Brief

You might also like

Download as doc, pdf, or txt
Download as doc, pdf, or txt
You are on page 1of 1

मतदान है आपका अधिकार, आपके एक वोट से हो सकता है

चमत्‍कार,
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक दे श है और वोटर लोकतंत्र के सबसे छोटी इकाई है
यहाँ की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है ।
दे श के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं। भारतीय संविधान के
अनुसार दे श में नियमित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने का अधिकार निर्वाचन
आयोग को प्राप्त है
जैसा सब जानते हैं की हमारा दे श दनि
ु आ का सबसे बड़ा लोकतंत्र है , इस लोकनंत्र की
आबादी का एक बड़ा हिस्सा गाओं में निवास करता है और अशिक्ष और अज्ञानता के कारण
वह एक मतदाता के तौर पे अपने अधिकार सही तरह से नहीं जानता है | बहुत से लोगों
को यह नहीं पता होता है की मतदाता स चि
ू में उनको अपना नाम कैसे जड़
ु वाना है और
जिसकी मत्ृ यु हो गयी है उसका नाम मतदाता सचि
ू से हटवाने के लिए क्या करना पड़ेगा |
जिसके फ़लस्वरूप कई बार गड़बड़ी हो सकती है | हमारी संस्था का उद्देश्य मतदाता को न
सिर्फ अपने अधिकारों के लिए जागरूक करना बल्कि उसको परू े प्रोसेस के लिए गाइड करना
है
मतदान करने के लिए मतदाता को उनके अधिकारों और विकल्पों के बारे में सचि
ू त किया जा
सके। मतदाताओं को आदर्श वाक्य सशक्त मतदाता ,सशक्त दे श के साथ हम इस बात को
सुदृढ़ करने की कोशिश करें गे कि लोकतंत्र सबसे अधिक सशक्त तब होता है जब समाज के
सभी पात्र / सदस्य चुनाव में भाग लेते हैं और मतपेटी में मतदान डालते हैं।

You might also like