Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 2

8/18/22, 5:25 PM

ADMIT CARD

EXAM : B.TECH SIXTH SEMESTER EXAM-2022


INSTITUTE : B.I.T , SINDRI , DHANBAD
BRANCH : PRODUCTION ENGINNERING
REGISTRATION NO : 19030520063
STUDENT NAME : SULEKHA KUMARI NAYAK
FATHER'S NAME : SEWA NAYAK
EXAMINATION CENTER : B.I.T, SINDRI, DHANBAD

SI. No. NAME OF SUBJECT & CODE DATE TIME


1  MACHINE TOOL DESIGN [PE601] 22-08-2022 02:00PM TO 05:00PM

2  MANUFACTURING PROCESS-III [PE602] 24-08-2022 02:00PM TO 05:00PM

3  MODERN MANUFACTURING PROCESS [PE603] 26-08-2022 02:00PM TO 05:00PM

4  PROFESSIONAL ELECTIVE II-OPERATION RESEARCH [PE608] 29-08-2022 02:00PM TO 05:00PM

5  OPEN ELECTIVE II-INDUSTRIAL AUTOMATION & ROBOTICS [PE611] 01-09-2022 02:00PM TO 05:00PM

CONTROLLER OF EXAMINATION

JUT, JHARKHAND

परीक्षार्थी के लिए अनुदेश

1. परीक्षा कें द्र पर परीक्षार्थियों को फे स मास्क पहनना अनिवार्य है ।

1/2
8/18/22, 5:25 PM

2. परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व, परीक्षार्थी परीक्षा के न्द्र पर पहुँचना सुनिश्चित करे ।

3. प्रवेश-पत्र में यदि फोटो न हो या गलत हो, ऐसी स्थिति में अपना दो पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ अपने संस्थान के प्राचार्य से अभिप्रमाणित कराकर एक को खाली स्थान में चिपकायें तथा दुसरा
फोटोग्राफ    अपने साथ परीक्षा कक्ष में लाकर वीक्षक को सौंप दें।

4. परीक्षार्थी पहचान-पत्र के रूप में अपना आधार-कार्ड/संस्थान द्वारा निर्गत पहचान-पत्र को साथ में अवश्य रखें।

5. परीक्षा के लिए परीक्षार्थी कम-से-कम दो काले/नीले रं ग के बाॅल पाॅइंट पेन, पेन्सिल, ज्योमेट्री बाॅक्स तथा जरूरत के अनुसार साइंटिफिक कै ल्कु लेटर साथ में लायें।

6. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रोनिक उपकरणों जैसे डिजिटल डायरी, मोबाईल फोन, पेजर, लौग टेबुल इत्यादि को लाना एवं प्रयोग वर्जित है।

7. परीक्षार्थी अपने कक्ष में क्रमांक के अनुसार निर्धारित सीट पर ही बैठें ।

8. परीक्षार्थी उतर-पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर अंकित सभी प्रविष्टियों तथा निबंधन संख्या, के न्द्र कोड, विषय कोड (के वल अंतिम का तीन अंक), विषय का नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा लिखने का माध्यम, परीक्षा
तिथि, तथा हस्ताक्षर को अवश्य प्रविष्टि करें या भरना सुनिश्चित करें । (उतर पुस्तिका में भरे गये निबंधन संख्या एवं OMR Sheet में रं गे गये गोल घेरे को परीक्षार्थी पुनः अवश्य जाँच लें, गलत होने पर
परीक्षाफल प्रभावित हो जायेगा।)

9. उतर-पुस्तिका में कहीं भी नाम, किसी प्रकार का चिन्ह् या प्रतीक (मार्क ) न दें। ऐसी उतर-पुस्तिका को रद्द किया जा सकता है।

10. परीक्षा का निर्धारित समय समाप्ति के उपरान्त तत्काल लिखना बंद कर उतर-पुस्तिका को वीक्षक को सौंप दें। उसे न तो डेस्क पर छोड़े न ही बाहर लें जायें।

11. यह प्रवेश-पत्र अस्थाई है और यदि परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने की सभी शर्तें पूरा नहीं करते हैं तो परीक्षा दने के बाद भी उनका अभ्यर्थितता निरस्त कर दी जाएगी।

2/2

You might also like