Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 6

राजस्थान, उत्तराखंड , उत्तर प्रदे श, मध्यप्रदे श, दिल्ली बिहार लाज राख ज्यो महाराज...

Digital Edition

खबरों की अविरल धारा


भाजपा के राष्ट् रीय अध्यक्ष और राजस्थान प्रदे शाध्यक्ष के बीच अभिवादन
राजस्थान जयपुर, शुक्रवार 20 अक्टू बर 2023

विवेकानंद हॉस्टल में रै गि ंग, पुलिस बोली ताबीज बना देंगे


राजस्थान यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए जैसलमेर के छात्र ने सीनियर्स के सामने अश्लील शायरी नहीं बोली तो कपड़े उतरवाए, बेल्टों से पीटा राज की बात
पीड़ित छात्र को लेकर
राजगंगा, जयपुर। लोकेन्द्र रायथलिया
गुरुवार को गांधीनगर
थाने पहुंचे और इंचार्ज से
राजस्थान यूनिवर्सिटी के विवेकानंद बलवीर कस्वां मिले। थाना
हॉस्टल में रै गिंग का गंभीर मामला इंचार्ज ने पूरी कहानी सुनी
सामने आया है।जैसलमेर के एक छात्र और पीड़ित छात्र को कहा
कंप्लेन दे दो, मारपीट
को रात में कई दिन से सीनियर सोने करने वालों का ‘‘ताबीज’’
नहीं दे रहे थे, रातभर बिठाए रखते थे। बना देंगे। पीड़ित छात्र
उससे अश्लील शायरी सुनाने का कहते। अचानक समझा नहीं
कि इंचार्ज साहब ने क्या
छात्र सुना नहीं पाया तो उसे बेल्टों
कहां क्या कर देंगे।उसका
से मारा पीटा और आधी रात में ही शायद समझ नहीं आया
हॉस्टल से बाहर निकाल दिया। रात का कि पुलिसिया इलाज
किसी परिचत छात्र के रुम में जाकर को ताबीज बनाना कहते
हैं। छात्र ने फिर पूछा,
रुका और सुबह यूनिवर्सिटी के कुछ सर क्या कर देंगे ? तब
सीनियर स्टूडेंट्स को अपने साथ हुई थाना इंचार्ज ने छात्र
अमानवीयता के बारे में बताया। दो दिन को ताबीज बनाने का
से लगातार गांधीनगर थाने शिकायत सीनियर ने सैक्सी शायरी सुनाने को कहा, छात्र नहीं सुना पाया तो मार-पीटकर भगाया मतलब समझाया। छात्रों
ने थाने के पुलिस कर्मियों
करने जा रहे थे, सुनवाई नहीं हुई तो छात्र नेता लाेकेन्द्र रायथलिया ने बताया कि रै गिंग और मारपीट का शिकार छात्र सवाई सिंह राजपूत (19) वर्ष जैसलमेर के माधोपुरा, थाना सांकड़ा का
पर परिवाद लेकर रख
निवासी हैं , राजस्थान कॉलेज बीए ऑनर्स का स्टूडेंट सवाई सिंह राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस के विवेकानंद हॉस्टल के कमरा नंबर 51 में रहता है। उसके
छात्र नेता लोकेन्द्र रायथलिया गुरुवार लेने और एफआईआर
साथ हॉस्टल के सीनियर दिनेश ने चार पांच साथियों के साथ रै गिंग की। छात्र ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि दिनेश व अन्य ने उसे उठाया और नहीं करने के आरोप भी
को पीड़ित छात्र के साथ गांधीनगर
कहा कि सैक्सी शायरी सुना। छात्र ने कहा मुझे नहीं आती, तो उसे चांटे मारने लगे, गर्दन पकड़कर जबरदस्ती ग्राउं ड फ्लोर पर ले आए। वहां रामरतन लगाए, इस पर थाना
थाने पहुंचे और FIR दर्ज कराई। पुलिस व कुछ अन्य सीनियर लड़के खड़े थे, उन्हाेन
ं े चमड़े के बेल्ट से मारा। गर्दन झुकाकर आंखे नीची कर बात करने को कहा, फिर रूम में ले आए और वहां इंचार्ज ने आश्वस्त किया
बोली; घबराना नहीं ताबीज बना दें गे। बेरहमी से मारा पीटा। एक घंटे तक टार्चर के बाद धक्के देकर हॉस्टल से निकाल दिया, तब छात्र थाने पहुंच।े कि अब चिंता मत करो।

राजगंगा, जयपुर। बड़ी संख्या में गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी और वॉलीवुड मिलेगी। गरबा पंडाल में कपल और फीमेल ही अलाउड
राजगंगा संस्कृति गरबा राजगंगा इस नवरात्रा में जयपुराइट् स के लिए भक्ति, सिंगर्स की मौजूदगी रहेगी। राजगंगा गरबा में एं ट् री केवल रहेंगे, सेफ्टी, सिक्योरिटी के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
शक्ति और संस्कृति का अनूठा संगम लाया है। संस्कृति पास से है। पास गरबा ग्राउं ड पर भी उपलब्ध होंगे। सुबह ही लेडीज और गर्ल्स अपनी फ्रेंडस और फैमिली मैंबर्स के
महोत्सव में आज से भक्ति, गरबा महोत्सव का शुक्रवार शाम ग्रैंड इनॉग्रेशन होेगा। गरबा ग्राउं ड से आप पास ले सकते हैं। राजगंगा दीपावली साथ बेफिक्र होकर राजगंगा संस्कृति गरबा महोत्सव में

