके द्वारा इंटरनेट की स्पीड नापी जाती है । बैंडविड्थ जितनी अधिक होगी, इंटरनेट की स्पीड उतनी ही ज्यादा होगी।

बक
ु मार्क
ब्राउसर मे स्थित विशेष लिंक, जो किसी विशेष सेक्शन मे लिंक बनाने में मदद करता है । इंटरनेट एक्सप्लोरर मे यह फ़ेवरे ट कहलाता है ।

केशे या टे म्परे री इंटरनेट एक्सप्लोरर


सर्फ़िं ग के दॊरान वेब पेज और उससे संबंधित
ं चित्र एक अस्थायी भन्डार मे ट्रांसफ़र हो जाते है ।येह तब तक नही हटते है , जब तक इन्हे हटाया न जाये या ये
रिपलेस न हो जाये|एक ही वेबसाइट पर जाना उतना ही आसान होता है , क्योंकि समान कंटें ट डाउनलोड की आवश्यकता नही होती|यदि आप अलग -अलग
साइटस पर विजिट कर रहे हो तो ये फ़ाइल आपकी स्पीड कम कर दे ती है ।

कुकी
यह वेब सर्वर द्वारा भेजा गया डेटा होता है , जिसे ब्राउसर द्वारा सर्फ र के कम्प्यूटर मे एक संचिका मे स्टोर कर लिया जाता है ।

डिमोड्यूलेशन
मोडेम से प्राप्त ऎनालॉग डेटा को डिजिटल डेटा मे बदलने की प्रक्रिया डिमोड्यूलेशन कहलाती है ।

डाउनलोड
किसी संचिका को वर्ल्ड वाइड वेब से कॉपी करने की प्रक्रिया डॉउनलोड कहलाती है ।
क्षेत्रीय नाम पंजीकरण
किसी भी कम्पनी को अपनी विशिष्ट पहचान कायम रखने के लिये अपनी कम्पनी का नाम पंजीकरण करवाना होता है ।यह प्रक्रिया इंटरनेट सर्विस प्रोवाडर की
दे ख-रे ख मे चलती है ।

ई-कॉमर्स
इंटरनेट पर व्यापारिक लेखा-जोखा रख्नने की प्रक्रिया और नेट पर ही ख्ररीदी -बिक्री की प्रक्रिया ई-कॉमर्स कहलाती है ।

होम-पेज
वेब ब्राउसर से किसी साइट को ओपन करते ही जो पष्ृ ट सामने खल
ु ता है वह उसका होम पेज कहलाता है ।

FAQ (frequently asked question)


वेबसाइट पर किसी खास विषय से जुडे प्रश्न |वेब साइट पर faq के माध्यम से प्रश्न भी भेजे जा सकते है ।

डायल-अप कनेक्शन
एक कम्प्यूटर से मोडेम द्वारा इंटरनेट से जड
ु े किसी अन्य कम्प्यूटर से स्टे ण्डर्ड फोन लाइन पर कनेक्शन को डायल अप कनेक्शन कहते है ।

डायल-अप नेटवर्किं ग
किसी पर्सनल कम्प्यूटर को किसी अन्य पर्सनल कम्प्यूटर पर, LAN और इंटरनेट से जोडने वाले प्रोग्राम को डायल अप नेटवर्किं ग कहते है ।

डायरे क्ट कनेक्शन


किसी कम्प्यट
ू र या LAN और इंटरनेट के बीच स्थायी सम्पर्क को डायरे क्ट कनेक्शन कहा जाता है । यदि फोन कनेक्शन कम्पनी से टे लीफोन कनेक्शन लीज पर
लिया जाता है , तो उसे लीज्ड लाइन कनेक्शन कहते है ।

संचिका
HTML (हाइपर टे क्स्ट मार्क अप लेंग्वेज) वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्यूमेंट के लिये प्रयोग होने वाली मानक मार्क अप भाषा|HTML भाषा टै ग का उपयोग करता है ।
HTTP (हाइपर टे क्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल)
वर्ल्ड वाइड वेब पर सर्वर से किसी यूजर तक दस्तावेजो को ट्रांसफर करने वाला कम्यूनिकेशन प्रोटोकाल HTTP कहलाता है ।

माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस (Microsoft Office)


माइक्रोसॉफ़्ट का एक लोकप्रिय ऑफ़िस स्वीट है | माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक ऐसा पैकेज है जिसके द्वारा ऑफिस का सभी कार्य किये जा सकते है । हम जानते
है ऑफिस में कई काम होते है जैसे पत्र का प्रारूप तैयार करना, गणना, सचि
ु त्रित कार्य, प्रस्तत
ु ीकरण, डाटाबेस प्रबंधन एवं ई-मेल आदि। इन सभी कार्य को
कंप्यट
ू र के माध्यम से करने के लिए सॉफ्टवेयर का पैकेज माइक्रोसॉफ्ट ने तैयार किया है ।
इतिहास
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सर्वप्रथम सन ् 1989 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरे शन द्वारा मैक-ऑपरे टिग
ं सिस्टम के लिए शुरू किया गया। विंडोज ऑपरे टिग
ं सिस्टम के लिए
1990 में प्रथम संस्करण लाया गया [1]। माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस-2013 इसका वर्तमान संस्करण है ।

प्रमुख सॉफ्ट्वेयर
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज के प्रमुख सॉफ्ट्वेयर निम्न प्रकार हैं
माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड
माइक्रोसॉफ़्ट ऍक्सल
माइक्रोसॉफ़्ट पावरप्वाइण्ट
माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेस
माइक्रोसॉफ़्ट पब्लिशर
माइक्रोसॉफ़्ट आउटलुक
माइक्रोसॉफ़्ट लिंक
माइक्रोसॉफ़्ट वननोट
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्वीट में शामिल एक लोकप्रिय शब्द संसाधक है । यह हमें टाइपिंग, एडिटिंग, फोर्मैटिंग एवं प्रिंटिग
ं की सवि
ु धा प्रदान करता है । कार्यालय
के दस्तावेजों को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के माध्यम से सहे ज कर रख सकते हैं ।

माइक्रोसॉफ्ट ऍक्सेल (Microsoft Excel)


(पूरा नाम: माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ऍक्सल, मूल अंग्रेज़ी उच्चारण: माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इकसेल) एक स्प्रेडशीट-अनुप्रयोग है जिसकी रचना और वितरण माईक्रोसॉफ्ट
ने अपनी माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज़ और मैक ओएस एक्स के लिए किया है । यह अनुप्रयोग माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग है । माईक्रोसॉफ्ट एक्सेल की मुख्य
विशेषताओं में इसकी गणना सुविधायें, रे खांकन उपकरण, पिवट तालिका और एक मैक्रो प्रोग्रामिंग भाषा वीबीए (VBA: विजअ
ु ल बेसिक फॉर एप्लीकेशन्स) शामिल
हैं। 1993 में इसके संस्करण 5 के बाद से यह इन प्लेटफार्मों पर सबसे व्यापक रूप से प्रयोग होने वाला उपलब्ध स्प्रेडशीट अनुप्रयोग है ।

माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइण्ट (Microsoft Powerpoint)


माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्वीट में शामिल एक लोकप्रिय प्रेजेंण्टे शन सॉफ्टवेयर है । इसका प्रथम संस्करण 22 मई 1990 को आया। यह विंडोज एवं एप्पल के मैक
ऑपरे टिग
ं सिस्टम पर कार्य कर सकता है ।
माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में मुख्या रूप से स्लाइड्स के माध्यम से बिषयवस्तु प्रदर्शित की जाती है ।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Acess)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस को माइक्रोसॉफ्ट ऑफि एक्सेस के नाम से भी जाना जाता है यह एक डेटाबेस प्रबन्धन प्रणाली है , जिसकी रचना और वितरण माईक्रोसॉफ्ट
ने अपनी माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज़ और मैक ओएस एक्स के लिए किया है । यह अनप्र
ु योग माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग है । इसका उपयोग डेटाबेस बनाने ,
डेटाबेस को मैनेज करने, विश्लेषण करने एवं रिपोर्ट बनाने में किया जाता है ।

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)


माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की ओर से पर्सनल इन्फौर्मेशन मैनेजर है , जो दोनों रूपों में उपलब्ध है , एक पथ
ृ क अनुप्रयोग के रूप में और साथ ही साथ माइक्रोसॉफ्ट
ऑफिस (Microsoft Office) सूट के रूप में . वर्तमान संस्करण विंडोज के लिए माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक 2010 है और मैक (Mac) के लिए 2011.

हालांकि, मुख्य रूप से अक्सर एक ई-मेल अनुप्रयोग के रूप में प्रयुक्त, इसमें एक कैलें डर, टास्क मैनेजर, कॉन्टै क्ट मैनेजर, नोट टे किंग, एक पत्रिका और वेब
ब्राउज़िंग शामिल है ।
इसे एक स्वसम्पूर्ण अनुप्रयोग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है , या एक संगठन में बहु उपयोगकर्ताओं के लिए यह माइक्रोसॉफ्ट एक्सचें ज सर्वर
(Microsoft Exchange Server) और माइक्रोसॉफ्ट शेयरपॉइंट सर्वर (Microsoft SharePoint Server) के साथ काम कर सकता है , जैसे कि साझा मेल बक्से और
कैलेंडर, एक्सचें ज पब्लिक फोल्डर, शेयर पॉइंट सूची और तय कार्यक्रम को पूरा करना. तत
ृ ीय पक्ष के कुछ ऐसे ऐड-ऑन अनुप्रयोग हैं जो आउटलुक को अन्य
उपकरणों जैसे ब्लैकबेरी मोबाइल फोन और अन्य सॉफ्टवेयर जैसे ऑफिस और स्काईपी (Skype) इंटरनेट संचार के साथ एकीकृत करते हैं। डेवलपर्स
माइक्रोसॉफ्ट विजुअल स्टूडियो (Microsoft Visual Studio) का उपयोग करते हुए अपने स्वयं के कस्टम सॉफ्टवेयर बना सकते हैं जो आउटलुक और ऑफिस
घटकों के साथ काम करे .इसके अलावा, विंडोज मोबाइल उपकरण लगभग सभी आउटलुक डेटा को आउटलुक मोबाइल में समक्रमिक कर सकते हैं .

Short cut key for Microsoft Office


Ctrl+W - Close the active window / document.
Ctrl+Z - - Undo an action.
Ctrl+Y - - Redo the last action or repeat an action.
Ctrl+S - Save a document.
Ctrl+P - Print a document.
Ctrl+K - Insert a hyperlink.
Alt+Left - Arrow Go back one page.
Alt+Right - Arrow Go forward one page.
Ctrl+C - Copy selected text or graphics to the Office Clipboard.
Ctrl+V - Paste the most recent addition to the Office Clipboard.
Ctrl+Shift+A - Format all letters as capitals.
Ctrl+B - Applies or removes bold formatting.
Ctrl+I - Applies or removes italic formatting.
Ctrl+= - Apply subscript formatting (automatic spacing).
Alt, F, A - Save As.
Alt, S, T, I - Insert Table of Contents.
Alt, S, T, R - Remove Table of Contents.
Alt, W, F - Full Screen Reading ? View > Document Views > Full Screen Reading.
Alt, W, R- Ruler. View > Show/Hide > Ruler.
Alt, F, X- Exit Word.
Ctrl + Shift + C - Copies the formatting of selected text
Ctrl + Shift + V - Pastes the formatting on selected text
Ctrl+1 - Single Line Spacing
Ctrl+2 - Double Line Spacing
Ctrl+5 - 1½ Line Spacing
Ctrl+0 12 pt- Space above paragraph
Ctrl+Shift+ > - Increase Font Size
Ctrl+Shift+ < - Decrease Font Size
Alt+Shift+D - Insert Date Field
Alt+Shift+T - Insert Time Field

वायरस और एन्‍टी वायरस


वायरस बहुत माहिर साफ्टवेयर प्रोग्रामों दवारा कुछ ऐसे साफ्टवेटर डिजाइन किये जाते है । जो किसी भी कम्प्यूटर में प्रवेश कर सकते है तथा उसके डाटा को
खराब कर सकते है और कुछ ही समय में आपके कम्प्यूटर पर कब्जा कर लेते है ओैर विन्डो को खराब या करप्‍ट कर दे ते है । एन्टीवाइरस कम्प्यूटर में
इस्‍टाल करने से वह कम्प्यूटर के अन्दर छिपे वाइरस को ढूढता लेता है उसे क्लीन कर दे ता है ।
एन्टीवाइरस के पास सभी वाइरसों नामों की एक लिस्ट होती है जब हम उसको इंस्टाल करते है वो वह अपनी लिस्ट से वाइरसों के नामों को मैच करता है
और मैच हो जाने पर वह उन्हें डिलीट कर दे ता है एन्टीवाइरस अच्छी तरह से काम करे इसके लिए जरूरी है कि उसे इन्टरनेट के माध्यम से उसे डेली अपडेट
किया जाए।
वायरस से बचाव
किसी भी लुभावने व विज्ञापनों वाले र्इ-मेल को कम्प्यूटर में नही खोलना चाहिए जिस र्इ-मेल आइडी को नही जानते है उस र्इ-मेल आइडी को नही खोलना
चाहिए। नकली और पाइरे टेड सी0 डी0 व डी0 वी0 डी0 का यूज कम्प्यूटर में नही करना चाहिए। किसी दस
ू रे कम्प्यूटर की पेन ड्राइव अपने कम्प्यूटर में लगाये तो
उसे एन्‍टीवायरस दवारा स्केन कर लेना चहिए।
Most Common Types of Viruses and Other Malicious Programs
1. Resident Viruses
2. Multipartite Viruses
3. Direct Action Viruses
4. Overwrite Viruses
5. Boot Virus
6. Macro Virus
7. Directory Virus
8. Polymorphic Virus
9. File Infectors
10. Encrypted Viruses
11. Companion Viruses
12. Network Virus
13. Nonresident Viruses
14. Stealth Viruses
15. Sparse Infectors
16. Spacefiller (Cavity) Viruses
17. FAT Virus
18. Worms
19. Trojans or Trojan Horses
20. Logic Bombs
Function Keys
Computer पर काम करते समय कीबोर्ड हमारा बहुत समय बचाता है इसमें दिए कई शॉर्टकट से हमारा काम आसान हो जाता है ! कीबोर्ड पर ऐसी ही शॉर्टकट
keys दी होती है F1 से F12 तक जो हमारा काम बेहद आसान कर दे ती हैं ! लेकिन अधिकतर लोग इन सभी फंक्शन keys के इस्तेमाल से वाकिफ नहीं होते ! तो
आइये आज आपको बताते हैं कीबोर्ड पर दिए इन F1 से F12 फंक्शन keys का असली इस्तेमाल !

