Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 8

राजस्थान, उत्तराखंड , उत्तर प्रदे श, मध्यप्रदे श, दिल्ली बिहार राजस्थान जयपुर, रविवार 22 अक्टू बर 2023

Digital Edition

सतरंगी संस्कृति
फोटो: दीपक सैनी

खुशियों के रंग
राजगंगा संस्कृति गरबा महोत्सव का दस
ू रा दिन शनिवार को जयपुराइट् स ने मालवीय नगर के कवालो पोलो क्लब पर सेलिब्रेट किया।

राज पासा: कुख्यात बदमाश आनंद शांडिल्य को फांसा


जयपुर के लिए नासरू बन चुके आदर्श नगर के गुडं े गोल्फर आनंद शांडिल्य को दबोचने के पुलिस कमिश्नर ने दिए थे सख्त निर्देश राज की बात
आनंद शांडिल्य के
राजगंगा, जयपुर। कुख्यात आदर्श नगर राजस्थान के पासा एक्ट में अगर स्थानीय थाने और इलाके

बदमाश आनंद थाने में वकील पुलिस को लगता है कि किसी में कई मुखबिर सक्रिय
लॉरें स विश्नोई और आनंदपाल सिंह थे, ऐसे में उसे पकड़ने
शांडिल्य की पत्नी और आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति से को चल रही पुलिस
गैंग के सक्रिय सदस्य आनंद शांडिल्य एक्टिविटीज की सूचना
को जयपुर पुलिस ने पास एक्ट में फांस मानसरोवर बेटी को एक समाज को खतरा है या फिर शांति लीक होने की प्रबंल
लिया है। पासा एक्ट मतलब राजस्थान
में किराए से मकान कब्जाने खत्म हो सकती है तो ऐसे व्यक्तियों संभावना थी। उसके घर
भी कई दिन से पुलिस
प्रिवेंशन ऑफ एं टी सोशल एक्टिविटीज को पुलिस राजस्थान समाज विरोध
एक्ट 2006 में पुलिस मजिस्ट् रेट के मकान लेकर के लिए परे शान चक्कर काट रही थी।
उसके परिजनों पर भी
रह रहा था, उस करते हुए उसने क्रियाकलाप अधिनियम 2006 की
समक्ष परिवाद पेश पर आरोपी को सरें डर कराने के लिए
PASA एक्ट में जेल भेजने का प्रार्थना वैशाली नगर से जुल्मों की इंतेहा धारा 2 (ग), 2(घ) के तहत 6 माह दबाव बनाया जा रहा था।
उसकी पत्नी ने करीब छह
पत्र पेश करती है। मजिस्ट् रेट बदमाश
पकड़ा। कर दी थी से एक साल तक जेल में बंद करवा दिन पहले पुलिस से वादा
के आपराधिक रिकॉर्ड और तथ्यों के सकती है। सीमा बोर्ड तय करता है। किया था कि वह प्रयास
अध्ययन के बाद अनुमति देता है , इसके करेगी, पति सरें डर कर
दे। इस बीच डीसीपी ईस्ट
बाद पुलिस एक बार तो समाज कंटक जेल भेज दिया, बोर्ड तय करेगा कब तक रहेगा गाड़ी, बंगला, मोबाइल बदल,मौज काट रहा था ने लोकल थाने की जगह
को अरे स्ट कर जेल में दाखिल करा जिस राजस्थान पासा एक्ट में पुलिस ने आनंद शांडिल्य को जेल भेज डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि आदर्श नगर थाने के केस में उसके संपर्क सूत्र ट् स
रे
देती है , तािक उससे समाज को खतरा दिया, उसमें मजिस्ट्रेट का आदे श लेने के बाद जेल भेजकर पासा एक्ट में वांटेड आनंद शांडिल्य मानसरोवर में रहा रहा था।मोबाइल नंबर, घर, करने का काम डीसीपी
ऑफिस की साइबर सेल
कम किया जा सके। पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तारी को कन्फर्म कराने के लिए न्यायिक अधिकारियों के बोर्ड को गाड़ी सब बदल ली थी, साइबर सेल और मुखबिर तंत्र से लगातार सूचना
मामला भेजा जाता है। बोर्ड यह कन्फर्म करता है कि पासा एक्ट में निरूद्ध जुटाई जा रही थी, इस दौरान ही उसके बारे में पता चला कि जिसे तीन के एएसआई प्रद्युम्न को
की गई निरोधात्मक कार्रवाईयों का सौंपा। आदतन अपराधी
करने का आधार कितना मजबूत है। ऐसे में उसे छह माह तक के लिए माह से ढू ं ढ रहे हैं , वह तो जयपुर में ही पता-ठिकाना बदलकर मौज काट
पूरा रिकाॅर्ड लेकर आनंद शांडिल्य को आनंद शांडिल्य की
भी जेल में रहना पड़ सकता है। आनंद शांडिल्य पुत्र विजय कुमार उम्र 51 रहा है , तब पुलिस ने उसे दबोचा। उसे किराए पर मकान देने वाले और
पासा एक्ट में निरूद्ध कराने के लिए पतारसी करने में उनका
साल निवासी फ्ट
लै नंबर 902, किं ग्स लॅन्डग
िं अपार्टमेन्ट, तिलक नगर सहयोग करने वालों को भी पुलिस सबक सिखाएगी, उनकी तलाश चल अहम योगदान रहा। उसी
जिला मजिस्ट् रेट से आदे श लिए थे। जयपुर की आदर्श नगर थाने में दर्ज केस में गिरफ्तारी भी पेंडिंग हैं। रही है , समाज कंटकों को शरण देेने वालों पर भी एक्शन हो सकता है। से मिले नंबर से पकड़ा।

ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या की मौजूदगी रही खास इस बार भी गरिमामयी ढंग से मनेगा प्रेस क्लब का स्थापना दिवस लोकसांझ में बिखरे संस्कृति के रं ग

पिंकसिटी प्रेस क्लब का 32वां स्थापना उत्सव शुरु


बता दें कि स्थापना दिवस पर आयोजित लोकसांझ
कार्यक्रम का शुभारम्भ लोक कलाकार नेहा रोहिला
एं ड पार्टी ने राजस्थान के वैभव को दर्शाती परम्पारिक
राजगंगा, जयपुर। रचना धरती धोरां री पर राजस्थानी लोकनृत्य की
प्रस्तुति से किया। एक दर्जन लोक कलाकारों ने अनेक
पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के 32वें प्रस्तुतियां दी। जिसमें ऊंचो घाल्यो पालणो, मिश्री का
स्थापना दिवस का शनिवार की शाम बाग लगा दो रसिया, कुवै पर एकली, पिया आओ तो
जयपुर की ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर मनडेरी की बात कर ला,घूमर नैणां रा लोभी, घूमर-
नैणां रा लोभी, टू टे बाजुड़ा री लूम, इण लहरिया रा नो
की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने लाइटिंग का सो रूपिया, मोरिया, छु प जाई रे चंदा बादल म, म्हारी
स्विच ऑन कर प्रेस क्लब परिवार के साथ चन्द्र गौरजा, चिरमी रा डाला चार, ओर रंग दे रे, हिवड़े
सेल्फी ली। प्रेस क्लब स्थापना दिवस का सूं दूर मत जाय, मत पीओ म्हारा छै ल तम्बाखुड़ी की
शुभारम्भ हो चुका है। हर वर्ष की तरह प्रेस मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
त्रिपोलिया गेट एवं तोपों के साथ सेल्फी | इस
क्लब परिवार तीन दिन इसे गरिमापूर्ण ढंग अवसर पर राजेन्द्र शर्मा ‘‘राजू’’ द्वारा बनाए गए
से मनाएगा। इस अवसर पर क्लब की सेल्फी पाइंट त्रिपोलिया गेट एवं तोपों के साथ
प्रबंध कार्यकारिणी मौजूद रही। मेयर सौम्या ने पत्रकार परिवारों सहित सेल्फी ली।
राजगं
राजगंगगाा जयपुर, रविवार 22 अक्टूबर, 2023

