Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 12

10/26/23, 2:56 PM किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? गाली देने पर क्या सजा मिलती है?

गाली देने पर क्या सजा मिलती है? - नियम कानून

नियम कानून

HOME

किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? गाली देने पर


क्या सजा मिलती है?
L AST UPDATED ON JULY 20, 2023 BY प्रवे श कु मारी

|| किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? | गाली क्या होती है? | Which section is applicable for
abusing someone? | गालियां कितने प्रकार की होती हैं? (How many types of abusing is there? ||

यार-दोस्तों के बीच गालियों का चलन बहुत आम बात है। इससे उनके बीच बेतकल्लुफी भी झलकती है। हमारे
भारत देश में जहां शादी-विवाह के अवसर पर कु छ क्षेत्रों में गालियां देने की भी परं परा रही हो, वहां इसे सामान्य
रूप से बुरा भी समझा भी नहीं जाता। लेकिन कई बार यह होता है कि कु छ लोगों से हमारी नजदीकी नहीं होती,
ऐसे में उनसे छोटी छोटी बातों पर उलझाव और गाली-गलौज बर्दाश्त नहीं होता। ऐसे में क्या करें ? क्या कानून
में इसके खिलाफ कोई प्रावधान है? यदि हां तो किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? आज इस पोस्ट
के माध्यम से हम आपको आपके दिमाग में उठने वाले तमाम सवालों का जवाब देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents [ show ]

गाली क्या होती है?


दोस्तों, हम सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी गाली अवश्य दी होगी। लेकिन यदि बात गाली के अर्थ की करें
तो हम उससे परिचित नहीं होते। आइए, सबसे पहले जान लेते हैं कि गाली क्या होती है? मित्रों, यदि साधारण
शब्दों में कहे तो गाली कु छ ऐसे अवांछनीय शब्दों अथवा दुर्वचनों को कहा जाता है, जो व्यक्ति गुस्से में अथवा
किसी दू सरे व्यक्ति को नीचा दिखाने के लिए बोलता है। इसे अंग्रेजी में Abuse भी पुकारा जाता है। यद्यपि, इन
दिनों सामान्य बोलचाल में भी हल्की-फु ल्की गालियों के इस्तेमाल का चलन है। इसका गुस्से से अथवा किसी को
नीचा दिखाना से कोई लेना देना नहीं होता।

https://niyamkanoon.in/which-section-is-applicable-for-abusing-someone/ 1/12
10/26/23, 2:56 PM किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? गाली देने पर क्या सजा मिलती है? - नियम कानून

भारतीय यातायात नियम 2023 | Traffic Rules In Hindi

क्या गाली किसी को के वल धमकाने के लिए दी जाती है? (Can one abuse
only to threat the other one ?)

साथियों, यह तो आप जानते ही हैं कि शाब्दिक दुर्व्यवहार का सबसे बड़ा रूप गाली गलौज ही है। लेकिन यह
कतई आवश्यक नहीं है कि इसे किसी को ठे स पहुंचाने अथवा धमकाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाए।
आजकल गाली तकरीबन हर किसी की बातों का हिस्सा है। इन दिनों ‘कू ल’ दिखने के लिए भी लोग अपनी
बातचीत में हल्की फु ल्की गाली का इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों, यारों में तो गालियों का चलन एकदम आम बात
है।

किराएदार को घर से कै से बेदखल करें ? | किराएदार को घर से बेदखल करने के नियम 2023

गालियां कितने प्रकार की होती हैं? (How many types of abusing is


there?)

दोस्तों, यह तो आप जानते ही हैं कि भारतीय समाज में सगे संबंधियों के बीच यौन संबंधों को सबसे बुरा माना
जाता है। यहां तक कि इसे पाप व कलंक की संज्ञा दी गई है। यही वजह है कि किसी को बुरा कहने व नीचा
दिखाने की नीयत से अधिकांश गालियां इसी के ऊपर बनी हैं। दोस्तों, आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि दुनिया

https://niyamkanoon.in/which-section-is-applicable-for-abusing-someone/ 2/12
10/26/23, 2:56 PM किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? गाली देने पर क्या सजा मिलती है? - नियम कानून

भर में करीब 8,28,376 प्रकार की गालियां प्रचलित हैं। यदि भारत देश में गालियों के प्रकारों की बात करें तो
यह मोटा-मोटी पांच प्रकारों में विभक्त की जा सकती हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-

* सगे-संबंधियों से यौन-संबंध को लेकर दी जाने वाली गालियां।

* शरीर के अंग-विशेष को कें द्र बनाकर दी जानी वाली गालियां।

* जानवरों एवं संख्याओं, फू लों, पेड़ों आदि को कें द्रित कर दी जाने वाली गालियां।

* जाति अथवा नस्ल को कें द्र बनाकर दी जाने वाली गालियां।

* लिंग को आधार बनाकर दी जाने वाली गालियां।

क्या गाली देना अपराध है? (Is to abuse someone a crime?)

