Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 5

Skip to content

ShabdBeej
 Menu

मोगली की कहानी हिन्दी में | Mowgli story in hindi


by ShabdBeej

Mowgli Story in hindi – हम आपको मोगली की पूरी कहानी बतायेंगे पहले आप इस
कहानी के सभी पात्रों को जान लीजिये, जिससे आपको कहानी समझ आये। हम सबने द
जंगल बुक कार्टून मूवी या मोगली मूवी जरूर दे खी होगी, जानिए मोगली की असली कहानी
क्या थी।

द जंगल बुक की कहानी – Mowgli ki Kahani | Jungle Book story in


hindi
द जंगल बक
ु कहानी का हीरो मोगली नाम का बच्चा है । मोगली का जन्म जंगल के पास एक
गाँव में हुआ था। जब मोगली छोटा था तो एक दिन अपने माता पिता से बिछड़ कर जंगल में
खो जाता है । मोगली जंगली जानवरों के बीच 10 साल रहता है और कहानी के अंत में अपने
गाँव वापस लौट जाता है । आगे हम मोगली की पूरी कहानी बताते हैं। 

मोगली का जीवन परिचय, मोगली के माता पिता –

जंगल में  मोगली के परिवार में उसे पालने वाली माँ भेड़िया रक्षा (Raksha), पिता भेड़िया
दारुका (Daruka) और उनके दो बच्चे भेड़िये होते हैं जोकि मोगली के भाई बनते हैं। द जंगल
बुक के अन्य मुख्य पात्र बलू (Baloo) नामक भालू, बगीरा (Bagheera) नामक तें दआ
ु , का
(Kaa) नामक अजगर, मख्
ु य विलेन शेर खान (Shere Khan) और मोगली को पालने वाले
भेड़ियों का परिवार है । 
द जंगल बुक की यादगार
जोड़ी  मोगली और बघीरा 

मोगली की कहानी | Mowgli story in hindi 


जंगल बुक की पूरी कहानी कुछ इस प्रकार है । एक इन्सान का छोटा बच्चा खेलते हुए गाँव से
निकलकर जंगल में भटक जाता है । वो बच्चा पहाड़ के ऊपर रहने वाले भेड़ियों के झुण्ड के
पास पहुंच जाता है । भेड़ियों के झण्
ु ड में एक जोड़ा दारुका और रक्षा उसे पालने की जिम्मेदारी
लेते हैं और बच्चे का नाम मोगली (Mowgli) रखते हैं। भेड़ियों के इस ग्रुप का मुखिया अकेला
(Akela) नाम का भेड़िया होता है । 

अकेला निर्णय लेता है कि मोगली अब भेड़ियों के साथ ही रहे गा। जंगल का राजा शेर खान
मोगली को खाना चाहता है लेकिन बलू नाम का भालू और बघीरा नाम का तें दआ
ु उस समय
सुलह करवा दे ते हैं। 

शेर खान उस समय मोगली को छोड़ दे ता है लेकिन वो मौके की तलाश में रहता है । बल,ू
बगीरा और का नामकी अजगर मोगली को जंगल के नियम, जानवरों की भाषा और शिकार
करना सिखाते हैं। 

कुछ सालों बाद अकेला नामक भेड़ियों का मुखिया बढ


ू ा और कमजोर होने लगता है । अब शेर
खान ऐसे यव
ु ा भेड़ियों के साथ मिलकर योजना बनाता है जोकि मोगली को पसंद नहीं करते। 

शेर खान मोगली को भेड़ियों के समूह अलग करना चाहता है जिससे वो आसानी से उसका
शिकार कर सके। मोगली ये बात समझ जाता है वो निर्णय लेता है उसे अब इंसानों के बीच
लौट जाना चाहिए, इसी में सबकी भलाई है । 

मोगली के जाने से पहले बगीरा उसे सलाह दे ता है कि वो गाँव से इंसानों का लाल फल ले


आये। लाल फल असल में आग है जिससे जानवर डरते हैं और लाल फल कहते हैं। 
मोगली आग से शेर खान का मक
ु ाबला करता है और उसे बुरी तरह घायल कर दे ता है । शेर
खान वहाँ से भाग जाता है । मोगली जंगल में थोड़े और दिन रुकता है । इस बीच बंदरों का
समह
ू उसे बंदी बना लेते हैं और अपने नेता के पास ले जाते हैं। 

बंदरों का मुखिया मोगली से लाल फल मतलब आग बनाने का तरीका जानना चाहता है ।


मोगली के मना करने पर सब बन्दर उसे मारने दौड़ते हैं। मोगली उनसे मुकाबला करता है
और उसकी मदद के लिए बघीरा और बलू भी आ जाते हैं। 

मोगली अपने दोस्तों के साथ बच कर वहां से भाग जाता है । मोगली अब जंगल छोड़कर गाँव
चला जाता है । गाँव का एक आदमी और उसकी पत्नी मेसुआ मोगली को अपना बच्चा
समझते हैं जिसे कई साल पहले कोई शेर उठा ले गया था। 