गरबा बीट ऑफ यो याे, डांस ऑफ जो जो


नाच-गाने की मस्ती में, दीवानों को खोजो

राजगंगा, जयपुर।

संस्कृति गरबा महोत्सव में टीम


राजगंगा शनिवार को मालवीय
नगर में लोगों के बीच धूम
मचाने पहुंची। कवालो पोलो
क्लब में घूमर, भांगड़ा और गरबा
का कॉकटेल लोगों को खूब
पसंद आया। भक्ति, शक्ति आैर
संस्कृति का जबरदस्त उत्साह
दिखा।कपल्स ने जमकर डांस
किया तो बच्चों ने भी डांडिया
खनकाए। बॉलीवुड एक्टर जोजो
सबसे खास अट् क्शरै न रहे। उन्होंने
जयपुराइट् स के साथ खूब ठु मके
लगाए और नाचे-गाए। जोजो
के साथ उनकी फिल्मी टीम
के सदस्य भी गरबा महाकुंभ
के मेहमान बनें। राजगंगा और
कवालो क्लब ने अपने चाहने
वालों के लिए यह खास गरबा
कार्यक्रम संजोया था। राजगंगा
के पाठक और उनके पारिवारिक
सदस्य शामिल हुए।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

राजगं
राजगंगगाा जयपुर, रविवार, 22 अक्टूबर, 2023

भाजपा की दस ू री सूची में रिपीटेशन


राजस्थान में भाजपा की दस
ू री लिस्ट आई
विधानसभा का नाम उम्मीदवार का नाम
झालरापाटन वसुंधरा राजे
अनूपगढ़ (अजा) संतोष बावरी

कांग्स
रे की सूची ने खींचा अटेंशन
सांगरिया गुरदीप सिंह शहपीणी
पीलीबंगा (अजा) धर्मेन्द्र मोची
नोहर अभिषेक मटोरिया
बीकानेर पश्चिम जेठानन्द व्यास
बीकानेर पूर्व सिद्धि कुमारी
लूणकरणसर सुमित गोदारा
राजगंगा, जयपुर।
नोखा बिहारीलाल विश्नोई राजस्थान विधानसभा चुनाव-23 अब
तारानगर राजेंद्र राठौड़ परवान चढ़ चुका। शनिवार को भाजपा
चूरू हरलाल सहारण
ने अपने दूसरी सूची में 83 टिकट
रतनगढ़ अभिनेश महर्षि
सुरजगढ़ सन्तोष अहलावत
डिक्लेयर कर धमाका किया तो कांग्रेस
धोद (अजा) गोवर्धन वर्मा ने भी 33 प्रत्याशियों के नाम डिक्लेयर
नीम का थाना प्रेमसिंह बाजौर कर पत्ते खोलना शुरु कर दिए। दोनों ही
श्रीमाधोपुर झाबर सिंह खर्रा पार्टियों ने मौजूदा विधायकों पर ज्यादा
चौमूं रामलाल शर्मा
विश्वास दिखाया तो पिछली बार हारे हुए
फुलेरा निर्मल कुमावत
आमेर सतीश पुनिया
प्रत्याशियों को भी नाकारा नहीं मानते
बगरू (अजा) कैलाश चन्द वर्मा हुए अधिकतर को रिपीट कर दिया।
चाकसू (अजा) रामवतार बैरवा अब तक भाजपा 124 टिकट घोषित कर
मुंडावर मंजीत धर्मपाल चौधरी चुकी है , तो कांग्रेस इस मामले में पीछे
थानागाजी हेम सिंह भड़ाना
चल रही है , लेकिन जल्द कांग्रेस की
अलवर शहर संजय शर्मा
डीग- कुम्हेर डॉ. शैलेश सिंह
एक और सूची आ सकती है। भाजपा
धौलपुर डॉ. शिवचरण कुशवाहा की दूसरी लिस्ट में चौंकाने वाला नाम
खंडार (अजा) जितेन्द्र गोठवाल भजनलाल शर्मा का रहा। सांगानेर
मालपुरा कन्हैयालाल चौधरी से मौजूदा विधायक अशोक लाहौटी
पुष्कर सुरेश सिंह रावत
का टिकट काटकर भाजपा ने मजबूत
नसीराबाद रामस्वरूप लांबा
प्रत्याशी मान उन्हें टिकट दिया है।
ब्यावर शंकर सिंह रावत
नागौर डॉ. ज्योति मिर्धा
मालवीय नगर विधान सभा
मेडता (अजा) लक्ष्मणराम मेघवाल (कलरू )
चौंकाने वाले रहे ये नाम जिन
मकराना सुमिता भींचर कालीचरण सराफ डॉ. अर्चना शर्मा
नावां विजय सिंह चौधरी
भाजपा कांग्रेस पर पार्टी ने फिर विश्वास जताया
जैतारण अविनाश गहलोत दो बार मालवीय नगर से
पांच बार के विधायक और भाजपा ने नीम का थाना से हो गए। कांग्रेस ने अशोक
सोजत (अजा) शोभा चौहान भाजपा सरकार में मंत्री रहे हार चुकी। इस बार लगा
प्रेम सिंह बाजाेर को टिकट गहलोत, सचिन पायलट,
पाली ज्ञानचंद पारख रही हैं जमकर जोर
देकर यह साफ किया कि गोविन्द सिंह डोटासरा, डॉ.
बाली पुष्पेन्द्रसिंह राणावत
कोई कितना भी माहौल बना सीपी जोशी समेत लगभग
सुमेरपुर जोराराम कुमावत सांगानेर विधान सभा
ले पार्टी ने जो तय कर लिया सभी बड़े चेहरों के टिकट
सूरसागर देवेन्द्र जोशी भजन लाल शर्मा पुष्पेंद्र भारद्वाज वही होगा। शनिवार को आई डिेक्लेयर कर दिए। सीएम
पोकरण महंत प्रतापपुरी महाराज
भाजपा कांग्रेस लिस्ट में दोनों पार्टियों तरफ से समेत छह मंत्रियों के टिकट
सिवाना हम्मीर सिंह भायल लीडर और बड़े नाम डिक्लेयर डिक्लेयर कर दिए।
भारतीय जनता पार्टी के बड़े पिछली बार हार गए थे, इस
चौहटन (अजा) आदुराम मेघवाल
नेता, बड़ा ब्राह्णम चेहरा बार बहुत मेहनत कर चुके
आहौर छगन सिंह राजपुरोहित
जालौर (अजा) जोगेश्वर गर्ग कांग्स
रे के 33 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
सिरोही ओटाराम देवासी सवाई माधोपुर विधान सभा विधानसभा का नाम उम्मीदवार का नाम
पिण्डवाड़ा-आबू (अजजा) समाराम गरासिया डाॅ किरोड़ी लाल दानिश अबरार सरदारपुरा अशोक गहलोत
रेवदर (अजा) जगसीराम कोली कोलायत भंवर सिंह भाटी
गोगुंदा (अजजा) प्रतापलाल गमेती
भाजपा कांग्रेस
सादुलपुर कृष्णा पूनिया
खांटी पॉलिटिशयन और मौजूदा विधायक और
झाड़ौल (अजजा) बाबूलाल खराडी सुजानगढ़ मनोज मेघवाल
राज्यसभा सांसद अबरार अहमद के बेटे
उदयपुर ग्रामीण (अजजा) फूल सिंह मीणा मंडावा रीता चौधरी
उदयपुर ताराचंद जैन लक्ष्मणगढ़ सीकर गोविंद सिंह डोटासरा
सलूम्बर (अजजा) अमृतलाल मीणा जायल (अजा) विधान सभा विराटनगर इंद्राज सिंह गुर्जर
धरियावद (अजजा) कन्हैया लाल मीणा डॉ. मंजू बाघमार मंजू देवी डू ंगरपुर गणेश गोघरा
आसपुर (अजजा) गोपीचंद मीणा टोंक सचिन पायलट
चित्तौड़गढ़ नरपत सिंह राजवी
भाजपा कांग्रेस मंडावर ललित कुमार यादव
वर्ष 2013 से 2018 में जायल से वर्तमान विधायक
निम्बाहे ड़ा श्रीचन्द कृपलानी अलवर ग्रामीण टीकाराम जूली
जायल से विधायक रहीं एक ही नाम से सीट रोचक
बाड़ी सादड़ी गौतम सिंह दक सिकराय ममता भूपेश
कुम्भलगढ़ सुरेन्द्र सिंह राठौड़ नोहर अमित चांचण
राजसमंद दीप्ती महेश्वरी प्रतापगढ़ (अजजा) विधान सभा लाड़नून मुकेश भाकर
नाथद्वारा कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़
हेमंत मीणा रामलाल मीणा डीडवाना चेतन सिंह चौधरी
आसीन्द झब्बर सिंह सांखला नाथद्वारा सीपी जोशी
भीलवाड़ा विट्ठलशंकर अवस्थी भाजपा कांग्रेस देगाना विजयपाल मिर्धा
जहाजपुर गोपीचंद मीणा
भाजपा ने हेमंत मीणा को पिछले चुनावों में रामलाल ओसियां दिव्या मदेरणा
दूसरी बार बनाया प्रत्याशी विधायक बने थे
माण्डलगढ़ गोपाल लाल शर्मा जोधपुर मनीष पंवार
बूंदी अशोक डोगरा लूनी महेंद्र विश्नोई
सांगोद हीरालाल नागर परबतसर विधान सभा बायतू हरीश चौधरी
कोटा दक्षिण संदीप शर्मा
मानसि ंह रामनिवास वल्लभनगर प्रीति गजेंद्र सिंह शेखावत
छबड़ा प्रताप सिंह सिंघवी बागीडोरा महेंद्र जीत सिंह मालवीय
डग (अजा) कालूलाल मेघवाल
किनसरिया गावड़िया कुशलगढ़ रामलीला खाडिया
रायसिंहनगर (अजा) बलवीर सिंह लूथरा भाजपा कांग्रेस भीम सुदर्शन सिंह रावत
खानपुर नरे न्द्र नागर दो बार विधायक रहे वर्तमान विधायक मंडलगढ़ विवेक धाकड़
मनोहर थाना गोविन्द रानीपुरिया हिंडोली अशोक चांदना
4 जयपुर, रविवार 22 अक्टूबर, 2023 राजगंगा