शक्ति, संस्कृति की धारा इसमें शहर के गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। आस्था
और जोश के संगम में आने वालों का जोश बढ़ाने के लिए
कार्निवाल, फूड जोन, एं टरटेनमेंट जोन और झूला, मेला
में कॉमन एं ट् री है। गरबा परिसर में केवल पास से ही एं ट् री
शामिल होकर नवरात्रा के त्योहार पर भक्ति-शक्ति और
संस्कृित के उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित हैं।

पास से ही प्रवेश
माता का दरबार
फूड स्टॉल्स
शॉपि ंग
बच्चों के झूले
पेड पार्किंग

संस्कृति गरबा महोत्सव


वीटी ग्राउं ड मानसरोवर
प्रवेश
वीटी रोड अपेक्स कॉलेज के सामने से
2 जयपुर, शुक्रवार 20 अक्टू बर, 2023 राजगंगा

दिया कुमारी का चुनाव प्रचार सपोर्ट में कार्यकर्ताओ ं की भीड़

‘‘कांग्रेस मुक्त राजस्थान” का लक्ष्य दिया, आने वाले चुनावों में एकजुट रहने की बात विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र
दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र

संगठन की मजबूती के लिए प्रयास के अन्य मंडलों की बैठक में जाकर चुनाव की
तैयारियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
दिया कुमारी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरें द्र

करती गली-गली घूम रही दिया कुमारी मोदी और भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ं ने भाजपा की सदस्यता
ग्रहण की। इसी दौरान उन्होंने ‘‘कांग्रेस मुक्त
राजस्थान” का लक्ष्य दिया और कहा कि हमारे
राजगंगा, जयपुर कार्यकर्ता आने वाले चुनावों को लेकर काफी
जोश में हैं , इस जोश को वोट में बदलना है।
गुरूवार का दिन विद्याधर नगर
प्रकोष्ठ संयोजक तथा अन्य कार्यकर्ता
विधानसभा क्षेत्र में संगठन के
उपस्थित रहे
नाम रहा। भाजपा प्रत्याशी दिया
बैठक में जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी,
कुमारी ने क्षेत्र के पांचों मंडलों में
महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रे खा सेन ,
पहुंच कर पार्टी पदाधिकारियों
और सक्रिय कार्यकर्ताओ ं से विस्तारक शुभम, मंडल अध्यक्ष ताराचंद शर्मा,

मुलाकात की। विश्वास व्यक्त किया मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष भंवर
कि कार्यकर्ताओ ं के सहयोग और सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, मंडल
खाटू श्याम जी के आशीर्वाद से अध्यक्ष वीरें द्र सिंह शेखावत, समस्त मंडलों
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष, शक्ति केंद्र
की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक तथा अन्य
तय है। कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दिया कुमारी के सिर पर विद्याधर नगर के बडे़ बुजर्


ु गों का हाथ

केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह का झोटवाड़ा


विधानसभा में राज्यवर्धन ने स्वागत किया

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने झोटवाड़ा विधानसभा संचालन समिति की बैठक

मरुधरा की आन-बान-शान, सम्मान और स्वाभिमान की खातिर


राजगंगा, जयपुर। झोटवाड़ा में राज्यवर्धन
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के लिए वोट मांगने पर उनकी वाइफ की मेजर झोटवाड़ा विधानसभा के
डॉ. गायत्री राठौड़ ने मां कुलदेवी जमवाय धानक्या धाम में माता रानी निवासियों से कर्नल राज्यवर्धन
ने जनसंपर्क में आत्मीय संवाद
की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। मेजर गायत्री राठाैड़ ने
किया लोगों ने केन्द्र की
कहा कि हम, झोटवाड़ा संग राजस्थान की सुख, समृद्धि और कल्याण
जनकल्याणकारी योजनाओ ं
की कामना करते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता माननीय केन्द्रीय मंत्री डॉ.
के बारे में विस्तृत चर्चा की।
जितेन्द्र सिंह का झोटवाड़ा विधानसभा में पधारने पर कार्यकर्ताओ ं एवं प्रेम व स्नेह पाकर मन प्रसन्न
साथियों संग उत्साहपूर्ण स्वागत एवं अभिनंदन किया। केन्द्रीय मंत्री डॉ. है। हम सब मिलकर झोटवाड़ा
जितेन्द्र सिंह ने झोटवाड़ा विधानसभा संचालन समिति की बैठक में विधानसभा को विकास के पथ
आगामी चुनाव संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तृत आकलन व चर्चा की। पर आगे लेकर जाएं गे। मरुधरा राज्यवर्धन राठौड़ गुरु जगदम्बेश्वर लेन नंंबर 9 पार्क में
राजस्थान की जनता भाजपा के नेतृत्व में सुशासन और विकास की की आन-बान-शान, सम्मान और विकास समिति की बैठक में शामिल हुआ।
स्थापना के लिए संकल्पित हैं। स्वाभिमान की रक्षा करेंगे।
3 जयपुर, शुक्रवार, 20 अक्टू बर, 2023 राजगंगा

