HindiLokbharatiSet 1 Ans

You might also like

Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 6

नमूना उत्तर कृतिपत्रिका-1

दसवीं कक्षा : द्‌वितीय भाषा हिंदी - (संपूर्ण) ः लोकभारती


समय ः 3 घंटे कुल अंक ः 100
सूचनाएँ - (1) सूचना के अनुसार गद्‍्‌य, पद्‍य, पूरक पठन, भाषा अध्ययन (व्याकरण) की आकलन कृतियों में आवश्यकता
के अनुसार आकृतियों में ही उत्तर लिखना अपेक्षित है ।
(2) सभी आकृतियों के लिए पेन का ही प्रयोग करें ।
(3) रचना विभाग (उपयोजित लेखन) में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के लिए आकृतियों की आवश्यकता नहीं है ।
(4) शुद्‍ध, स्पष्ट एवं सुवाच्य लेखन अपेक्षित है ।
विभाग 1 - गद्‍य : 24 अंक
प्र. 1 (अ) (1) उत्तर :- 2
आप सार्वजनिक अस्पताल के प्राइवेट वॉर्ड में हैं ।
आपका ऐक्सिडेंट हो गया था ।
सिर्फ पैर का फ्रैक्चर हुआ है ।
अब घबराने की कोई बात नहीं ।

(2) उत्तर :- 2
(i) एक टॉंग अपनी जगह पर दूसरी रेत की थैली के सहारे एक
सही-सलामत थी । स्टैंड पर लटक रही थी ।

(ii) टॉंग टूटना सार्वजनिक अस्पताल में


भरती होना ।

(3) उत्तर :- 2
पुल्लिंग

उत्तर सवाल

जवाब

(अन्य उचित उत्तर भी स्वीकार होंगे ।)


(4) अपने विचार : ‘सावधानी हटी, दुर्घटना घटी ।’ 2
* दिया हुआ विषय ठीक से पढ़कर समझ लीजिए ।
* विषय में निहित विचार स्पष्ट कीजिए ।
* इसके लिए उदाहरण दीजिए ।
* निष्कर्ष लिखिए और समापन कीजिए ।

1
प्र. 1 (अा) (1) उत्तर :- 2
सरोज
बापू जी काका जी

रैहाना

(2) उत्तर :- 2
(i) उर्दू लिखना सीखो ।
(ii) सरोज
(iii) कंपास बॉक्स
(iv) फूल के गमले
(3)
(i) उत्तर :- 2
क्रोटन, तारीख
(अन्य उचित उत्तर भी स्वीकार होंगे)
(ii) उत्तर :-
(I) सप्ताह (II) कमजोर
(4) अपने विचार : ‘अपने मन के भावों को अपेक्षित व्यक्ति तक पहुँचाने का साधन है - पत्र।’
(प्र. 1 (अ) (4) की मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुसार लिखिए ।) 2
प्र. 1 (इ) (1) (i) उत्तर :- 2
मिरचे की तिताई सरसों का तीखापन
(ii) उत्तर :-
लंबा लट्‌ठ बूटी का सामान
(2) उत्तर :- 2
अ आ
बढ़िया पंप-जूता
किनारेदार धोती
दुपलिया टोपी
चिकना पोत कुरता
(3) (i) उत्तर :- 1
(I) दोस्त (II) हाथ
(ii) उत्तर :- 1
(I) कर (II) दृष्टि
(अन्य उचित उत्तर भी स्वीकार होंगे ।)
(4) अपने विचार : ‘यातायात के साधनों की बढ़ती संख्या ।’ 2
(प्र. 1 (अ) (4) की मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुसार लिखिए ।)

2
विभाग 2 - पद्‍य : 18 अंक
प्र. 2 (अ) (1) उत्तर :- 2
प्रेम की बेल सींची ।
छोड़ दी ।
आनंद फल
लोक लाज खोई ।
(2) (i) उत्तर :- 1
माखन छाछ

