Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 11

Get Our Be

Wherever you are, y


with GoDaddy

GoDaddy.com

मिट्टी की जाँच | Soil Testing

Ranjeev Maurya • February 8, 2022 Last Updated: March 17, 2022 4  1,483

मिट्टी परीक्षण मशीन की कीमत | मिट्टी जांच कें द्र उत्तर प्रदेश | मिट्टी परीक्षण
पीडीएफ | मिट्टी परीक्षण के लाभ | खेतों में मिट्टी की तैयारी किस प्रकार की जाती है |
मिट्टी का नमूना कै से लें | मिट्टी जांच कें द्र | मिट्टी की जाँच कब करें | मिट्टी की जाँच
क्यों करें | मिट्टी की जाँच कै से करें | मिट्टी के नमूना एकत्रित करने की विधि | मिट्टी
की जाँच | भूमि परीक्षण कै से करें | मिट्टी को पूरा करने के लिए उपयोग करते हैं |
मिट्टी परीक्षण किट | Soil Testing | मृदा नमूना लेते समय सावधानियां |

EZ Battery is a major manufacturer of car,


मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना भारत सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी कृ षि योजना है। यह
bike, tractor, inverter & commercial O
योजना 19 फरवरी 2015 में प्रधानमंत्री नरें द्र मोदी द्वारा Soil Health Card योजना लॉन्च
batteries
की गयी थी। इस योजना मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना जिसे SHC योजना भी कहा जाता है,
Department of Agriculture & Co-operation under the Ministry of Agriculture
and Farmers Welfare भारत सरकार द्वारा 19 फरवरी 2015 को सूरतगढ़,राजस्थान में
शुरू की गई थी।

इस योजना में मिट्टी की जांच हर वर्ष किया जाएगा लेकिन कु छ किसान जो अपने मिट्टी की
जांच स्वयं करा सकते हैं मिट्टी जांच कृ षि विभाग कार्यालय में मिट्टी जांच करा सकते है।

इसलिए आवश्यकता पड़ी पड़ रही है क्योंकि हमारे देश में लगातार रासायनिक खाद का
उपयोग दिन पर दिन ज्यादा मात्रा में डाली जा रही है जिसके कारण मिट्टी की मैं उपलब्ध
कार्बनिक या उर्वरा शक्ति खत्म होती जा रही है और मृदा उसर होती जा रही हैं अगर यह
लगातार रसायनिक खाद का उपयोग कृ षक लगातार करता रहा तो एक समय ऐसा आएगा
कि पूरे देश में उसर बढ़ रही हैं लेकिन अगर इसी रसायनिक खाद के साथ-साथ गोबर की
खाद या खाद का उपयोग होता है तो मृदा की उर्वरा शक्ति बनी रहेगी लेकिन लेकिन यदि
मृदा में खाद का उपयोग संतुलन रूप से किया जाए तो मृदा को उसर से बचाया जा सकता
है।

मिट्टी की जाँच का उद्देश्य:

Table of Contents [ hide ]

1 मिट्टी की जाँच का उद्देश्य:


2 मिट्टी की जाँच से लाभ:
3 मिट्टी की जाँच की आवश्यक सामग्री:
4 मिट्टी की जाँच कब करें :
5 मिट्टी की जाँच क्यों करें :
6 मिट्टी की जाँच के लिए नमूना कै से करें :
7 मिट्टी के नमूना एकत्रित करने की विधि:
8 गहराई का नमूना लेने के लिए दिशा-निर्देश:
9 मिट्टी के नमूना की लेबलिंग (सूचना पर्चा):
10 मृदा नमूना लेते समय सावधानियां:
1. फसलों में रासायनिक खादों के प्रयोग की सही मात्रा निर्धारित करने के लिए।

2. क्षारीय, ऊसर तथा अम्लिक भूमि के सुधार तथा उससे उपजाऊ बनाने का सही ढं ग
जानने के लिए।

3. बाग व पेड़ लगाने हेतु भूमि की अनुकू लता तय करने के लिए।

4. फसल लगाने हेतु भूमि की अनुकू लता तय करने के लिए।

5. मृदा में उपलब्ध पोषक तत्वों का सही- सही निर्धारण कर मृदा स्वास्थ्य कार्डों के
माध्यम से कृ षकों तक पहुंचाना।

6. विभिन्न फसलों की दृष्टि से पोषक तत्वों की कमी का पता करके किसानों को स्पष्ट
सूचना देना।

7. मृदा पोषक तत्वों की स्थिति ज्ञात करना और उसके आधार पर फसलों के अनुसार
उर्वरकों / खादों को डालने की संस्तुति करना।