दोस्तों, आपको बेशक यह सुनकर आश्चर्य हो लेकिन आपको बता दें कि गाली देना अपराध है (to abuse
someone is a crime)। भारतीय दंड संहिता यानी इंडियन पीनल (Indian penal code) जिसे, संक्षेप में
आईपीसी (IPC) भी कहा जाता है, की धारा 294 के अंतर्गत गाली देने को अपराध करार दिया गया है। इसके
लिए कानून में सजा का भी प्रावधान किया गया है।

किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? (Which section is


implemented in case of abuse?)

दोस्तों, अभी हमने आपको बताया कि गाली देना अपराध है। अब जान लेते हैं कि किसी को गाली देने पर कौन
सी धारा लगती है। आपको जानकारी दे दें कि यदि आपके सामने कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो और कोई आपको
भरे बाजार में अथवा अके ले में अश्लील गालियां दे तो आप सीआरपीसी (CRPC) की धारा 154 के तहत संबंधित
व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करा सकते हैं। अश्लील गालियां देने के मामले में दोषी को तीन महीने
तक की सजा हो सकती है।

राष्ट्रीय महिला आयोग का हेल्पलाइन नंबर क्या है? | राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत कब और कै से करे ?

अधिकांश गालियों के कें द्र में महिलाएं ही क्यों होती हैं? (Why the woman
are in the centre of abuse?)

मित्रों, हमारे देश में स्त्री को घर की इज्जत का प्रतीक माना गया है। ऐसे में अधिकांश गालियों के कें द्र में
महिलाओं को रखा गया है। ऐसा कब से हुआ है यह कु छ भी ठीक ठीक नहीं कहा जा सकता। अलबत्ता, उन पर

https://niyamkanoon.in/which-section-is-applicable-for-abusing-someone/ 3/12
10/26/23, 2:56 PM किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? गाली देने पर क्या सजा मिलती है? - नियम कानून

कें द्रित गाली को किसी व्यक्ति की इज्जत को चोट पहुंचाने अथवा तार तार करने की कोशिश माना जाता है।
एक पक्ष यह भी मानता है कि पूर्व में यूरोप (Europe) में धर्म को लेकर गालियां दी जाती थीं।

लेकिन रे नेसां यानी पुनर्जागरण के बाद के दौर में यह औरतों पर कें द्रित हो गईं, क्योंकि औरत इज्जत की प्रतीक
बन चुकी थी। एशियाई देशों में पहले ही महिलाओं को दोयम दर्जे का नागरिक माना जाने लगा था। उन्हें पुरुषों
की अपेक्षा कमजोर माना जाने लगा था। यह तो आप जानते ही हैं कि हर कोई कमतर या अपने से कमजोर को
टारगेट करता है। ऐसे में अधिकांश गालियां महिलाओं को कें द्र में रखकर दी जाती थीं। तब से निरं तर यह क्रम
चलता चला आ रहा है।

बाल अधिकार क्या हैं? बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1989 | What rights a child have?

क्या दू सरों को गाली देने से व्यक्ति को कोई मानसिक लाभ भी होता है? (Is
there any psychological benefit to the person who abuse others?)
अब आप कहेंगे यह क्या बात हुई? भला गाली देने से भी किसी व्यक्ति को कोई लाभ हो सकता है? जी हां
दोस्तों, यह सच है। दू सरों को गाली देने से व्यक्ति को के वल नुकसान ही नहीं होता, बल्कि लाभ भी होता है।
दरअसल, गाली एक जरिया है, जिससे मानव मन के भीतर जमा गुस्सा, हताशा एवं अवसाद फू टकर बाहर
निकलता है। आप इसे यूं भी कह सकते हैं कि गालियां हमारे जीवन की सेफ्टी वाल्व (safety valve) होती है।
जिस प्रकार यह प्रेशर कु कर में बनी भाप को बाहर निकाल देता है, उसी प्रकार गालियां मानवीय धैर्य के कु कर
को विस्फोट होने से बचाती हैं।