भाजपा सरकार ने अपने गरीब कल्याण के संकल्प की सिद्धि के लिए मध्य प्रदे श के हर वंचित के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई
दिल्ली में LGBT समुदाय के 2

पीएम मोदी का मध्य प्रदे श के लोगों के नाम खत, बांग्लादेशियों के साथ हुआ ‘गंदा
काम’, 3 आरोपी गिरफ्तार
जनता को याद दिलाईं 20 साल की उपलब्धियां राजगंगा, नई दिल्ली।

दे श की राजधानी दिल्ली के शकरपुर इलाके के एक


पार्क में LGBT समुदाय के 2 बांग्लादे शी नागरिकों को
राजगंगा, भोपाल। 5 लोगों ने कथित तौर पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने
के लिए मजबूर किया। पुलिस द्वारा गुरुवार को दी गई
मध्य प्रदे श विधानसभा जानकारी के मुताबिक, इस सिलसिले में 3 लोगों को
के लिए अगले महीने गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि बुधवार रात
करीब एक बजे शकरपुर थाने में बने पुलिस कंट् रोल रूम
चुनाव आयोजित होंगे।
को बांग्लादे शी नागरिकों के साथ दुष्कर्म किए जाने की
सत्ताधारी दल भाजपा सूचना मिली। पुलिस ने कहा कि कॉल के जवाब में एक
और विपक्षी दल कांग्रेस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया।
दोनों ही इस चुनाव में पुलिस ने बताया कि शकरपुर का निवासी 22 साल का
बोनी (बदला हुआ नाम) 27 वर्षीय बांग्लादे शी नागरिक
जीत के लिए अपना-
रोनी (बदला हुआ नाम) के साथ रह रहा था। अतिरिक्त
अपना दम भर रहे हैं। पुलिस उपायुक्त (पूर्व ) अचिन गर्ग ने कहा, ‘रोनी का दोस्त
इस बीच दे श के प्रधान जोनी घूमने के लिए के लिए बांग्लादे श से दिल्ली आया
मंत्री नरें द्र मोदी ने मध्य था और उनके साथ रह रहा था। वे सभी LGBT समुदाय से
हैं।’ मंगलवार की रात रोनी और जोनी शकरपुर के स्कू ल
प्रदे श की जनता के नाम
ब्लॉक में रामलीला देखने गए थे। रात करीब 11:30 बजे
खत लिखा है। पीएम ने जब वे घर लौट रहे थे, तो रोनी का सामना अपने पुराने
अपने खत में जनता को दोस्त राज (बदला हुआ नाम) से हुआ, जिससे उसकी
भाजपा के 20 सालों की मुलाकात एक समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी।
उपलब्धि और कांग्रेस शिवराज के विकास की चर्चा 1.36 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर
के दिनों की नाकामियों पीएम मोदी ने अपने खत में सीएम शिवराज की भी पीएम ने अपने खत में कहा कि ये 20 साल सिर्फ विकास के नहीं बल्कि विश्वास
तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि पिछले 20 वर्ष से के भी रहे हैं। भाजपा सरकार ने अपने गरीब कल्याण के संकल्प की सिद्धि के
की याद दिलाई है।
जो भरोसा जनता ने हम पर दिखाया है , उसके चलते लिए मध्य प्रदे श के हर वंचित के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई है , जिनके
आइए जानते हैं पीएम ने मध्य प्रदे श दे श की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओ ं में शामिल चलते आज मध्य प्रदे श में 1.36 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रे खा से बाहर आएं
अपने खत में क्या सब हो चुका है। इन 20 वर्षों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह है। आज मध्य प्रदे श के किसानों, दलितों, आदिवासियों एवं युवाओ ं का वर्तमान
कहा है। पीएम मोदी ने चौहान एवं भाजपा सरकार की अथक मेहनत के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ ं के चलते बेहतर हुआ है और उनके सामने
लिखा कि मध्य प्रदे श परिणाम स्वरूप आज मध्यप्रदे श में हुए 5 लाख किमी एक उन्नत भविष्य यह देख रहा है। पीएम ने कहा कि आपने 2014 एवं 2019
से अधिक सड़कों के निर्माण, 16 प्रतिशत से अधिक के लोकसभा चुनाव में मुझे असीम स्नेह देते हुए भाजपा को अभूतपूर्व विजय
विकास की राह पर
