Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 16

Daily Survey Report

Date-18/10/2023

B.No.- 135

स्थान - देहात थाने के पास भाण्डेंर रोड, दालान वाला बाग, बेड़ा वाला बाग

1. माननीय मंत्री जी की स्थिति – दादा ने इस जगह पर अच्छा सुधार कराया है। लोग कह रहे हैं कि
जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो उनके पास पर्याप्त पानी नहीं था, लेकिन अब जब कमांड गृह
मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी ने संभाली, तो सारी समस्याएं उलटे पैर भाग गई।

2. कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति - इस मतदान स्थल पर कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश नायक की स्थिति अच्छी
नहीं है। लोगों को नहीं लगता है कि उनके जीतने की कोई अच्छी संभावना है। लेकिन उनका मानना
है कि अगर उनकी जगह राजेंद्र भारती उम्मीदवार बनते हैं, तो चुनाव में असली मुकाबला हो सकता
है।

3. भाजपा और कांग्रेस का स्टेटस- यहां बीजेपी की मजबूती कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा है। इसके पीछे
दादा की मेहनत है। सड़कें , पानी और स्वास्थ व्यवस्थाओं में सुधार जो मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी लेकर
आएं है वो क़ाबिले तारीफ़ है। लोगों का ये भी कहना है की मिश्रा जी है जहां, विकास की धारा है
वहां।

4. जातिगत समीकरण – ब्राह्मण, सेन, यादव, साहू, ठाकु र, कु शवाहा और गुप्ता समुदाय के लोगों से भरे
इस बूथ में, माननीय नरोत्तम मिश्रा जी के नाम का बोलबाला है।

5. बूथ की समस्या – लोगों का ध्यान वास्तव में नौकरियां न होने के मुद्दे पर कें द्रित रहा है। लेकिन
उनका ये भी कहना है की मंत्री जी इस समस्या का समाधान भी निकाल लेंगे।
6. Winnability – इस बूथ पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी की जीत का परचंग आसानी से लहराएगा।

7. Positive Points- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी के द्वारा लगातार दतिया के विकास में नीत नए आयाम
ही उनकी जीत की सकारात्मक सीढ़ी है।

8. Negative Points – इस बूथ में असकारात्मक जैसा कु छ भी मिल पाना बेहद मुश्किल साबित हुआ है।
लोगों के अनुसार वहां एक समय इतना गुंडा राज था की रात तो छोड़ो श्याम होते ही डर के मारे भागना
पड़ता था लेकिन अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी के राज में चोरी चाकरी या गुंडा गर्दी खत्म होती जा
रही है।

9. Special Points – लोगों ने बताया की एक समय उनके घर की महिलाओं को पानी लाने के लिए 5
किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। लेकिन मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी के विकास कार्यों के कारण 5 कदम चौके
में भी नहीं चलना पड़ता है।
Daily Survey Report

Date-18/10/2023

B.No.- 136

स्थान- झिर का बाग, सेवढ़ा चुंगी

1. माननीय मंत्री जी की स्थिति- इस बूथ में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की लोकप्रियता चरम पर है।
लोग उनके खिलाफ बोलना तो दूर, बल्कि उनके खिलाफ सुनना भी पसंद नहीं कर रहे हैं। कु छ
लोगों ने तो सरवे के दौरान ये दावा किया है कि “प्रचार के वक्त दुकानों पर होगा ताला और
मंत्री जी की खिदमत में होगा काफिला”।

2. कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति- अवधेश नायक की स्थिति इस बूथ में भी खराब पाई गई है।
आरएसएस से कांग्रेस पार्टी में आने के कारण लोगों को उनपर भरोसा नहीं है। यह भी देखा गया
है की मंत्री नरोत्तम मिश्र जी के विकास कार्यों की बदौलत अपने आप को कट्टर कांग्रेसी कहने
वाले भी उनकी तारीफ से चूक नहीं रहे है।