आपको बता दें कि गाली व्यक्ति के शरीर में गुस्से के दौरान उत्पन्न होने वाले हानिकारक के मिकल (harmful
chemical) को कम करता है। इसे अधिक मात्रा में बनने से भी रोकता है। यह आप जानते ही हैं कि जब भी हम
पर कोई अत्याचार होता है अथवा हमारी किसी से लड़ाई होती है तो हमारे दिमाग पर मानसिक तनाव (mental
tension) बढ़ता है, ऐसी स्थिति में हम गालियां देते हैं। जी भर कर गाली देने से हमारा मानसिक तनाव अपने
आप कम होने लगता है।

जमीन का सरकारी रे ट कै से पता करें ? 2023 सर्कि ल रे ट कै से पता करें ऑनलाइन

भारत में शादी-ब्याह के मौकों पर गीतों में गालियां दिए जाने की परं परा कहां
रही है? (Where the tradition of abusing during marriage have
prevailed?)

https://niyamkanoon.in/which-section-is-applicable-for-abusing-someone/ 4/12
10/26/23, 2:56 PM किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? गाली देने पर क्या सजा मिलती है? - नियम कानून

मित्रों, क्या आप जानते हैं कि भारत में गीतों में गालियां दिए जाने की भी परं परा रही है। यदि नहीं जानते तो
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश-बिहार के अधिकांश इलाकों में शादी-ब्याह के मौकों पर गीतों में गालियां दिए
जाने की परं परा रही है। यहां तक कि जब तक बरातियों को पानी पी-पीकर न गरियाया जाता तो वे नाराज हो
जाते थे। कई इलाकों में आज भी जीजा-फू फा के घर आने और खाने पर बैठने के दौरान गाली की परं परा
बदस्तूर जारी है। यह अलग बात है कि समय बदलने के साथ-साथ इस परं परा सिकु ड़ रही है यानी इसमें भी
कमी देखने को मिल रही है।

भारतीय दंड संहिता धारा 269, 270 के तहत संक्रामक रोग फै लाने पर होने वाली सजा व जुर्माना

गालियों पर मनोविज्ञान क्या कहता है? (What psychology says about


abusing someone?)

मित्रों, जान लेते हैं कि गालियों पर विज्ञान क्या कहता है? मनोवैज्ञानिक रिचर्ड स्टीफें स (Physhologist Richard
Stevens) ने गालियों पर काफी गहराई से काम किया है। उनकी एक रिपोर्ट के अनुसार कोई भी व्यक्ति आम
बोलचाल के लिए दिमाग के एक हिस्से का इस्तेमाल करता है। लेकिन गालियां देते वक्त उसका दू सरा हिस्सा
सक्रिय होता है। ये हिस्सा पुराना है, जो विकास के क्रम में पीछे छू ट गया। इसलिए कोई गंवार अथवा मंदबुद्धि
व्यक्ति बोलने में भले ही कठिनाई महसूस करे , लेकिन मामला गाली पर आता है तो वह गालियां धाराप्रवाह दे
लेता है।

सीसीआई क्या है? भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के उद्देश्य, कार्य, अध्यक्ष | गूगल पर सीसीआई की कार्र वाई

इन दिनों कौन सी अंग्रेजी गालियां अधिक प्रचलित हैं? (Now a days which
abusive words are in use these days?)

मित्रों, शिक्षा का स्तर (education standard) बढ़ने के साथ साथ ही हमारे देश में बात-चीत में अंग्रेजी का
प्रयोग करने वाले बढ़े हैं। और इसी के साथ वे गालियों के लिए भी अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग धड़ल्ले से करते हैं।
अब आपको बताते हैं कि आजकल कौन से अंग्रेजी गालियां अधिक प्रचलित हैं। ये प्रकार से हैं-

Asshole :

इस शब्द का इस्तेमाल व्यक्ति परे शान हालत में उसे परे शान करने एवं उकसाने वाले व्यक्ति के खिलाफ करता
है।

Bastard :

https://niyamkanoon.in/which-section-is-applicable-for-abusing-someone/ 5/12
10/26/23, 2:56 PM किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? गाली देने पर क्या सजा मिलती है? - नियम कानून

जब कोई व्यक्ति किसी दू सरे को मूर्ख, नालायक पुकारना चाहता है अथवा उसके ऊपर कोई प्रश्न चिह्न लगाना
चाहता है तो वह इस एब्यूज का इस्तेमाल करता है।

Berk :

आम तौर पर यह शब्द बुद्धिहीन व्यक्तियों के लिए एवं ऐसे व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसे किसी
भी काम के लायक नही समझा जाता।

Bullock :

तुच्छ, निरर्थक एवं बकवास में उलझे रहने वाले व्यक्ति के लिए बहुधा इस अपशब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

