Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 1

1 काका काले कर ने नदियों को लोकमाता इसलिए कहा है क्योंकि यह यु गो से एक माँ की तरह हमारा

भरण पोषण आई है । यह नदियां हमें ना केवल पीने के लिए बल्कि मिट् टी को उपजाऊ बनाने में भी अपने
जल को दे ती है । क्योंकि नदियां एक मां की भां ति हमें अपनी गोद में बिठाकर सु रक्षा व अपनत्व का
अहसास कराती हैं |

2 नदियाँ हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है । नदियों से हमें होने वाले लाभ निम्नलिखित है :

 नदियाँ कृषि में सिं चाई कार्यों के लिए अत्यं त उपयोगी होती हैं ।
 नदियाँ अने क जल जीवों को आश्रय दे ती है ।
 नदियाँ अपने अं दर रह रहे जीवो को भोजन प्रदान करती है ।
 नदियाँ यातायात के लिए एक अच्छा साधन है ।
 नदियों के जल से बिजली उत्पादन होता है ।
 धार्मिक दृष्टि से भी नदियां अत्यं त महत्वपूर्ण होती हैं ।

3 नदियों को माँ स्वरूप तो माना हो गया है ले किन ले खक नागार्जुन ने उन्हें बे टियों, प्रेयसी व बहन के रूप
में भी दे खा है ।
4 ले खक ने सतलु ज बहन माना है |
5 ले खक ने हिमालय और समु दर् के बीच ससु र और दामाद का रिश्ता बताया है |
6 हिमालय की यात्रा में ले खक ने नदियों, पर्वतों, बर्फीली पहाड़ियों, हरी-भरी घाटियों तथा महासागरों की
भूरि-भूरि प्रशं सा की है ।

You might also like