Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 4

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र

परीक्षार्थी क्रमांक/यूजर आई डी : 2201001024 पंजीकरण क्रमांक : 184048314


पासवर्ड : 12888043 के न्द्र कोड : 12182
पद : DEVELOPMENT ASSISTANT परीक्षा स्थल :
वर्ग : OBC ION DIGITAL ZONE IDZ KUBERPUR
नाम व पता : DEV TECHNICAL CAMPUS
TARUN RATHORE K.V.CAMPUS NH-2 AGRA-TUNDLA
916 KRISHNA NAGAR SHIKOHABAD HIGHWAY KUBERPUR AGRA
UTTAR PRADESH 283202

FIROZABAD
UTTAR PRADESH
283135

कृ पया पासपोर्ट आकार का


अपना नवीनतम रंगीन फोटो
चिपकाएं तथा उस पर आरपार
हस्ताक्षर करें

परीक्षा की तिथि : 06/11/22 Sunday


रिपोर्टिंग समय : 03:30 PM

महोदय/महोदया,
उपर्युक्त भर्ती के लिए आपके आवेदन के संदर्भ में आपको ऑनलाइन परीक्षा के लिए उपर्युक्त उल्लिखित तिथि, समय तथा स्थल पर अनंतिम रूप से प्रवेश दिया गया है। कृ पया अपने नवीनतम फोटोग्राफ को इस बुलावा-
पत्र पर चिपका कर और वर्तमान में वैध फोटो युक्त पहचान का मूल प्रमाण और उसकी एक फोटोकापी साथ लाएं - यह अनिवार्य है। कृ पया यह बुलावा-पत्र तथा पहचान के प्रमाणपत्र की फोटो कापी
समुचित रूप से स्टेपल करके परीक्षा के अंत में ड्राप बाक्स में डाल दें । वर्तमान में वैध फोटो पहचान प्रमाण पैनकार्ड/पासपोर्ट /स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस/ फोटोग्राफ वाले वोटर्स कार्ड/फोटोग्राफ युक्त बैंक पास
बुक/आधिकारिक लेटर हेड पर राजपत्रित अधिकारी द्वारा फोटो के साथ जारी फोटो पहचान का प्रमाण/आधिकारिक लेटर हेड पर जन प्रतिनिधि द्वारा फोटो के साथ जारी फोटो पहचान का प्रमाण/मान्यता
प्राप्त कालेज/यूनिवर्सिटी द्वारा जारी वैध वर्तमान पहचान पत्र/आधार कार्ड/फोटो युक्त ई-आधार कार्ड/कर्मचारी का मूल पहचान पत्र/फोटोग्राफ युक्त बार कौंसिल पहचान पत्र हैं। कृ पया नोट करें - राशन
कार्ड और लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस को वैध पहचान-प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा । आप इस बुलावा पत्र पर छपे समय से 15 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर अवश्य उपस्थित हों। ऊपर दर्शाए गए समय के
बाद आने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी उम्मीदवार को परीक्षा प्रशासक की अनुमति के बिना परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

लिखावट का नमूना (निर्देशानुसार स्क्रीन से कॉपी करें)

बायें हाथ के अंगूठे का निशान परीक्षार्थी के हस्ताक्षर निरीक्षक के हस्ताक्षर उप महाप्रबंधक


(परीक्षा के समय निरीक्षक के समक्ष) (इसके लिए आपको (परीक्षा के समय निरीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर करना है) (परीक्षार्थी के
हस्ताक्षर और बायें हाथ के अंगूठे का चिह्न मेरे
अपना इंक स्टाम्प पैड लाना होगा) समक्ष किया गया तथा फोटो मेरे द्‌वारा सत्यापित किया
गया)