8. मृदा की विशिष्ट दशाओं का निर्धारण करना, जिसमें मृदा को कृ षि विधियों और मृदा


सुधारको की सहायता से ठीक किया जा सके ।

9. संतुलित उर्वरकों के प्रयोग को प्रोत्साहित करना।

मिट्टी की जाँच से लाभ:


1. मृदा जांच से मृदा की उर्वरता स्तर का पता चलता है कि हमारी मृदा में कौन से तत्व
की कमी है और कौन से तत्व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

2. इससे हम जो फसल उगाने जा रहे हैं उसमें उर्वरक या खाद की मात्रा तय हो जाती
है।

3. मिट्टी ऊसर या अनुपजाऊ तो नहीं हो रही है इसका भी पता चल जाता है।

4. इससे कृ षक अपनी फसल में उर्वरकों का अच्छी तरह से प्रबंधन करके अतिरिक्त
लागत को कम कर सकते हैं।

5. फसल को मृदा जनित रोग या अन्य रोग व्याधियों से बचाया जा सकता है।

6. मृदा परीक्षण करने से उस खेत में 3 साल तक मृदा परीक्षण नहीं करना पड़ता। 3
साल बाद फिर से मिट्टी की जाँच करा सकते हैं ।

 Related links are given below:


Agriculture Yojana
All Government Yojana 2022
List of Government Yojana in India
List of Central Government Yojana
List of State Government Yojana

जाँ
मिट्टी की जाँच की आवश्यक सामग्री:
1. कु दाल या बरमा (पेंच या ट्यूब या पोस्ट होल प्रकार)

2. खुरपी

3. कोर नमूना 

4. नमूना बैग 

5. प्लास्टिक ट्रे या बाल्टी

6. मृदा परीक्षण टयूब (Soil Tube)

7. बर्मा

8. फावड़ा

मिट्टी की जाँच कब करें:


1. फसल की कटाई हो जाने अथवा परिपक्व खड़ी फसल में।

2. प्रत्येक 3 वर्ष में फसल मौसम शुरू होने से पूर्व एक बार।

3. भूमि में नमी की मात्रा कम से कम हो।

4. परती अवधि के दौरान मिट्टी का नमूना लीजिए।

5. खड़ी फसल में, पंक्तियों के बीच नमूने एकत्र करें ।

6. ज़िग-ज़ैग  पैटर्न में कई स्थानों पर नमूना लेने से एकरूपता सुनिश्चित होती है।

7. गीले,  मुख्य बंड के पास के क्षेत्रों, पेड़ों, खाद के ढे र और सिंचाई चैनलों के नमूने लेने
से बचें।

8. उथली जड़ वाली फसलों के लिए, 15 सेमी गहराई तक नमूने एकत्र करें । गहरी जड़
वाली फसलों के लिए, 30 सेमी गहराई तक नमूने एकत्र करें ।

9. खेत के मालिक की उपस्थिति में हमेशा मिट्टी का नमूना इकट्ठा करें जो खेत को
बेहतर तरीके से जानता हो

मिट्टी की जाँच क्यों करें:


1. सघन खेती के कारण खेत की मिट्टी में उत्पन्न विकारों की जानकारी।

2. मिट्टी में विभिन्न पोषक तत्वों की उपलब्धता की दशा का बोधक।

3. बोयी जाने वाली फसल के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता का अनुमान।

4. संतुलित उर्वरक प्रबन्ध द्वारा अधिक लाभ।

जाँ कै
मिट्टी की जाँच के लिए नमूना कै से करें:
1. एक एकड़ क्षेत्र में लगभग 4-5 स्थानों से ‘V’ आकार के 6 इंच गहरे गहरे गढ्ढे बनायें।
एक साफ कं टेनर में ‘वी’ आकार के कट और उस जगह से मिट्टी की मोटी परत
निकालें।

2. यदि बरमा उपलब्ध नहीं है, तो कु दाल का उपयोग करके नमूना स्थान में 15 सेमी की
गहराई तक ‘वी’ आकार का कट बनाएं ।

3. 15 सेमी की गहराई तक बरमा ड्राइव करें और मिट्टी का नमूना लें।

4. प्रत्येक नमूने इकाई से कम से कम 10 से 15 नमूने लीजिए और एक बाल्टी या ट्रे में


रखें।

5. नमूनों को अच्छी तरह से मिलाएं और जड़ों, पत्थरों, कं कड़ और बजरी जैसी विदेशी
सामग्रियों को हटा दें।

6. एक खेत के सभी स्थानों से प्राप्त मिट्टी को एक साथ मिलाकर ½ किलोग्राम का एक


सन्युक्त नमूना बनायें।

7. मिट्टी को अच्छी तरह से मिश्रित नमूने को चार समान भागों में विभाजित करके किया
जाता है। दो विपरीत तिमाहियों को छोड़ दिया जाता है और शेष दो तिमाहियों को हटा
दिया जाता है और वांछित नमूना आकार प्राप्त होने तक प्रक्रिया को दोहराया जाता
है।

