Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 2

दशमेश पब्लिक स्कूल

वसुंधरा एनक्लेव
ग्रीष्मकालीन अवकाश कार्य
कक्षा 9
विषय हिंदी

सामान्य निर्देश-
1. समस्त कार्य हिंदी परियोजना फाईल में करना अनिवार्य है ।
2. कार्य आकर्षक सज
ृ नात्मक और प्रस्तुति योग्य होना चाहिए।
3. विशेष नोट— समस्त कार्य आंतरिक मल्
ू यांकन के अंतर्गत जांचा जाएगा।
4. कार्य के अंक परीक्षा में जोड़े जाएंगे।
5. कार्य को आकर्षक बनाने हे तु आप विभिन्न रं गों और चित्रों का प्रयोग कर सकते हैं।

प्रश्न 1. हम सबके लिए दे श सर्वोपरि है । दे शभक्ति जगाती किसी फिल्म की समीक्षा करें । जिसने आपके मानस पटल पर
अमिट छाप छोड़ी हो ,जो निम्नलिखित बिंदओ
ु ं पर आधारित हो
कथानक
लेखक
संवाद भाषा शैली
पात्र
विषय के चयन
आप किस पात्र से प्रभावित हुए यह बताते हुए प्राप्त संदेश और प्रेरणा आदि भी लिखें।

प्रश्न 2. निम्नलिखित में से किसी एक कहानी को पढ़कर उसके कथानक, कथा लिखने की शैली तथा अपने मनोभावों को
व्यक्त करते हुए अपने विचार लिखें -
1 बड़े घर की बेटी (प्रेमचंद)
2 गौरा गाय (महादे वी वर्मा)
3 रजनी (मन्नु भंडारी)

प्रश्न 3. मन की बात’ से भारत सरकार ने साबित कर दिया है कि भारतीय सत्ता-राजनीति में ‘मौन दशक’ के बाद मुखर संवाद-संपर्क का
यह दौर एक नए भारत का ही एक और नया प्रतिमान है । अगर सार्वजनिक जीवन में हर संभव स्तर पर सहज-सरल सीधे संपर्क -संवाद का
यह सकारात्मक प्रयोग होने लगे तो दे श-समाज की तस्वीर और तकदीर भी, बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। यह तो पूरी दनि
ु या
मानती है कि संवादहीनता से समस्याएं बढ़ती हैं, जबकि संवाद से समाधान की राह निकलती है । उपयुक्त तथ्य को ध्यान में रखते हुए
'सबका साथ सबका विकास' विषय पर दो मित्रों के बीच होने वाली बातचीत को संवाद लेखन के रूप में लिखिए।
प्रश्न 4. जब हम अत्यधिक और अनावश्यक उपभोग करते हैं। इसे उपभोक्तावाद कहा जाता है और यह सभी वैश्विक ग्रीनहाउस गैस
(जीएचजी) उत्सर्जन के 60% का कारण है । उपभोक्तावाद ग्रह को नुकसान क्यों पहुंचाता है ? हम जो उपभोग करते हैं उसमें से अधिकांश
में प्लास्टिक है , चाहे इसकी आवश्यकता हो या नहीं। 'प्लास्टिक मुक्त भारत' की परिकल्पना करने हे तु अपने विचार एक लेख के रूप में
लिखें।

प्रश्न 5.उपभोक्तावादी संस्कृति अधिकाधिक उपभोग को बढ़ावा दे ती है । लोग उपभोग का ही सुख मानकर भौतिक साधनों का उपयोग
करने लगते हैं। इससे वे वस्तु की गुणवत्ता पर ध्यान दिए बिना उत्पाद के गुलाम बनकर रह जाते हैं। जिसका असर उनके चरित्र पर
पड़ता है । उपयुक्त कथन के आधार पर ग्राहक और उपभोक्ता के बीच संवाद लेखन लिखिए।

प्रश्न 6. मद
ृ ल
ु ा गर्ग जब कर्नाटक के बागलकोट में रहती थी तो वह बच्चों की शिक्षा के लिए पास के कैथोलिक बिशप से स्कूल खोलने का
निवेदन करती हैं | निवेदन अस्वीकार हो जाने के कारण वे स्वयं ही अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ सिखाने वाले प्राथमिक विद्यालय की नींव
रखती हैं बाद में आगे चलकर इस विद्यालय को कर्नाटक सरकार द्वारा मान्यता मिल जाती है | यह विद्यालय सभी बच्चों के लिए
निष्पक्ष रूप से शिक्षा दे ने का कार्य करता है इस तरह लेखिका ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया| इसी प्रकार आज के समय में
भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लागू किया है इसी योजना पर एक सुंदर परियोजना तैयार कीजिए|

प्रश्न 7. लेखिका मद
ृ ल
ु ा गर्ग ने अपने खानदान की सुनी हुई नामी चोर और मां जी की कथा को याद कर वर्णन किया है कि कभी किसी
समय हवेली के सभी मर्द बाहर बारात में गए थे घर पर औरतें सज धज कर नाच गाने में लगी थी| एक चोर घर में चोरी की नियत से
पहुंचा किं तु उसमें मां जी थी वह आहट पाकर उसी से पानी पिलाने को कहने लगी | उसने कहा भी कि मैं चोर हूं तब भी वह कहती रही कि
हाथ धो लो और पानी ले आओ| माँ जी ने उसी से पानी मंगवाया उसे भी आधा पिलाया और सीख दी कि तू मेरा बेटा हो गया अब चाहे
चोरी कर या खेती कर| डराने धमकाने उपदे श दे ने या दबाव डालने की जगह सहजता से किसी को भी सही राह पर लाया जा सकता है
इसके आधार पर एक नई कहानी का निर्माण कीजिए|

प्रश्न 8. आज़ादी का अमत


ृ महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष परू े होने और यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली
इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक पहल है । "आजादी का अमत
ृ महोत्सव "
विषय पर एक कविता लिखिए |

प्रश्न 9. कुछ गलतियां जानबझ


ू कर की जाती है और कुछ भल
ू वश हो जाती हैं दोनों प्रकार की गलतियों मे क्या अंतर है अपने अनभ
ु व के
आधार पर बताइए | इस प्रकार की गलतियों से बचने के लिए क्या उपाय किया जाना चाहिए| इसकी सलाह दे ते हुए छोटे भाई को पत्र
लिखें |

You might also like