‘काली’ को टिकट मिला तो झूम उठे मालवीय नगर सीट के मस्ताने

राजगंगा, जयपुर। शनिवार को जयपुर की कई अहम सीटों पर टिकट डिक्लेयर हुए। भाजपा ने जयपुर शहर की मालवीय नगर विधानसभा से भाजपा
प्रत्याशी का टिकट रहा। वे मोतीडू ंगरी मंदिर दर्शन करने गए तो पहले ही उनकी विधानसभा के कद्दावर युवा पहुंच गए।काली का स्वागत में झूमते-
गाते नजर आए। गणेश मंदिर में शीश नवा कर काली वोट मांगने उतर गए। उनके चाहने वाले मस्तानों की टोली में ब्रह्मकुमार सैनी, देवेन्द्र सिंह ‘शंटी’ ,
खुशविंदर सिंह, सतीश मानवानी, चंद्रभान भाटिया, स्वाति परनामी, बलदेव सिंह, चंद्रमोहन खत्री समेत दर्जनों एक्टिव वर्कर्स शामिल थे।ू

आदर्श नगर से कांग्रेस का


राजगंगा, जयपुर
टिकट शायद कन्फर्म मान रहे
पूर्व भाजपा प्रदे शाध्यक्ष और
आमेर के विधायक एवं भाजपा से
फिर आमेर का टिकट पाने वाले
डॉ. सतीश पूनियां ने शनिवार को
आमेर के जालसू क्षेत्र में दादर
धाम के दर पर माथा टेककर
आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों
के शुभत्व की कामना की।

सांगानेर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद भाजपा नेता भजन लाल शर्मा ने मालवीय नगर विधानसभा में
मोती डू ंगरी गणेश मंदिर में दर्शन पूजन कर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार को उतरे तीसरी बार ‘काली’ से टक्कर!
त्रिमूर्ति सर्कि ल पर डीजीपी
उमेश मिश्रा ने शहीद स्थल पर
पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को
भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

