Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 5

Offer

ई-पेपर डाउनलोड ऍप

होम न्यूज़ ब्रीफ फोटो वीडियो देश राज्य मनोरंजन करियर विदेश धर्म बिजनेस गैजेट्स

विज्ञापन

हिंदी न्यूज़ ऑटो स्टॉक खाली करने के चक्कर में कं पनी इस कार पर दे रही इतना बड़ा डिस्काउंट, 95%…

स्टॉक खाली करने के चक्कर में कं पनी इस कार पर दे रही इतना बड़ा डिस्काउंट, 95% कार बिक भी गईं

फे स्टिवल सीजन को कार खरीदने के लिए सबसे बेहतर समय माना जाता है। इन दिनों सभी कं पनियां अपनी कारों पर अलग-अलग तरह के डिस्काउंट
और ऑफर दे रही है।

ऐप पर पढ़ें
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्ली
Fri, 9 Sep 2022 10:11 AM

हमें फॉलो करें

फे स्टिवल सीजन को कार खरीदने के लिए सबसे बेहतर समय माना जाता है। इन दिनों सभी कं पनियां अपनी कारों पर अलग-अलग
तरह के डिस्काउंट और ऑफर दे रही है। इस सीजन आप अपने लिए कोई SUV प्लान कर रहे हैं जिस पर धमाके दार डिस्काउंट मिल
रहा हो, तब हम आपको ऐसी की कार के बारे में बता रहे हैं। टोयोटा अपनी कॉम्पैक्ट SUV अर्बन क्रू जर पर 70 हजार रुपए तक
डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट डीलर की तरफ से दिया जा रहा है। आपके शहर का डीलर इससे भी ज्यादा का डिस्काउंट दे सकता
है।

दरअसल, टोयोटा अर्बन क्रू जर SUV का बंद कर रही है। कं पनी ने इसका नया मॉडल अर्बन क्रू जर हाईराइडर लॉन्च कर दिया है। ये
नया मॉडस हाइब्रिड इंजन और कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इस वजह से कं पनी अर्बन क्रू जर के पुराने मॉडल का प्रोडक्शन भी
बंद कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका 95% स्टॉक भी क्लियर हो गया है। ऐसे में आप अपनी नजदीकी डीलर के पास जाकर
इस कार को तुरंत खरीद लें। क्योंकि इस तरह SUV पर आपको इससे शानदार डील नहीं मिलेगी।

विज्ञापन

Try the Ola S1 now


OLA Electric

ये भी पढ़ें - इस कार ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड: एक साल पहले सिर्फ 53 कार ही बिकीं थी, लेकिन अब 1094% की ग्रोथ
मिली
ऐप पर पढ़ें
50 हजार से 70 हजार तक डिस्काउंट मिल रहा

टोयोटा के जिन डीलर्स के पास अर्बन क्रू जर मौजूद है, वे अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए इस पर 50 हजार का मिनिमम और
70 हजार का मैक्सिमम डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। इस SUV पर मिनिमम 12 हजार का कै श डिस्काउंट, 24 हजार का एक्सचेंज
बोनस, 5000 की फ्री एक्सेसरीज और 3000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट तो मिलेगी ही। यदि आप डीलर को कनवेंस करते हैं तब
हो सकता है कि डिस्काउंट का अमाउंट ज्यादा बढ़ जाए। हालांकि, ये SUV आपको तभी मिल पाएगी जब वो डीलर के पास हो।
क्योंकि डीलर इसका नया स्टॉक नहीं मंगा पाएगा।

अर्बन क्रू जर का इंजन

अर्बन क्रू जर में K सीरीज 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये
इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसके हेड लैंप, टेल लैंप और अलॉय व्हील्स
ब्रेजा वाले ही मिलते है, लेकिन फ्रं ट और रिअर बंपर्स में कु छ बदलाव किए गए हैं। दरअसल, अर्बन क्रू जर को मारुति विटरा ब्रेजा के
प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

विज्ञापन
ऐप पर पढ़ें
ये भी पढ़ें - इस महीने सस्ते में खरीद लो ये 5 कारें, कं पनी दे रही धांसू डिस्काउंट; 30 सितंबर के बाद खरीदना महंगा पड़ेगा

अर्बन क्रू जर के फीचर्स 

कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें ट्विन पॉड हेडलैंप, 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, ट्विन स्लेट ग्रिल, फॉक्स स्किड
प्लेट क्रोम फ्रे म जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर अर्बन क्रू जर का माइलेज 17.03 से 18.76
किमी/लीटर है। अर्बन क्रू जर 5 सीटर है। इसकी लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और व्हीलबेस 2500mm है।

विज्ञापन

ऐप पर पढ़ें
Toyota
Hindi News Cricket News Sports News Career News Bollywood News Health News
Business News Rashifal
Copyright © 2022 Hindustan Media Ventures Limited. All Rights Reserved.

ऐप पर पढ़ें

You might also like