Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 2

कक्षा कार्य

काल

परिभाषा - क्रिया के जिस रुप से उसके करने या होने के समय का पता चलता है , उसे काल
कहते हैं । काल के भेद

काल के तीन भेद है –

1. भूतकाल
2. वततमान काल
3. भववष्य काल

1.भूतकाल क्रिया (Past Tense) -क्रिया के जिस रुप से उसके बीते हुए समय में होने का पता
चलता है , उसे भूतकाल कहते हैं।

िैसे - मैं कल बाजार गया था ।

रूबी खाना खा चुकी थी ।

2. वततमान काल (Present Tense) - क्रिया के जिस रुप से उसके वततमान समय में होने का पता
चलता है , उसे वततमान काल कहते हैं ।

िैसे - मैं बािार िा रहा हूूँ ।

रूबी खाना खा रही है ।

3.भववष्य काल (Future Tense) - क्रिया के जिस रुप से उसके आने वाले समय में होने का पता
चलता है , उसे भववष्य काल कहते हैं ।

िैसे - मैं कल बािार िाऊूँगा ।

रूबी खाना खाएगी ।


अभ्यास प्रश्न

प्र.१ निम्िललखित वाक्र्ों में काल बताओ –

1. वे फल खा चुके थे । भूतकाल
2. मैं भी आपके साथ चलूँ ूगा । भववष्य काल
3. मीतू घर िा रही है । वततमान काल
4. कल बाररश हुई थी । भूतकाल

प्र.२ सही कथि के आगे ✓ गलत के आगे x लगाओ –

1. काल का अथत समय होता है । (✓)


2. भववष्य काल में क्रिया के आने वाले समय में होने का पता चलता है । (✓)
3. जिस समय भूत आते हैं , उसे भूतकाल कहते हैं । (X)
4. काल के तीन भेद होते हैं । (✓)
5. ‘मैं खेल रही हूूँ ।‘ में क्रिया हो चुकी है । (X)

प्र.३ िीचे ददए गए वाक्र्ों में काल बदलकि दोबािा ललिे –

1. उसे चोट लगी ।


भूतकाल - उसे चोट लगी थी ।
भववष्य काल - उसे चोट लगेगी ।
2. लड़क्रकयाूँ झल
ू ा झल
ू रही थीीं ।
वततमान काल - लड़क्रकयाूँ झूला झल
ू रही हैं ।
भववष्य काल - लड़क्रकयाूँ झूला झूलेंगी ।
3. कल अवकाश था ।
भववष्य काल - कल अवकाश रहे गा ।
वततमान काल - आि अवकाश है ।

You might also like