F1 –लगभग हर प्रोग्राम के लिए help स्क्रीन ओपन करने के लिए काम आती है ये F1 Key !
F2 –किसी भी फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए (rename) उस फाइल/फोल्डर को सेलेक्ट कर F2 Key दबाएं !
F3 –किसी एप्लीकेशन में सर्च फीचर ओपन करने के लिए F3 Key दबाएं !
F4 –किसी भी विंडो को बंद करने के लिए Alt+F4 Key दबाएं !
F5 –किसी विंडो या पेज को रिफ्रेश करने के लिए F5 Key दबाएं !
F6 –इन्टरनेट ब्राउज़र की एड्रेस बार पर कर्सर ले जाने के लिए F6 Key दबाएं !
F7 –MS Word में “spell check and grammar check” फीचर का इस्तेमाल करने के लिए F7 Key दबाएं !
F8 –कंप्यूटर ऑन करते समय boot मेनू पर जाने के लिए F8 Key दबाएं !
F9 –MS Word में डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने और Microsoft Outlook में ईमेल के “Send and receives” ऑप्शन के लिए F9 Key दबाएं !
F10 –किसी एप्लीकेशन में मेनू बार ओपन करने के लिए F10 Key दबाएं, जैसा की माउस का राईट क्लिक होता है !
F11 –इन्टरनेट ब्राउज़र को full screen mode पर करने और हटाने के लिए F11 Key का इस्तेमाल होता है !
F12 –MS Word में Save as… डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए F12 Key दबाएं !

COMPUTER Related Abbreviation (Full Form)


A
ALU - Arithmetic logic unit
ACPI - Advanced Configuration and Power Interface
AC - Alternating Current
AM - Amplitude Modulated
AMD - Advanced Micro Devices, Inc.
AMD - Advanced Micro Devices, Inc.
AMI - American Megatrends Inc.
ANSI - American National Standards Institute
API - Application Program Interface
APIC - Advanced Programmable Interrupt Controller
APM - Advanced Power Management
ASCII - American Standard Code for Information Interchange
ASIC - Application Specific Integrated Circuit
ASPI - Advanced SCSI ProgrammingInterface
AT - Advanced Technology
ATA - AT Bus Attachment
ATAPI - ATA Packet Interface
ATM - Asynchronous Transfer Mode
B
BBS - Bulletin Board System
BCC - Block Check Character
BSC - Binary Synchronous Communications
BSD - Berkeley Standard Distribution
BTU - British Thermal Units
BCD - Binary Coded Decimal
BIOS - Basic Input / Output System
BNC - Bayonet Nut Connector
BPS - Bytes Per Second
bps - bits Per Second
C
CAM - Computer Aided Manufacturing
CAD - Computer Aided Design
CAS - Column Address Strobe
CPU - Central Processing Unit
CPI - Clocks Per Instruction
CR - Carriage Return
CUI - Composite User Interface
CRT - Cathode Ray Tube
CRC - Cyclical Redundancy Check
CD - Carrier Detect & Compact Disc
CD-R - Compact Disc-Recordable
CD-RW - Compact Disc-ReWritable
CD-ROM - Compact disc read-only memory
CGA - Color Graphics Adapter
CHS - Cylinder Head Sector
COMPUTER - Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research
CMOS - Complementary Metal-Oxide Semiconductor
CPLD - Complex Programmable Logic Device
CSR - Command Status Register
CRC - Cyclic Redundancy Check
CTS - Clear To Send

D
DVI - Digital Visual Interface
DVD - Digital Video Disc or Digital Versatile Disc
DAT - Digital Audio Tape
DC - Direct Current
DCD - Data Carrier Detect
DCE - Data Circuit-terminating Equipment
DD - Double Density
DEC - Digital Equipment Corporation
DIMM - Dual Inline Memory Module
DIP - Dual-In-line Package
DMA - Direct Memory Access
DMI - Desktop Management Interface
DOS - Disk Operating System
DPE - Data Parity Error
DRAM - Dynamic Random Access Memory
DS - Double Sided
DSP - Digital Signal Processor
DSR - Data Set Ready
DTA - Disk Transfer Area
DTC - Data Terminal Controller
DTE - Data Terminating Equipment
DTR - Data Terminal Ready
E
EBCDIC - Extended Binary Coded Decimal Interchange Code
EC - Error Check
ECC - Error Check and Correction
ECP - Enhanced Communication Port
ECU - EISA Configuration Utility
EDO - Extended Data Out RAM
EEPROM - Electrically Erasable Programmable Read Only Memory
EGA - Enhanced Graphics Adapter
EIA - Electronic Industries Association
EIDE - Enhanced Integrated Device Electronics
EISA - Enhanced Industry Standard Architecture
EMI - Electro-Magnetic Interference
EMF - Electro-Magnetic Force
EMM - Expanded Memory Manager
EMS - Expanded Memory Specification
EOF - End Of File
EOL - End Of Line
EPP - Enhanced Parallel Port
EPROM - Erasable Programmable Read Only Memory
ESCD - Extended System Configuration Data
ESD - Electro-Static Discharge
ESDI - Enhanced Small Devices Interface
F
FTP - File Transfer Protocol
FAT - File Allocation Table
FCC - Federal Communications Commission
FDD - Fixed/Floppy Disk Drive
FDDI - Fiber Distributed Data Interface
FDM - Frequency Division Multiplexing
FDX - Full-Duplex Transmission
FE - Front End
FEP - Front End Processor
FF - Form Feed
FIFO - First-In First-Out
FILO - First-In Last-Out
FM - Frequency Modulation
FPGA - Field Programmable Gate Array
FPM - Fast Page Mode RAM
FPU - Floating Point Unit
FRC - Functional Redundancy Checking
FRU - Field-Replaceable Unit
FSF - Free Software Foundation
FSK - Frequency Shifty Keying
G
GUI - Graphical user interface
GAS - Gallium Arsenide
GFLOPS - Billions of Floating Point Operations Per Second
H
HTML - Hyper Text Markup Language
HD - High Density
HDD - Hard Disk Drive
HDX - Half-Duplex Transmission
HFS - Hierarchical File System
HPFS - High Performance File System
I
IBM - International Business Machines
I/O - Input/Output
IC - Integrated Circuit
IDE - Integrated Device Electronics
IEEE - Institute of Electrical and Electronic Engineers
IMP - Interface Message Processor
IP - Internet Protocol
IPC - Inter Process Communication
IPX - Inter network Packet eXchange
IRQ - Interrupt ReQuest
ISA - Industry Standard Architecture
ISDN - Integrated Services Digital Network
ISO - International Standards Organization
ISR - Interrupt Service Routine
IVT - Interrupt Vector Table
J
JFS - Journalized File System

