Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 10

A trip to Leh-Ladakh: A Journey You

Will Never Forget.


 

Introduction
तो दोस्तों आप लेह लद्दाख जाना चाहते हैं! पर कुछ सवाल हैं जो आपको परे शान कर रहे हैं।  जैसे कि
वहां कब जाएं, कौन से रास्ते से जाएं, गाड़ी से जाएं या बाइक से जाएं, या फिर वहां कौन-कौन सी अच्छी
जगह है घूमने के लिए l

पर इससे पहले मैं आपको एक चेतावनी दे ना चाहता हूं l अगर आप वह व्यक्ति हैं जो छुट्टियों में पैर
फैलाकर सोना पसंद करते हैं, बजाय कुछ और काम करने के, तो माफ कीजिएगा दोस्तों, लद्दाख आपके
लिए नहीं है ; क्योंकि यहां की ऊंची पहाड़ियां, पतले रास्ते, और कबी भी  बदल जाने वाले मौसम से
लड़ने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता है , जिंदादिली, जिंदादिली और  जिंदादिली l क्या वो आप में है
? अगर हाँ , तो चलिए, वीडियो को शुरू करते है l

When should you go? 


लेह लद्दाख सिर्फ 6 महीनों के लिए ही खुला रहता है , जो की है मई से अक्टूबर l पर अगर आप मई में
जाते हैं तो आपको मॉनसून की वजह से काफी बारिश का सामना करना पड़ता पड़ सकता है , और आप
की हालत कुछ ऐसी हो सकती है [funny : picture of child wet in rain] और अगर आप सितंबर से
अक्टूबर के महीनों में जाते हैं तो आपको भारी बर्फ का सामना करना पड़ सकता है , और आप की हालत
कुछ ऐसी हो सकती है [funny : picture of child trapped in snow] l  अगर आप लद्दाख की वादियों में
खोना चाहते हैं, ना कि बारिश और बर्फ में , तो बेहतर होगा कि आप जन
ू -जुलाई में ही जाएँ ।

Which way should you go?


तो अब आपको पता है कि कब जाना है पर  किस रास्ते से जाएं? श्रीनगर से लेह पहुंचने के लिए आपके
पास दो रास्ते हैं, पहले आप मनाली से होते हुए जा सकते हैं या कारगिल से होते हुए।  मनाली से होते
हुए लेह जाने का सफर 450 किलोमीटर का होता है ; वहीं श्रीनगर से कारगिल होते हुए लेह जाने का
रास्ता 420 किलोमीटर होता है l
 

अगर आप श्रीनगर - कारगिल मार्ग से जाते हैं तो आपको किसी पास की जरूरत नहीं है , और अगर आप
मनाली होते हुए लेह जाते हैं, तो आपको रोहतांग पास में रोहतांग से गुजरने के लिए आपको पास
बनवाना पड़ेगा l हमारी आपको सलाह रहे गी कि आप श्रीनगर मार्ग से जाइए। यह मार्ग मनाली मार्ग से
बेहतर सुविधाओं से लैस है । [picture of srinagar highway - good condition; picture of manali
highway - bad condition] और अगर आप मनाली मार्ग से ही जाना चाहते हैं, तो रोहतांग की जगह
अटल टनल से जाईए l वहां पर आपको किसी पास की जरूरत नहीं है । 

Which passes are required in Leh-Ladakh?


 

अब बात करते हैं कुछ और परमिट की, जो कि आपको लद्दाख जाने  के लिए चाहिए l अगर आपको लेह
में घूमना है , तो आपको कोई भी परमिट की जरूरत नहीं है l  पर अगर आपको लेह से आगे जाना है ,
जैसे कि खारदं ग
ु ला पास (Khardungla Pass) , नुब्रा वैली (Nubra Valley), या और कहीं तो आपको
इनर लाइन परमिट (ILP) बनवाने की जरूरत पड़ती है l

इनर लाइन परमिट के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगह पर अप्लाई कर सकते हैंl
ऑफलाइन पास आप लेह सिटी ( Leh City ) में डीसी ऑफिस से ले सकते हैंl अगर आपको लाइन में
खड़ा होना थका दे ता है , या आप अपना टाइम नहीं खराब करना चाहते हैं, तो आप इसे ऑनलाइन भी
अप्लाई कर सकते हैंl  ऑनलाइन पास भरने के लिए आप इस  [Insert Website Name
(https://www.lahdclehpermit.in) in a image] वेबसाइट पर जा सकते हैं l इसका लिंक आपको
डिस्क्रिप्शन (description) बॉक्स में   भी मिल जाएगा l 

 Website Link attached here. 