8. एक साफ कपड़े या पॉलिथीन बैग में नमूना ले लीजिए।

9. किसान का नाम, खेत का स्थान, सर्वेक्षण संख्या, पिछली फसल उगाई, वर्तमान
फसल, अगले मौसम में उगाई जाने वाली फसल, संग्रह की तारीख, नमूना का
नाम आदि जैसी जानकारी के साथ बैग को लेबल करें  ।

10. सूखे हुए नमूने को कपड़े की थैली में भरकर कृ षक का नाम, पता, खसरा संख्या,
मोबाइल नम्बर, आधार संख्या, उगाई जाने वाली फसलों आदि का ब्यौरा दें।

11. नमूना प्रयोगशाला को प्रेषित करें अथवा’ ‘परख’ मृदा परीक्षण किट द्वारा स्वयं परीक्षण
करें ।

 Agriculture Related links are given below:


अक्टू बर माह के कृ षि कार्य

Neem Coated Urea

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 


PM Kisan
eNAM 2022
National Agricultural Market
PM Kisan Farmer Producer Organization
Farmer Producer Organization
UP Farmer Producer Organizations
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi
मिट्टी के नमूना एकत्रित करने की विधि:
1. मृदा के उपर की घास-फू स साफ करें ।

2. भूमि की सतह से हल की गहराई (0-15 सें.मी.) तक मृदा हेतु टयूब या बर्मा द्वारा मृदा
की एकसार टुकड़ी लें। यदि आपको फावड़े या खुरपे का प्रयोग करना हो तो ‘’V’’
आकार का 15 सें.मीं. गहरा गड्ढा बनायें। अब एक ओर से ऊपर से नीचे तक 10-12
अलग-अलग स्थानों (बेतरतीब ठिकानों) से मृदा की टुकड़ियाँ लें और उन पर सबको
एक साफ कपड़े में इकट्ठा करें ।

3. अगर खड़ी फसल से नमूना लेना हो, तो मृदा का नमूना पौधों की कतारों के बीच
खाली जगह  से लें। जब खेत में क्यारियाँ बना दी गई हों या कतारों में खाद डाल दी
गई हो तो मृदा का नमूना लेने के लिये विशेष सावधानी रखें।

4. नमूना संख्या असाइन करें और इसे प्रयोगशाला मिट्टी नमूना रजिस्टर में दर्ज करें ।

5. यदि मौजूद है, तो बड़ी गांठों को तोड़ने के बाद कागज, बर्तन मे फै लाकर छाया में
खेत से एकत्र किए गए नमूने को सुखाएं ।

6. एक कठिन सतह पर एक कागज या पॉलीथीन शीट पर मिट्टी फै लाएं और लकड़ी के


मैलेट का उपयोग करके मिट्टी को उसके परम मिट्टी के कण में तोड़कर नमूना
पाउडर करें ।

7. 2 मिमी छलनी के माध्यम से मिट्टी की सामग्री को छलनी करें ।

8. जब तक छलनी पर के वल 2 मिमी (कोई मिट्टी या क्लोड) की सामग्री न हो, तब तक


पाउडर को दोहराते रहें।

9. प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए उचित लेबलिंग के साथ एक साफ ग्लास या प्लास्टिक


कं टेनर या पॉलिथीन बैग में छलनी और स्टोर से गुजरने वाली सामग्री को इकट्ठा करें ।

10. कार्बनिक पदार्थ के निर्धारण के लिए नमूना को पीसने और 0.2 मिमी छलनी के
माध्यम से करना है।

11. यदि नमूने सूक्ष्म पोषक तत्वों के विश्लेषण के लिए हैं, तो Fe, Cu और Zn के प्रदू षण
से बचने के लिए नमूने को संभालने में सबसे अधिक देखभाल की आवश्यकता होती
है। 

12. नमूनों के संग्रह, प्रसंस्करण और भंडारण के लिए पॉलिथीन का उपयोग करना बेहतर
है।

13. विश्लेषण से पहले नमूने की नमी की मात्रा का अनुमान लगाएं ।

नोट: रासायनिक खाद की पट्टी वाली जगह से नमूना न लें। जिन स्थानों पर पुरानी बाड़,
सड़क हो और यहाँ गोबर खाद का पहले ढे र लगाया गया हो या गोबर खाद डाली गई हो,
वहाँ से मृदा का नमूना न लें। ऐसे भाग से भी नमूना न लें, जो बाकी खेत से भिन्न हो। अगर
ऐसा नमूना लेना हो, तो इसका नमूना अलग रखें।
गहराई का नमूना ले ने के लिए दिशा-निर्देश:
मिट्टी का नमूना

