Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 2

Name – Kirti Prasad Sahu

Mobile no. – 6265397065, 8817636190

Email Address – kirtiprasadsahu512@gmail.com

Place – Raipur Chhattisgarh

प्रिय आदरणीय महाराज जी,

आपके चरणों में दं डवत प्रणाम। हम सब मिलकर के आपका 79 वां व्यास पूजा मनाने जा रहे हैं।

प्रिय महाराज जी,

कुछ दिन पहले आप गाजियाबाद आए थे तो PBT के भक्तों को व्यक्तिगत रूप से मिलने का अवसर
प्राप्त हुआ था तो उस समय ब्रह्मचारी आश्रम के बताए थे की क्यों जरूरी है , उससे मैं बहुत प्रभावित
हुआ और साधना के महत्व को भी जाना। उसके बाद से मैं साधना अच्छी करने की प्रयास करता हूं

मुझे पहली बार 2022 (विप्लव उत्सव) में मिलने का मौका मिला था, इससे पहले मैं अपने काउं सलर के
साथ फोटो दे खता था तो सोचता था कि कब मौका मिलेगा आपसे मिलने का… , वो इस बार विप्लव में
पूरा हुआ। मुझे “Best Facilitator“ का अवार्ड आपके हाथों मिला था। उसी समय से आपको गुरु के रूप में
स्वीकार कर लिया था महाराज जी।

जब भी साधना हो सेवा हो, हे ल्थ के वजह से साधना सेवा करने का मन नहीं करता है , तो मैं बस आपको
याद करके अपने आप को प्रेरित करता हूं। आप इस उम्र में भी साधना, सेवा, प्रचार, के लिए आप अपने
हर एक मिनट का सेकंड का प्रचार में लगे रहते हैं।

स्वास्थ्य समस्या के बावजूद भी आप अपने एक क्षण को भी व्यर्थ नहीं जाने दे ते हैं। इससे मैं सबसे
ज्यादा प्रेरित हूं। महाराज जी और जब भी साधना सेवा में मन न लगे तो आपको याद करके अपने
आप को प्रेरित करता हूं,महाराज जी।

मेरी गलतियों को कृपा करके क्षमा कर दीजिए क्योंकि मैं बहुत बड़ा पतित हूं

आपका दास

कीर्ति प्रसाद

You might also like