3. भाजपा और कांग्रेस का स्टेटस - भाजपा की जीत इस बूथ में होना तए है। हालांकि कु छ लोगों
का यह भी कहना है की नए चेहरे को भी मौका देना चाहिए। लेकिन वह लोग यह भी कहते पाए
गए की मौका दे तो दिया जाएगा, लेकिन मंत्री जी के सामने उम्मीदवार का टिकना मुश्किल है।

4. जातिगत समीकरण- कु शवाहा, सेन, यादव, साहू और ठाकु रों से भरे इस वर्ड में मंत्री नरोत्तम मिश्रा
जी की लोकप्रियता बरकर है और रहेगी भी।

5. बूथ की समस्या- बेरोजगारी


6. Winnability – मिश्रा जी की जीत इस बूथ में एक तरफा होगी। लोगों का कहना है कि अगर
राजेंद्र भारती उम्मीदवार बन भी गए, तो भी दादा को हराना बहुत मुश्किल है।

7. Positive Points – आम जनता का कहना है कि जब से मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी विधायक बने
हैं, तब से चैन की नींद और ढेर सारा विकास खुद चलकर दतिया पहुंचा है।

8. Negative Points- आम जन ने रोजगार की समस्या और कानून व्यवस्था पर जोर डाला है।


उनका कहना है कि विधायक जी के बिना फोन घुमाए न रपट लिखी जाती है और न ही इंसाफ
के लिए मेहनत की जाती है।
Daily Survey Report

Date-18/10/2023

B.No.- 137

स्थान - सेवढ़ा चुंगी टैंक के उपर, चिरई टोर, राधा सागर वार्ड, निदान का कु आं

1. माननीय मंत्री जी की स्थिति- इस छे त्र में भी माननीय विधायक नरोत्तम मिश्रा जी से लोग भारी
मात्रा में संतुष्ट हैं। लेकिन अभी भी कु छ लोग हैं, जिनके ज़हन में नए चेहरे को लेकर विचार है।
उनका कहना है कि मिश्रा जी जैसा काम कांग्रेस के उमीदवार सपने में भी नहीं कर पाएंगे,
लेकिन एक बार नए चेहरे को भी वोट देकर देखना चाहिए।

2. कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति - इस छे त्र में भी अवधेश नायक की स्तिथि डामरडोल ही दिखाई दी
है। नए चेहरे के होने के कारण कु छ लोगों का उनकी और झुकाव है, लेकिन यह झुकाव उनको
ज्यादा दूर ले जाते हुए दिखाई नही दे रहा है, क्योंकि अंततः नरोत्तम मिश्रा जी के काम से
असंतुष्टि किसी के भी द्वारा नही दिखाई दी है।

3. भाजपा और कांग्रेस का स्टेटस- इस विधानसभा में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी का पंजा काफी
ज्यादा मजबूत है। जिसे हिला पाना अब तक किसी भी तरीके से कांग्रेस के बस में नहीं दिखाई
दे रहा है।

4. जातिगत समीकरण- कु शवाहा, सेन, यादव, साहू, ठाकु र, ब्राह्मण और गुप्ता समुदाय के लोग सिर्फ
नरोत्तम मिश्रा जी के नेत्रत्व में ही दतिया का विकास देखते हैं।

5. बूथ की समस्या- बेरोजगार और कानून व्यवस्था


6. Winnability – नरोत्तम मिश्रा जी की जीत इस बूथ में 80 प्रतिशत से ज्यादा है। सड़के , सिक्षा और
अस्पताल में किए गए कार्यों से लोगों का मतदान सिर्फ भाजपा की ओर जाता हुआ दिखाई दे
रहा है।

7. Positive Points- मेडिकल कॉलेज, शिक्षा व्यवस्था, अस्पताल व्यवस्था, सड़के , पनि की समस्या का
निवारण।

8. Negative Points- बेरोजगारी

Daily Survey Report


Date-18/10/2023

B.No.-114

स्थान- पुरानी गदरी मार्ग मुध्यिन कु आँ, माली गली का पाठला , मुदयीं कु आँ के पास, शंकर जी का मंदिर