Bugger :

जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को भद्दा, डरावना, एवं काम भावना से ओत-प्रोत बताना चाहता है तो वह
इस शब्द का इस्तेमाल करता है।

Cad :

जब कोई व्यक्ति किसी के साथ चालूपना दिखाता है अथवा कोई ऐसी तुच्छ हरकत करता है, जिसकी उससे
उम्मीद ना हो तो उसके लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

Cack :

जब कोई व्यक्ति किसी को बहुत अधिक अपमानित करना चाहता है अथवा उसे गंदा, भद्दा, बेढं गा, बेहूदा अथवा
उद्दंड पुकारना चाहता है तो इस शब्द का इस्तेमाल करता है।

Coder :

किसी अत्यधिक क्रोधी, तुनकमिजाज, अशिष्ट अथवा चिड़चिड़े व्यक्ति के लिए बहुधा इस शब्द का इस्तेमाल
किया जाता है।

Cunt :

यदि किसी व्यक्ति मूर्खता पूर्ण असहनीय हरकत करता है अथवा स्त्री के जनन अंगों को लेकर गलत भावना
रखता है अथवा कोई गलत हरकत करता है उसके लिए इस अपशब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

https://niyamkanoon.in/which-section-is-applicable-for-abusing-someone/ 6/12
10/26/23, 2:56 PM किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? गाली देने पर क्या सजा मिलती है? - नियम कानून

Dickhead :

जब कोई व्यक्ति मूर्खता पूर्ण असहनीय हरक़त करे एवं उसे सही तथा गलत की भी समझ न हो तो उसे इस
विशेषण से बुलाया जाता है।

Duffer :

इस शब्द का अर्थ भी मूर्ख से ही होता है, जिसे कु छ नहीं आता-जाता। इस शब्द का इस्तेमाल बहुतायत में देखने
को मिलता है। कई बार व्यक्ति किसी से हंसी मजाक में भी इस शब्द का इस्तेमाल कर लेता है।

Nutter :

यदि कोई व्यक्ति जो पागलों जैसा असामाजिक व्यवहार अथवा असामान्य हरकत करे तो उसके लिए इस शब्द
का इस्तेमाल किया जाता है।

Rotter :

किसी ऐसे व्यक्ति के लिए, जिसे आप अपना शत्रु समझते हैं और उस पर गालियों की बौछार करना चाहते हैं तो
उसके लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

Tosser :

आम तौर पर नीची सोच वाले घृणित व्यक्ति को दुत्कारने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

Wanker :

यदि कोई व्यक्ति बेहद घिनौना, तिरस्कार योग्य है अथवा के वल नफरत किए जाने लायक है तो उसे wanker
पुकारा जाता है।

भारत में बातचीत के दौरान कौन सी गाली सर्वाधिक प्रचलित है? (Which
abusive word is in most use during talks these days?)

दोस्तों, अब बात कर लेते हैं उस अपशब्द की, जिसका इस्तेमाल हम भारत वाले आपसी बातचीत में सबसे
अधिक करते हैं। तो आपको बता दें कि एक रिसर्च के अनुसार भारत में बातचीत के दौरान सर्वाधिक इस्तेमाल
किए जाने वाला अपशब्द साला है। इसके अतिरिक्त सामान्य बातचीत में इस्तेमाल किए जाने वाले अपशब्दों की
एक बड़ी लड़ी है।

https://niyamkanoon.in/which-section-is-applicable-for-abusing-someone/ 7/12
10/26/23, 2:56 PM किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? गाली देने पर क्या सजा मिलती है? - नियम कानून

पुलिस और आपके अधिकार – Police And Your Rights 2023

गाली क्या होती है? ✚

गली से तात्पर्य ऐसे अपशब्दों अथवा दुर्वचनों से है, जिनका इस्तेमाल कोई व्यक्ति दू सरों को नीचा दिखाने के
लिए करता है।

क्या गाली देना अपराध है? ✚

जी हां आईपीसी की धारा 294 के तहत गाली देने को अपराध करार दिया गया है।

किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? ✚

किसी को गाली देने पर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 154 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है।

अश्लील गालियों में कितनी सजा हो सकती है? ✚

अश्लील गालियां में दोषी को 3 माह तक की सजा हो सकती है।

गालियों के कितने प्रकार होते हैं? ✚

मूल रूप से गालियों को 5 भागों में विभक्त किया गया है।

इन दिनों अंग्रेजी की कौन सी गालियां अधिक प्रचलित हैं? ✚

इन गालियों के बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से जानकारी दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

