Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 2

यदि मैं पक्षी होता पर निबंध (If I Were A Bird Essay

In Hindi)

यदि मैं पक्षी होता तो अपने पंख फैलाकर खलु े आसमान में उड़ता। आसमान में चहचहाते हुए
पक्षियों को दे खकर मन खशु हो जाता है । ऐसा लगता है बस उनके जैसे पंख फैलाकर
आसमान में उड़ जाऊं।

सभी सन्
ु दर और प्यारे पक्षियों को दे खकर सभी को ऐसा लगता है की काश मैं एक पक्षी
होता और मेरी कोई सीमाएं ना होती। मैं चाहता हूँ कि पक्षी बनकर आसमान में मौजूद
बादलो को छू सकूँ।

यदि मैं एक पंछी होता तो मैं गगन में उड़कर बादलो के बीच खेलता, ठं डी हवा का मज़ा
लेता। हमे आये दिन यातायात के साधनो का उपयोग करना पड़ता है , यदि मैं पक्षी होता तो
एक स्थान से दस
ू रे स्थान तक आसानी से पहुँच जाता।

यदि मैं पक्षी होता तो स्वतंत्र रूप से यहां से वहाँ उड़ता और झम


ू उठता। एक डाल से दस
ू रे
डाल और एक पेड़ से दसू रे पेड़ तक उड़कर पहुँच जाता। यदि मैं पक्षी होता तो कुछ ही पलो
में उड़कर चला जाता। मैं कहीं भी बैठता और प्रकृति की खब
ू सरू ती का आनंद उठाता। मैं
बगीचों में वक्ष
ृ ों, पौधों और फूलों के बीच खेलता।

यदि मैं पक्षी होता तो मैं आकाश के ऊपर उड़ने की कोशिश करता, जहां वायुयान उड़ते हैं।
यदि मैं एक पक्षी होता तो मैं  बड़े आम, जामुन के पेड़ के ऊपर भी उड़ सकता।

यदि मैं पक्षी होता तो पहाड़ो की चोटी पर बैठता और मधरु आवाज़ में गन
ु गन
ु ाता। मेरी
आवाज़ को सन
ु कर सब मेरी ओर खींचे चले आते। मैं अपनी मन मोहक धन
ु ों से सभी को
भाव विभोर कर दे ता।

यदि मैं पक्षी होता तो पिंजरे में बंद होना कभी स्वीकार नहीं करता।
यदि मैं पक्षी होता तो मेरी भी यही अभिलाषा होती कि मैं दे वी दे वताओं का वाहन बनकर
सौभाग्य प्राप्त कर सकँू । यदि मैं पक्षी होता तो दे वताओ का वाहन बनने में मझ
ु े अत्यंत
प्रसन्नता होती।

मैं अगर मोर होता तो पंख फैलाकर नाच उठता। यदि मैं कोयल होता तो अपनी मधुर वाणी
से सबके ज़िन्दगी में मीठा रस घोल दे ता।

मैं कहीं पर भी घम
ू सकता और घम
ू ने के लिए मझ
ु े टिकट की आवश्यकता नहीं पड़ती। यदि
मैं पक्षी होता तो किसी भी दे श में चला जाता और कोई भी सीमा मझ
ु े रोक नहीं पाती।

निष्कर्ष
पक्षियों का पथ्
ृ वी पर होना उतना ही आवश्यक है , जितना अन्य जीवो का होना। यदि मैं पक्षी
होता तो कोशिश करता कि मेरे मधुर गीतों से सबकी परे शानी दरू हो जाए। हवा में उड़ना
और लम्बी उड़ान भरना मुझे बहुत पसंद है , इसलिए पक्षी बनकर मैं प्रसन्न रहता।

You might also like