आर्थिक विकास दर 65 लाख से अधिक घरों में नल दिलाई थी, मुझे पूरा विश्वास है कि उसी तरह आने वाले मध्य प्रदे श विधानसभा
जिस गति से आगे बढ़ ‘पार्क में पीड़ितों संग जबरन
से जल, 28 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन को देख कर चुनाव में भी आप मुझ तक अपना सीधा समर्थन पहुंचाएं गे एवं भाजपा पर अपने
रहा है वह हमारे लिए मुझे गर्व की महसूस हो रहा है। अटू ट विश्वास के चलते फिर इस बार डबल इंजन की सरकार बनाएं गे। यौनाचार’
अत्यंत हर्ष की बात है। पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि ‘राज’ के
पिछले 20 वर्षों में मध्य
प्रदे श बीमारू राज्य के सीबीआई ने ऑपरे शन चक्र के तहत 11 राज्यों में की छापेमारी, साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे। राज ने रोनी की इच्छा के
बारे में पूछा, लेकिन रोनी ने मना कर दिया और राज को
अपने अतीत से निकल इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड से जुड़ा है मामला बताया कि जोनी भी समलैंगिक है। राज और जोनी दोनों
रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हुए। वे सभी एक
कर सशक्त, समृद्ध दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई मोबाइल फोन, दो सर्वर की तस्वीरें, 33 सिम पार्क में गए, जहां राज और जोनी एक सुनसान इलाके
और स्वावलंबी बना है। द्वारा ऑपरे शन चक्र 2 चलाया गया। इसके कार्ड और पेन ड् राइव्स जब्त किए गए हैं। इस में चले गए, जबकि बाकी 3 पार्क में ही रहे। अधिकारी
उन्होंने पुराने दिनों की तहत सीबीआई ने गुरुवार को दे श के अलग- दौरान सीबीआई ने कई बैंक खातों को भी ने कहा, कुछ मिनटों के बाद राज के 2 और दोस्त उनके
अलग राज्यों में छापेमारी की। ऑपरे शन चक्र फ्रीज किया है। साथ ही सीबीआई ने 15 ईमेल साथ शामिल हो गए और राज समेत सभी पांचों ने रोनी
याद दिलाते हुए कहा
2 के तहत सीबीआई ने मध्य प्रदे श, उत्तर खातों को उसकी जानकारी समेत जब्त किया और जोनी पर हमला किया और उनके साथ जबरन
कि कौन भूल सकता प्रदे श, कर्नाटक, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु , है। इससे आरोपियों की उस साजिश का भी यौनाचार किया।
है , 2003 से पहले के पंजाब, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदे श और पता चला है जिससे वो लोगों को ठगने का पुलिस ने बताया कि घटना के बाद रोनी और जोनी
मध्य प्रदे श को बिजली, पश्चिम बंगाल में 76 स्थानों पर छापेमारी की को बरामद किया। बता दें कि सीबीआई द्वारा काम करते हैं। साथ ही ऑपरे शन चक्र के अपने घर लौट आए और अपने दोस्त बोनी को घटना के
है। बता दें कि यह छापेमारी इंटरनेशल साइबर तहत इंटरनेशनल टेक स्पोर्ट फ्रॉड स्कै म के बारे में बताया तो उसने PCR से संपर्क किया। जांच के
पानी, सड़क जैसी यह कार्रवाई आमेजन और माइक्रोसॉफ्ट की
फ्रॉड के मामले में की गई है। इस छापेमारी शिकायत के बाद की गई है। दो मामले सामने आए हैं। आरोपी कॉल सेंटरों दौरान CCTV कैमरों के फुटेज की समीक्षा की गई, और
मूलभूत सुविधाओ ं का में सीबीआई ने डिजिटल प्रमाण के तौर पर का संचालन कर रहे थे, जिसके जरिए विदे शी ह्म यू न इंटेलिजेंस के माध्यम से क्षेत्र में LGBT समुदाय के
इस छापेमारी के मद्देनजर सीबीआई ने
अभाव था। लैपटॉप, हार्ड डिस्क समेत अन्य दस्तावेजों कहा कि तलाशी के दौरान 48 लैपटॉप, 32 नागरिकों को ठगी का शिकार बनाते थे। सदस्यों की मौजूदगी के बारे में जानकारी एकत्र की गई।

राज्य में चुनाव को लेकर बवाल मध्य प्रदे श विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच ठन गई है

I.N.D.I.A में सीट बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस पर भड़के अखिलेश यादव


