Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 5

Inquiry: वृक्ष का महत्व

LEARNING TO: Students learn to –


● share their own thoughts on the importance of trees

● inquire about trees beyond the textbook

INQUIRY ACTIVITY SHEET –


Read the story (from the PDF attachment) and answer the questions –

ESSENTIAL QUESTIONS –

● Why would the world be a better place if each person starts planting at least one tree every year?
अगर लोग हर साल एक-एक पेड़ भी लगाए तो यह दनि
ु या जीने के लिए सबसे अच्छी?

अगर लोग हर साल एक पेड़ भी लगा ये है तो यह दुनिया जीने योग्य सुंदर हो जाएगी।
वृक्ष वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हानिकारक गैसों को न के वल अवशोषित करते हैं बल्कि जल प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।पेड़ों पर फल लगते हैं
जो पक्षियों जानवरों और मनुष्य के लिए भोजन है गाय बकरियों और अन्य शाकाहारी जानवर भी वृक्षों के पत्ते खाते हैं। पक्षियों के लिए घोष लो का भी निर्माण उसी पर होता है।वृक्षों से चारों
तरफ हरियाली हो जाती है जिससे हर मनुष्य का मन प्रफु ल्लित हो जाता है और उससे जीने की और तमन्ना बढ़ जाती है इस प्रकार से दुनिया में चारों तरफ खूबसूरती ही खूबसूरती नजर
आएगी।

● How would you influence your friends to plant a tree every year?
Inquiry Based Learning Activity 1 – Text Analysis Subject – Hindi Page 1
आप अपने दोस्तों को हर साल एक पेड़ लगाने के लिए कै से प्रेरित (प्रोत्साहित) करेंगे?

हम अपने दोस्त को हर साल एक पेड़ लगाने के लिए इस प्रकार प्रोत्साहित कर सकते हैं कि सर्वप्रथम उसे पेड़ों से मिलने वाले फायदे के बारे में बताएं कि किस प्रकार से पेड़ हमें
ऑक्सीजन देता है ,शुद्ध वायु देता है और फल फू ल देता है पक्षियों जानवरों सभी के लिए किस प्रकार से पेड़ फायदेमंद है इसकी जानकारी दें और उसके लिए उसको हर जन्म दिन में एक
पेड़ प्रदान करें और उसका रोपण करने के लिए उसे कहे इस प्रकार से दोस्त भी प्रोत्साहित होगा और वह अन्य लोगों को भी और पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगा और चारों तरफ
हरियाली होगी जिससे गर्मी के दिनों में भी वह हमें छाया प्रदान करते हैं।

● How would you take care of your trees?


आप अपने पेड़ों का ध्यान कै से रखेंगे?

हम कु छ घरेलू टिप्स अपनाकर अपने पेड़ पौधों को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं और उसका ध्यान रख सकते हैं -जैसे

१)पानी की बोतल में मनी प्लांट रखा हुआ है तो उसका पानी नियमित रूप से बदलते रहे ।

२)चाय बनाने के बाद चाय की पत्ती को फें कने की बजाय उन को पेड़ों में डाल दें

३)कमरे के भीतर रखे हुए पौधों को भी प्रकाश की आवश्यकता होती है तो सप्ताह में कम से कम एक बार उन्हें भी सूरज की रोशनी दे ।

४)मछलियों के कांटे पौधों को जड़ों में डाल दीजिए इससे पौधों को उचित लवण मिलेगा

५) ज्यादा पानी डालने से भी पेड़ पौधों की जड़े सर जाते तो उचित मात्रा में ही इसे डालें

Inquiry Based Learning Activity 1 – Text Analysis Subject – Hindi Page 2


जितना

६ )पेड़ की लंबाई बढ़ाने के लिए उसकी शाखाओं को काट दें इससे पेट जल्दी बढेगे

७)सप्ताह में 1 दिन पेड़ पौधों के आसपास की मिट्टी को खोदकर उसमें पानी दे इसे जड़ों में हवा और पानी अच्छे से मिलने पर जड़े मजबूत हो सकती

८)पेड़ पौधों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाए जिससे उसमें होने वाले कीड़े मर जाए और पेड़ पौधे मजबूत बन सके कु छ कु छ दिनों में उसने गोबर खाद का भी इस्तेमाल
करेगी जिससे कि उस में पोषक तत्व का निर्माण हो।

● Can you plant all types of trees at every place? Why?


● क्या आप हर जगह सभी प्रकार के पेड़ लगा सकते हैं? क्यों?