K
KNI - Katmai New Instructions
KVA - KiloVolt-Amps
L
LBA - Linear Block Array / Addressing
LCD - Liquid crystal display
LAN - Local area network
LOGO - Language of Graphic-Oriented
LED - Light Emitting Diode
LF - Line Feed
LIF - Low Insertion Force
LIM - Lotus/Intel/Microsofts Expanded Memory Manager
LRU - Least-Recently Used
LSB - Least Significant Byte/bit
LSI - Large Scale Integration
LUN - Logical Unit Number
LASER - Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation
M
MAN - Metropolitan area network
MESI - Modified/Exclusive/Shared/Invalid
MIPS - Microprocessor without Interlocked Pipeline Stages
MSo - Micro Soft Office, Multi system operator
MB/Mb - Mega Bytes/bits
MBR - Master Boot Record
MCA - Micro Channel Architecture
MCGA - Multi-Color Graphics Array
MCM - Multi-Chip Module
MDRAM - Multi-bank RAM
MFLOPS - Millions of FLOating Point Operations per Second
MFM - Modified Frequency Modulated
MHz - MegaHertz
MICR - Magnetic Ink Character Recognition
MIDI - Musical Instrument Data Interface
MIMD - Multiple-Instruction Multiple-Data
MISD - Multiple-Instruction Single Data
MMX - Multi-Media Extensions
MNP - Microcom Network Protocol
MODEM - MOdulator / DEModulator
MOPS - Millions of Operations Per Second
MOS - Metal-Oxide Semiconductor
MP - Multi-Processor
MPP - Massively Parallel Processor
MPS - Multi-Processor System
MSB - Most Significant Byte/bit
MSDOS - Microsoft's Disk Operating System
MSI - Medium Scale Integration
MTBF - Mean Time Between Failure
N
N/C - No-Connect
NBS - National Bureau of Standards
NEMA - National Electrical Manufacturers Association
NFS - Network File System
NFU - Not-Frequently Used
NIC - Network Interface Card
NMI - Non-Maskable Interrupt
NMOS - Negatively doped Metal-Oxide Semiconductor
NOP - No OPeration NRU Not-Recently Used
NOS - Network Operating System
NSF - National Science Foundation
NTFS - New Technology File System
NVRAM - NonVolatile Random Access Memory
O
OCR - Optical Character Recognition
ODI - Open Data link Interface
OEM - Original Equipment Manufacturer
OS - Operating System
OSF - Open Software Foundation
OSI - Open Systems Interconnect

P
PAL - Programmable Array Logic
PB - Push Button
PBX - Private Branch eXtender
PC - Personal Computer, Program Counter
PCB - Printed Circuit Board
PCI - Peripheral Component Interconnect
PCM - Pulse Code Modulation
PCMCIA - Personal Computer Memory Card International Association
PE - Processor Element
PFF - Page Fault Frequency
PGA - Professional Graphics Array
PGA - Pin Grid Array
PIC - Programmable Interrupt Controller
PIO - Programmed Input / Output
PIROM - Processor Information ROM
PLA - Programmable Logic Array
PLCC - Plastic Leaded Chip Carrier
PLD - Programmable Logic Devices
PLL - Phase Locked Loop
PM - Preventive Maintenance
PMOS - Positively doped Metal-Oxide Semiconductor
PnP - Plug-and-Play
POST - Power On Self Test
PPP - Point-to-Point Protocol
PQFP - Plastic Quad Flat Pack
PROM - Programmable Read Only Memory
PSTN - Public Switched Telephone Network
PSP - Program Segment Prefix
PTE - Page Table Entry
Q
QAM - Quadrature Amplitude Modulation
QFP - Quad Flat Pack
QIC - Quarter Inch Cartridge
R
RAM - Random-access memory
RAID - Redundant Arrays of Inexpensive Disks
RAMDAC - Random Access Memory Digital to Analogue Converter
RAS - Row Address Strobe
RCA - Radio Corporation of America
RCC - Routing Control Center
RDRAM - Rambus DRAM
RFC - Request For Comments
RFI - Radio Frequency Interference
RI - Ring Indicator
RISC - Reduced Instruction-Set Computer
RLL - Run Length Limited
RMS - Root Mean Squared
RMW - Read Modify Write
ROM - Read Only Memory
RPC - Remote Procedure Call
RPM - Rotations Per Minute
RTC - Real Time Clock
RTS - Request To Send
S
SAM - Sequential Access Memory
SASI - Shugart Associates Standard Interface
SCSI - Small Computer Systems Interface
SD - Single Density
SDLC - Synchronous Data Link Control
SDRAM - Synchronous Dynamic RAM
SDRAM DDR - Double Data Rate SDRAM
SDRAM BDDR - Bi-Directional Strobed DDR SDRAM
SE - Systems Engineer
SEC - Single Edge Contact
SFF - Small Form Factor
SGRAM - Synchronous Graphics RAM
SMS - Short Message Service
SIMD - Single-Instruction Multiple-Data
SIMM - Single Inline Memory Module
SIPP - Single Inline Pinned Package
SISD - Single-Instruction Single-Data
SLIP - Serial Line Internet Protocol
SMD - Surface Mount Device
SMT - Surface Mount Technology
SNA - System Network Architecture
SNR - Signal to Noise Ratio
SOL - Small Out Line
SOIC - Small Outline Integrated Circuit
SPOOL - Simultaneous Peripheral Operation On Line
SPT - Sectors Per Track
SPU - Single Processor Unit
SRAM - Static Random Access Memory
SS - Single Sided
STDM - Synchronous Time Division Multiplexing
STN - Super Twisted Nematic
STU - Streaming Tape Unit
SVGA - Super Video Graphics Array
T
TCM - Trellis Code Modulation
TCP - Transmission Control Protocol
TCP/IP - Transmission Control Protocol /Internet Protocol
TDM - Time Division Multiplexing
TI - Texas Instruments
TIA - Telecomm Industry Association
TLB - Translation-Look aside Buffer
TPI - Tracks Per Inch
TRANSISTOR - TRANSformer resISTOR
TSR - Terminate and Stay Resident
TTL - Transistor-Transistor Logic
U
UAE - Unrecoverable Application Error
UART - Universal Asynchronous Receiver Transmitter
USART - Universal Synchronous/Asynchronous Receiver/Transmitter
UDP - User Datagram Protocol
UMB - Upper Memory Block
USB - Universal Serial Bus
UNIX - A trademark used for a computer disk operating system
UPS - Uninterruptible power supply
USL - UNIX System Labs
UUCP - UNIX to UNIX Copy Program
V
VIRUS - Vital Information Resources Under Seize
VDU - Visual Display Unit
VBE - Video BIOS Extensions
VCR - Video Cassette Recorder
VESA - Video Enhanced Standards Association
VGA - Video Graphics Array
VLB - VESA Local Bus
VLIW - Very Long Instruction Word
VLSI - Very Large Scale Integration
VM - Virtual Memory
VME - Versa Module Euro-car
VRAM - Video Random Access Memory
VRT - Voltage Reduction Technology
VTR - Video Tape Recorder
W
WAN - Wide area network
WATS - Wide Area Telephone Service
WD - Western Digital
WORM - Write Once Read-Many
WRAM - Window Random Access Memory
WS - Wait State
WWW - World Wide Web
X
XGA - eXtended Graphics Array
XMS - Extended Memory Specification
XOR - Exclusive-OR
XNOR - Exclusive-NOR
XT - eXtended Technology
Z
ZIF - Zero Insertion Force