माननीय मंत्री जी की स्थिति- अवदेश नायक की तुलना में श्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी इस बूथ में काफ़ी
ताकतवर नज़र आ रहे है। मिश्रा जी ने इन बूथ में काफ़ी ज्यादा काम किया है। जैसे रोड बनवाना, पानी
की लाईन बिचवाना, पक्के घर बनवाने के लिए पैसे दिलवाना और पहले के मुकाबले काफी कम कीमत
पर मरीजों का इलाज अस्पताल में करवाना।

कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति- अवधेश नायक को लोग सीधा-सीधा नकारते नजर आा रहे है। लोग चाहते है
कि उनकी टिकट राजेंद्र भारती को मिलनी चाहिए थी, क्योंकि वही कांग्रेस की टिकट के असली हक़दार हैं।
जिससे यह साबित होता है की जनता को राजेंद्र भारती पर ज़्यादा भरोसा है न कि अवधेश नायक पर।

भाजपा और कांग्रेस का स्टेटस- पिछले 15 सालों में नरोत्तम मिश्रा ने धतिया की शक्ल बदल कर रख दी
है। आम जनता के लिए बेजोड़ तरीके से मेहनत कर काम किया है, लोगों का विश्वास जीता है, इसी वजह
से लोग भाजपा पर ज़्यादा भरोसा दिखा रहे है न की कांग्रेस पर।

जातिगत समीकरण- इस बूथ में सबसे अधिक ब्राह्मण, कु शवाहा और यादव जाती के लोग रहते है और
सभी भाजपा को ही जितवाना चाहते हैं।

बूथ की समस्या- बेरोज़गारी, महंगाई

Winnability – दादा इस बूथ में आसानी से जीत जाएंगे।


Positive Points- इस बूथ पर मंत्री नरोत्तम मिश्र जी को उनके विकास कार्यों की वजह से ही भारी मतों से
जीत हासिल होगी और मंत्री जी ब्राह्मण है, इस वजह से ब्राह्मणों का उनकी ओर ही झुकाव रहेगा।

Negative Points- छोटे वर्ग के लोग ख़ौफ़ के कारण वोट देने के लिए राजी है, क्योंकि और कोई विकल्प
उनको दिखाई नहीं दे रहा है। एक तरफ भाजपा और विकास है और दूसरी तरफ कांग्रेस। यह भी पाया
गया है की कु छ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट देने जाएंगे।

Special Points- पिछले 15 साल में गैंग वार खतम कारवाई, सड़के बनवाई, लोगों तक पानी पहुंचाया,
मेडिकल कॉलेज बनवाया।

Daily Survey Report

Date-18/10/2023
B.No.- 115

स्थान- राव बाग रर के किनारे, पट्ठा पुरा, मुडियन का कु आं, माली वाली गली

माननीय मंत्री जी की स्थिति- मंत्री जी की स्थिति यहां बहुत ही अच्छी दिखाई दी है। उनका इस बूथ पर
आराम से बड़े अंतर से जीतना तए नजर आया है। साथ ही लोगों को अवधेश नायक पर कम भरोसा है
क्योंकि अवदेश नायक राष्ट्रीय सेवक संघ से जुड़े थे और और फिर अचानक सत्ता कि लालच में कांग्रेस
में चले गए।

कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति- अवधेश नायक की हालत इस छे त्र में बत से बत्तर होती जा रही है। उनके
आरएसएस छोड़ने को लेकर लोगो को उनके मन के अंदर पद का लालच दिखाई दे रहा है। साथ ही
नरोत्तम मिश्रा के आगे आम जनता को कोई दूसरा चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है।

भाजपा और कांग्रेस का स्टेटस- साफ़ दिख रहा है कि भाजपा के साथ है लोग और डबल इंजन की
सरकार का फ़ायदा मंत्री जी को मिलने वाला है।

जातिगत समीकरण- इस बूथ में के वट, कोरी, साहू, कु शवाहा, ब्राह्मण और यादव का ज़्यादा बोलबाला है जो
खुलके गृह मंत्री जी को फिर से जीतते हुए देखना चाहते है।