महत्वपूर्ण : बुलावा पत्र पर चिपकाया गया आप का फोटो अपलोड किए गए ऑन-लाइन आवेदन पत्र के समान होना चाहिए, ऐसा न होने पर आप को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। परीक्षा कें द्र पर
पंजीकरण फोटो लेकर किया जाएगा। ली गई फोटो आवेदन (बुलावा पत्र में यथा मुद्रित) में आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो से मिलायी जाएगी। आपकी शक्ल/रूप-रंग आपके द्वारा अपलोड की गई
फोटो से अलग नहीं होनी/होना चाहिए। आप के हस्ताक्षर अपलोड किए गए ह्स्ताक्षरों के समान ही होने चाहिए । यदि इनमें भिन्नता हुई तो आप को परीक्षा हेतु अनुमति नहीं दी जाएगी ।
उक्त निर्धारित वर्तमान वैध फोटो पहचान पत्र की मूल (जिसपे ऊपर लिखित नाम से बिलकु ल समान नाम लिखा हो) एवं फोटोकापी के बिना आए अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फोटो पहचान पत्र, परीक्षा की तारीख
के दिन वैध रहना चाहिए । कृ पया ध्यान दें कि बुलावा पत्र पर लिखा गया आपका नाम (जैसा आपने पंजीकरण की प्रक्रिया में दिया है) फोटो पहचान प्रूफ पर दिखते नाम के बिल्कु ल अनुरूप होना चाहिए। बुलावा पत्र पर दिए गए नाम और फोटो
पहचान प्रूफ यदि जरा भी बेमेल हुआ तो आपको परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा ।

परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा की साईट में प्रवेश हेतु आप को अपना यूजर आइ डी और पासवर्ड डालना होगा, जो कि इस बुलावा पत्र पर छपा है। लॉगिन के बाद आपका नाम और अन्य विवरण स्क्रीन पर दिखेंगे ।
कृ पया इन विवरणों का सत्यापन करें कि ये सही हैं । यूजर आइ डी और पासवर्ड को तीसरी पार्टी को बताने का जोखिम और जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी ।

अगले पन्ने से निर्देशकों को प्रिन्ट करें और पढ़ लें ।


दो पन्नों पर अनुदेश + 1 पन्ना डिक्लरेशन
अनुदेश

1. परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी । ऑनलाइन परीक्षा की साइट में प्रवेश हेतु उम्मीदवार को अपना लागइन आई डी तथा पासवर्ड डालना होगा। कृ पया स्क्रीन पर दिखनेवाले
अपने नाम व अन्य जानकारी सुनिश्चित करें ।
2. अपने फोटोग्राफ को इस बुलावा-पत्र पर चिपका कर और वर्तमान वैध फोटो युक्त पहचान का मूल प्रमाण और उसकी एक फोटोकापी साथ लाएं। कृ पया ध्यान दें कि
बुलावा पत्र पर लिखा गया आपका नाम (जैसा आपने पंजीकरण की प्रक्रिया में दिया है) फोटो पहचान पत्र पर दिखते नाम के बिल्कु ल अनुरूप होना चाहिए। महिला
उम्मीदवार जिन्होंने शादी के पश्चात् अपने पहले/अंतिम/बीच के नाम में परिवर्तन किया हो वे इस पक्ष का विशेष ध्यान दें । बुलावा पत्र पर दिए गए नाम और फोटो
पहचान पत्र में यदि जरा भी भिन्नता हुई तो आपको परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा । उन उम्मीदवारों को जिन्होंने अपना नाम बदल लिया है, उन्हें परिवर्तित
नाम संबधी राजपत्रित अधिसूचना / अपना विवाह प्रमाण पत्र/शपथपत्र प्रस्तुत करने पर ही परीक्षा में प्रवेश दिया जायेगा ।
3. परीक्षा का स्वरूप दर्शानेवाली पुस्तिका नाबार्ड की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। कृ पया इस पुस्तिका को डाउनलोड करें और इसका ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
4. उम्मीदवार को निरीक्षक की उपस्थिति में बुलावा पत्र पर दिए गए संबंधित स्थान पर अपने बाएं अंगूठे का स्पष्ट रूप से निशान लगाना है और हस्ताक्षर करने हैं।
5. आप अपने साथ एक बाल पॉइंट पेन और इंक स्टैम्प पैड अवश्य लाएँ ।
6. आपको ऑनलाइन परीक्षा हेतु, आपके निजी विवरणों जैसे आयु, योग्यता, श्रेणी (अ.जा/अ.ज.जा./गैर-क्रीमी ओबीसी), भूतपूर्व सैनिक, PWBD आदि का आपके प्रमाणपत्रों सहित
सत्यापन किए बिना, बुलाया जाता है । ऑनलाइन परीक्षा में बैठने से पहले अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर संतुष्ट हो लें कि विज्ञापन में दी गई सूचना के अनुसार अर्हता संबंधी सभी
मानदंड पूरे कर लिए गए हैं ।
7. सही व गलत उत्तरों के पैटर्न में समानता का पता लगाने के लिए आपके प्रत्युत्तरों का परीक्षा में सम्मिलित अन्य उम्मीदवारों के साथ विश्लेषण किया जायेगा । यदि
निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार यह अनुमान लगता/निष्कर्ष निकलता है कि प्रत्युत्तरों में सहभागिता की गई है और प्राप्त अंक वास्तविक/वैध नहीं है तो आपको अयोग्य
ठहराया या उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है ।
8. उम्मीदवार इस बुलावा पत्र में छपे समय से 15 मिनट पहले परीक्षा स्थान पर अवश्य उपस्थित हों । देरी से आने वाले उम्मीद्वारो को परीक्षा मे सम्मिलित होने की अनुमति
नहीं दी जाएगी ।
9. इस परीक्षा में पुस्तक, नोटबुक, कै लकु लेटर, वॉच कै लकु लेटर, पेजर, मोबाइल आदि का प्रयोग वर्जित है । उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा स्थल पर पेजर सहित
प्रतिबंधित वस्तुएं न लाएं, क्योंकि उन्हें संभाल कर रखने की व्यवस्था का आश्वासन नहीं दिया जा सकता है । यदि कोई उम्मीदवार लिखित परीक्षा देते समय किसी अनुचित साधन का
प्रयोग करते हुए अथवा कदाचार का दोषी या अन्य उम्मीदवारों से/को सहायता प्राप्त करते हुए/देते हुए पाया जायेगा तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा । उम्मीदवार को सतर्क
रहते हुए यह देखना चाहिए कि दूसरा कोई उम्मीदवार उसके उत्तरों की नकल न कर सके । प्रवेश द्वार पर आरोग्यसेतु स्टेटस दिखाने के बाद अभ्यर्थियों को अपने
मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर तय स्थान पर जमा करने होंगे और परीक्षा स्थल से बाहर निकलते समय वापस इन्हें लेना होगा ।
10. किसी भी पद/तिथि/सत्र/कें द्र/स्थल के बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा । यह प्रवेश पत्र सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा के लिये वैध है ।
11. कोई भी अभ्यर्थी पर्यवेक्षक/निरीक्षक की पूर्व अनुमति के बिना परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं जाएगा ।