राजगंगा जयपुर, रविवार 22 अक्टू बर, 2023

पुलिस शहीद दिवस समारोह पर श्रद्धांजलि


राजगंगा, जयपुर।
पुलिस शहीद दिवस समारोह के अवसर पर
शनिवार को महानिदे शक पुलिस उमेश मिश्रा ने
अमर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी एवं
शहीदों के परिजनों के प्रति श्रद्धाभाव व्यक्त किया।
पुलिस अकादमी में आयोजित शहीद दिवस समारोह
में डीजीपी ने दे श के सभी प्रान्तों, केन्द्र शासित
प्रदे शों व अर्द्धसैन्य बलों के 1 सितम्बर 2022 से 31
अगस्त, 2023 तक के विभिन्न संवर्ग के सभी शहीद
अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदनाम व उनके परेड में शामिल पुलिस बैण्ड ने लास्ट पोस्ट व राउज/
पुलिस बैंड
नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया। रिवेली की धुन बजायी। शहीद दिवस परेड में शामिल
ने बजाई
डीजीपी ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को पुलिस कर्मियों ने 3-3 राउन्ड फायर किए। इस अवसर पर
लास्ट पोस्ट व
सीआरपीएफ के पुलिस अधिकारी करम सिंह महानिदे शक कानून व्यवस्था राजीव शर्मा व महानिदे शक
राउज/रिवेली
के नेतृत्व में 20 जवानों की पुलिस टोली पर हॉट साइबर सुरक्षा डॉ. आर पी मेहरड़ा सहित वरिष्ठ पुलिस
की धुन
स्प्रिंग्स, लद्दाख में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर गश्त अधिकारी व सेवानिवृत्त पुलिस वाले मौजूद थे।
के दौरान चीन की सेना द्वारा घात लगाकर हमला
पुलिस संगठनों की परम्पराओ ं के अनुसार डीजीपी उमेश मिश्रा व रिटायर्ड
किया गया। इस आक्रमण में पुलिस के 10 जवान
डीजी के एस बैंस, रिटायर्ड पुलिस कर्मी, सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी
वीर गति को प्राप्त हुए। इन वीरों के बलिदान को
सुरेन्द्र सिंह संयुक्त निदे शक आईबी डी के शर्मा, सीबीआई के अशोक
स्मरण करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के उद्देश्य
कुमार , आरपीए निदे शक पी रामजी व पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ
से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को अपने कर्तव्यों का पालन
ने शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि
करते हुए शहीद हुए पुलिस के शूरवीरों की स्मृति में
दी। परे ड में भाग ले रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने शोक शस्त्र करके
सम्पूर्ण दे श में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।
सिर झुका कर दो मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सरकारी नौकरी छोड़कर बने इंटरनेशनल धोखेबाज ठगों की कंपनी के 17 अारोपी अरे स्ट
राजगंगा, जयपुर। 1. विनोद कुमार सहारण उम्र 39 साल निवासी गाव शेरडा पुलिस थाना भिरानी
भारत में Q-NET, VIHAAN कंपनी है प्रतिबंधित तहसील भादरा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान हाल किरायेदार फलैट नम्बर 209
ईको वर्ड अपार्टमेन्ट होटल हाईवे किं ग के सामने अजमेर रोड जयपुर (मुख्य आरोपी)
भोले-भाले लोगों से कंपनी में रूपए निवेश भारत के अलग अलग राज्यों में दर्ज है कई प्रकरण 2. प्म
रे ानन्द सागवान उम्र 41 साल निवासी गाव चन्देनी पुलिस थाना झोझू जिला
करवाकर लग्जीरियश लाइफ जीने वाले शातिरों चरखीदादरी हरियाणा हाल किरायेदार फलैट नम्बर 209 ईको वर्ड अपार्टमेन्ट होटल
विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शामिर ठग कंपनी के सात सदस्यों को गिरफ्तार
को जयपुर नार्थ पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों हाईवे किं ग के सामने अजमेर रोड जयपुर (मुख्य आरोपी का सबसे करीब पार्टनर)
किया है। डीसीपी नार्थ राशी डोगरा और एडिशनल डीसीपी दिनेश शर्मा ने ज्वाइंट
की लाइफस्टाइल देखकर कंपनी के लुभावने 3. अमोल शिवाजी कदम्ब जाति मराठा उम्र 28 साल निवासी सागवी पुलिस थाना
प्रेस कांफ्रेस में बताया कि दक्षिण भारत के कई राज्यों में एक्टिव थी Q- NET, करकंभ तहसील पंढरपुर जिला शोलापुर महाराष्ट् रा हाल फलैट नम्बर 1008 स्टार
चक्कर में आकर दो सरकारी कर्मचारियों ने VIHAAN Direct Selling सकिय, उत्तर भारत में भी पैर पसारने की तैयारी थी। वैली अपार्टमेन्ट मुरलीपुरा जयपुर ( जयपुर गैंग का लीडर)
नौकरी छोड़कर कंपनी की ज्वाइन, जिन्होंने जयपुर शहर में कई दिनों से कंपनी की मौजूदगीदिख रही थी ।विद्याधर नगर थाना 4. उज्जवल विश्वास उम्र 37 साल निवासी निवासी कृष्णानगर तहसील गाजोल
अन्य लोगों को भी शिकार बनाया। महंगी द्वारा कंपनी के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। शुरूआत में गोल्ड क्वेस्ट और क्वेस्ट जिला मालदा पश्चिम बंगाल हाल फलैट नम्बर 301 थर्ड फलोर अरिहन्त टॉवर
नेट के नाम से थी संचालित कंपनी पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाते ही हर बार प्रताप नगर विस्तार मुरलीपुरा जयपुर (सक्रिय लीडर)
लाइफस्टाइल, विदे शी दौरों की रील्स बनाकर 5. राहूल विलाश खरात पुत्र श्री विलाश खरात उम्र 28 साल जाति मराठा निवासी
अलग अलग नाम बदल कर वापस ठगी का धंधा चालू कर देती है।कंपनी द्वारा
इंस्टाग्राम, फेसबुक, यू टयूब पर अपलोड कर गांव अलकूड पुलिस थाना कवरे महाकाल जिला सांगली महाराष्ट् रा हाल फलैट
एजेंन्टों के माध्यम से पूरे दे श में ठगी का नेटवर्क फैला रखा है। कम आमदनी के
भोले-भाले लोगों को बनाते हैं चारा। कम्पनी के नम्बर 1008 स्टार वैली अपार्टमेन्ट मुरलीपुरा जयपुर (नया लीडर)
व्यक्तियों, साफ्टवेयर कर्मचारियों, बेराजगार युवाओ ं एवं गृहणियों को निशाना 6. पप्पु राजाराम जाधव पुत्र श्री राजाराम शिवदास जाधव जाति रामूसी हिन्दू उम्र 20
प्रोडेक्ट खरीदने-बेचने पर लोगों को विदे श यात्रा बनाते हैं। जयपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर घूमकर कंपनी में निवेश कर साल निवासी जाधववाडी पुलिस थाना करकंभ तहसील पंढरपुर जिला सोलापुर
का झांसा दिया जाता था। कम्पनी के ठगों की प्रोडेक्ट खरीदने तथा कम्पनी में काम करने पर भारी मुनाफा देने, कुछ ही दिनो में महाराष्ट् रा हाल फ्ट
लै नंबर 1008 स्टार वैली अपार्टमेन्ट मुरलीपुरा,जयपुर।
टोली महंगे महंगे कपडे, घडी, मोबाइल, चश्मा करोड़पति बनने के सपने दिखा आमजन को कंपनी से जुड़ने को प्रोत्साहित कर रहे 7. कृष्णा भव साहेब मिसाल पुत्र श्री भव साहेब मिसाल जाति मराठा उम्र 20 साल
आदि पहन, महंगी लाइफस्टाइल दिखा लोगों थे।सीधे उत्पाद बेचने की आड़ में मनी सर्कु लेशन स्कीम चलाकर लोगों को उनके निवासी लवंग पुलिस थाना अकलूज तहसील माल सिरज जिला शोलापुर महाराष्ट् रा
निवेश पर भारी कमीशन का वादा करके दे रहे है धोखा। कंपनी के पदाधिकारियों हाल किरायेदार फलैट नम्बर 1008 स्टार वैली अपार्टमेन्ट मुरलीपुरा जयपुर 8.
को आकर्षित करते हैं। कम्पनी मे सदस्य बनने माधव यशवंत बंशोडे उम्र 25 साल निवासी गावपिपनगांव महाराष्ट्र 9.स्वपन बर्मन,
द्वारा महंगे होटलों में सेमिनार आयोजित किये जाते हैं। आमजन को कम समय में
के लिए आमजन को प्रोसेसिगं फीस के नाम पर 10. पलस सरकार 11. शुभम मस्की, 12. विट् ‌ठल श्रीराम आगलावे, 13.राजपुरे
अमीर होने एवं मंहगी लग्जीरियस लाईफस्टाइल जीने का झांसा देकर कंपनी द्वारा
50 हजार / 1 लाख / 1 लाख 50 हजार / 2 पूरे दे श में ठगी की जा रही है। ठगी के मुख्य सरगना विनोद सारण के मोटिवेशनल
सुनिल शहादेव, 14. सिद्धेश महेश पडवेकर, 15. अजेश खान, 16. परमजीत, 17.
ननेश्वर मराठा को भी अरे स्ट किया है।
लाख रूपए जमा करवा लेते थे। वीडियों दिखाकर कम्पनी में रुपये निवेश करने के नाम पर ठगी की जाती है।