(ii) उत्तर :- 1
(I) मोर मुकट
(II) गिरधर / गोपाल
(3) पद्‌यांश की किन्हीं दो पंक्तियों का सरल अर्थ : 2
(i) दो पंक्तियों का चुनाव कीजिए ।
(ii) कविता की पंक्तियॉं ध्यानपूर्वक पढ़िए ।
(iii) कठिन शब्दों के अर्थ समझिए ।
(iv) आशय समझकर सरल अर्थ लिखिए ।
प्र. 2 (अा) उत्तर :-
मुद्‌दे :- भारत महिमा अथवा अपनी गंध नहीं बेचूँगा
(i) रचनाकार का नाम - जयशंकर प्रसाद बालकवि बैरागी 1
(ii) रचना की विधा - कविता गीत 1
(iii) पसंद की पंक्तियाँ - 1
(iv) पंक्तियाँ पसंद होने का कारण - (इनके उत्तर अपने शब्दों में लिखिए ।) 1
(v) रचना से प्राप्त संदेश - 2
प्र. 2 (इ) (1) उत्तर :- 2
(i) कंचों से निशाना लगाना
(ii) गिट्टे खेलना
(iii) लँगड़ी मारना
(iv) पिट्टू फोड़ना

3
(2) उत्तर ः- 2
(i) कागज की नाव
(ii) बचपन
(iii) घर
(iv) लकड़ी
(3) प्रथम चार पंक्तियों का भावार्थ :- 2
(i) चार पंक्तियों का चुनाव कीजिए ।
(ii) कविता की पंक्तियॉं ध्यानपूर्वक पढ़िए ।
(iii) कठिन शब्दों के अर्थ समझिए ।
(iv) आशय समझकर अर्थ लिखिए ।
विभाग 3- पूरक पठन : 8 अंक
प्र. 3 (अ) (1) उत्तर :- 2
पति बेटा भतीजा काकी/अर्धांगिनी

(2) अपने विचार : ‘स्वार्थ रिश्तों के बीच दीवार बनता है ।’ 2


(प्र. 1 (अ) (4) की मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुसार लिखिए ।)
प्र. 3 (अा) (1) उत्तर :- 2
(i) विषाद
(ii) द्व‌ ार
(iii) करते
(iv) मन
(2) ‘कर्म कीजिए; फल के बारे में मत सोचिए’ इसपर अपने विचार लिखिए । 2
(प्र. 1 (अ) (4) की मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुसार लिखिए ।)
[नोट : सरल अर्थ के स्थान पर यह प्रश्न लें ।]

विभाग 4- भाषा अध्ययन (व्याकरण) : 18 अंक


प्र. 4 (1) (i) उत्तर :- 1
सर्वनाम ।
(ii) उत्तर :- 1
परिश्रम सफलता की कुंजी है ।
(2) (i) उत्तर :- 1
और - समुच्चयबोधक अव्यय बाहर - क्रियाविशेषण अव्यय
(ii) उत्तर :- 1
जैसे - अरे रे! सॉंप ने उसे काट लिया।
(अन्य उचित उत्तर भी स्वीकार होंगे ।)

4
(3) उत्तर ः- 2
(i) वे बाजार से नई पुस्तकें खरीद रहे हैं ।
(ii) जूलिया रोई ।
(4) उत्तर :- 2
संधि संधि विच्छेद संधि भेद
दुर्दिन दु: + दिन विसर्ग संधि
अधिकांश अधिक + अंश स्वर संधि
(5) (i) उत्तर :- 1
साधारण वाक्य
(ii) उत्तर :- 1
तुम अपना काम खुद करो ।
(6) (i) उत्तर :- 1
जोर-जोर से रोना
जैसे : खिलौना टूटने पर बच्चा फूट-फूटकर रो पड़ा ।
(सही अर्थ और अन्य सार्थक वाक्य अपेक्षित है ।)
(ii) उत्तर :- 1
मॉं की डॉंट खाकर अनीश ने मुँह लटका लिया ।
(7) उत्तर : ः- 2
(i) हम लोग वापस आते हैं अभी ।
(ii) इस बार नई धोती दूँगी ।
(8) उत्तर ः- 1
(i) रहे (‘रहना’ क्रिया से)
(ii) लिया (‘लेना’ क्रिया से)
(9) उत्तर :- 1
क्रिया प्रथम प्रेरणार्थक रूप द्‌वितीय प्रेरणार्थक रूप
छोड़ना छुड़ाना छुड़वाना
लौटना लौटाना लौटवाना
(10) उत्तर ः- 1
‘‘जी हॉं! मैं कॉलेज में पढ़ी हूँ ।’’
(11) उत्तर :- 1
को - कर्मकारक