12. कृ पया नोट करें कि यह बुलावा पत्र नाबार्ड में किसी प्रकार नियुक्ति का प्रस्ताव नहीं है । प्रारंभिक परीक्षा हेतु यह बुलावा पत्र पूरी तरह से अनंतिम है और नाबार्ड में आपके संभावित
रोजगार का अधिकार आपको स्वचालित रूप से नहीं मिलेगा । यदि किसी भी समय पर, आपके द्वारा दी गई जानकारी गलत/अपूर्ण पाई जाती है या उक्त पद हेतु विज्ञापन में
उल्लिखित पात्रता मानदंडों के अनुरूप नहीं है या यह पाया जाता है कि कोई महत्त्वपूर्ण जानकारी आपने छु पाई/विरूपित की है, तो आपकी उम्मीदवारी, नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान
किसी भी चरण पर या चयन के बाद भी, निरस्त कर दी जाएगी ।
13. कृ पया ध्यान दें , एक उम्मीदवार उपर लिखित पद के लिए के वल एक बार ही परीक्षा दे सकता है । एक से अधिक बार परीक्षा देने पर उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी । यदि अभ्यर्थि को एक
से अधिक प्रवेश पत्र प्राप्त हो जाए तो वह परीक्षा में एक बार ही शामिल हो तथा उस पद से संबंधित अन्य प्रवेश पत्रों को लौटा दें ।
14. उम्मीदवारों के प्रति या उनकी ओर से किया जाने वाला काई भी प्रचार या राजनैतिक दबाव या कोई बाहरी प्रभाव उनके चयन/भर्ती के बारे में गैर अर्हता समझा जाएगा । इस विषय
पर किसी भी पूछताछ या पत्र-व्यवहार पर विचार नहीं किया जाएगा ।
15. परीक्षा के संचालन में किसी समस्या के आने की संभावना को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है जिसकी वजह से टेस्ट डिलिवरी और/या रिजल्ट प्रभावित हो सकता है । ऐसी
स्थिति में समस्या का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयत्न किया जाएगा, जिसमें यदि जरुरी हुआ तो फिर से परीक्षा ली जा सकती है । इस संबंध में परीक्षा संचालन संस्था का
निर्णय अंतिम रहेगा । इस तरह के परिवर्तन को स्वीकारने के लिए अनिच्छु क उम्मीदवार की उम्मीदवारी निरस्त हो जाएगी ।
16. परीक्षा की सामग्री या उसकी किसी अन्य जानकारी, पूर्णतया या अंशतः को प्रकट करने, प्रकाशित करने, पुनः प्रस्तुत करने, ट्रांसमिट करने, स्टोर करने या उसके ट्रांसमिशन और
स्टोरेज को सुगम बनाने वाले या परीक्षा कक्ष में दिए गए कागज-पत्र को ले जाने वाले या परीक्षा सामग्री के अनधिकृ त कब्जाधारी पर, अभियोग चलाया जा सकता है।