हम हर जगह पर सभी प्रकार के पेड़ नहीं लगा सकते उसका यह कारण है कि हर जगह की मिट्टी या मौसम एक जैसा नहीं होता जैसे कि हर साल मानसून के दौरान शहर से लेकर पूरे
जिलों में लाखों पेड़ पौधे लगाए जाते हैं । न के वल सरकार विभाग पेड़ पौधे लगाता है बल्कि विभिन्न संगठन पेड़ पौधे लगाते हैं इसके बाद भी जितनी हरियाली होनी चाहिए उतनी हरियाली
बढ़ नहीं पाती है ।उसके पीछे का कारण है कि सबसे पहले हमें यह जानकारी होना आवश्यक है कि जिस जगह पर जो पौधे या पेड़ लगाए जा रहे हैं वहां की मिट्टी किस प्रकार की है जैसे
रेतीली दोमट है इसके हिसाब से नीम ,पीपल ,बरगद ,पीरखान ,इमली ,शहतूत सहित कु छ प्रकार के पौधे लगाए जाए तो वह जीवित रहेंगे ।यह पौधे हमें शुद्ध जल वायु भी निर्माण करने में
सहायक होंगे ।कम जगह पर मिट्टी के हिसाब से लोग अमरूद अनार नींबू बेलपत्र आंवला आदि लगा सकते हैं।तो घर की छत पर रोज ,रात की रानी ,चमेली आदि लगा सकते हैं और
जमीन पर दोनों का सामंजस्य होना जरूरी होता है ।घरों के आसपास ज्यादा बड़े पेड़ नहीं लगाने चाहिए कारण बड़े पेड़ों की जड़ें घर की न्यू को नुकसान पहुंचा सकती है इन सब चीजों
का विशेष ध्यान रखकर पेड़ लगाना चाहिए।

Inquiry Based Learning Activity 1 – Text Analysis Subject – Hindi Page 3


● What else do we get from trees? Inquire into this.

पेड़ों से हमें और क्या मिलता है? अपना खुद का शोध करो

पेड़ों से हमें बहुत से चीजें मिलती है जैसे -


१)हमें प्राणवायु ऑक्सीजन मिलती है ।
२)पेड़ों से वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलती है।
३) इनसे बहुमूल्य जड़ी बूटियां प्राप्त होती है जिससे कई प्रकार की बीमारियां ठीक हो जाती है
४)पेड़ों से हमें भोजन करने के लिए फल और अन्न मिलता है ।
५)पेड़ों से हमें सूखी लकड़ियां प्राप्त होती है जिसे हम आग जलाकर ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं और दरवाजे चारपाई पहिए मशीनों के कलपुर्जे छोटे हथियार पानी के जहाज इत्यादि बना
सकते हैं
६)गर्मियों के दिनों में हमें ठंडी छांव प्रदान करते हैं जिससे हमें कम गर्मी लगती है
७)पेड़ों से हमें गोद, रेशम, लाख, कागज और अन्य खनिज पदार्थ प्राप्त होते हैं जो कि हमारे उद्योग धंधों के लिए और हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है
८)पेड़ों के कारण पृथ्वी की ओजोन परत सुरक्षित रहती है इसके कारण सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से हमारी सुरक्षा होती है
९पेड़ों के कारण ही अच्छी मात्रा में वर्षा होती है जिससे नदियों ,तालाबों और भूमिगत जल में वृद्धि होती है और हमें पीने के लिए स्वच्छ और मीठा जल प्राप्त होता है ।
१०पेड़ों के कारण पृथ्वी की सतह ठंडी रहती है जिससे तापमान में वृद्धि नहीं होती है ।
११)पेड़ों के कारण ही पृथ्वी का वातावरण व्यवस्थित रूप से कार्य कर पाता है ।
१२)भूमि के कटाव को रोकते हैं और बाढ़ आने से रोकते हैं।
१३) पेड़ों के कारण कु छ हद तक भूकं प आने की संभावना भी कम हो जाती है पेड़ों से प्रकृ ति में हरियाली रहती है पूरे वातावरण में ठंडक है जाती है।
१४)पेड़ों से प्रकृ ति में हरियाली रहती है और पूरे वातावरण में ठंडी हवा चलती है।

Inquiry Based Learning Activity 1 – Text Analysis Subject – Hindi Page 4


Australia
Inquiry Based Learning Activity 1 – Text Analysis Subject – Hindi Page 5

You might also like