5
विभाग 5 - उपयोजित लेखन : 32 अंक
प्र. 5 (अ) (1) ई-पत्र लेखन :- 5
• पाठ्‌यपुस्तक में उपयोजित लेखन के अंतर्गत दिए गए प्रारूप, सूचनाऍं और जानकारी का पालन करना
अपेक्षित है ।
• पत्र प्रकार (अनौपचारिक / आैपचारिक) के अनुसार भाषा शैली होनी चाहिए ।
• पत्र की लेखन शैली विषय एवं प्रकारानुसार हो ।
• पत्र लेखन में पत्र लिखने वाले और पत्र पाने वाले का ई-मेल आई डी लिखना आवश्यक है ।
(2) गद्य‌ आकलन : प्रश्न निर्मिति :- 5
• गद्‌यांश पढ़कर ऐसे प्रश्नों की निर्मिति करनी है, जिनके उत्तर एक-एक वाक्य में हो । उत्तर नहीं लिखने हैं ।
• प्रत्येक प्रश्न में अलग-अलग प्रश्नवाचक सर्वनाम का सही प्रयोग अपेक्षित है ।
• प्रश्नवाचक विरामचिह्न‌ लगाना आवश्यक है ।
• ‘उचित शीर्षक दीजिए ।’ जैसे प्रश्न नहीं होने चाहिए ।
प्र. 5 (अा) (1) वृत्तांत लेखन :- 5
• वृत्तांत लेखन की विशेष भाषा शैली का प्रयोग अपेक्षित है ।
• दिए गए विषय को लेकर वृत्तांत लिखना है ।
• घटना / समारोह के स्थान का वृत्तांत में उल्लेख करना आवश्यक है ।
• वृत्तांत में समारोह की तिथि, दिन, समय का उल्लेख करना आवश्यक है ।
• समारोह के विशेष अतिथि, समारोह में आयोजित विशेष कार्यक्रमों / उपक्रमों को क्रमश: लिखना अपेक्षित
है ।
• वृत्तांत लेखन का समापन करना आवश्यक है ।
(2) विज्ञापन लेखन :- 5
• दिए गए विषय, मुद्‌दों और जानकारी के आधार पर विज्ञापन तैयार करना है ।
• विज्ञापन लेखन आकर्षक, प्रभावशाली, सटीक एवं उद्‌देश्य को स्पष्ट करने वाला हो ।
• विज्ञापन लेखन में स्केच पेन, चित्र, डिजाइन आदि का प्रयोग अपेक्षित नहीं है ।
• शब्दों का चयन ऐसा हो जिसमें आकर्षित करने की क्षमता हो ।
(3) कहानी लेखन :- 5
• कहानी भूतकाल में लिखनी चाहिए । संवाद अन्य काल में हो सकते हैं ।
• कहानी के शब्दों में अंतर्संबंध स्थापित करना आवश्यक है ।
• कहानी की शब्द सीमा को ध्यान में रखते हुए लेखन करना अपेक्षित है ।
• कहानी की भाषा सरल, सहज, पात्रानुकूल एवं मुहावरेदार होनी चाहिए ।
• शीर्षक आकर्षक और जिज्ञासावर्धक होना चाहिए ।
प्र. 5 (इ) 80 से 100 शब्दों में निबंध लेखन ः- 7
• पाठ्‌यपुस्तक के उपयोजित लेखन विभाग में निबंध लेखन संबंधी दी गई जानकारियों का पालन करना
अपेक्षित है।
• निबंध के प्रकारानुसार लेखन शैली अपेक्षित है ।
• निबंध में प्रस्तावना, विषय विस्तार एवं समापन आवश्यक है ।
• निबंध में आवश्यकतानुसार सुवचन आदि का प्रयोग वांछनीय है ।
• शब्द सीमा का ध्यान रखना आवश्यक है ।
****
6

You might also like