महत्वपूर्ण तथ्य
चाल्र्स बेबेज को कम्प्युटर का जनक कहा जाता है ।

CPU कम्प्युटर का दिमाग माना जाता है ।

ईमेल भेजना पैकेज भेजने के समान है ।

कम्प्युटर पर इनफाॅरमेशन को डिजिटल डाटा के रूप में स्टोर किया जाता है ।


की बोर्ड पर 0-9 लेबल वाली कीज को न्यूमरि
ै क कीज कहते है ।
कम्प्युटर मुख्यतः दो भागों में विभक्त है - हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर।

किसी डायरे क्टरी के अंदर जो एक डायरे क्टरी होती है उसे सब डायरे क्टरी कहते है ।

कम्प्युटर में एरर को बग कहते ह।

कम्प्युटर में डिस्क ड्राइव भाग इनफोरमेंशन स्टोर करता है ।

माॅनिटर कम्प्यट
ु र पर किया गया कार्य दर्शाता ह।

कम्प्युटर में जो इनफोरमेशन डालते है उसे डाटा कहते है ।

युजर डाॅक्युमेंट को जो नाम दे ता है उसे फाइलनेम कहते है ।

कम्प्युटर द्वारा डाटा स्टोर करने व गणनाएं करने के लिए बाइनरी नंबर सिस्टम का प्रयोग करते है ।

विश्व भर में बहुत से कम्प्युटर को जोड़ने वाला नेटवर्क इंटरनेट कहलाता है ।

विंडोज में बाई डिफाल्ट जब डाटा डिलिट हो जाता है तो उन्हें रिसाईकिल में भेजा जाता है ।

ब्लिकिंग प्वाईट जो टे क्सट में आपकी पोजिशन दर्शाता है उसे कर्सर कहते है ।

विश्व में सबसे पहले बने कम्प्यरू के हार्डडिस्‍


क में सिर्फ 5 MB डाटा स्‍टोर किया जा सकता था।

पहला कम्प्यूटर माउस लकड़ी का बनाया गया था।

कम्प्यूटर मॉनिटर का सर्वप्रथम प्रयोग सन ् 1980 में किया गया।


कम्प्यट
ू र मॉनिटर के स्क्रीन में दिखाई दे ने वाले सभी रं ग केवल तीन रं गों (लाल, हरा, नीला) के मेल से बने होते हैं।

कम्प्यूटर कीबोर्ड का सर्वप्रथम प्रयोग सन ् 1968 में किया गया।

हार्ड डिस्क के बाहर के डाटा के आदान-प्रदान हे तु आज हम CD, DVD और Pen Drive का प्रयोग करते हैं, किन्तु इन डिवाइसों के आविष्कार के पर्व
ू इस कार्य के
लिए फ्लॉपी डिस्क का प्रयोग किया जाता था।

संसार का पहला फ्लॉपी डिस्क सन ् 1970 में बना जिसकी स्‍टोरज क्षमता (Store Capacity) सिर्फ 75.79 KB थी।

अब तक लगभग 17 अरब डिवाइसों में इन्‍टरनेट प्रयोग किया चुका है ।

आईबीएम के डीप ब्लू कम्प्युटर ने शतरं ज के विश्व चैम्पयन गैरी कास्परोव को पराजित किया था। यह 1 सेकेण्ड में शतरं ज की 20 करोड़ चालें सोच सकता है ।

दनि
ु या के 500 सुपर कंप्यूटरों में चीन के थ्येनहे -1 ए को शीर्ष स्थान दिया गया जो प्रति सेंकेंड 2.67 क्वाड्रिलियंस गणनाएँ कर सकता है ।

08 जनवरी 2018 को केन्द्रीय पथ्ृ वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पुणे में भारत का सबसे तेज और पहला मल्टीपेटाफ्लोप्स सुपर कंप्यूटर दे श को समर्पित किया।
क्योंकि यह भारत का सबसे तेज और पहला ऐसा सप
ु र कंप्यूटर है इसलिए इसका नाम सूर्य के नाम पर प्रत्यूष रखा गया है । इस सुपर कंप्यूटर को भारतीय
मौसम विज्ञान संस्थान पुणे में लगाया गया है । जिससे पथ्ृ वी विज्ञान मंत्रालय से सटीक मौसम और जलवायु पूर्वानुमान में और सुधार होगा।

Abacus
Abacus गणना करने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला अति प्राचीन यंत्र जिससे अंकों को जोड़ा व घटाया दोनों जाता है ।

Accessory
यह प्रोसेसिग
ं के लिए एक आवश्यक संसाधन होते हैं जिन्हें सहायक यन्त्र भी कहा जाता है । जैसे- वेब कैमरा, फ्लापी डिस्क, स्कैनर, पेन ड्राइव आदि

Access Control
सूचना और संसाधनों की की सुरक्षा के लिए प्रयुक्त की गई विधि जिसके द्वारा अनाधिकृत यूजर को सूचना और निर्देशों को पहुंचने से रोकता है ।
Access Time
यूजर द्वारा मेमोरी से डाटा प्राप्त करने के लिए दिए गए निर्देश और डाटा प्राप्त होने तक के बीच के समय को Access time कहते हैं।

Accumulator
एक प्रकार का रजिस्टर जो प्रोसेसिग
ं के दौरान डाटा और निर्देशों को संग्रहीत करता है ।

Active Device
वह उपकरण है जिसमें कोई कार्य वैद्युत ् प्रवाह द्वारा सम्पादित किया जाता है ।
Active Cell
MS Excel में प्रयोग होने वाला वह खाना है , जिसमें यज
ू र डाटा लिखता है ।

Active Window
कम्प्यूटर में उपस्थित वह विंडो, जो यूजर द्वारा वर्तमान समय में सक्रिय है ।

Adapter
दो या दो से अधिक उपकरणों या संसाधनों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली यक्ति
ु ।

Adder
एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सर्कि ट, जिसके द्वारा दो या दो से अधिक संख्याओं को जोड़ा जा सकता है ।