भारत में बातचीत के दौरान कौन सी गाली सर्वाधिक प्रचलित है? ✚

भारत में बातचीत के दौरान साला सर्वाधिक प्रचलित अपशब्द है.

https://niyamkanoon.in/which-section-is-applicable-for-abusing-someone/ 8/12
10/26/23, 2:56 PM किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? गाली देने पर क्या सजा मिलती है? - नियम कानून

क्या गालियां देना लाभदायक भी है? ✚

जी हां गाली देना लाभदायक भी है, क्योंकि यही वह जरिया है, जिससे व्यक्ति के मन का अवसाद, निराशा एवं
तनाव फू ट कर बाहर निकलता है।

साथियों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में जानकारी दी कि किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है?
उम्मीद करते हैं कि अब आप गाली-गलौज को हल्के में लेने की ग़लती नहीं करें गे। इस पोस्ट अपनी कोई भी
प्रतिक्रिया आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके दें सकते हैं। ।।
धन्यवाद।

N I YA M K A N O O N

प्रवेश कु मारी
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कु मारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास
जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर
https://niyamkanoon.in/which-section-is-applicable-for-abusing-someone/ 9/12
10/26/23, 2:56 PM किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? गाली देने पर क्या सजा मिलती है? - नियम कानून

भी हैं। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब
तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Related Posts

एम्पलाई एग्रीमेंट क्या होता है? आवश्यकता, दस्तावेज, जरुरी बातें | एं प्लॉई एग्रीमेंट कै से तैयार किया जाता
है?

नेपाली नागरिकता कानून संशोधन नियम व उद्देश्य | Nepali citizenship law amendment 2023

रात को चोरी छिपे घर में घुसना किस धारा के तहत अपराध है? IPC 456 in Hindi

क्या काॅल रिकाॅर्डिंग अपराध है? इंडियन टेलीग्राफ एक्ट -1885

Comments (2)

Leave a Comment

Name *

Email *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

https://niyamkanoon.in/which-section-is-applicable-for-abusing-someone/ 10/12
10/26/23, 2:56 PM किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? गाली देने पर क्या सजा मिलती है? - नियम कानून

POST COMMENT

Recent Posts

सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ै लाने में कौन सी धारा लगती है?

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने में कौन सी धारा लगती है?

नेपाली नागरिकता कानून संशोधन नियम व उद्देश्य | Nepali citizenship law amendment 2023

हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम नियम, कानून, सजा, प्रावधान

किसी स्कू ल की शिकायत कै से करें ? शिक्षा विभाग शिकायत नंबर

Categories

Niyam Kanoon

किरायदारी और कानून

तलाक और कानून

भारतीय कानून

Ravindra Kumar on लेबर कोर्ट ऑनलाइन कं प्लेंट कै से करें ? लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर, कांटेक्ट
डिटेल्स | लेबर कोर्ट के नियम 2023
October 7, 2023

Sir I am Khondr Kumar 30 Pvt. Barti district I am a resident of , due to some lack of…

PEMP SINGH on लेबर कोर्ट ऑनलाइन कं प्लेंट कै से करें ? लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर, कांटेक्ट
डिटेल्स | लेबर कोर्ट के नियम 2023
October 2, 2023

Pahal micro finance company original document nahi de rahi hai

Ankush on मानहानि आईपीसी अधिनियम 499-500 क्या है? मानहानि के स कब हो सकता है?
October 1, 2023

https://niyamkanoon.in/which-section-is-applicable-for-abusing-someone/ 11/12
10/26/23, 2:56 PM किसी को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है? गाली देने पर क्या सजा मिलती है? - नियम कानून

Ager koi ladki ka pariwar jhut bolkar apni ladki ki saadi kar ts hay or us ladki ka or kahi…

Neetu on पावर ऑफ अटॉर्नी क्या है? मुख्तारनामा के प्रकार, खासियत, समय सीमा, रजिस्ट्रेशन
October 1, 2023

Shriman Ji mujhe bataen Maine Nagar Panchayat room mein ek prathna Patra Diya jismein
adhishasi Adhikari ko jaanch karne aur…

Abhishek jaiswal on पति के लिए कानून | पत्नी के खिलाफ शिकायत के नियम 2023
September 29, 2023

Meri patni humko mere papa ke rehte aur na rehne ke ke baad bhi 112par call karke police ko
bulati…

© 2023 नियम कानू न | प्राइवे सी पालिसी | डिस्क्ले मर | कां टे क्ट अस | अबाउट अस | साईटमै प

https://niyamkanoon.in/which-section-is-applicable-for-abusing-someone/ 12/12

You might also like