इस बात का खास ध्यान रखिएगा कि आप जहां भी घूमना चाहते हैं, उस हर जगह का नाम इनर लाइन
परमिट में लिखा होना चाहिए, वरना आपको एंट्री नहीं दी जाएगी l कोविड-19 के दौरान आप अपनी 
RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट भी ले जाना ना भल
ू ें l  यह रिपोर्ट 96 घंटे से ज्यादा परु ानी नहीं होनी चाहिए l

Should you go by bike or car?


 
अब बात करते हैं कि क्या आपको लद्दाख बाइक से जाना चाहिए या गाड़ी से, अपनी गाड़ी से जाने
चाहिए या टै क्सी से l अगर आप अपनी बाइक से जाते हैं तो आपके पास बुलेट जैसी कोई heavy duty
bike  होनी चाहिए, और अगर आपके पास नहीं है तो आप बुलेट, ड्यूक (Duke), आदि जैसी बाइक 
श्रीनगर या मनाली से किराए पर ले सकते हैं, जिसका रे ट वैसे तो 1000 से 1500 सौ रुपए प्रतिदिन का
जाता है पर हाल ही में ही बाइक यूनियन ने लद्दाख में बाइक रें ट काफ़ी बड़ा दिए तो जाने से पहले
इसका जरूर ध्यान रखें । 

अगर आप  अपनी गाड़ी से जाना चाहते हैं तो एक बात का ध्यान रखें, कि आपकी गाड़ी ऊंची हो, जैसे
कि इकोस्पोर्ट, एसयूवी आदि l अगर आप की एक छोटी गाड़ी है , जैसे कि स्विफ्ट डिजायर तो आपको लेह
लद्दाख में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है , और अगर आपके पास अपनी गाड़ी नहीं है तो
आप टै क्सी कर सकते हैं, पर एक बात ध्यान रखिएगा, चाहे किराए पर ली हुई बाइक हो या गाड़ी, वह
लेह के अंदर नहीं जा सकती l  आपको अपनी किराये की गाड़ी वहीं पर खड़ी करके लेह में घूमने के लिए
वहां की टै क्सी ही करनी पड़ेगी, पर अगर आप अपनी गाड़ी से जाते हैं या बाइक से जाते हैं, तो आपको
ऐसी कोई भी दिक्कत नहीं आएगी l

 What are some essentials to take? 


क्या आप निकलने के लिए तयार है ? ज़रा रुकिए, लेह के लिए निकलने से पहले यह कुछ सामान जरूर
रख लें l 

·        अपनी आईडी - प्रफ


ू और सभी पासेस के फॉर्म के कम से कम पाँच – पाँच कॉपियां

·        ठं ड के कपड़े

·        रे नकोट

·        गाड़ी या बाइक की टूलकिट

·        मेडिकल किट
 

अगर आप बाइक से जाते हैं तो आपको इन सामानों की भी जरूरत पड़ेगी।

·         jerry -can - पेट्रोल स्टोर करने के लिए (क्योंकि बहुत जगह ऐसा होगा कि आपको दरू - दरू तक कोई
भी पेट्रोल पंप नहीं मिलेगा)

·        हे लमेट

·   knee-guard

Travel Journey from Srinagar to Leh-Ladakh.


