Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 1

सेवा में ,

कुलपति महोदय
बाबा साहे ब भीम राव अम्बेडकर
विश्वविद्यालय - लखनऊ
- हिन्दी विभाग में CBCS के अन्तर्गत प्रवेश लेकर बाद में नाम हटाने तथा बाद में प्रवेश न लेने और
आकरण परे शान करने के सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी हं सराज MA-Ist Sem. का छात्र है । प्रार्थी के शिक्षा विभाग से सभी छात्रों की लिस्ट
CBCS कोर्स हे तु दिनांक - 16/12/22 को जारी की गयी जिसमे प्रार्थी को हिन्दी विभाग दिया गया ।
परिणाम स्वरुप प्राथी हिन्दी विभाग में class करने हे तु पता करने गया तो बताया गया कि जब कक्षाएं चलेगी
तो बताया जायेगा।
11 Jan - 2023 के दिन प्राथी को CBCS हिन्दी के Whatsapr ग्रप
ु मे जोड़ा गया।
12 Jan 2013 को प्रार्थी को फोन आया की विभाग से तुम्हारा नाम नहीं भेजा गया है । और जब हिन्दी विभाग के
कार्यालय से सम्पर्क किया तो सहायको द्वारा कहा गया कि पत्राचार लिखकर विभाग (Education) से फारवर्ड
कराओ. और फिर whatsapp ग्रुप से नाम हटा दिया गया ।
दिनांक - 13 Jan - 2023 को प्रार्थी ने पत्राचार कारवर्ड करवाकर हिन्दी विभाग में जमा कर दिया ।
तब से कई बार हिन्दी विभाग के कार्यालय में सम्पर्क किया , असाइनमें ट भी दे ने गया , तो बोला गया कि
बलजीत सर से मिलो वो दाखिला नही ले रहे है । और जब मिला तो पहले कहा की सीट नही खाली है , फिर कहा
की पेपर हो गए है , अब में दाखिला नहीं ले सकता ।
प्रार्थी द्वारा दस
ू रे कई विभागों में संपर्क किया तो सभी विभाग के कार्यालयो ने कहा की सीट फुल हो गई हैं, अब
एडिमिशन नहीं हो पाएगा । प्रार्थी ने लगभग 15 विभागों से संपर्क किया किं तु किसी भी विभाग से सीट खाली
नही है ।
जिसके कारण प्रार्थी अत्यधिक परे शान और तनाव में है ।
प्रार्थी को KVS की परीक्षा तथा विषय पठन पाठन कार्य करने में बाधा आ रही है । शिक्षा में परास्नातक करने
का सपना संकट में पड़ गया है ।
अतः श्री मान से निवेदन है कि प्रार्थी का CBCS हिंदी विभाग में दाखिला दिलाने हे तु विषय पर संज्ञान लेते हुए
आवश्यक एवम तत्काल कर्मवाही करने की कृपा करें ।
प्रार्थी महोदय का आजीवन आभारी रहे गा।

छात्र
हं सराज
MA शिक्षा विभाग
प्रथम सेमेस्टर, BBAU lko
मोबाइल नंबर 9455150525

You might also like