Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 2

Kokilaben Dhirubhai Ambani

Reliance Foundation School


Session 2021-2022

Hindi Practice Worksheet – February


Topic: अपठित गद्यांश, व्याकरण: विशेषण, वचन, विराम चिन्ह
Name: _______________________ Date: ____________
Class: 4 Sec: _________ Roll No.: ___________

1 निम्नलिखित गदयांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर चुनिए |

मनुष्य की विशेषता उसके चरित्र में है। चरित्र के कारण ही एक मनुष्य दूसरे से अधिक आदरणीय समझा जाता है। विद्या का मान सज्जन तभी करते हैं,
जब विद्यावान विनय एवं चरित्र से युक्त हो। विद्या, बल तथा पद होते हुए भी रावण अपने राक्षसी कर्म के कारण निंदनीय था। रावण विदयावान होने पर
भी वंदनीय नहीं बन पाया। मनुष्य का मूल्य उसके चरित्र में है। विनय, उदारता, लालच में न पड़ना, धैर्य, सत्य भाषण, वचन का प्रतिपालन करना और
कर्तव्य परायण ये सब गुण चरित्र में आते है।

शिक्षा : जब मनुष्य अपनी सफलता पर घमंड करता है ,तो वक्त अपने घमंड से उसे तोड़ देता है जैसे रावण का टू टा ।

(क) मनुष्य की विशेषता किसमें है?


(i) उसके पद में (ii) उसके धन में (iii) उसके अच्छे विचारों में (iv) उसके चरित्र में

(ख) मनुष्य का आदर किन कारणों से होता है?


(i) चरित्र के कारण (ii) पद के कारण (iii) विचार के कारण (iv) तीनों विकल्‍प सही है

(ग) रावण निंदनीय क्‍यों था?


(i) विद्या के कारण (ii) बल के कारण (iii) पद के कारण (iv) राक्षसी कर्म के कारण

(घ) चरित्र में कौन-कौन से गुण आते है?


(i) विनय और उदारता (ii) सत्य और धैर्य (iii) कर्तव्य परायण (iv) उपरोक्त सभी

(ड.) ‘गुण’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द है-

(i) निर्गुण (ii) अवगुण (iii) सदगुण (iv) महा गुण

Page 1 of 2
2. विशेषण और विशेष्य (संज्ञा ) के जोड़े बनाकर लिखिए ।
विशेषण विशेष्य (संज्ञा )
1. प्रिय विचार ___________ ___________

2. दिव्य रुपए ___________ ___________

3. ऊँ चे तिल ___________ ___________

4. सौ मित्र ___________ ___________

5. छोटा शक्ति ___________ ___________

3. निम्नलिखित शब्दों के वचन बदल कर लिखिए ।

परी - ____________ छड़ी - ____________


घाटी - ____________ मछली - ____________
किरण - ____________ आँख - ____________
डाल - ____________ राह - ____________

4. निम्नलिखित विराम चिन्हों को उनके नाम से मिलाइए।


लाघव चिन्ह - ।
पूर्णविराम - .
अल्पविराम - ।
विस्मयादिबोधक - ,
योजक चिन्ह - ?
प्रश्नवाचक - -

Page 2 of 2

You might also like