17. दिव्यांग (PWBD) उम्मीदवारों को परीक्षा समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर आकर अपना स्थान ग्रहण करने के लिये यदि सहायता चाहिए हो तो, परीक्षा कें द्र
प्रशासक से संपर्क करना चाहिये ।
18. कृ पया अगले पेज पर दिए गए सामाजिक दूरी पद्धति के अनुदेशों को ध्यान से पढें ।
****************
सामाजिक दूरी पद्धति से परीक्षा संचालन संबंधी अनुदेश
1. अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल पर बुलावा पत्र में उल्लिखित समयावधि के अनुसार ही रिपोर्ट करना है। देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
2. अभ्यर्थी के अनुक्रमांक व उनके बैठने की लैब संख्या परीक्षा स्थल के बाहर नहीं दर्शाई जाएगी, पर इसे प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल पर प्रवेश करने के समय बता दिया जाएगा।
3. परीक्षा स्थल पर अभ्यर्थियों को अनुमत सामग्री
अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल पर के वल कु छ निश्चित सामान लाने की अनुमति होगी
a. मास्क (मास्क पहनना अनिवार्य है)
b. दस्ताने
c. पानी की अपनी पारदर्शी बोतल (अभ्यर्थी अपनी पानी की बोतल लेकर आएँ)
d. अपना हैंड सैनिटाइजर (50 मिली)
e. एक सामान्य पेन और एक इंक स्टैम्प पैड
f. परीक्षा संबंधी कागजात (बुलावा पत्र जिसके साथ ID कार्ड की फोटोप्रति संलग्न हो, सत्यापन के लिए मूल ID कार्ड)
g. बुलावा पत्र इसके साथ ID कार्ड की फोटोप्रति संलग्न कर के लाएँ। मूल ID (फोटोप्रति वाली) भी सत्यापन हेतु साथ लेकर आएँ। ID तथा बुलावा पत्र पर नाम बिलकु ल एक जैसा होना
चाहिए।
h. स्क्राइब वाले अभ्यर्थियों के मामले में –विधिवत भरा व फोटोग्राफ लगा कर हस्ताक्षर किया हुआ स्क्राइब फार्म
परीक्षा स्थल के भीतर कोई अन्य सामग्री लाने की अनुमति नहीं है।
4. अभ्यर्थी को अपने किसी भी निजी सामान/सामग्री को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए।
5. अभ्यर्थी को एक दूसरे से सुरक्षित सामाजिक दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
6. अभ्यर्थी को स्थल पर दिए गए निर्देशों के अनुसार पंक्ति में खड़े होना चाहिए।
7. यदि अभ्य‍र्थी स्क्राइब की सुविधा का लाभ उठा रहा है तो स्क्राइब को भी अपने दस्ताने, N95 मास्क, सैनिटाइज़र (50 मिली) और पानी की पारदर्शी बोतल लानी चाहिए। अभ्यर्थी और स्क्राइब
दोनों को N95 मास्क पहनकर रखना होगा।
8. अभ्यर्थी द्वारा अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प जरूर इन्सटाल किया हुआ होना चाहिए। आरोग्यसेतु स्टेटस में अभ्यर्थी का जोखिम स्तर जरूर दर्शाया हुआ होना चाहिए। अभ्यर्थी को
यह स्टेटस परीक्षा स्थल में प्रवेश करते समय सुरक्षा गार्ड को दिखाना होगा। यदि अभ्यर्थी के पास स्मार्ट फोन नहीं है तो उसे इस आशय की हस्ताक्षरित घोषणा (घोषणा इस बुलावा पत्र के साथ
उपलब्ध करायी गई है) लानी होगी और इसे परीक्षा स्थल में प्रवेश करते समय सुरक्षा गार्ड को दिखाना होगा। उन अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी जिनका आरोग्यसेतु एप्प स्टेटस
माडरेट अथवा अधिक जोखिम वाला है। यदि घोषणा में की गई किसी भी रेस्पांस से कोविड-19 संक्रमण/लक्षण के बारे में पता चलता है तो अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल के अंदर प्रवेश करने की
अनुमति नहीं दी जाएगी। (यदि अभ्यर्थी स्क्राइब की सेवाओं का लाभ उठा रहा है तो स्क्राइब को भी इन्हीं निर्देशों का पालन करना होगा)
9. प्रवेश द्वार पर आरोग्यसेतु स्टेटस दिखाने के बाद अभ्यर्थियों को अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर तय स्थान पर जमा करने होंगे और परीक्षा स्थल से बाहर निकलते समय
वापस इन्हें लेना होगा ।
10. प्रवेश द्वार पर सभी अभ्यर्थियों (और स्क्राइब, यदि लागू है) के तापमान की जांच थर्मामीटर गन से की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति का तापमान सामान्य से अधिक (> 99.14° F) होता है या
वायरस का कोई लक्षण दिखाई देता है तो उसे स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
11. अभ्यर्थी पंजीकरण में:
a. अभ्यर्थी का पंजीकरण फोटो लेकर किया जाएगा। ली गई फोटो आवेदन (बुलावा पत्र में यथा मुद्रित) में आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो से मिलायी जाएगी। आपकी
शक्ल/रूप-रंग आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो से अलग नहीं होनी/होना चाहिए।
b. फोटोग्राफ अभ्यर्थी के खड़े होने की मुद्रा में लिया जाएगा
c. अभ्यर्थी को सीट क्रमांक दिया जाएगा
12. रफ शीट, बुलावा पत्र और ID प्रमाण प्रबंधन

