Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 5

होम वीडियो सर्च ई-पेपर डार्क मोड

Hindi News / National / Coronavirus | Omicron | Prime Minister Narendra Modi Calls

टॉप न्यूज़ Meeting | Review The COVID 19 Situation In The Country | Omicron Variant Fuels A Surge In
The Infection Rate In India

राज्य-शहर
पीएम को बच्चों के वैक्सीनेशन की चिंता: कोरोना के हालात
चुनाव 2022 पर मोदी की इमरजेंसी मीटिंग, वैक्सीनेशन तेज करने को
कहा
ओमिक्रॉन A to
Z नई दिल्ली 2 घंटे पहले वीडियो

DB ओरिजिनल

फीडबैक दें
क्रिके ट

बॉलीवुड

देश
वीडियो और देखें

विदेश

राशिफल

बिजनेस

करिअर

टेक & ऑटो

जीवन मंत्र

स्पोर्ट्स

वुमन

यूटिलिटी
देश में कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है। तेजी से बढ़ते मामलों के बीच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी मीटिंग की। वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिए की गई
लाइफ & साइंस
फे क न्यूज़ इस मीटिंग में पीएम मोदी ने बच्चों के वैक्सीन ड्राइव को तेज करने के लिए कहा।
होम वीडियो सर्च ई-पेपर डार्क मोड
एक्सपोज़ मोदी ने निर्देश दिया कि जिन राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं उन Advertise with Us | DB Reporter | Terms of Use |

राज्यों को टेक्निकल सपोर्ट दिया जाए। Contact Us | RSS | Cookie Policy | Privacy Policy
ओपिनियन
Our Divisions
पीएम मोदी ने जिला स्तर पर पर्याप्त हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को सुनिश्चित करने की
DainikBhaskar.com
मधुरिमा आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में राज्यों के साथ
DivyaBhaskar.com
समन्वय बनाए रखने को कहा। मोदी ने राज्यों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए DivyaMarathi.com
मैगजीन सीएम के साथ बैठक बुलाए जाने को कहा। उन्होंने कोरोना के मामलों के MoneyBhaskar.com
मैनेजमेंट के साथ नॉन-कोविड हेल्थ सर्विस की निरंतरता सुनिश्चित करने की HomeOnline.com

आवश्यकता पर जोर डाला। BhaskarAd.com


Download App from Copyright © 2021-22 DB Corp ltd., All Rights Reserved
पीएम मोदी ने भी बैठक के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'कोविड-19 की
This website follows the DNPA Code of Ethics.
मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई। 15 से 18 साल के यंगस्टर्स सहित हेल्थके यर
इंफ्रास्ट्रक्चर और वैक्सीनेशन ड्राइव की तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा
नॉन-कोविड हेल्थ सर्विस को जारी रखना सुनिश्चित किया।'

Follow us on

फीडबैक दें
पीएम मोदी की बुलाई वर्चुअल मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री, गृहमंत्री और ICMR के अधिकारी शामिल हुए

समीक्षा बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, कें द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया,
कै बिनेट सचिव राजीव गाबा, गृहसचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश
भूषण, ICMR के डीजी समेत कई अधिकारी शामिल हुए।

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में संक्रमण का आंकड़ा पहली बार डेढ़
लाख के आंकड़े को पार कर गया है। 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 59 हजार
424 के स सामने आए हैं और 327 लोगों की मौत हुई है। आज 40,000 से
ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं।

पोल

कोरोना को लेकर PM मोदी ने मीटिंग बुलाई है। इस पर


आप क्या सोचते हैं?
सख्ती से ही संक्रमण पर लगाम लग सकती है 73%

टेस्टिंग बढ़ाकर महामारी को काबू कर सकते हैं 11%

अस्पतालों में इलाज के पुख्ता इंतजाम जरूरी हैं 16%

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 22 दिसंबर और 26 नवंबर को कोरोना के हालात की


समीक्षा कर चुके हैं। दोनों ही मीटिंग में PM ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर
दिया था। उन्होंने दवाइयों और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भी निर्देश दिए
होम वीडियो सर्च ई-पेपर डार्क मोड
थे।