Address
वह पहचान चिन्ह जिसके द्वारा डाटा की स्थिति का पता चलता है ।

Algorithm
कम्प्यूटर को दिया जाने वाला अनुदेशों का वह क्रम जिसके द्वारा किसी कार्य को पूरा किया जाता है ।
Alignment
डाटा में पैराग्राफ को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया।
Alphanumeric
(A-Z) तक के अक्षरों और (0-9) अंकों के समह
ू को Alphanumeric कहते हैं।

Analog
भौतिक राशि की वह मात्रा जो लगातार तरं गीय रूप में परिवर्तित होती है ।

Analog Computer
जिस कम्प्यूटर में डाटा भौतिकीय रूप से प्रयुक्त किया जाता है ।

Antivirus
कम्प्यूटर का दोषपूर्ण प्रोग्राम से होने वाली क्षति को बचाने वाला प्रोग्राम।

Application Software
किसी विशेष कार्य के लिए बनाए गए एक या एक से अधिक प्रोग्रामों का समह
ू ।

Artificial Intelligence
मानव की तरह सोचने, समझने और तर्क करने की क्षमता के विकास को कम्प्यूटर में Artificial Intelligence कहते हैं।

ASCII (American Standard Code For Information Interchange)


वह कोड जिसके द्वारा अक्षरों तथा संख्याओं को 8 बिट के रूप में प्रदर्शित किया जाता है ।

Assembler
वह प्रोग्राम जो असेम्बली भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है ।

Assembly Language
एक प्रकार की कम्प्यूटर भाषा जिसमें अक्षरों और अंकों को छोटे -छोटे कोड में लिखा जाता है ।

Asynchronous
डाटा भेजने की एक पद्घति, जिसमें डाटा को नियमित अन्तराल में अपनी सवि
ु धानुसार भेजा जा सकता है ।
Authentication
वह पद्घति, जिसके द्वारा कम्प्यूटर के वैद्यता की पहचान की जाती है ।

Auto Cad
एक सॉफ्टवेयर जो रे खा चित्र और ग्राफ स्वत: तैयार करता है ।

Audio-Visual
ऐसी सूचना और निर्देश, जिन्हें हम दे ख सुन सकते हैं पर प्रिंट नहीं निकाल सकते।

Automation
किसी डाटा या सूचना का स्वत: ही प्रोसेस होना।
BASIC
यह एक उच्चस्तरीय, अत्यन्त उपयोगी व सरल भाषा है , जिसका प्रयोग सभी कम्प्यट
ू रों में होता है ।

Binary
गणना करने के लिए प्रयोग की जाने वाली संख्या प्रणाली।

Bit
बाइनरी अंक (0-1) को संयुक्त रूप से बिट कहा जाता है , यह कम्प्यूटर की सबसे छोटी इकाई है ।

Bite
8 बिटों को सम्मिलित रूप से बाइट कहा जाता है । एक किलोबाइट में 1024 बाइट होती हैं।

Backbone
कम्प्यट
ू र नेटवर्क में अन्य कम्प्यट
ू रों को आपस में जोडऩे वाली मख्
ु य लाइन।

Background Processing
निम्न प्राथमिकता वाले प्रोग्राम को उच्च प्राथमिकता वाले प्रोग्राम में बदलने की क्रिया।

Back Up
सामान्यत: Back Up कोई भी प्रोग्राम हो सकता है , जिसके द्वारा कम्प्यूटर को खराब होने से बचाया जा सकता है ।

Bad Sector
स्टोरे ज डिवाइस में वह स्थान जहां पर डाटा लिखा या पढ़ा नहीं जा सकता।

Band Width
डाटा संचरण में प्रयोग की जाने वाली आवत्ति
ृ की उच्चतम और निम्नतम सीमा का अन्तर Band Width कहलाता है ।

Base
संख्या पद्वति में अंकों को व्यक्त करने वाले चिन्हों को कहा जाता है ।
Batch File
Dos ऑपरे टिग
ं सिस्टम में प्रोग्राम की वह फाइल जो स्वंय संपादित होती है ।
Band
वह इकाई जो डाटा संचारण की गति को मापता है ।

1 Band= 1 Bite/sec

Blinking
किसी बिंद ु पर कर्सर की स्थिति को Blinking कहते हैं।

Device
वह डिवाइस जो दो व्यक्तियों के भौतिक गुणों में अंतर कर सकने में सक्षम हो।

Bernoulli Disk
वह चुम्बकीय डिस्क जो रीड व राइट दोनों में ही सक्षम है , डाटा भण्डारण के लिए प्रयोग की जाती है ।

Broad Band
कम्प्यूटर नेटवर्क जिसके संचरण की गति 1 मिलियन बिट्स प्रति सेकेण्ड या इससे अधिक होती है ।

Browse
जब इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को खोजा जाता है तो उस प्रक्रिया को क्चह्म्श 2 ह्यद्ग कहते हैं।
Bridge Ware
यह सॉफ्टवेयर हैं जिसके द्वारा कम्प्यूटरों के मध्य सामंजस्य स्थापित किया जाता है ।

Bubble Memory
जिसमें डाटा को स्टोर करने के लिए चम्
ु बकीय माध्यमों का प्रयोग किया जाता है ।

Buffer
एक प्रकार की डाटा स्टोरे ज डिवाइस है , जो कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार के उपकरणों के बीच डाटा- स्थानन्तरण की गति को एक समान बनाता है ।

Burning
वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा क्रह्ररू में डाटा लिखा जाता है ।
Bus
एक प्रकार का मार्ग है जो डाटा या इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को एक स्थान से दस
ू रे स्थान तक ले कर जाता है ।

Blue Tooth
एक लघु रे डियो ट्रांसमीटर होता है जिसके द्वारा सूचनाओं का आदान- प्रदान किया जाता है ।

Boot
ऑपरे टिग
ं सिस्टम द्वारा किया जाने वाला सबसे प्रारम्भिक कार्य क्चशशह्ल कहलाता है ।

Chip
Chip सामान्यत: सिलिकॉन अथवा अन्य अद्र्घचालकों से बना छोटा टुकड़ा होता है , जिस पर विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्कि ट
बने होते हैं।

Computer Program
किसी कार्य को विधिवत तरीके से पूर्ण करने के लिए कई प्रकार के प्रोग्राम बनाये जाते हैं, जिन्हें Computer Program कहा जाता हैं। सामान्यत: Computer
Program विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का समह
ू होता है ।

Cyber Space
Cyber Space द्वारा कम्प्यूटर नेटवर्क में उपस्थित सूचनाओं का आदान-प्रदान पूरे विश्व में किया जाता है ।

CD-R/W
इसे विस्तत
ृ रूप से Compact Disk - Read/Write कहा जाता है । यह एक Storage Device है । जिसमें डाटा को बार-बार लिखा तथा पढ़ा जा सकता है ।

CD-R
इसे विस्तत
ृ रूप से Compact Disk - Recordable कहा जाता है । इस Storage Device में डाटा केवल पढ़ा जा सकता हैं। लेकिन Store डाटा में कोई भी परिवर्तन
नहीं किया जा सकता है ।