बूथ की समस्या- बेरोज़गारी, महंगाई

Winnability – नरोत्तम मिश्रा जी का जीतना इस बूथ मे हर हाल में तय है।

Positive Points- लोगों के बीच मंत्री जी की अच्छी ख़ासी पकड़ है। साथी ही उनपर भरोसा भी है।

Negative Points- इस बूथ में नाली सही से नहीं बनी है, बारिश में पानी भर जाता है और कई लोगों की
शिकायत है कि पेन्शन टाइम पर नहीं मिलती है।
Special Points- मंत्री नरोत्तम मिश्र जी लोगों के घर जाकर उनकी परेशानीयां न सिर्फ सुनते है बल्कि
उनपर बराबर काम भी करवाते है।

Daily Survey Report

Date-18/10/2023
B.No.- 116

स्थान- पुरानी जेल के पीछे , गोविंन्द मंदिर के पास, पुरानी जेल के पास, गोविंन्द मंदिर के पीछे 5. तरन
तारन मार्ग

माननीय मंत्री जी की स्थिति- दादा की स्थिति का जायज़ा कु छ इस प्रकार लगाया जा सकता की लोग
अवधेश नायक के नाम से भी कु ढ़ रहे है। लोगों का कहना है कि मंत्री जी के कार्यकाल में उन्हें समस्या
खोजनी पढ़ रही है क्योंकि सारे काम बिना बोले ही हो जाते है।

कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति- इस बूथ में लोग चाहते है की कांग्रेस को अपना टिकट राजेंद्र भारती को देना
चाहिए था, जो मंत्री जी को ज़ोरदार टक्कर दे सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए कांग्रेस के
प्रत्याशी अवदेश नायक को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।

भाजपा और कांग्रेस का स्टेटस- भाजपा के उम्मीदवार मंत्री नरोत्तम मिश्र जी आसानी से भारी मतों से
जीतेंगे क्योंकि कांग्रेस के मुक़ाबले भाजपा काफ़ी मज़बूत स्थिति में है।

जातिगत समीकरण- कु शवाहा, ब्राह्मण, साहू, कोरी, रजक और मुस्लिम जाती के लोग यहां पर ज़्यादा मात्रा
में रहते है।

बूथ की समस्या- बेरोज़गारी और शिक्षा

Winnability - माननीय मंत्री नरोत्तम मिश्र जी इस बूथ को आसानी से जीत जाएंगे।

Positive Points- इस बूथ पर मंत्री जी की मज़बूत पकड़ है क्योंकि जनता ने नरोत्तम मिश्रा का नाम नहीं
बल्कि उनका काम देखा है।

Negative Points- यहां पर मुसलमानो पर अत्याचार हुए है, जो की भाजपा के लिए हानिकारक साबित हो
सकता है।
Special Points- पिछले 15 साल में गैंग वार खतम कर दी, सड़के बनवाई, लोगों तक पानी पहुंचाया, मेडिकल
कॉलेज भी बनवाया।

Daily Survey Report

Date-19/10/2023

B.No.- 165
स्थान- भटियारा मोहल्ला, आनंद टाकिज

1. माननीय मंत्री जी की स्थिति- मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी की स्थिति इस बूथ में कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश
नायक के मुक़ाबले बहुत ही अच्छी है, लेकिन लोगों में कहीं न कहीं राजेंद्र भारती को लेकर भी विचार है।
सर्वे से यह पता चला है कि अगर टिकट राजेंद्र भारती को मिलती है, तो एक घमासान मुक़ाबला देखने
को मिल सकता है।

2. कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति- कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश नायक कि नाव इस बूथ में डू बती नज़र आ रही है।
जनता के मन में संशय है कि पद के पीछे RSS को छोड़ कांग्रेस में जाने वाले नेता पर हम क्या भरोसा
करेंगे।

3. भाजपा और कांग्रेस का स्टेटस- मतदाताओं का कहना है कि मंत्री जी ने जब से दतिया की कमान


