Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 4

एटीएम कार्ड क्या है? एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

एटीएम कार्ड

के लिए आवेदन कैसे करें? और एटीएम कार्ड को चालू कैसे करें ?एवं

एटीएम कार्ड से संबंधित अन्य प्रश्न?

वर्तमान में बहुत सारे लोग एटीएम कार्ड का उपयोग करते है ,अगर आप भी एटीएम कार्ड का उपयोग करना

चाहते है ,तो इसके लिए आपको पहले ये जानना चाहिए कि एटीएम कार्ड होता क्या है? आप इसे कैसे प्राप्त

कर सकते हैं?

तो चलिए आपके सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में दे ते है।

क्या होता है एटीएम कार्ड?


एटीएम की फुल फॉर्म होती है ऑटोमैटिक टेलर मशीन ( स्वचालित मुद्रा यंत्र) इस मशीन में जिस कार्ड का

प्रयोग किया जाता है उसे बोला जाता है एटीएम कार्ड एटीएम कार्ड को आप एटीएम मशीन में डालकर पैसे

निकाल सकते हैं ,यह एटीएम कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है, तो जीतने पैसे आपके बैंक

अकाउंट में है उतने पैसे आप एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड के जरिए निकाल सकते हैं।

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?


एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के 2 तरीके हैं

(1) बैंक में जाकर आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक फॉर्म दिया जाएगा

जिसमें आपको अपना नाम ,पता,और आपके बैंक डिटेल्स ,ईमेल आईडी ,भरने होंगे इसके बाद 7 से 8 दिनों

में आपको एटीएम कार्ड प्राप्त हो जाता है।

(2) ऑनलाइन आवेदन

आप एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया करनी

होगी

जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं, फिर ऑनलाइन बैंकिंग पर क्लिक

करें, उसके बाद एटीएम सर्विस पर जाएं, एवं एटीएम रिक्वेस्ट पर क्लिक करें, फिर ओटीपी के जरिए अपने
मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करें ,आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है और 6 से 8 दिनों में आपको अपना

एटीएम कार्ड प्राप्त हो जाता है।

एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

एटीएम कार्ड दो प्रकार के होते हैं

(1) डेबिट कार्ड- इस कार्ड का इस्तेमाल आप ऑनलाइन पेमेंट करने या फिर ऑनलाइन पैसे निकालने

के लिए कर सकते हैं यह कार्ड अधिकांशतः सभी के पास होता है।

रूपे डेबिट कार्ड,मास्टर डेबिट कार्ड, वीजा डेबिट कार्ड प्रमुख डेबिट कार्ड है।

(2) क्रेडिट कार्ड- इस कार्ड का इस्तेमाल भी आप डेबिट कार्ड की तरह कर सकते हैं ,लेकिन यह कार्ड सभी

लोगों के पास नहीं होता क्योंकि यह कार्ड सिर्फ उन्हीं लोगों के पास होता है जिनकी मासिक आय

न्यूनतम ₹15000 हैं उन्हीं लोगों को बैंक यह कार्ड दे ता है।

रुपे क्रेडिट कार्ड, मास्टर क्रेडिट कार्ड, विजा क्रेडिट कार्ड ,प्रमुख क्रेडिट कार्ड है।

एटीएम कार्ड को चालू कैसे करें उसका पिन कैसे बनाएं?


आजकल तकनीकी के माध्यम से धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं ,इसलिए एटीएम कार्ड में आपको

एक pin बनाना होता है जो सिर्फ आपको पता हो इससे आपका एटीएम कार्ड सुरक्षित होता है.

एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाएं उसे चालू कैसे करें.

● सबसे पहले आप अपनी बैंक के एटीएम मशीन पर जाएं.

● अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डाले ।

● एटीएम मशीन की स्क्रीन पर पिन जेनरेट का ऑप्शन दिखाई दे गा उस पर क्लिक करें।

● अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल भरने है।

● अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी दिया जाएगा ।

● इस ओटीपी को डालने के बाद में आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर पिन चुने का

ऑप्शन दिखाई दे गा उस पर क्लिक करें ,और अपनी सुविधा अनुसार 4 अ


ं कों का पिन

डाल दे ।
● अब दोबारा से पिन डालकर क
ं फर्म कर ले, पिन क
ं फर्म होने के बाद आपको एटीएम की

मशीन पर पिंन सफलतापूर्वक चुना गया ऐसा दिखाया जाएगा।

इस प्रकार से आपका एटीएम भी चालू हो जाएगा और आपका एक सुरक्षित पिन भी बन जाएगा.

अगर आप अपने एटीएम कार्ड के पिन को भूल जाते हैं तो उसे वापस कैसे जनरेट

करें?
लोग बहुत सारे प्रकार के कार्डों का इस्तेमाल करते हैं और इतने कार्ड के पासवर्ड को याद रखना एक

चुनौतीपूर्ण कार्य है अगर आप अपने एटीएम कार्ड के पासवर्ड को या पिन को भूल जाते हैं तो क्या

करें?

इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर 567676 पर एक मैसेज सेंड करना होगा तो मेसज
े कुछ इस प्रकार

से होगा PIN(space) फिर एटीएम कार्ड के लास्ट चार अ


ं क फिर (space) फिर आपके अकाउंट नंबर के

लास्ट 4 अ
ं क डालने होंगे और इस मैसेज को भेज दे ना है।

मैसेज सेंड होते ही बैंक की तरफ से आपको एक ओटीपी दिया जाएगा इस ओटीपी को आप एटीएम

मशीन में डालकर अपने पिन को वापिस से जनरेट कर सकते हैं.

आपका एटीएम कार्ड गुम हो जाता है तो क्या करें?


अगर हमारा एटीएम कार्ड गुम हो जाता है तो हमें अपने बैंक ब्रांच में जाकर एक प्रार्थना पत्र दे ना है, कि हमें

अपने एटीएम को ब्लॉक करना है इससे आपका एटीएम ब्लॉक हो जाएगा ,और आपको नया एटीएम बैंक

के द्वारा दे दिया जाएगा इसके लिए आपको अपनी बैंक डिटेल जैसे कि खाता पासबुक की जानकारी बैंक

को दे नी है।

● एटीएम की शुरुआत कब हुई??

भारत में एटीएम की शुरुआत 1987 में हुई।

● भारत में एटीएम की शुरुआत कहां हुई और कोनसी बैंक में ?


भारत में एटीएम की शुरुआत मुंबई में HSBC बैंक में हुआ।

● एटीएम का आविष्कार किसने किया?


एटीएम का आविष्कार जॉन शेफर्ड बैरोन ने किया।

इस आर्टिकल से आपने क्या सीखा?


इस आर्टिकल में हमने जाना कि एटीएम कार्ड क्या होता है? इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?यह कितने

प्रकार का होता है? एटीएम कार्ड को चालू कैसे करें इसका पिन कैसे बनाएं?

उम्मीद है कि आर्टिकल आपको पसंद आया होगा एटीएम से जुड़ी जानकारियां आपको मिली होंगी कमेंट

बॉक्स में अपनी राय जरूर दें ।

You might also like