Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 1

उत्तराखंड पुलिस विभाग

/उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून

पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षी पदों हेतु शारीरिक मानक/दक्षता


परीक्षा(2021-2022)

प्रवेश पत्र(औपबंधिक)

नाम: RISHABH RAWAT शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा की तिथि:


30 Jun, 2022
Rollno: 2242010004997
(Thursday)

जन्मतिथि-
01-07-2003 उपस्थिति का अंतिम समय- 7:30 बजे प्रातः

शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा कें द्र का


नाम:

पिता का नाम:
SUKHBEER SINGH RAWAT District Sports Office Manera Stadium Uttarakashi

शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा जनपद का नाम:


Uttarkashi

वर्ग:
OBC क्षैतिज वर्ग:

अभ्यर्थियों के लिये महत्वपूर्ण निर्देश


1. अभ्यर्थी दो (2) पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा
के समय अवश्य साथ लाए ।

2. यह प्रवेश-पत्र के वल शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा हेतु औपबंधिक रूप से जारी


किया जा रहा है ।

3. अभ्यर्थी अपना फोटो युक्त पहचान-पत्र तथा जन्म प्रमाण-पत्र(हाईस्कू ल परीक्षा का


अंक पत्र), पर्वतीय क्षेत्र का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) व आरक्षण सम्बन्धी
प्रमाण-पत्र तथा
आयुसीमा में छू ट से सम्बंधित अन्य प्रमाण पत्र (यथा होमगॉर्ड्स के लिए ) शारीरिक दक्षता परीक्षा
के समय अवश्य साथ लाए ।

4. अभ्यर्थी को शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा के न्द्र पर समय से 30 मिनट पूर्व


पंजीकरण हेतु उपस्थित होना होगा।

5. यह औपबंधिक प्रवेश-पत्र अभ्यर्थी को इस शर्त/प्रतिबन्ध के साथ निर्गत किया जा


रहा है कि
अभ्यर्थी न्यूनतम अर्हता रखता
है। अन्यथा इसे निरस्त समझा जायेगा

6. औपबंधिक प्रवेश-पत्र खो जाने की दशा में अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग


की वेबसाइट (www.sssc.uk.gov.in) से
पुनः डाउनलोड कर सकते हैं |

7. अभ्यर्थी कोई भी अमानती सामान (मोबाईल, इलेक्ट्रानिक सामान इत्यादि) परीक्षा


के न्द्र में न लाए,
अन्यथा सामान की सम्पूर्ण
जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

8. अभ्यर्थी शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा के जिस स्तर पर अनुत्तीर्ण/असफल होगा वह


उसी स्तर पर चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा।

9. यदि किसी अभ्यर्थी को अपनी शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा के संबन्ध में कोई आपत्ति हो तो वह उसी दिन परीक्षा कें द्र प्रभारी के समक्ष अपना पक्ष रख सकता
है।

(हस्ताक्षर)

शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा कें द्र प्रभारी

You might also like