CD ROM Juke Box


इसे विस्तत
ृ रूप से Compact Disk Read Only Memory Juke Box कहते है । इस Storage Device में अनेक प्रकार की सीडियां, ड्राइव्स, डिस्कस आदि सम्मिलित
होती है ।

Cell
Row और Column से निर्मित भाग को Cell कहा जाता है ।

CPU
इसका विस्तत
ृ रूप Central Processing Unit Processing हैं। यह कम्प्यट
ू र में होने वाली सभी क्रियाओं की प्रोसेसिग
ं करता है । यह कम्प्यट
ू र का दिमाग कहलाता
है ।

Character Printer
इसकी विशेषता यह है कि यह एक बार में केवल एक ही कैरे क्टर (जैसे-अंक, अक्षर अथवा कोई भी चिन्ह) प्रिन्ट करता हैं।

Chat - इंटरनेट के द्वारा दरू स्थिर अपने मित्र या सगे-सम्बंधियों से वार्तालाप करना, Chat कहलाता हैं।

Channel Map - वह प्रोग्राम, जो अक्षरों, अंकों के समूह को दर्शाता है , Channel Map कहलाता है ।

Check Box - वह प्रोग्राम, जिसके द्वारा किसी कार्य को सक्रिय या निष्क्रिय किया जाता हैं। ये प्रोग्राम विण्डोज के GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) में प्रयुक्त किये
जाते हैं।

Client Computer - वह कम्प्यूटर, जो नेटवर्क में सर्वर को सेवा प्रदान करता हैं, Client Computer कहलाता है ।

Clip Art - कम्प्यट


ू र में उपस्थित रे खा चित्र का समह
ू Clip Art कहलाता है ।
Component - यट
ू लिटी सॉफ्टवेयर के अन्र्तगत प्रयक्
ु त होने वाले पर्जे
ु Component कहलाते हैं।

Compile - उच्च स्तरीय तथा निम्न स्तरीय भाषाओं को मशीनी भाषा में बदलना Compile करना कहलाता है ।

Compiler - Compiler उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ।

Compatible - विभिन्न प्रकार के कम्प्यट


ू रों को एक-साथ जोड़कर उनमें सामंजस्य बैठाना।
Communication Protocol - कार्य को सरल तथा सवि
ु धाजनक बनाने के लिए कई प्रकार के नियम बनाये जाते हैं, जिन्हें कम्प्यट
ू र भाषा में Communication
Protocol कहते हैं।
Common Carriers - एक संस्था, जो डाटा संचरण की सवि
ु धा प्रदान करती है ।

Command - कम्प्यूटर में किसी कार्य को पूरा करने के लिए जब कोई निर्देश दिया जाता है , तो उसे Command दे ना कहते हैं।

Cold Fault - कम्प्यूटर पर काम करते-करते अचानक दोष उत्पन्न हो जाना, परन्तु कम्प्यूटर को दोबारा ऑन करने पर दोष का दरू हो जाना Cold Fault कहलाता
हैं।

Cold Boot - दिए गए नियमों द्वारा कार्य सम्पन्न करने की विधि Cold Boot कहलाती है ।

Coding - प्रोग्रामिंग भाषा में अनद


ु े शों को लिखने की क्रिया Coding कहलाती है ।

Co-axial Cable - एक विशेष तार, जिसे डाटा संचरण के लिए प्रयुक्त किया जाता है । Co-axial Cable में एक केन्द्रीय तार तथा उसके चारों ओर तारों की जाली
होती है ।

Clock - मदरबोर्ड पर स्थित डिजिटल संकेतों को उत्पन्न करने वाली घड़ी।

Clip Board - Clip Board कम्प्यट


ू र की मेमोरी में आरक्षित वह स्थान होता हैं, जहां किसी भी कार्य को सम्पन्न करने के लिए निर्देश दिए होते हैं।
Composite Video - इसके द्वारा रं गीन आउटपट
ु प्राप्त होता है ।

Computer - गणना करने वाला एक यन्त्र, जो ह्यद्गह्म ् द्वारा प्राप्त निर्देशों की प्रोसेसिग
ं करके उसका उपयुक्त परिणाम आउटपुट डिवाइस के द्वारा प्रदर्शित
करता है ।

Computer Aided Desin (CAD) - वह सॉफ्टवेयर, जिसका प्रयोग डिजाइन बनाने अथवा डिजाइनिंग करने के लिए किया जाता है ।

Computer Aided Manufacturing (CAM) - वह सॉफ्टवेयर, जिसका प्रयोग प्रबन्धक, नियन्त्रक आदि के कार्यों के लिए किया जाता है ।

Computer Literacy - कम्प्यूटर में होने वाले कार्य तथा उन्हें करने का ज्ञान होना Computer Literacy कहलाता है ।

Computer Network - दो या दो से अधिक कम्प्यूटरों को एक साथ जोड़कर बनाये जाने वाले यन्त्र को Computer Network कहते हैं।

Computer System - उपकरणों का समूह (जैसे - मॉनीटर, माउस, की-बोर्ड आदि) Computer System कहलाता है ।

Console - Console एक प्रकार का टर्मिनल हैं, जो मुख्य कम्प्यूटर से जुड़ा होता है तथा कम्प्यूटर में होने वाले कार्यों पर नियन्त्रण रखता है ।

Control Panel - Control Panel एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है , जिसके ऊपर बहुत-से बटन लगे होते हैं। इसके द्वारा कार्य का दिशा- निर्देशन होता है ।

Cylinder - Cylinder दो या दो से अधिक ट्रै कों का समूह होता है ।

Cut - मॉनीटर पर उपस्थित डाटा को डिलीट करने के लिए प्रयक्


ु त कमाण्ड।

Cursor Control Key - यह की-बोर्ड में Cursor को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त Key है । माउस खराब हो जाने पर इस Key का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता
है ।
Cryptography - किसी डाटा तथा निर्देशों को Password के द्वारा संरक्षित कर दे ने तथा आवश्यकता पडऩे पर पुन: Save किये गये डाटा तथा निर्देश को प्राप्त
करने की प्रक्रिया को Cryptography कहा जाता है ।

Corel Draw - डिजाइन तैयार करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेयर को Corel Draw कहा जाता हैं। इसका प्रयोग मख् ं ) के
ु यत: DTP (डेस्कटॉप पब्लिशिग
लिये किया जाता है ।

Data - निर्देश तथा सूचनायें, जिन्हें कम्प्यूटर में स्टोर या अन्य कार्यों को करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Database - बहुत-सी सूचनाओं का संग्रह Database कहलाता है । Database के द्वारा वांछित सूचना को कम्प्यूटर की स्क्रीन पर प्राप्त किया जा सकता है ।

Data Base Management System (DBMS) - DBMS बहुत से प्रोग्रामों का समह


ू होता है । जिसके द्वारा डाटा को व्यवस्थित करने, सच
ू ना दे ने अथवा उसमें
परिवर्तन करने आदि कार्य सरलतापूर्वक किये जाते हैं।