सम्भाली है, तब से हर छे त्र में प्रगतिशील तरीक़े से कार्य सम्पन्न हुआ है। जनता नरोत्तम मिश्रा जी के
कार्य से प्रभावित है। संभवतः इस बूथ से कांग्रेस के प्रत्याशी का जीतना नामुमकिन है।

4. जातिगत समीकरण- इस बूथ में कु शवाहा, के वट, सोनी, तथा साहू समाज के लोगों की बहुमत है जो की
मंत्री जी के साथ खड़े है।

5. बूथ की समस्या- के वट, सोनी, साहू समाज के लोग वैसे तो ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी के साथ खड़े है
लेकिन बेरोज़गारी, बिजली की कटौती, साफ़ पानी की समस्या, नगरपालिका की ख़स्ता हालत, नाली का
पानी जमा हो जाना और घरों में घुस जाना, लाड़ली बहना जैसी योजना उन तक नहीं पहुँच पाना एक
बड़ी समस्या बन सकती है। महंगाई एक और सबसे बड़ा कारण है जिससे इस बूथ की जनता परेशान है।

6. Winnability – इस बूथ से ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी कि जीत पक्की है।

7. Positive Points- दादा कि पकड़ इस छे त्र में मज़बूत है, जनता को भरोसा है कि इस बार भी मंत्री
नरोत्तम मिश्रा जी जीतेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।
8. Negative Points- ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी को लेकर आम जनता में कहीं न कहीं डर का भाव दिखा
है। कु शवाहा समाज के लोगों का कहना है कि दादा रोज़गार का वादा करके मुकर गए। जनता का कहना
है कि दादा ने पिछले चुनाव के दौरान रोज़गार का वादा किया था और स्टील और अन्य मिल शुरू
करवाई थी लेकिन वह मिल कु छ दिन बाद अपने आप ही बंद हो गई, जिससे लोगों का रोज़गार छिन
गया।

9. Special Points- आम जनता में ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी कि जीत को लेकर काफ़ी खुशी दिखायी दे
रही है क्योंकि जनता को दतिया में विकास दिखा है और लोगों को विश्वास है कि दतिया में जब तक
नरोत्तम मिश्रा जी कि छाया है तब तक दतिया में विकास रुके गा नहीं।

B.No.- 166

स्थान- 1. ठं ण्डी सड़क मार्ग 2. ठं ण्डी सड़क चुनगर फाटक मार्ग 3. मानस पथ चूनगर फाटक

1. माननीय मंत्री जी की स्थिति- मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी की स्तिथि इस छे त्र में ठीक है, ज़रूरत है लोगों
के बीच जाकर उनकी दिक्कतों को सुना जाए और उसका निवारण किया जाए।

2. कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति- लोग राजेन्द्र भारती के इंतजार में है और अवधेश नायक को दादाके सामने
कु छ भी नहीं मानते है।

3.भाजपा और कांग्रेस का स्टेटस- इस बूथ पर गृह मंत्री नर्रोतम मिश्रा जी की अच्छी पकड़ है, लेकिन
मुस्लिम समाज और कु शवाहा जाती के लोग कहीं न कहीं अभी भी दादा पर पूरा भरोसा नहीं कर पाए।
ऐसे में आम जनता कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश नायक को भी बाहरी समझ रही है और उनपर भी पूरा
भरोसा करने से डर रही है। हालाँकि आम जनता इस बूथ में भारी मतों से दादा को ही जीतवाना चाहती
है।

4. जातिगत समीकरण- इस इलाक़े में कु शवाहा, गुप्ता, यादव, तथा मुस्लिम समाज के लोगों की भरमार है।
5. बूथ की समस्या- इस बूथ में जनता बेरोज़गारी, महंगाई, समय पर सफ़ाई न होने से त्रस्त है। आम
जनता का कहना है की सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं को रोज़गार मिलेगा ये वादा किया गया
था लेकिन इसमें ट्रेनिंग के लिए दाख़िला लेने और कोर्स कम्प्लीट करने के बावजूद उन्हें रोज़गार नहीं
मिला।