तीन-तीन राउन्ड फायर कर शहीदों को सलामी

राजगंगा, जयपुर। पुलिस शहीद दिवस परे ड में शामिल पुलिस कर्मियों ने तीन-तीन राउन्ड फायर किये। पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी के पार्वती हॉस्टल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें
300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। महानिदे शक पुलिस उमेश मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने रक्तदान कर रहे पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाया।
राजगं
राजगंगगाा जयपुर, रविवार 22 अक्टूबर, 2023

माता को 56 भोग लगा डांडिया नाइट्स के


पार्टिसिपेंट्स बोले; जयकारा शेरा वाली का

राजगंगा, जयपुर।

सैटरडे इवनिंग में जयपुराइट् स


की शाम को राजगंगा ने भक्तिमय
माहौल में नृत्य और संगीत से
सजा दिया। कवालाे पाेला क्लब
पर राजगंगा के सहयोग से
आयोजित डांडिया नाइट में मां
शक्ति को 56 भोग लगाए गए।
भक्तिों ने एक स्वर में जयकारा
शेरा वाली का बोलने के बाद
जमकर डांडिया,गरबा रास खेला।
गरबा पंडाल में खास मेहमान
इनवाइट किए गए थे। फैमिली
और फ्रेंडली माहौल में हुए गरबा
रास में गुजराती वेशभूषा में सजे
लोगों ने जमकर गरबा, घूमर
और भांगड़ा किया। गरबा रास
और डांडिया नाइट की सबसे
खास बात यह थी कि यहां लाइव
परफार्मेँसेज पर लोगों ने डांस
किया। खुशनुमा माहौल में ज्यादा
शोर-शराबे की जगह सबको
लाइव परफार्मेँसेज पसंद आई।
राजगंगा जयपुर, रविवार 22 अक्टू बर, 2023