 

तो आईए अब हमारा श्रीनगर से लेह तक का रास्ता शुरू होता है l  हमारी सलाह रहे गी कि आप श्रीनगर
कारगिल से होते हुए हाई जाएं क्योंकि यहाँ  का रास्ता भी बहुत अच्छा है , और आपको यहां बीच में
आपको बहुत अद्भतु , संद
ु र दृश्य और एडवेंचरस चीजें भी मिलेंगी। 

The Kargil War Memorial


 

तो सफर में सबसे पहले आपको मिलेगा कारगिल वार मेमोरियल l  यह स्थान कारगिल में हमारे वीर
जवानों, जो शहीद हो गए थे,  उन्हें श्रद्धांजलि दे ने के लिए बनाया गया था l यहां पर आते ही आप का
सीना चौड़ा हो जाएगा और दिल से एक ही आवाज निकलेगी “जय हिंद l “ l

The Indus and Zanskar Confluence


 अब हम सिंधु और जनस्कर रिवर की मिलन की जगह को कैसे भूल सकते हैं l  जब आप यहां पहुंचेंगे
तो आपके मुंह से निकलेगा, “सुभानल्लाह, सुभानल्लाह! ऊपर वाले तन
ू े क्या जगह बनाई! माशालाह !”
इस जगह की खासियत यह है की काफी दरू ी तक सिंधु और जनस्कर नदी का पानी साथ होते हुए भी
मिलता नहीं है , यानि अलग अलग दिखाई दे ता है । यह खासियत इस जगह को एक अदभुद दृश्य दे ती
है । 

The Drang Drung Glacier


 

यह ग्लेशियर दनि
ु या के सबसे बड़े पहाड़ी ग्लैशर में से एक माना जाता है और अगर आपका सोचना कुछ
ऐसा है ,

“दिलेरी डर की गैरमौजूदगी नहीं, बल्कि यह फैसला है की डर से भी जरूरी कुछ है l “ 

इसका मतलब है कि आप हैं एक एडवेंचरर और यह जगह आपके लिए ही बनी है l  तो आपको बता दं ू
कि  यह लद्दाख की सबसे अच्छी ट्रै किंग प्वाइंट में से एक है l

Magnetic Hill
गाड़ी को अपने आप पहाड़ से नीचे गिरते हुए तो आपने जरूर दे खा होगा पर क्या आपने गाड़ी को अपने
आप पहाड़ पर चढ़ते हुए दे खा है ? नहीं, तो आपको मैगनेटिक हिल दे खने जरूर जाना चाहिए l  यह एक
ऐसी मिस्ट्री है जो बड़े - बड़े साइंटिस्ट भी नहीं समझा पाए l  यहां पर गाड़ी अपने आप पहाड़ की तरफ
खींची चली जाती है ।

Gurudwara Pathar Sahib


 
कहा जाता है कि जब गुरु नानक जी ध्यान में मग्न थे, तब  एक शैतान ने उनकी पीठ पर पत्थर फेंक
दिया। परं तु गुरु नानक जी की शक्तियों के कारण वह पत्थर उन्हें कोई हानि नहीं पहुंचा पाया, और
पत्थर ने उनकी कमर का आकार ले लिया l यही पत्थर  है गुरुद्वारा पत्थर  साहिब। यह लद्दाख का  एक
प्रमुख स्थल है ।  

How much will it cost?


 

ठीक है भाई, जगह तो बहुत सुंदर है , पर पैसे कितने लगें गे? अभी बताते हैं l 

 श्रीनगर से लेह तक जाने में आपको लगभग 2 दिन लगें गे, जिसमें आप एक दिन स्टे भी  करें गे l  तो
अगर आप होटल में रुकते हैं, तो आपकी ₹1500  से ₹2000 दो-तीन लोगों के लिए के लगें गे l  और
अगर आप टें ट में रुकते हैं तो ₹1500  से ₹2000 प्रति व्यक्ति लगें गे क्यूंकी टें ट महं गे होते हैं l टें ट में
आपको बोन फायर करने को भी मिलता है l तो अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ आग के
चारों तरफ बैठकर गरम चाय का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो फिर एक टें ट  बेहतर रहे गा l

खाने का लगभग एक समय का पर व्यक्ति २०० रुपया लग जाते  है l खाने में थाली भी ले सकते है या
फिर लेह के कुछ ख़ास पकवान भी खा सकते है l लेह के कुछ ख़ास पकवान है - khambir , gur-gur
chai आदी l मेरी आपको सलाह है की लद्दाख़ के पकवान ज़रूर खाइएगा l 

Your Journey in Leh-Ladakh?