6. Winnability – अगर ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी बेरोज़गारी, पानी की समस्या, बिजली कि कटौती जैसी
समस्याओं पर काम करते है तो दादा को इस बार के चुनाव में जीतने से कोई नहीं रोक सकता है।
हालाँकि दादा की पकड़ इस छे त्र में मज़बूत दिखाई दे रही है, दतिया का विकास देखते हुए आम जनता
का झुकाव दादा की तरफ़ है।

7. Positive Points-गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी के कार्यकाल में चोरी-चकारी, गुंडागर्दी में कमी, लड़कियों का
देर तक बाहर घूम पाना बहाल हो पाया है। जिससे ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी पर जनता का अडिग
विश्वास है और जनता पूरे हर्षों उल्हास के साथ वापस दादा को दतिया का नेत्रतित्व करते देखना चाहते
है।

8. Negative Points- इस बूथ में मुस्लिम समाज के लोगों में डर का भाव देखने को मिला है। कोई भी
अपनी समस्याओं को लेकर खुलकर बात नहीं करना चाहता है और यहां पर मुस्लिम समाज के लोग
खुलकर कांग्रेस के सपोर्ट में आने की बात कर रहे है।

9. Special Points- पिछले 15 सालों में दतिया में जो विकास हुआ, उसे देखते हुए आम जनता हर हाल
में दादा को जीतते हुए देखना चाहती है।

B.No.-

स्थान- 167

1. माननीय मंत्री जी की स्थिति- मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी की स्तिथि उनके विकास कार्यों के कारण
इस छे त्र में अच्छी है। लोगों को कु छ परेशानी है लेकिन दादा पर भरोसा भी है।
2. कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति- अवधेश नायक को इस छे त्र के लोग लालची के रूप में देखते हैं।
उनके हिसाब से पद के पीछे भागने वाला नेता आम जन के हित के लिए क्या ही काम कर
पाएगा। इसलिए लोग दादा के खिलाफ राजेन्द्र भारती को देखना चाहते हैं।

3. भाजपा और कांग्रेस का स्टेटस- इस बूथ पर गृह मंत्री नर्रोतम मिश्रा जी की पकड़ अवधेश नायक
की लाख कोशिशों के बावजूद भी कम नहीं हो पाएगी। लेकिन कहीं न कहीं कु छ लोग दादा पर
रोष भी जाहीर करते पाए गए हैं। कु छ लोगों का कहना है की दादा ने हमारे घर तुड़वाए और
कोई राशि भी नहीं प्रदान करी, जिससे हम नया घर बना सके । ऐसे में आम जनता कांग्रेस
प्रत्याशी अवधेश नायक को भी वोट देने के बारे में सोचते हुए पाए गए हैं। खैर वो अलग बात है
कि उनके हिसाब से दतिया का विकास करने के लिए दादा ही एक मात्र विकल्प हैं नहीं तो
विकास रुक जाएगा।

4. जातिगत समीकरण- कु शवाहा, गुप्ता, यादव, तथा मुस्लिम समाज के लोगों का यहां बोलबाला है।

5. बूथ की समस्या- इस बूथ में जनता उनके घर टू टने को लेकर दादा से क्रोश में हैं। जिसके साथ
बेरोज़गारी, महंगाई भी एक समस्या बन गई है।

6. Winnability – अगर ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी लोगों से उनकी समस्या सुने और बेरोज़गारी,
पानी की किल्लत के साथ बिजली कि कटौती जैसी समस्याओं पर काम करें तो दादा की इस
इलाके में एक तरफा जीत तए है।

7. Positive Points- मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी ने दतिया के विकास और इसके भविष्य के लिए एक
अच्छी नीव रखी है, जिसे इस इलाके के लोग ठु करा नहीं पा रहे हैं।

8. Negative Points- इस बूथ में लोगों के मन में डर का भाव देखने को मिला है।

9. Special Points- ना झुटला देने वाला विकास और अच्छी पकड़ दादा की इस इलाके की जीत बन
सकती है।

You might also like