अभ्यर्थी, प्रत्येक अभ्यर्थी डेस्क पर रखी रफ शीट का इस्तेमाल करेंगे।


अभ्यर्थी को लैब/स्थल को छोड़ते समय उपलब्ध कराए गए बॉक्सों में या किसी तय स्थान पर ID प्रमाण प्रति सहित बुलावा पत्र डालने के संबंध में निर्देशों का पालन
अवश्य करना चाहिए। स्क्राइब की सेवाओं का लाभ उठाने वाले अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र और ID प्रमाण की प्रति सहित स्क्राइब फॉर्म जमा करना चाहिए।
अभ्यर्थी को लैब/स्थल से बाहर निकलते समय, वहाँ उपलब्ध कराए गए बॉक्सों में या परीक्षा पदाधिकारियों द्वारा निर्देशित तय स्थान पर रफ शीट, बुलावा पत्र, ID प्रमाण
की प्रति अनिवार्यतः डालनी चाहिए।
13. परीक्षा आयोजित होने के बाद नियंत्रण:

परीक्षा पूर्ण होने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल स्टाफ द्वारा निर्देशित किए जाने के अनुरूप भीड़ लगाए बगैर व्यवस्थित तरीके से बाहर निकलना चाहिए।
****************
We are concerned about your health, safety & hygiene. In the interest of your well-being and that of everyone at the
venue, you are requested to declare if you have any of the below listed symptoms by using a ✓ (Yes, I have) or
(No, I do not have).

Self-Declaration
Cough

Fever

Sore Throat / Runny Nose

Breathing Problem

Body Ache

I have NOT been in close contact with a person suffering from Covid 19 and am NOT under mandatory quarantine.

I may be subject to legal provision/action as applicable for hiding any facts on Covid 19 infections related to me and
causing health hazard to others.

I am aware NABARD has taken measures as per advisories of Government of India related to norms of social distancing
and sanitization at the Examination Venue.

I’m asked to fill this Self-Declaration, since I do not have “Aarogya Setu” App on my mobile phone.

I’m certifying that I’ve NOT tested Positive for the Corona virus or identified as a potential carrier of the COVID-19 virus.

Candidate Name : ______________________________________________________________

Candidate Roll No : ______________________________________________________________

Date of Exam : ______________________________________________________________

Exam Venue Name : ______________________________________________________________

Signature of Candidate _______________________________________________________

(In case candidate is using Scribe Services and Scribe does not have Aarogya Setu App, Self-Declaration Form is to be
filled by the Scribe also)

You might also like