Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 2

अपठित गद्यांश

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के सही विकल्प पर

कहते हैं न कि यदि लगन लग जाए तो कोई भी कार्य पूरा होने में दे र नहीं लगती और यदि लगन रचनात्मक
एवं सकारात्मक हो तो वह प्रतिष्ठा एवं ख्याति अर्जित कर लेती है | लगन को हम धुन भी कह सकते हैं, जैसे
तुलसीदास जी को राम धुन लगी तो रामचरितमानस जैसी कृति की रचना हुई| मीराबाई, चैतन्य आदि ने तो
गिरधर गोपाल की धुन में ही जीवन व्यतीत किया | वर्तमान समय में भी कुछ परोपकारी समाज- सेवियो द्वारा
समाज के उत्थान एवं कल्याण की लगन कुछ इस प्रकार सामने आ रही रही है कि लोग अपने आसपास के
निर्धन तथा पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर समाज को नई दशा और दिशा प्रदान कर रहे
हैं | किसी को सर्दियों के मौसम में लोगों को कं बल दे ने की लगन है तो किसी को गर्म चाय की दो चुस्कियां
से राहत पहुंचाने की लगन है | इतना ही नहीं हमारी प्राचीन परंपराओं तथा संस्कृति को आगे बढ़ाने की
लगन भी प्राय दे खने को मिलती है- पक्षियों को दाना डालने की, पानी पिलाने की तथा घायल पशु पक्षियों
का उपचार आदि काम के रूप में | कुछ समय पहले का एक किस्सा सामने आया कि एक व्यक्ति किसी
लावारिस लाश का दाह संस्कार कर दे ता था |कितना बड़ी एवं सकारात्मक सोच है | अतः लगन का मुद्दा कोई
भी हो रचनात्मक एवं सकारात्मक अवश्य होनी चाहिए, जिससे समाज को सही दशा, दिशा एवं वसुधव ै
कुटुं बकम का संदे श मिल सके |

1 यदि लगन रचनात्मक और सकारात्मक हो तो वह क्या अर्जित कर लेता है ?

संपत्ति धन व संपत्ति
प्रतिष्ठा व ख्याति
अच्छी नौकरी व पद
कुछ भी नहीं

2 गिरधर गोपाल की धुन किन दो लोगों ने अपना जीवन व्यतीत किया ?


तुलसीदास व रामदास
मीराबाई व तुलसीदास
तुलसीदास व सूरदास
मीराबाई व चैतन्या

3 वर्तमान समय में कैसे लोग समाज के उत्थान व कल्याण में लगे हैं ?
लालची व लोभी
बूढ़े व असहाय
शिक्षित व समृद्ध
परोपकारी व समाजसेवी

4 तुलसीदास जी की कृति व उसमें वर्णन चरित का नाम है-


रामचरितमानस- राम
रामचरितमानस- शिव जी
महाभारत- युधिष्ठिर
रामायण- सीता
5 वसुदेव कुटुं बकम का तात्पर्य है-
पूरे विश्व को परिवार समझना
अपने दे श को परिवार समझना
जाति को परिवार समझना
अपने परिवार तक सीमित रहना

6 निम्नलिखित अभिकथन ((A) तथा कारण (R )को ध्यानपर्व


ू क पढ़िए उसके बाद दिए गए विकल्पों में
से कोई एक सही विकल्प चन
ु कर लिखिए |
(A)अभिकथन- परोपकारिता को आज के समय में भी दे खा जा सकता हैl
(R)कारण - लोग अपने आसपास के निर्धन तथा पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैंl

1. Aऔर R दोनों सत्य और सही है और R/A की उचित व्याख्या करता है |


2. A/Rसत्य एवं सही है और R/A की उचित व्याख्या करता हैं |
3. A सही/सही किन्तु Rअसत्य /गलत है तथा R/A की उचित व्याख्या नहीं करता है |
4. Aऔर R दोनों असत्य / गलत है |

You might also like