परदे पर रामलीला राम और रावण


कथानक में दशहरा, रामलीला
इन फिल्मों में रामायण के कई प्रसंगों को अलग-अलग
संदर्भों में कथानक का आधार बनाया गया। राम-रावण
युद्ध से जुड़ा त्योहार ‘दशहरा’ भी कई फ़िल्मी कहानियों
का हिस्सा बना। इसी कथानक पर कई फिल्में बनी,
राम हमारे जो इस त्योहार के इर्द -गिर्द घूमती रही। जब दशहरे का
समाज के मर्यादा जिक्र आता है , तो उसके साथ ही रामलीला का प्रसंग
पुरुषोत्तम हैं। भी जहन में आता है। हिंदी में ऐसी फ़िल्में भी बनी, जिनमें
समाज में राम रामलीला दिखाई दी। ‘दिल्ली-6’ ऐसी ही फिल्म है।
अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर और वहीदा रहमान की
नाम की बड़ी इस फिल्म का कथानक ही रामलीला और दशहरे पर
महिमा और श्रद्धा केंद्रित है। साल 2010 में आई अभिषेक बच्चन और
है। सिनेमा के ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘रावण’ में भी रामायण
की कहानी को अलग ढंग से दर्शाया था। 1983 में आई
शुरुआती काल
कुंदन शाह की कॉमेडी फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में भी
में जब समाज रामलीला का दिलचस्प प्रसंग था। साल 2012 में आई
की सोच काफी विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ भी दशहरा थीम पर
संकुचित थी, थी। इसी तरह अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘रा-वन’ में
रामायण की कहानी को नए परिवेश के साथ दिखाया
तब पौराणिक
गया। फिल्मों के शीर्षक से लेकर गीतों और अभिनेताओ ं
कथाओ ं पर में भी राम नाम का जादू चला।
फ़िल्में बनाना रावण बने कलाकारों की छवि
सबसे आसान फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने वाले
था। उस दौर में कलाकार के बारे में धारणा बन जाती है , कि वो
कलाकार निजी जीवन में भी वैसा ही होगा। जबकि,
‘रामायण’ सबसे फिल्मों में रावण बने कलाकारों को लेकर ऐसा नहीं
अच्छी कथा थी, सोचा गया। इसलिए कि रावण के किरदार का आकलन
जिस पर कई बुराई से नहीं कर सकते। ‘रामायण’ के मुताबिक, रावण
प्रयोग किए गए। प्रकांड पंडित था, लेकिन राक्षसी प्रवृत्ति का शिव भक्त
था। वो शक्तिशाली होने के साथ राजनीतिज्ञ भी था।
हिंदी सिनेमा के रामचंद्र जी ने भी लक्ष्मण को रावण से राजधर्म की
शैशव काल में राम के नाम में सफलता अभिनेता जो बने दर्शकों के श्रद्धेय शिक्षा लेने को कहा था। जिस व्यक्ति के इतने सारे रूप
फिल्मकारों ने देखा जाए तो फिल्म इतिहास के हर दशक में सिनेमा के परदे राम के किरदार निभाने वाले अभिनेताओ ं में ‘राम राज्य’ के नायक प्रेम अदीब हों, उसकी भूमिका निभाना आसान नहीं है।
पर किसी न किसी रूप में राम अवतरित होते रहे। शुरुआती को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। दर्शक उनके फोटो को फ्रेम करवाकर
राम के सहारे ‘रामायण’ सीरियल के यादगार रावण
दिनों में ‘अयोध्या चा राजा’ ने सिनेमाघरों में सिक्के बरसा कर उस पर माला चढ़ाया करते थे। ‘संपूर्ण रामायण’ में राम की भूमिका निभाकर
1948 में आई विजय भट्ट की फिल्म ‘रामबाण’ में प्रेम
अपनी नैया पार इस परं परा के बीज बो दिए कि सिनेमा में और कोई चले या महिपाल भी लोकप्रिय हुए थे। रितिक रोशन को लेकर भी चर्चा है , कि वे
अदीब राम बने और चंद्रमोहन ने रावण की भूमिका
लगाई। सिनेमा नहीं, राम का नाम हमेशा झोली भरता रहेगा। साल 1961 में साउथ की एक बड़ी फिल्म में राम की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्मों के बाद
निभाई थी। जबकि, बृज मोहन व्यास को बाबूभाई मिस्त्री
दूरदर्शन पर ‘रामायण’ सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण
के पुरोधा कहे बाबूभाई मिस्त्री के निर्दे शन में बनी ‘संपर्ण
ू रामायण’ ने फिर की 1961 में आई फिल्म ‘संपूर्ण रामायण’ में रावण की
सिनेमा घरों को जय सियाराम से गुंजा दिया था। बाबूभाई मिस्त्री गोविल को दे शभर में राम के अवतार के रूप में ही देखा जाने लगा था। वहीं
जाने वाले दादा ने रावण और हनुमान को हवा में उड़ते दिखाकर लंका दहन ‘रामायण’ का सदियों बाद आज भी इतना प्रभाव है , कि फिल्म अभिनेता भी
भूमिका के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है।
साल 1976 में आई ‘बजरंग बली’ में प्रेमनाथ ने रावण
साहेब फाल्के ने और राम-रावण युद्ध के रोमांचक दृश्य फिल्माकर दर्शकों का अपने किरदार को लेकर कोई रिस्क लेना नहीं चाहता। साउथ के सुपर स्टार
का किरदार निभाकर अलग छाप छोड़ी थी। लेकिन,
मूक फिल्मों के मनोरंजन किया। इसमें रावण की भूमिका निभाकर बीएम व्यास यश को नितेश तिवारी की ‘रामायण’ पर आधारित फिल्म में रावण का रोल
1987 में रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ में
ऑफर किया गया था लेकिन, उन्होंने इनकार कर दिया।
दौर में 1917 में उस ज़माने के चर्चित खलनायक बने थे। अभी तक जितनी भी अरविंद त्रिवेदी ने जिस तरह रावण की भूमिका की, वह
‘लंका दहन’ से पौराणिक फिल्में बनी, उनमें राम पर आधारित फिल्में सबसे रोम रोम में बसने वाले राम… लोकप्रियता आज तक याद की जाती है। आज भी लोगों
ज्यादा चली। ऐसी फिल्मों में लंका दहन (1917), सती अहिल्या राम के नाम ने फिल्म के गीतों में भी योगदान दिया। भक्ति संगीत की में मन में रावण की छवि के रूप में वही चेहरा है।
राम नाम का जो (1937), सीता राम जन्म (1944), रामायणी (1945), राम जन्म परम्परा को आगे बढ़ाने वाले गीतों में रोम रोम में बसने वाले राम, रामचंद्र आधुनिक संदर्भ में कथानक व किरदार
पौधा लगाया था, (1951), रामायण (1954), संपर्ण ू रामायण (1958,1961,1971), कह गए सिया से, रामजी की निकली सवारी, मेरी विनती सुनो तो मानूं तुझे 2015 में आए टीवी शो ‘सिया के राम’ में रावण का
उसे जीवी साने ने सीता राम कल्याणम (1961), लव-कुश (1963 और 1997), मैं राम, जब से शरण तेरी आया मेरे राम, जय रघुनंदन जय सियाराम, तुझमें किरदार भी आधुनिक था। इसे कन्नड़ एक्टर कार्तिक
हनुमान विजय (1974), रावण (1984 और 2010), रामायणा : राम मुझमें राम सब में राम समाया, राम से बड़ा राम का नाम, जब जब राम
1920 में द लिजेंड आफ प्रिंस रामा (1992), हनुमान (2005), रिटर्न ऑफ
जयराम ने निभाया था। साल 2015 में टेलीकास्ट
ने जन्म लिया तब तब पाया वनवास, … जैसे गीत गाये गए तो राम करे ऐसा
‘राम जन्म’ से हनुमान (2007), दशावतार (2008) और हनुमान चालीसा हो जाए, राम तेरी गंगा मैली हो गई, वाह वाह रामजी जोड़ी क्या बनाई और
सीरियल ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में भी रावण
की भूमिका थी, जिसे आर्य बब्बर ने किया था।
आगे बढ़ाया। (2013) प्रमुख फ़िल्में हैं। ‘रामा रामा गजब हुई गवा रे ’ जैसे गीतों को श्रोताओ ं ने अकसर गुनगुनाया।

गंभीरता के साथ
हाल ही में अभिनेता नाना पाटेकर फिल्म ‘वैक्सीन वॉर’ की अच्छे रोल से संतोष