22 दिसंबर: दवा-ऑक्सीजन का स्टॉक मेंटेन करने को कहा

PM मोदी ने 22 दिसंबर को देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर


अफसरों के साथ हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की थी। करीब एक घंटे चली इस मीटिंग
में हेल्थ मिनिस्ट्री समेत कई विभागों के अफसर शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री ने
हालात की जानकारी लेने के साथ सरकार की तैयारियों का जायजा लिया था।

फीडबैक दें
PM ने अफसरों को दवाई और ऑक्सीजन का स्टॉक बढ़ाने के निर्देश भी दिए थे।
साथ ही टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाकर हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने पर भी जोर
दिया था।

इस मीटिंग में PM ने रिमोट एरिया में वैक्सीन और दवा की सप्लाई के लिए IT


टूल्स का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने को कहा था। मोदी ने अफसरों से कहा था
कि राज्यों के लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि ऑक्सीजन सप्लाई
इक्विपमेंट्स पूरी तरह काम कर रहे हों। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं
होनी चाहिए।

26 नवंबर: इंटरनेशनल ट्रैवल पर सख्ती के निर्देश दिए थे

दुनियाभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट की शुरुआत में 26 नवंबर को प्रधानमंत्री ने


अफसरों की मीटिंग बुलाकर इंटरनेशनल ट्रैवल में छू ट देने की प्लानिंग पर दोबारा
विचार करने को कहा था। साउथ अफ्रीकन वैरिएंट को लेकर मोदी ने 6 हिदायतें
दी थीं:

1. नए वैरिएंट से निपटने के लिए तैयारी की जरूरत।

2. जिन इलाकों में ज्यादा के स आ रहे हैं, वहां पर निगरानी और कं टेनमेंट जैसी
सख्ती।

3. लोगों को ज्यादा सतर्क होने की जरूरत, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का


पालन।

4. अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में छू ट देने की योजना की समीक्षा।

5. कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की कवरेज बढ़ाने पर फोकस ।


6. राज्य ध्यान रखें कि जिन्हें पहली डोज मिल गई है, उन्हें दूसरी डोज समय पर
होम वीडियो सर्च ई-पेपर डार्क मोड
दे दी जाए।

शनिवार को आए 1.59 लाख के स

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में संक्रमण का आंकड़ा पहली बार डेढ़
लाख को पार कर गया है। वहीं, राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र (41,434),
दिल्ली (20,181) और बंगाल (18,802) में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। टॉप
10 राज्यों में ही 1.26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।

फीडबैक दें
देश में अब तक 3.55 करोड़ लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं ठीक
होने वालों का आंकड़ा 3.44 करोड़ है। देश में अभी कु ल एक्टिव के स का आंकड़ा
5 लाख 84 हजार 580 है।

ओमिक्रॉन भी तेजी से बढ़ रहा



देश में ओमिक्रॉन के मामले भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 552
नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के कु ल मरीजों की
संख्या 3,623 हो गई है। वहीं, इस वैरिएंट से संक्रमित 1,409 मरीज ठीक भी हो
चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

कोरोना देश में LIVE: तीसरी लहर में पहली बार


एक दिन में 1.6 लाख के स; मुंबई में 4% घटे
नए मामले, दिल्ली में बढ़ना अब भी जारी

ओमिक्रॉन A to Z

UP में आज रिकॉर्ड 7695 नए के स मिले:


सबसे ज्यादा गौतमबुद्ध नगर में 1 हजार 149
के स आए, झांसी में 4 बच्चे संक्रमित, प्रदेश में 5
की मौत

उत्तरप्रदेश
कोरोना दुनिया में LIVE: 24 घंटे में 21.89
होम वीडियो सर्च ई-पेपर डार्क मोड
लाख नए के स; चीन का दावा- 6 घंटे में 1 करोड़
26 लाख लोगों की टेस्टिंग की गई

विदेश

कोरोना देश में: कर्नाटक में 59 स्टूडेंट्स और


10 टीचर कोरोना पॉजिटिव, किसी में भी नहीं
दिखे लक्षण

ओमिक्रॉन A to Z

फीडबैक दें

You might also like