राजगंगा, भोपाल। अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस ने जैसा व्यवहार
किया है वह भी उसके साथ वैसा ही व्यवहार
कांग्रेस समेत दे श के प्रमुख विपक्षी दलों का
करेंगे। उन्होंने कहा कि देखेंगे उत्तर प्रदे श में
गठबंधन I.N.D.I.A, भाजपा के नेतृत्व वाली
लोकसभा चुनाव के लिये कैसे गठबंधन होगा।
केंद्र सरकार को चुनौती देने की पूरी तैयारी में है।
अगर पता होता कि कांग्रेस ऐसा व्यवहार
हालांकि, हर कुछ दिनों पर इस अलायंस के दलों
करेगी तो हम न अपनी सूची उन्हें देते और न
के बीच मनमुटाव की खबरें निकलकर सामने
ही उनका फोन उठाते। कांग्रेस के साथ सीट
आती रहती हैं। अब गठबंधन के अहम साथी
बंटवारे पर बात न बनने के बाद समाजवादी
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी
पार्टी आर-पार के मूड में आ गई है। पार्टी ने
कांग्रेस पार्टी पर मध्य प्रदे श में सीट बंटवारे के मुद्दे
रविवार को 9 उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट
पर भड़क गए हैं। मध्य प्रदे श विधानसभा चुनाव
जारी कर दी थी।
को लेकर कांग्रेस और सपा अध्यक्ष अखिलेश
वहीं, सपा ने इसके बाद विधानसभा चुनावों के
यादव के बीच ठन गई है।
लिए 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी
अखिलेश यादव ने कहा है कि सब कुछ जानकारी
कर दी है। अखिलेश यादव को भरोसा है कि
लेने के बाद भी कांग्रेस ने मध्य प्रदे श में उन्हें सीटें
सपा एमपी की कई सीटों पर मजबूत है और
नहीं दी। अखिलेश ने कहा कि अब वह लोकसभा
उसके उम्मीदवार यहां जीत दर्ज कर सकते हैं।
चुनाव के समय विचार करेंगे।
4 जयपुर, शुक्रवार, 20 अक्टू बर, 2023 राजगंगा

हमास ने 7 अक्टू बर को इजराइल पर अत्याधुनिक हथियारों और रॉकेट लॉन्चरों सहित खतरनाक हमला किया था
हिंद ू लड़की को जबरन
हमास ने इजराइल पर अटैक के लिए इस मुसलमान बनाया, कर दी
मुस्लिम युवक से शादी
दे श के हथियारों का किया इस्तेमाल! राजगंगा, एजेंसियां।

