Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 50

हंदी व्याकरण

कारक
वभिक्त :- कारको की पहचान करने वाले पद

उपनाम :- परसगर्म / करक चह्न / वभिक्त चह्न

=> सभी कारक या तो संज्ञा या फर सवर्मनाम पद होते हैं।


शतर्म:- (1) प्रत्येक कारक की अपनी नि चत
वभिक्त होती है और य द दो कारको की वभिक्त
सामान है तो वाक्य में उनका व्यवहार अलग -
अलग होगा।

शतर्म:- (2) एक वाक्य में एक से अ धक कारक


प्रयुक्त कये जा सकते हैं ले कन एक स्थान पर
कभी दो कारक नहीं होंगे।
कारक
प रभाषा :-
वे शब्द िजनका क्रिया के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष
सम्बन्ध रहता है उन्हे कारक कहते है ।
या
वे वभक्ती / चन्ह या शब्द होते है जो संज्ञा व
सवर्मनाम का वाक्य के अन्य पद क्रिया, वशेषण आ द
के साथ सम्बन्ध बताते है ।

राम ने रावण को बाण से मारा ।


O कुछ वद्वानो ने हन्दी में 6
कारक माने है ।

O सवर्मनाम शब्दों में सात कारक होते


है , क्योंकी वहाँ सम्बोधन कारक नही
होता।
O हन्दी में 8 कारक होते है -
कारक वभक्ती ( चह्न) / परसगर्म
1. कतार्म - ने
2. कमर्म - को
3. करण - से, द्वारा [साधन या माध्यम]
4. सम्प्रदान - के लए
5. अपादन - से [अलग होने / तुलना के अथर्म में ]
6. सम्बन्ध - का, के, की, रा, रे , री, ना, ने, नी
7. अ धकरण - में , पर, ऊपर
8. सम्बोधन - हे ! ओ! अरे ! रे !
1. कतार्म कारक : (ने)
संज्ञा या सवर्मनाम का वह रूप जो क्रिया (कायर्म) के करने
वाले का बोध कराता है ।
➢ ‘ने’ वभिक्त का प्रयोग कतार्म कारक के साथ केवल
भूतका लक क्रिया होने पर होता है ।
अतः वतर्ममान काल, भ वष्यत्काल तथा क्रिया के

अकमर्मक होने पर (ने) वभिक्त का प्रयोग नहीं होगा।

जैसे- अ भषेक पुस्तक पढ़ता है ।

गुंजन हँसती है ।

आलोक ने पत्र लखा।


2. कमर्म कारक : (को)
िजस शब्द पर क्रिया का फल पड़ता है , उसे कमर्म
कारक कहते हैं।
➢ कमर्मकारक शब्द सजीव हो तो उसके साथ ‘को'
वभिक्त लगती है ।
➢ नजर्मीव कमर्म कारक के साथ वभिक्त नहीं
लगती।
राम ने रावण को मारा। नन्दू दूध पीता है ।
Note:- जब क्रिया कहना या पूछना के अथर्म में

प्रयोग हो तो वह कमर्म कारक होगी।

राम ने याम से पूछा / कहा।


3. करण कारक : (से)
वाक्य में कतार्म िजस साधन या माध्यम
से क्रिया करता है अथार्मत ् क्रिया के साधन
को करण कारक कहते है ।

● पूजा चाकू से सब्जी काटती है ।


● मैं पेन से लखता हू ँ।
● राम ने रावण को बाण से मारा।
4. सम्प्रदान कारक :- (के लए, को, के वास्ते)
िजसके लए क्रिया की जाए।

● कन्तु जब क्रिया द् वकमर्मी हो तथा दे ने के अथर्म में


प्रयुक्त हो वहाँ 'को’ वभिक्त भी प्रयुक्त होती है ।

● राम माँ के लए दवाई लाया।


● सीता ने क वता को पुस्तक दी।
● भखारी को भीख दो।
5. अपादान कारक : (से - अलग होने के अथर्म में )
िजससे अलग होने या तुलना करने के भाव का बोध
होता है ।
(i) पेड़ से प ा गरता है ।

(ii) क वता स वता से अच्छा गाती है ।

Note:- अपादान कारक का प्रयोग अलग होने के अ त रक्त


नकलने, सखने, डरने, लजाने अथवा तुलना करने के भाव
में भी कया जाता है ।
6. सम्बन्ध कारक :- (का, की, के, रा, री, रे , ना,
ने, नी)
➢ जब वाक्य में कसी संज्ञा या सवर्मनाम का अन्य
कसी संज्ञा या सवर्मनाम के साथ सम्बन्ध हो।