Data Entry - डाटा तथा निर्देशों को कम्प्यूटर में संगहि


ृ त करना Data Entry कहलाता है ।

Data Processing - डाटा तथा निर्देशों को आवश्यकतानुसार प्रयोग में लाकर आउटपुट प्राप्त करना अथवा डाटा को व्यवस्थित करना Data Processing कहलाता
है ।

Data Redundancy - एक फाइल, एक या एक से अधिक बार अलग-अलग नामों से कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में Save करना Data Redundancy कहलाता है ।

Data Transfer Rate - यज


ू र द्वारा दिए गए डाटा तथा निर्देशों को सहायक मेमोरी से मख्
ु य मेमोरी अथवा एक कम्प्यट
ू र से दस
ू रे कम्प्यट
ू र में पहुंचाने की दर
को Data Transfer Rate (डाटा स्थानान्तरण दर) कहते हैं।

Daughter Board - Main Board के साथ जुडऩे वाला सहायक Board Daughter Board कहलाता है । Daughter Board एक सर्कि ट बोर्ड होता है ।

Debugging - दिए गए डाटा तथा प्रोग्राम में गलतियों को ढूंढऩे तथा उन्हें सुधारने की क्रिया Debugging कहलाती है ।
Debugger - Debugging को प्रयोग करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले सॉफ्टवेयर Debugger कहलाते हैं।

Decision Box - Decision Box का फ्लोचार्ट बनाने में किया जाता है । इसके अन्तर्गत दो Condition होती हैं - 1 हां, 2 व ना, जिनमें से एक Condition को चन
ु ना
होता है । यह फ्लोचार्ट के मध्य में प्रयोग किया जाता है ।

Decision Logic - किसी डाटा या प्रोग्राम में दो या अधिक विकल्पों को चुनना Decision Logic कहलाता है ।

Decoder - यह Device कम्प्यूटर को दिये डाटा को पढ़कर उनकी प्रोसेसिग


ं के लिए स्वत: ही निर्देश दे ती है ।

Dedicated Line - यह प्राइवेट टे लीफोन लाइन होती है , जो ध्वनि/डाटा के स्थानान्तरण के लिए प्रयोग की जाती है ।

Delete - किसी सॉफ्टवेयर में उपस्थित डाटा में से अवांछित डाटा को हटाना।
Demodulation - इसके द्वारा मॉडुलेट किए गए डाटा माध्यम से अलग किये जाते हैं, जिससे उस डाटा का पुन: प्रयोग किया जा सके। Demodulation के द्वारा
एनालॉग क्रिया को डिजिटल में परिवर्तित किया जा सकता है ।

Desk Top - कम्प्यूटर को ऑन करने के तुरन्त बाद कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखायी दे ने वाला आउटपुट Desk top कहलाता है ।

Desk Top Publishing (DTP) - यह एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है । जिसका प्रयोग आमतौर पर प्रकाशन कार्यों में किया जाता है ।

Dialogue Box - इसका प्रयोग कम्प्यट


ू र तथा यज
ू र के मध्य संवाद करने के लिए किया जाता है । Dialogue Box विण्डोज सॉफ्टवेयर में प्रयोग किया जाता है ।

Dial Up Line - वह लाइन, जिसके द्वारा संचार व्यवस्था स्थापित की जाती है , Dial Up Line कहलाती है ।

Digit - कोई भी अंक, चिन्ह, जिसका प्रयोग संख्या पद्घति में किया जाता है ।

Digital Computer - इन कम्प्यट


ू रों में इलेक्ट्रॉनिक संकेतों का प्रयोग किया जाता है । आधनि
ु क यग
ु में प्रयक्
ु त कम्प्यट
ू र Digital Computer ही है ।
Digital Signal - इसके द्वारा निर्देशों तथा डाटा को बाइनरी संख्या पद्घति में परिवर्तित किया जाता है ।

Digital Video Disk - यह एक भण्डारण यक्ति


ु है । जिसमें सच
ू नाओं को पढऩे तथा लिखने के लिए लेजर किरणों का प्रयोग किया जाता है । जिस कारण इसे
प्रकाशीय डिस्क भी कहते हैं।

Digitiser - रे खीय डाटा को अंकीय रूप में परिवर्तित करने के लिए Digitiser का प्रयोग किया जाता है ।

Disc - एक वत्ृ त के आकार का यंत्र, जिसका प्रयोग डाटा तथा निर्देशों को सूचनाओं के रूप में संग्रहीत करने के लिए किया जाता है ।

Disk Array - हार्ड डिस्क के बहुत से समह


ू , उनके नियंत्रक तथा ड्राइव को सम्मिलित रूप से Disk Array कहते हैं। सम्मिलित समह
ू के कारण इसकी संग्रह क्षमता
अत्यधिक होती है । Disk Array को RAID (रे ड) भी कहा जाता है ।

Disk Drive - वह डिस्क, जिसके द्वारा संगहि


ृ त डाटा पढ़ा व लिखा जा सकता है , Disk Drive कहलाता है ।

Diskette - फ्लॉपी डिस्क को ही Diskette कहा जाता है । यह एक पतली, लोचदार चुम्बकीय डिस्क है । जिसे डाटा भण्डारण के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Disk Operating System (DOS) - वह ऑपरे टिग


ं सिस्टम जिसके द्वारा कम्प्यूटर को Boot किया जाता है तथा कम्प्यूटर का नियन्त्रण किया जाता है , Disk
Operating System कहलाता है ।

Disk Pack - दो या अधिक चम्


ु बकीय डिस्क का समह
ू , जिसेशॉफ्ट (Shaft) पर लगाकर, भण्डारण यक्ति
ु के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Display Unit - यह एक आउटपट


ु डिवाइस है । जिसे मॉनीटर भी कहा जाता है । यह अपनी स्क्रीन पर डाटा और परिणामों को प्रदर्शित करता है ।

Domain Name - वह विशिष्ट नाम, जो सामान्य नियमों तथा प्रक्रियाओं द्वारा इंटरनेट पर किसी वेबसाइट का नाम बताता है ।

Dots Per Inch (DPI) - Dot Printers में DPI का प्रयोग आवश्यक रूप से किया जाता है । ये प्रति एक इंच में उपस्थित बिन्दओ
ु ं की संख्या है , जो ऊध्र्वाधर तथा
क्षैतिज रूप में होती है ।
Dot Pitch - कम्प्यट
ू र की स्क्रीन पर एक मिलीमीटर के क्षेत्र में उपस्थित कुल बिन्दओ
ु ं की संख्या को Dot Pitch कहते है ।

Drag - माउस द्वारा डाटा के किसी भाग को सेलेक्ट करके एक स्थान से दस


ू रे स्थान पर स्थानान्तरित करने की क्रिया Drag कहलाती है ।

Dumb terminal - वह टर्मिनल, जिसकी स्वत: प्रोसेसिग


ं नहीं होती, बल्कि सहायक Terminals के द्वारा इसकी प्रोसेसिग
ं की जाती है ।

You might also like