आप लद्दाख़ पहूच चुके हो ? आब, आगे का सफ़र कैसे करे ? सबसे पहले तो जोश में होश मत खोइए l
लेह  में कम के कम ऐक दिन रुकिए l ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे ही आप लेह से आगे जाएँगे तो ऊँचाई
ऐक़दम बड़ती है और Oxygen की मात्रा भी उतनी ही तेज़ी से गिरती है l 

यही कारण है की आपको ऐक दिन लेह में रुकना ही चाहिए, ताकि आपकी बॉडी कम ऑक्सिजन के साथ
रहना सीख सके l लेह में ऐक दिन रुककर क्या करे ?आप लेह पैलेस जा सकते है l लेह पैलेस भारतीय 
संस्कृति का बहुमूल्य अंग है l लेह मार्के ट जा सकते है l क्या  आप शॉपिंग के दीवाने है ?  तो ये काफ़ी
अच्छी जगह है आपके लिए l( पतियों के लिए चेतावनी, आपकी बीवियों के द्वारा पैसे का काफ़ी नुक़सान
हो सकता है l)   शांति स्तूपा , जो की लेह सिटी से ५ किलॉमेटर पर है , शांति का प्रतीक है l आप अगर
शांति को आपने अंदर महसूस करना चाहते है , तो आप के लिए ये काफ़ी अच्छी  जगह हो सकती है l

अब अगर थोड़ी सी पैसे की बात करली जाइए तो आपको यहाँ पे 500 रूपये के गेस्ट हाउस , 800  रूपये 
के होटे ल और   5000-10,000 के होटे ल भी मिल जाएँगे।  इसलिए होटे ल का चुनाव सोच समझकर ही
कीजिएगा l अगर आप खाने के कुछ खास शौक़ीन नहीं है , तो खाने पीने का खर्चा लगभग उतना ही
रहे गा! 

Your Journey in the Outer Regions of Leh-Ladakh. 

What are some of the best places to visit?


अब एक दिन ख़त्म हो चुका है और आप लेह सिटी से बाहर जाने के लिए तयार है l तो आइए आपको
कुछ खूबसूरत जगह दिखाते हैं, जहां आपको जाना ही चाहिए l लेह सिटी से 19 किलॉमेटर दरू स्थित है
थिसकेय (Thiskey) मॉनस्टे री (Monastery) l  यह लद्दाख़ की सबसे ऊँची मॉनस्टे री है l यह पर एक दो
दिवसीय उत्सव भी आयूजित किया जाता है , जिसका नाम थिसकेय उत्सव है l यह उत्सव आपकी लद्दाख
ट्रिप में 4 चाँद लगा दे गा।

 लेह सिटी से 170 किलॉमेटर दरू है पंगोंग लेक l इसी जगह पे फ़िल्म ३ idiots के क्लाइमैक्स की शटि
ू गं
हुई थी l आपको अगर रं ग - बिरं गी चीजें पसंद है तो आपको बता दँ ू की यह लेक  अपना रं ग बदलने के
लिए भी मशहूर है l यहाँ का नजारा ऐसा है की आपकी आखों में आसँू आ जाएँगे, और मन झूम उठे गा l 

Khardungla Pass and Nubra Valley 


अब बात करते है खरदं ग
ु ला (khardung la) पास के बारे में l यह लेह सिटी से 40 किलॉमेटर दरू है l
शायद ये लाइन  लद्दाख़ के लिए ही लिखी गयी थी – “असली मज़ा मंज़िल में नहीं बल्कि सफ़र में है l”
खरदं ग ला पास का सफ़र आपकी ज़िंदगी के सबसे सुनहरे सफ़रों में से ऐक होगा l आप हर तरफ़
पहाड़ियों से घिरे हुए हों, और नजारा तो माशा अल्लाह !! यह पास इंडिया की नहीं बल्कि दनि
ु या की
‘Second highest Motorable Road’ है l 

 
खरदं ग ला पास से आगे जाने पर आती है खलसर l खलसर में आप ऐटीवी  (ATV - All Terrain
Vehicle) राइड कर सकते है l 

खलसर से 10 किलॉमेटर बाद आता है , जिसका हर टुरिस्ट (tourist) को इंतज़ार होता है - नुबरा वैली
(Nubra Valley) !! 