● अजय की पुस्तक गुम गई।


● तुम्हारा च मा यहाँ रखा है ।
● अपना कायर्म स्वयं करें ।
7. अ धकरण कारक : (में , पर, पे)
वाक्य में क्रिया के होने का स्थान
और दशा अ धकरण कारक होते है ।

● पक्षी आकाश में उड़ रहे हैं।

● मेज पर पुस्तक पड़ी है ।


8. सम्बोधन कारक : (हे , ओ, अरे )
जहाँ पुकारने का बोध हो, वहाँ सम्बोधन
कारक होता है
➢ सम्बोधन कारक के बाद सम्बोधन चह्न (;)
या अल्प वराम (,) लगाया जाता है ।

● हे प्रभु! रक्षा करो।


● अरे , मोहन यहाँ आओ।
1. “प्रवीण के भाई ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कया।”
उपयुक्
र्म त वाक्य में कतार्म है -
(a) प्रवीण (b) पुरस्कार
(c) भाई (d) प्रवीण का भाई
Ans {D}
2. माँ ने बाजार से कपड़ा खरीदा।
रे खां कत का कारक बताइए।
(a) कतार्म कारक (b) करण कारक
(c) कमर्म कारक (d) अ धकरण कारक
Ans {C}
3. 'कानों सुनी बात पर यकीन मत करो।'
रे खां कत पद का कारक बताइए।
(a) कतार्म (b) कमर्म
(c) करण (d) संप्रदान
Ans {C}
4. नम्न ल खत वाक्यों में से सम्बन्ध कारक
वाले वाक्य को पहचा नए।
(a) राम खाना खाता है ।
(b) राधा का कु ा बहु त तेज दौड़ता है ।
(c) राम ने रावण को मारा।
(d) राम छत पर बैठा है ।
Ans {B}
5. ' शक्षक ने पाठ पढ़ाया।'
कस कारक का प्रयोग है ?
(a) करण कारक (b) कतार्म कारक
(c) कमर्म कारक (d) अपादान कारक
Ans {B}
6. "उसने टे ढ़ी चाल चली” वाक्य में कौन-
सा कारक है ?
(a) कमर्म कारक (b) सम्बन्ध कारक
(c) अ धकरण कारक (d) कतार्म कारक
Ans {D}
7. " दव्या रे खा से सुंदर है ।" इस वाक्य में
कौन-सा कारक है ?
(a) करण कारक (b) अपादान कारक
(c) संप्रदान कारक (d) संबंध कारक
Ans {B}
8. नम्न ल खत वाक्य में कारक बताइए।

‘गरीब को दान दो’

(a) संप्रदान (b) सम्बन्ध

(c) क ार्म (d) कमर्म


Ans {A}
9. नम्न ल खत वाक्य में कारक बताइए।

“वह घर में नहीं है ”

(a) करण (b) अ धकरण

(c) कमर्म (d) संप्रदान


Ans {B}
10. रे खां कत पद का कारक पहचान कर सही
वकल्प चु नए:
“उसने अपने मत्र को दो पुस्तकें दीं।”
(a) कतार्म (b) संबंध
(c) कमर्म (d) संप्रदान
Ans {D}
11. क्रिया का आधार सू चत करने वाला कारक है -

(a) अपादान कारक (b) सम्बन्ध कारक

(c) अ धकरण कारक (d) सम्प्रदान कारक


Ans {C}
12. "उसने उसे छल से परािजत कया” में

छल से में कौन सा कारक है ?

(a) कतार्म (b) करण

(c) अपादान (d) कमर्म


Ans {B}
13. संज्ञाओं के साथ आने वाली वभिक्तयों

को क्या कहा जाता है ?

(a) संि लष्ट (b) वि लष्ट

(c) ि लष्ट (d) उपयुक्


र्म त में से कोई नहीं
Ans {B}
14. कारक के भेद हैं।
(a) पाँच (b) छः
(c) सात (d) आठ
Ans {D}
15. "ठीक समय पर आ जाना" में

कौन-सा कारक हैं?

(a) कमर्म (b) करण

(c) सम्प्रदान (d) अ धकरण


Ans {D}

You might also like