क्र.सं. फसल गहराई

इंच

1 घास और घास के मैदान 2

चावल, उंगली बाजरा, मूंगफली, मोती बाजरा,


2 6
छोटे बाजरा आदि । (उथली जड़ वाली फसलें)

कपास, गन्ना, के ला, टैपिओका,


3 9
सब्जियाँ आदि । (गहरी जड़ वाली फसलें)

12, 24 और 36 इंच
4 बारहमासी फसलें, वृक्षारोपण और बाग फसलें पर तीन मिट्टी के
नमूने

मिट्टी के नमूना की ले बलिं ग (सूचना पर्चा):


खेत व खेत की फसलों का पूरा ब्योरा सूचना पर्चा में लिखें। यह सूचना आपकी मृदा की
रिपोर्ट को अधिक लाभकारी बनाने में सहायक होगी। लेबलिंग (सूचना पर्चा) कृ षि विभाग के
Soil Lab के अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है। मृदा के नमूने के साथ सूचना पर्चा में
निम्नलिखित बातों की जानकारी अवश्य दें।

1. खेत का खसरा / खतौनी

2. अपना पता

3. अपना आधार कार्ड

4. अपना मोबाइल नंबर


मृदा नमूना ले ते समय सावधानियां:
1. फसल अगर कतारों में बोई गयी हो तो कतारों के बीच की जगह मिट्टी न लें।

2. असामान्य स्थान, जैसे सिंचाई की नालियाँ, दल-दली जगह, पुरानीं मेढ़ एवं पेड़ के
निकट खाद के ढे र से नमूना न लें।

3. खेत में हरी खाद, कम्पोस्ट तथा रासायनिक खाद डालने के तुरं त बाद मिट्टी का नमूना
न लें।

4. मिट्टी का नमूना खाद के बोरे या खाद की थैली में कभी न रखें।

5. खेत से नमूना खेत की गीली अवस्था में न लें।

6.  खेत की मिट्टी की जाँच 3 साल में एक बार अवश्य करवाएं ।

7. सिंचाई की नालियाँ, दलदली जगह, पेड़ के निकट, पुराना  से या जिस जगह खाद
राखी गयी हो वहाँ का नमूना न लें।

8. सूचना  पत्र को पेन्सिल से लिखें।

9. मिट्टी का नमूना लेते समय आपको यह जानकारी रखनी होगी कि एक ही जगह से


मिट्टी का नमूना नहीं लेनी चाहिए, अगर आप 1 एकड़ में नमूना लेते हैं तो आपको खेत
के कम से कम 5-6 जगहों से नमूना लेना होगा। जैसे खेत के चार किनारे ( किनारे से 
1 फ़ीट छोड़कर )।

10.  मिट्टी का नमूना उस जगह से लेनी चाहिए जहां पर खाद का ढे र या गोबर की ढे र या


राख का ढे र नहीं हो।

11. पेड़ या नाली के पास से भी नमूना नहीं लेनी चाहिए।

12. मेड के किनारे को छोड़कर उससे थोड़ी दू री से नमूना लेनी चाहिए।

13. आप अपने खेत में ऊं ची नीची जगह और उपजाऊ पन के आधार पर 5-6 जगह से
नमूने ले सकते हैं।

14. उस खेत से नमूना ना ले जहां फसल लगी हो ,जब खेत खाली हो , फसल कट गई हो
तब नमूना ले सकते हैं।

15. जिस जगह से नमूना ले रहे हैं वहां की घास या फसल अवशेष को हटाकर साफ
करके लें।

16. मिट्टी का जो नमूना लेते हैं उसे एक साफ-सुथरी थैले में इकट्ठा करें ।

17. नमूना लाने के लिए किसी भी प्रकार के खाद या उर्वरक के बोरे या थैले में इकट्ठा ना
करें ।

 Related links are given below:


अक्टू बर माह के कृ षि कार्य

Neem Coated Urea

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 


PM Kisan
eNAM 2022
National Agricultural Market
PM Kisan Farmer Producer Organization
Farmer Producer Organization
Ayushman Sahakar Yojana
UP Farmer Producer Organizations
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi
e-Shram Card

4 Comments

Pingback: नवंबर माह के कृ षि कार्य | Agriculture work for the month of November »
HindiPediaa » सरकारी योजनाओं की जानकारी हिंदी में।

Pingback: मई माह के कृ षि कार्य | Agriculture work for the month of May »


HindiPediaa » सरकारी योजनाओं की जानकारी हिंदी में।

Pingback: अप्रैल माह के कृ षि कार्य | Agriculture work for the month of April »
HindiPediaa » सरकारी योजनाओं की जानकारी हिंदी में।

Pingback: कृ षि उत्पादन में लागत कम करने की तकनीक | Techniques to reduce costs in


agricultural production | » HindiPediaa » सरकारी योजनाओं की जानकारी ह

You might also like