पाकिस्तान आर्थिक रूप से जितना कमजोर है , उससे


ज्यादा कमजोर यहां का समाज है। कट्टरपंथियों द्वारा
राजगंगा, एजेंसियां। धर्म के नाम पर बलपूर्वक धर्मांतरण कराए जाने के
मामले लगातार जारी हैं। इसी बीच पाकिस्तान में एक
इजराइल और हमास लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराने और मुस्लिम
के बीच जंग जारी है। युवक से शादी कराने का मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर् ट्स के अनुसार पाकिस्तान के सिंध प्रांत
हमास ने 7 अक्टूबर
में की यह घटना है। यहां ​एक और हिंद ू लड़की का पहले
को इजराइल पर तीन अपहरण किया गया, फिर जबरन धर्म परिवर्तित करके
ओर से खतरनाक उसे मुसलमान बनाया गया। इसके बाद मुस्लिम युवक
हमले किए थे। बड़ी आशिक अहमदानी से निकाह करा दिया गया। इस
लड़की का नाम रजिता कोल्ही है , जो मीरपुरखास की
संख्या में सैकड़ों
निवासी है। निकाह के बाद उस लड़की का नाम बदल
रॉकेट लॉन्चर दिया गया। शादी के बाद जब रजिता को कोर्ट में पेश
दागकर इजराइल किया गया तो उसने अपने परिवार के साथ जाने की
में हाहाकार मचा बात कही। लेकिन जज ने उसे रादुल अमन यानी नारी
निकेतन भेज दिया।
दिया था। हमास के
हमले में बड़ी संंख्या
इजराइली नागरिकों
की मौत हो गई। इस हथियार विशेषज्ञ ने कही ये बड़ी बात पहले भी उत्तर कोरिया का आया था नाम
खतरनाक हमले में उत्तर कोरियाई हथियारों पर वीडियो का दो विशेषज्ञों ने विश्लेषण जेनजेन-जोंस ने एपी को बताया, ‘उत्तर कोरिया लंबे समय से फलस्तीनी
किया। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) द्वारा हथियारों के वीडियो के आतंकवादी संगठनों का समर्थन करता रहा है और आपूर्ति पर प्रतिबंध के
जिन हथियारों का
विश्लेषण और दक्षिण कोरियाई सेना की सूचना के आधार पर बीच पहले भी उत्तर कोरियाई हथियारों की मौजूदगी देखी गई है।’ ‘स्मॉल
इस्तेमाल किया गया, इस बात के संकेत मिलते हैं कि हमास ने एफ-7 रॉकेट चालित आर्म्स सर्वे’ के वरिष्ठ शोधकर्ता मैट श्रोएडर ने कहा कि हमास ने अपने
वह किस दे श का था। ग्रेनडे का इस्तेमाल किया था। प्रशिक्षण की तस्वीरें जारी की हैं , जिसमें उसके लड़ाके रॉकेट चालित ग्रेनडे
इसमें चीन के दोस्त इस हथियार का इस्तेमाल बख्तरबंद वाहनों के खिलाफ किया और अन्य एफ-7 से मिलते जुलते हथियार को चलाते नजर आ रहे हैं।
जाता है। यह साक्ष्य अवैध हथियारों के लेन देन पर प्रकाश श्रोएडर ने कहा, ‘हमास के पास उत्तर कोरियाई हथियारों का होना कोई
दे श उत्तर कोरिया का
डालता है , जिसका उपयोग प्रतिबंधों से जूझ रहा उत्तर कोरिया आश्चर्य की बात नहीं है।’ दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने
नाम सामने आ रहा है। अपने हथियार कार्यक्रमों को वित्तपोषित करने के तरीके के रूप पत्रकारों से कहा कि उत्तर कोरियाई हथियारों में से एक की, विशेष रूप
जानकारी के अनुसार में करता है। परामर्श कंपनी ‘आर्ममंट रिसर्च सर्विसेस’ निदे शक से एफ-7 की पहचान हुई है और समझा जाता है कि हमास ने हमले में
इजराइल पर 7 एवं हथियार विशेषज्ञ एनआर जेनजेन-जोंस ने कहा कि एफ-7 इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया। हालांकि इजराइल की सेना ने रॉकेट
की सीरिया, इराक, लेबनान और गाजा पट्टी में मौजूदगी देखी चालित ग्रेनेड के निर्माता और इसके स्रोत के बारे में सवालों के जवाब देने मानविधाकिर संगठन बेसुध, बढ़
अक्टूबर के हमले में
गई है। से इनकार कर दिया। रहे हैं धर्मांतरण के मामले
हमास के लड़ाकों ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए
संभवत: उत्तर कोरिया
के हथियारों का गाजा में ऐसी तबाही देख नहीं थमेंगे आंसू, बमबारी से खंडहर हुए लड़ने वाले संगठन के सह-अध्यक्ष और संस्थापक
शिव काची ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, रजिता
इस्तेमाल किया था। भवनों के मलबे में अपनों को बेसब्री से तलाश रहे लोग कोल्ही नामक हिंद ू लड़की को अदालत में पेश
किया गया। वहीं, एक पंजाबी मुस्लिम लड़की को
इजराइल द्वारा जुटाए इजरायली बमबमारी से गाजा की गगनचुंबी इमारतें खंडहर हो सकती हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बमबारी में भवनों भी पेश किया गया, जिसने किसी से शादी करने
गए आतंकवादियों चुकी हैं। बड़े-बड़े भवन बमों और मिसाइलों की मार से मलबे में के ऐसे परखच्चे उड़ गए हैं , मानों वह कागज के बनाए गए थे। इन के लिए अपना घर छोड़ दिया था। जज ने मुस्लिम
के वीडियो और जब्त तब्दील हो चुके हैं। इसी मलबे में दबी हैं हजारों लाशें। इन लाशों विशालकाय इमारतों को ताश के पत्तों की तरह बमबारी में बिखरा लड़की को तो उसके परिवार के साथ भेज दिया,
हथियारों से यह के बीच कुछ के जीवित होने की उम्मीदें भी जिंदा हैं। इन्हीं उम्मीदों हुआ देखा जा सकता है। बमबारी में जो लोग बच भी गए या घायल लेकिन हिंद ू लड़की अपने घरवालों के साथ जाने के
को लेकर मलबे और खंडहरों में लोग अपनों की बेसब्री से तलाश हुए वह सभी दवा और खाने-पीने की वस्तुएं के लिए तरस रहे हैं। लिए चिल्लाती रही, लेकिन अदालत ने उसे जबरन
संकेत मिलता है। कर रहे हैं। अगर किसी के शरीर में जरा हरकत दिखती है या पीने को पानी है न खाने को भोजन। अस्पतालों में न तो डॉक्टर हैं , दारुल अमन भेज दिया। शिव काची ने कहा कि इस
हालांकि उत्तर कोरिया बेहश दिखता है अथवा सांसें चलती दिखती हैं तो अपने उन्हें न बेड और न ही दवाएं और कोई इलाज। लिहाजा घायलों को लोग न्यायिक अन्याय पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट, सिंध
ने आतंकवादी संगठन अस्पताल की ओर लेकर भागते हैं। गाजा का खान यूनिस शहर खुद से उनके खून और घावों को साफ कर कपड़े की पट्टी कर रहे के हाईकोर्ट और मानविधाकिर संगठनों को संज्ञान
को हथियार बेचने के भी इजरायली बमबारी में तबाह हो चुका है। यहां भी मलबे में लोग हैं। बाद में उन्हें उम्मीद भरी नजरों से अस्पताल की ओर लेकर भाग लेना चाहिए। दरअसल, पाकिस्तान में जबरन धर्म
अपनों के जिंदा होने की तलाश में सर्च ऑपरे शन चला रहे हैं। रहे हैं। गाजा में दर्जनों अस्पताल भी बमबारी में खंडहर हो गए हैं या परिवर्तन कराने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यही नहीं,
आरोपों से इनकार चीख-पुखार और हाहाकार के बीच फिर भी मलबे में जीवित बचे फिर उनका ढांचा आधे से अधिक क्षतिग्रस्त हो चुका है। 2 दर्जन से पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंद ू परिवारों को परे शान
किया है। लोगों की तलाश जारी है। ऐसी तस्वीरें किसी के भी दिल को चीर ज्यादा अस्पताल बंद हैं। भी किया जाता है।