मोगली इंसानों के बीच रहने का तरीका सीखने लगता है और गाँव में जानवरों को चराने का
काम करने लगता है । एक दिन जानवरों को चराते समय उसका भेड़िया भाई उससे मिलता
है । वो मोगली को बताता है कि शेर खान वापस आ गया है । 

मोगली शेर खान को मारने की योजना बनाता है । वो अपने भेड़िया भाई और मुखिया अकेला
भेड़िया के साथ मिलकर शेर खान को अपने जाल में फंसा लेता है । मोगली का भाई और
अकेला मिलकर जानवरों को दो तरफ से हांकते हैं और मोगली शेर खान को भड़काकर सख
ू ी
नदी के बीच फंसाकर जानवरों की भगदड़ में मार डालता है । 

मोगली शेर खान की खाल निकालता है और अपने भेड़िया परिवार के पास पहाड़ के ऊपर
पहुंचता है जहाँ पर उसके सभी दोस्त और भेड़ियों का समूह उसका स्वागत करते हैं। 

द जंगल बुक के लेखक कौन है ? 

The Jungle Book कहानी के लेखक नोबल पुरस्कार से सम्मानित कवि और


प्रसिद्ध शिकारी रुडयार्ड किपलिंग थे।रुडयार्ड किपलिंग ने अपने जीवन के कई सच्चे अनुभवों
को कथा-संस्मरणों में लिखा है । द जंगल बुक उनका एक कहानी संग्रह है , जोकि 1894 में
प्रकाशित हुआ था। 

Rudyard Kipling का जन्म भारत में हुआ था। उन्होंने अपने बचपन के 6 साल भारत में
बिताये। थोड़ा बड़े होने पर वह 10 साल के लिए इग्लैंड चले गये। इसके बाद वह पुनः भारत
आये और काफी समय भारत में बिताया। 
द जंगल बुक की कहानी भारत में  मध्य प्रदे श के जंगलों पर आधारित है । कहानी में बार बार
Seonee नामक जगह का जिक्र आता है । मध्य प्रदे श में सेवनी (Seoni) नामक स्थान आज
भी है । 

द जंगल बुक की कहानियाँ रुडयार्ड किपलिंग ने Vermont (USA) में रहने के दौरान लिखी
थी। रुडयार्ड किपलिंग का भारत प्रेम आप इस बात से समझ सकते हैं कि वेरमोंट (अमेरिका)
में उनके घर का नाम नौलखा (Naulakha) था। 

मोगली की कहानी और मोगली के बारे में जानकारी को Whatsapp, Facebook पर फॉरवर्ड


और शेयर जरुर करें । द जंगल बुक कार्टून आपको कैसा लगता था, अपनी यादें नीचे कमेन्ट
करें । 

यह भी पढ़ें >

एडी द ईगल – हार न मानने वाले जन


ू न
ू की कहानी

ऑस्कर विनर जबर्दस्त मव


ू ी ‘द रे वेनांट’ की असली कहानी

2 अद्भत
ु मनोवैज्ञानिक फ़िल्में जरुर दे खनी चाहिए

जापान की 11 बेस्ट एनिमे मूवीज की कहनियाँ पढ़ें

हॉलीवुड की 9 बेहतरीन फिल्मों की कहानियाँ पढ़ें

source : https://en.wikipedia.org/wiki/Mowgli
https://www.britannica.com/topic/The-Jungle-Book

https://www.britannica.com/biography/Rudyard-Kipling

ये आर्टिकल दोस्तों को भेजें   

2 thoughts on “मोगली की कहानी हिन्दी में | Mowgli story in


hindi”

1. Gaurav Kumar
November 30, 2021 at 6:40 pm
Very good my favorite hero is mowgli
Reply
2. Rohit shah
August 22, 2022 at 8:51 pm
Mogli ka parivar to eassy
Eassy
Reply
Leave a Comment

Comment
NameEmailWebsite

 Gadgets (12)
 Tips & Tricks (31)
 ज्ञान की बातें  (68)
 टे क्नोलॉजी (31)
 प्रसिद्ध व्यक्तित्व (30)
 रोचक (74)
 लाइफ है क्स (83)
 सिनेमा (32)
 सेहत (94)
Popular Posts
1. इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने से पहले पढ़ें | Electric Bicycle Buying Guide
2. श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन कैसे लें | Shriram Finance Vehicle loan
3. शेयर मार्के ट से करोड़पति कैसे बनें | Share Market Crorepati
4. 11 बेस्ट ईयरफोन 600 के अन्दर | Best earphones 2022
5. 9 बेस्ट पावर बैंक 2022 | Best Power Banks in india
6. सबसे अच्छे डेबिट कार्ड 2022 | Best Debit Cards
Shabdbeej.com > COPYRIGHT © 2015-2022. All Rights Reserved

You might also like