हंसाने का हुनर
वजह से वह खूब चर्चा में रहे। जल्द ही वह गदर फेम निर्दे शक फिल्म ‘वैक्सीन वॉर’ के सदंर्भ में वैज्ञानिक बलराम
अनिल शर्मा की फिल्म ‘जर्नी’ की शूटि ंग शुरू करें गे। ‘गदर-2’ भार्गव के व्यक्तित्व और नाना पाटेकर की अभिनय
की स्पेशल कमेंट्री के दौरान निर्दे शक अनिल शर्मा से उनकी संपन्नता के बारे में नए सिरे से लिखना अब बेमानी
है। वह बेहिचक कहते हैं ,‘मैं एक अरसे से सोच रहा
इस फिल्म को लेकर बात हुई थी। नाना एक जनवरी को 73 था, बहुत अंट-शंट फिल्में कर लीं। अब थोड़ा-बहुत
के हो जाएं गे। उनके मुताबिक,‘माफ कीजिएगा, कुछ लोगों की अच्छी फिल्में भी कर लूं। इसलिए
तरह अपनी उम्र छिपाना मुझे नहीं आता है। न ही मैंने कभी यह फिल्मों की संख्या काफी कम कर
सोचा है कि मैं काम करना कभी छोड़ूंगा।’ दी है। वैसे भी शुरू से ही अच्छे रोल
के लिए मेरी कोई शर्त नहीं होती है।
कुछ साल पहले महान समाजसेवी
कोई इमेज नहीं सिर्फ दर्शकों
बाबा आमटे के जीवन पर आधारित मराठी फिल्म
उनके बारे में यह मशहूर है कि उनकी एक्टिंग का का ख्याल करके मैं बहुत संतुष्ट हुआ था।’
एक गंभीर लुक है। वह इस सच को झूठलाते नहीं नाना के मुताबिक,‘मेरी
हैं कि उन्हें टाइप कास्ट फिल्में ज्यादा मिलीं। लेकिन कोशिश सिर्फ इतनी होती मूडी नहीं, गरम मिजाज
उनमें एक क्षमता भी है ,गंभीर रहकर वह लोगों को है कि दर्शक मेरे काम पर कई लोग उन्हें मूडी नाना भी कहते हैं। वैसे इसकी
भरपूर हंसा देते हैं। इसके लिए उनकी एक फिल्म कोई सवाल खड़ा न करें ।’ सत्यता के लिए लोग उनकी गरममिजाजी के
‘वेलकम’ का उदाहरण देना ही काफी होगा। पिछले एक साजिश के चलते उनके किस्से भी खूब सुनाते हैं। इस बात पर नाना सिर्फ
साल प्रकाश राज की फिल्म ‘तड़का’ में भी उनका यह रेंज को कुछ फिल्मवाले इतना ही बताते हैं ,‘ यकीन मानिए,मैंने कभी बेवजह
अंदाज साफ नजर आया। वह कहते हैं ,‘मैं एक छोटा- हमेशा इग्नोर करते हैं। पर गरमिजाजी नहीं दिखाई। न ही मुझे इस बात से कोई
सा एक्टर हूं। कुछ अलग तो करना ही चाहता हूं। यही नाना को इसकी परवाह परे शानी होती है कि इसके चलते मुझे खबरों में
वजह थी कि मैंने ‘वेलकम’ के सीक्वल ‘वेलकम बैक’ नहीं है। नई फिल्म ‘जर्नी’ में घसीटा जाता है। असल में मैंने सिर्फ यही कोशिश की
में भी काम किया था। पर ज्यादा मजा नहीं आया। नाना और श्रेया की जोड़ी है कि किसी तरह का स्टारडम मुझ पर हावी न हो।
वैसे ऋषि के साथ ‘हम दोनों’ में भी काम करके बहुत फिर बनाई गई है। साफ है हमारी फिल्म इंडस्ट् री का सबसे बड़ा माइनस प्वाइंट
अच्छा लगा था। फिर ब्लफमास्टर,कमाल धमाल कि नाना जहां सहज होते यह है कि यहां सारे मानवीय मूल्य हिट और फ्लॉप के
मालामाल जैसी कई और फिल्में हैं ,जिनमें मेरे रोल हैं ,उन्हीं लोगों के साथ काम चश्मे से देखे जाते हैं।’
को आप पूरी तरह गंभीर नहीं कह सकते।’ करते हैं।
8 जयपुर, रविवार, 22 अक्टू बर, 2023 राजगंगा

राष्ट्र पति जो बाइडेन ने 2 अमेरिकी बंधकों को हमास द्वारा रिहा किए जाने पर कतर और इजरायल का शुक्रिया अदा किया
अमेरिका ने H1B वीजा
इजरायल सऊदी अरब से रिश्ते सामान्य कर कार्यक्रम में कर दिया
बड़ा बदलाव
रहा था, इसलिए हमास ने किया हमला: बाइडेन राजगंगा, एजेंसियां।

अमेरिका ने अपने एच1 बी वीजा कार्यक्रमों में बड़ा


राजगंगा, एजेंसियां। बदलाव किया है। जो बाइडेन प्रशासन ने आधुनिक
समय की जरूरतों के अनुसार वीजा कार्यक्रमों में
इजरायल पर हमास इस बदलाव को जरूरी समझा है। इसके बाद यह
फैसला लिया गया है। इसके बाद अमेरिका के
ने हमला क्यों किया,
राष्ट्र पति जो बाइडन के प्रशासन की ओर से एच1बी
अमेरिकी राष्ट्र पति
विदे शी कर्मचारी कार्यक्रम में बदलाव का प्रस्ताव
जो बाइडेन ने अब रखा है। इसका मकसद पात्रता को युक्तिसंगत
इसकी नई वजह बता बनाकर दक्षता में सुधार करना, एफ-1 छात्रों,
दी है। जो बाइडेन ने उद्यमियों और गैर-लाभकारी निकायों के लिए
इजरायल पर हमास काम करने वाले लोगों को अधिक लचीलापन
के हमले का कारण प्रदान करना और अन्य प्रवासी कर्मचारियों के
ऐसे वक्त में बताया है , लिए बेहतर स्थिति सुनिश्चित करना है। अमेरिकी
जब एक दिन पहले नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस)
ही आतंकियों ने यूएस इन नियमों को 23 अक्टू बर को संघीय रजिस्टर में
के दो बंधकों को रिहा आधिकारिक रूप से प्रकाशित करेगी। इन नियमों
किया है। बाइडेन ने को संसद द्वारा तय की गई इन वीजा की 60,000
की संख्या में बदलाव किए बिना प्रस्तावित किया
कहा कि इजरायल बंधकों से बाइडेन ने की फोन पर बात सऊदी को इजरायल मान्यता देना चाहता था गया है। गृह मंत्रालय ने इन प्रस्तावित नियमों को
द्वारा सऊदी अरब के रिहाई के तुरंत बाद बाइडन ने दोनों बंधकों और उनके परिवार से एसोसिएटेड प्रेस (एपी) की खबर के अनुसार, बाइडन ने शुक्रवार को सार्वजनिक किया है , ताकि हितधारक इस पर
साथ रिश्ते सामान्य फोन पर बात की। राष्ट्र पति ने एक बयान में कहा, ‘‘इजराइल के कहा कि उन्हें लगता है कि सऊदी अरब के साथ रिश्ते सामान्य करने अपनी टिप्पणियां कर सकें और प्रतिक्रिया दे सकें।
करने के प्रयासों के खिलाफ सात अक्टू बर को भयावह आतंकवादी हमले के दौरान की इजराइल की कोशिश को रोकने के कारण हमास ने उस पर हमला
कारण हमास ने हमला हमास द्वारा बंधक बनाई गईं दो अमेरिकी नागरिकों की आज हमने किया। बाइडन ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमास के इजराइल पर हमला
किया। बाइडेन ने कहा रिहाई सुनिश्चित की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे साथी नागरिकों ने करने के कारणों में से एक यह भी हो सकता है कि वे जानते थे कि
पिछले 14 दिनों में एक भयावह कष्ट का सामना किया है और मुझे मैं सऊदी के साथ बैठक करने वाला हूं।’’ अमेरिकी राष्ट्र पति ने संकेत
कि ऐसा लगता है कि बहुत खुशी है कि वे जल्द अपने परिवार से फिर से मिलेंगी, जो डर दिया कि उन्हें लगता है कि हमास के आतंकवादियों ने सात अक्टू बर
हमास ये नहीं चाहता से टू ट गए हैं। इन व्यक्तियों और उनके परिवार को इस सदमे से को घातक हमला इसलिए किया क्योंकि सऊदी इजराइल को मान्यता
था कि इजरायल उबरने में अमेरिका सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा और इस समय देना चाहता था और वे औपचारिक रूप से ऐसा करने में सक्षम होने के
सऊदी अरब के साथ हम सभी को उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए।’ उन्होंने करीब थे। यरुशलम और रियाद लगातार रिश्ते सामान्य करने की दिशा
रिश्ते सामान्य करे । दोनों बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कतर सरकार का में करीब पहुंच रहे थे और बाइडन दोनों दे शों को साथ लाने में मदद करने
धन्यवाद किया। के लिए काम कर रहे थे।