इजरायल-हमास युद्ध इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद सुनक ने कहा कि इस लड़ाई में ब्रिटेन आपके साथ खड़ा है

इजरायल ऐसे दौर से गुजरा है जिसे किसी देश को सहन नहीं करना चाहिए: ऋषि सुनक
राजगंगा, एजेंसियां। सिर्फ इजरायल ही नहीं, हमास
अमेरिकी राष्ट्र पति जो बाइडेन के बाद इजरायल पहुंचे ब्रिटेन से फिलिस्तीन भी पीड़ित
के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हमास के खिलाफ जंग में पूरा
साथ देने का वादा किया है। दुनिया के दो ताकतवर मुल्कों ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि हम यह
से खुला समर्थन मिलने के बाद इजरायल का हौसला कई मानते हैं कि सिर्फ इजरायल ही नहीं,
गुना बढ़ गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बल्कि फ़िलिस्तीनी लोग भी हमास के
ने ब्रिटेन का इस समर्थन के लिए धन्यवाद किया है। तेल पीड़ित हैं। इसीलिए मैं कल आपके उस
अवीव में इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश फैसले का स्वागत करता हूं जो आपने
पीएम ऋषि सुनक ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। ऋषि सुनक ने यह सुनिश्चित करने के लिए लिया कि
कहा, “...पिछले दो हफ़्तों में यह(इज़रायल) दे श कुछ ऐसे
गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश
दौर से गुज़रा है , जिसे किसी भी दे श नहीं सहना चाहिए।
के लिए रास्ते खोले जाएं गे। सुनक ने
ऋषि सुनक ने नेतन्याहू से कहा कि मुझे पता है कि हमास
कहा कि मुझे इज़रायल के सबसे बुरे
के आतंकवादियों के बिल्कुल विपरीत आप नागरिकों को
समय में आपके साथ यहां खड़े होने पर
नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए हर सावधानी बरत रहे
हैं ...मैं आपको उस समर्थन के लिए भी धन्यवाद देना चाहता गर्व है। हम आपके लोगों के साथ खड़े
हूं जो आपकी सरकार ने इस भयावहता में फंसे ब्रिटिश शामिल हैं ... मैं यह भी कह सकता हूं कि हमने पिछले दिनों ऐसे दृश्य देखे हैं , जिन्होंने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है , खासकर रहेंगे और हम यह भी चाहते हैं कि आप
नागरिकों के परिवारों को दिया है , जिसमें बंधकों को रिहा अस्पताल में मारे गए लोग और उसके अलावा मारे गए हर निर्दोष व्यक्ति, हर धर्म के नागरिकों, हर राष्ट्रीयता के नागरिकों की मौत पर हम जीतें।”
करने, उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के आपके प्रयास भी संवेदना व्यक्त करते हैं।
कानोता, बस्सी, तुग
ं ा

राजस्थान जयपुर, शुक्रवार, 20 अक्टू बर 2023

राजाधोक टाेल पर 54 किलो चांदी व 2 लाख कैश पकड़ा


रिपोर्ट...
आेम
प्रकाश बस्सी में मतदाता जागरूकता रैली
शर्मा
राजगंगा,
नया जयपुर।

राजगंगा, बस्सी।
बस्सी उपखंड के
राजाधोक टोल
प्लाजा के पास
गुरुवार को पुलिस
की टीम ने 2
गाडियों की चैकिंग राजगंगा, बस्सी। विधानसभा प्रोत्साहित किया गया। पंचायत
की। जिसके दौरान चुनाव 2023 मतदाता समिति बस्सी में सी विजल एप
पहली गाड़ी मथुरा पुलिस ने बताया की गुरुवार को लखनऊ से नागपुर जा रही थी। जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के एफएसटी के प्रभारी के साथ
से अजमेर व दस ु री बस्सी थाना क्षेत्र के राजाधोक टोल गाड़ी चालक डॉ. सतीश श्याम राव तहत विकास अधिकारी बस्सी ने मीटिंग आयोजित की गई।
लखनऊ से नागपुर प्लाजा पर आचार संहिता की सख्ती सावरकर महाराष्ट्र नागपुर का रहने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा
जा रही थी। जन्हें से पालन करते हुए नाकाबंदी और वाला है जो कि लखनऊ से नागपुर किया। जिसके तहत राजकीय जारी दिशानिर्दे शों के अनुसार
रोक कर तलाशी चेकिं ग की गई। नाकाबंदी के दौरान जा रहा था। गाड़ी चेकिं ग के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठडा
ली गई। पुलिस की गाड़ियों की चेकिं ग करते हुए एक 2लाख 60हजार रुपए नगद मिले। के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता
टीम को तलाशी गाड़ी चालक संजय अग्रवाल जो कि कैश रकम के बारे में पूछने पर कोई जागरूकता के लिए तख्तियों
में 54 किलो चांदी मथुरा से अजमेर जा रहा था गाड़ी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर मतदाता जागरूकता
व 2 लाख 60 मे 18 किलो के तीन चांदी के भरे पर कैश को जब्त कर लिया गया। संबंधी स्लोगन लिखकर व
हजार रुपए बरामद हुए कट्टे मिले जिनमे कुल 54 किलो इस दौरान मौके पर एफएसटी वन मतदाता जागरूकता संबंधी
किए। पुलिस टीम चांदी थी। जिसकी कीमत लगभग डॉ. रामनारायण मीणा, एएसआई नारों के साथ प्रमुख स्थानों पर
ने दो आरोपियों 24 लाख रुपए है। इस पर जयपुर से मोहनलाल, कांस्टेबल रतनलाल, विद्यार्थियों द्वारा अध्यापकों प्रभारियों को फील्ड में आ
को गिरफ्तार कर जीएसटी टीम को बुलाकर कार्रवाई श्रीराम, बजरं ग व बस्सी थाना के साथ रैली निकाली गई। रही व्यावहारिक समस्याओ ं
गाडियां जब्त कर की गई। इसी के साथ ही थोड़ी दे र पुलिस का अन्य स्टाफ भी मौजूद जिसमें आमजन / मतदाताओ ं का निस्तारण करने के लिए
ली। बाद पीछे से दूसरी गाड़ी जो कि रहा। को मतदान करने हेतु जागरूक प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस व पैरामिलिट् री फोर्स के जवानों ने किया फ्ग