पर एक बात मैं आपको बता दं ,ू यहां पर आप सिर्फ इनर लाइन परमिट (ILP) के साथ ही आ सकते हैं l
तो ये जरूर ध्यान रखें की ILP साथ ले आयें, वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड सकता है l 

नुबरा वैली सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि यहां पर स्थित अपनी बुद्धिस्ट मोनस्तरीस
(Buddhist monasteries) के लिए भी जानी जाती है l फिर आते हैं हम उस जगह पर जिसे “लद्दाख का
राजस्थान” भी कहा जाता है l  यहां पर हर दिन 2 बार लद्दाख की ‘कैमल राइड’ होती है l  और मैं
आपको बता दं ू की ये ऊंट इंडिया में ये यहाँ पर ही पाए जाते हैं l

दोस्त, यहाँ के नजारे इस जगह की शान है l  जब आप ऊंट पर बैठे होते हो और धीरे -धीरे आगे बढ़ रहे
होते  हो, हवा आपके चेहरे को छूते हुए निकलती है , आप वादियों में खो जाते हो और वो नजारा आपकी
आंखों में ही नहीं आपके दिल में भी कैद हो जाता है l

यहां पर आप अपने रहने के लिए कैं प, रिजॉर्ट, होटल में से कुछ भी चन


ु सकते हैं l पर मेरी आपसे
सलाह रहे गी कि आप नुब्रा वैली आने से पहले ऑनलाइन एजेंट के थ्रू अपने लिए कमरा बुक कर लें 
क्यूंकी ‘Peak  season’ में भीड़ के कारण यहाँ कमरा मिलने में दिक्कत हो सकती है । 

What will be the cost of a complete Leh-Ladakh


Trip?
 

तो अब बात करते हैं कि आपका पूरी लेह लद्दाख़ ट्रिप (trip) का खर्चा लगभग - लगभग कितना होगा। 

Transportation Rs 400 – 800 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन


Accommodation Rs 600 – 1200 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन

Food Rs 500 – 1000 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन

Sub Total Rs 1500 – 3000 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन

   

8-10 दिन Rs 12000 – 30000 प्रति व्यक्ति

Misc expenses (Passes, permissions, Rs 3000 – 5000 प्रति व्यक्ति


etc.)

Total Rs 15000 – 35000 प्रति व्यक्ति

हम एक दिन का खर्च दे खें तो ट्रै न्स्पर्टेशन (transportation ) के लगभग  400 से 800 रुपये प्रति
व्यक्ति, रहने के 600 से 1200 रुपये प्रति व्यक्ति, और खाने- पीने के 500 – 1000 रुपये प्रति व्यक्ति
तक लग जाते हैं। तो इस हिसाब से आपका खर्च 1500 से 3000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन का होगा।
अब अगर आप 8 से 10 दिन लेकर चलते हैं, तो 12000 से 30000 प्रति व्यक्ति का खर्च रहे गा। साथ
ही आप 3000 से 5000 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च पास, पर्मिट, आदि, बनवाने में लग जाएगा। तो इस
प्रकार आपका पूरा खर्च 15000 से 30000 प्रति व्यक्ति का रहे गा। पर मैं आपको बता दं ू कि खर्चा आप
पर निर्भर करता है l  अगर आप महं गे होटलों में रहते हैं, खूब सारी शॉपिंग करते हैं तो आपका खर्च
ज्यादा हो सकता है !

पर आप आसानी से इतने खर्च में एक अच्छी ट्रिप का भरपरू जोश के साथ आनंद ले सकते हैं।

तो आशा है की अब आपके अपने आधिकांश सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे और अगर आपको
लेह लद्दाख के ऊपर हमारी वीडियो अच्छी लगी हो तो तो लाइक, सबस्क्राइब, और शेयर करना ना भूले

 

तो दोस्तों, आपका बहुमूल्य समय दे ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया !

You might also like