RAPIDX ट् नरे का नाम ‘नमो भारत’ रखने


पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइलों के पुर्जे बेचने
पर कांग्रेस ने कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दे श
की पहली रै पिड रेल को हरी झंडी दिखाई।
अखिलेश के बयान पर पवन खेड़ा
| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
वाली चीनी कंपनी पर US ने लिया ये बड़ा एक्शन
अमेरिका ने पाकिस्तान और चीन को एकसाथ लिए मिसाइलों से जुड़े उपकरणों की आपूर्ति करने
इस RAPIDX ट्रेन का नाम बदलकर अखिलेश यादव के बयान पर पवन खेड़ा बड़ा झटका दिया है। चीनी की एक कंपनी के वास्ते तीनों चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा
‘नमो भारत’ किया गया है। इसे लेकर ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन 2024 के पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइलों के पुर्जे बेज दिया है। अमेरिकी विदे श मंत्रालय ने शुक्रवार को
कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता पवन लोकसभा के लिए है। दिल्ली की एक पार्टी रही थी। जबकि सामूहिक हथियारों की बिक्री बताया कि ये प्रतिबंध वैश्विक अप्रसार व्यवस्था
खेड़ा ने कहा कि पीएम के पद की गरिमा छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने की बात कर प्रतिबंधित है। चीन की इस करतूत की जानकारी के तहत लगाए गए हैं। मंत्रालय ने एक बयान
होती है। गाड़ी का नाम ‘नमो भारत’ रख रही है , तो ठीक है करे, हम तो 2024 की होने पर अमेरिका ने तत्काल कार्रवाई करते हुए में कहा,’’आज, हम कार्यकारी आदे श 13382 के
दिया। कल कोई भैंस टकरा गई, तो क्या बात कर रहे हैं। बता दें कि मध्य प्रदे श में पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइलों के पुर्जों की अनुसार तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं
हे डलाइन बनेगी? इसीलिए हम कहते हैं सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और सपा में आपूर्ति करने वाली चीनी कंपनी पर बैन लगा जो सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसारकों
कि पद की गरिमा रखी जाए। पीएम मोदी तनातनी हो गई। दिया है। अमेरिकी की इस सख्त कार्रवाई से और उनके वितरण से जुड़ी हैं।
ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर “CAG का गला घोट रही है सरकार” | चीन के राष्ट्र पति शी जिनपिंग बौखला गए हैं। पाकिस्तान को सिर्फ एक नहीं, बल्कि 3 उक्त तीनों कंपनियां चीन की हैं और इन्होंने
के पहले फेज का कल उद्घाटन किया। वहीं, कांग्रेस ने कैग को लेकर सरकार को इधर पाकिस्तान को भी तगड़ा झटका लगा है। चीनी कंपनियां बैलिस्टिक मिसाइलों के पुर्जों की पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के
इस पर आम लोगों के लिए आज से यात्रा घेरा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि CAG का जो बाइडेन प्रशासन ने चीन और पाकिस्तान को सप्लाई किया करती थीं। इसके बाद मेरिका ने मिसाइल से जुड़े पुर्जों एवं उपकरणों की आपूर्ति
शुरू हो गई है। सरकार गला घोट रही है। अपने इस फैसले से सख्त संदेश भी दे दिया है। पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के की है।’’

रच दिया इतिहास गगनयान को श्रीहरिकोट स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 10 बजे लॉन्च किया, इसने टेस्ट के सभी मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया

ISRO ने सफलतापूर्वक पूरी की गगनयान की टेस्ट लॉन्चिंग इसरो चीफ ने मिशन की सफलता का किया ऐलान
इसरो चीफ ने मिशन की सफलता का ऐलान किया उन्होंने कहा कि क्रू मॉड्यूल
और क्रू एस्केप सिस्टम की टेस्टिंग की गई। मौसम खराबी के बाद लिफ्ट प्रॉसेस
राजगंगा, एजेंसियां। में कंप्यूटर ने इंजन में आई खराबी को इंगित किया और इसरो की टीम ने
मौसम की खराबी और शुरुआती तकनीकी तत्काल उसे दुरुस्त किया और हमने इसे सफलता पूर्वक पूरा किया।
शुरुआती बाधाओ ं के बाद मिली सफलता | दो घंटे की देरी और
दिक्कतों की बाधा को पार करते हुए इसरो टीवी-डी1 इंजन के शुरुआत में तय प्रक्रिया के तहत चालू नहीं हो पाने के
ने आज एक बार फिर अंतरिक्ष के क्षेत्र में बाद पैदा हुई घबराहट के बीच इसरो के वैज्ञानिकों ने रॉकेट का सटीक
इतिहास रच दिया है। अपने मानव रहित प्रक्षेपण किया। यान के ‘क्रू मॉड्यूल’ एवं ‘क्रू एस्केप’को अलग करने का
लक्ष्य हासिल करते ही श्रीहरिकोटा स्थित मिशन नियंत्रण केंद्र में सांसें
गगनयान मिशन की टेस्ट लॉन्चिंग को इसरो
थाम कर बैठे वैज्ञानिकों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। इसरो
ने सफलतापूर्वक पूरा किया। सुबह 10 बजे ने घोषणा की कि टीवी-डी1 मिशन पूरी तरह सफल रहा। तय योजना के
श्रीहरिककोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र अनुसार पेलोड बाद में समुद्र में सुरक्षित तरीके से गिर गए।
से व्हीकल एबॉर्ट मिशन -1 (टीवी-डी1) को टेस्ट के आधार पर शुरू होगा गगनयान कार्यक्रम | इसरो ने एकल-चरण
तरल प्रणोदक वाले रॉकेट के इस प्रक्षेपण के जरिये मानव को अंतरिक्ष में
लॉन्च किया गया। इस व्हीकल ने 17 किमी भेजने के कार्यक्रम ‘गगनयान’ की दिशा में आगे कदम बढ़ाया। इसरो का लक्ष्य
की उं चाई से क्रू मॉड्यूल और क्रू एस्केप तीन दिनों के गगनयान मिशन के लिए मानव को 400 किलोमीटर की पृथ्वी
सिस्टम को छोड़ दिया। फिर पैराशूट के की निचली कक्षा में अंतरिक्ष में भेजना और फिर उसे पृथ्वी पर सुरक्षित वापस
जरिए सफलतापूर्वक क्रू मॉड्यूल सिस्टम लाना है। इस परीक्षण उड़ान की सफलता शेष परीक्षणों और मानवरहित मिशन
के लिए आधार तैयार करेगी, जिससे पहला गगनयान कार्यक्रम शुरू होगा।
को समंदर में उतारा गया।
राजगंगा 34 वर्ष पुराना प्रतिष्ठित समाचार पत्र है , डिजिटल युग में खबरों को आप तक त्वरित व सुविधाजनक तरीके से पहुंचाने के लिए डिजिटल एडिशन। अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर करें । 9414276463

You might also like