लै मार्च
राजगंगा, आंधी।
आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण
तरीके से मतदान करने, आचार संहिता
का सख्त पालन करने, शांतिपूर्ण और
निष्पक्ष चुनाव में पुलिस और प्रशासन का
सहयोग करने और मतदाताओ ं को भय
मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर पुलिस और
अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों व जवानों
ने जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आंधी,
डांगरवाडा, भावनी में फ्लैग मार्च निकाला।
आंधी थाना प्रभारी हरदयाल मीणा ने बताया फ्लैग मार्च निकाला। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व आमजन के मन में कानून व्यवस्था का एहसास करने के लिए एरिया
कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र डोमिनेंस के तहत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने, आचार संहिता का सख्त पालन करने, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में पुलिस और
में अर्ध सैनिक बल की टु कड़ी के साथ पुलिस प्रशासन का सहयोग करने और मतदाताओ ं को भय मुक्त करने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस व अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों व जवानों
ने गुरुवार को डांगरवाडा, आंधी, भावनी में ने आंधी, डांगरवाडा, भावनी के प्रमुख बाजार व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रूट मार्च किया।
6 RAJAPARK शुक्रवार 20 अक्टूबर 2023 राजगंगा

जवाहर नगर जयपुर में डांडिया रास

राजगंगा, जवाहर नगर।

बुधवार को जवाहर नगर सेक्टर


पांच के मंदिर में डांडियर-गरबा का
आयोजन किया गया। नवरात्र के
9 दिन मां शक्ति की भक्ति में लीन
महिलाओ ं ने जमकर गरबा रास किया
और डांडिया खनकाए। मंदिर प्रबंधन
की तरफ से स्थानीय परिवारों के लिए
निशुल्क प्रवेश डांडिया रास कार्यक्रम
रखा गया था। बड़ी संख्या में लोग
परिवार के साथ पहुंचे आैर डांडिया
रास किया।

अवधपुरी में भगवान राम के राजतिलक की तैयारी से वनगमन का मंचन


श्री राम मंदिर प्रन्यास,श्री सनातन धर्म सभा,जयपुर भगवान राम ने पिता की आज्ञा मान सहर्ष वन चले

राम को सहज रूप से सब माताएं कौशल्या समान ही प्यारी हैं मुझे


तो वह विशेष स्नेह रखते हैं मैंने कई बार परीक्षा करके देख लिया।
राजगंगा आदर्श नगर। श्री राम मंदिर प्रन्यास श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में सुरभि कला केंद्र कोटा के कलाकारों ने आदर्श नगर श्री राम मंदिर स्थित रामलीला रं गमंच पर रामलीला का
मंचन किया। अवधपुरी में भगवान राम के राजतिलक की तैयारी हो रही थी। नगर में बाजे बज रहे थे, स्त्री पुरुष सभी आनंदित थे, देवताओ ं ने यह सब देख मां सरस्वती जी से विनती की कि कैसे
भी हो, श्री रामचंद्र जी राज्य त्याग कर वन को चले जाएं और राक्षसों का नाश करें । सरस्वती जी ने मंदबुद्धि मंथरा की मति फेर दी। मंथरा ने भरत की माता कैकयी से कहा तुम्हारा पुत्र परदे श में
है और तुम उसके लिए कुछ नहीं सोचती। कैकयी ने कहा, कौशल्या सम सब महतारी। रामहि सहज सुभायं पिआरी। मो पर करहिं सनेहु बिसेषी। मैं करि प्रीति परीछा देखी ।

You might also like