Invisible Federation Summary

You might also like

Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 5

इनविजिबल फेडरे शन

Author: Rishikant Mani Tripathi

Plot: यह कहानी एक युवा कंप्यूटर है कर रोहन के इर्द गिर्द घूमती है , जो कि अपने एक दोस्त की वजह से एक
क्रिमिनल है कर एशोसिएशन से जुड़ जाता है और एक बड़ा साइबर अपराधी बन जाता है । है कर एसोशिएशन ने रोहन की
मदद से रोहन की प्रेमिका, शै ली के पिता का एमएमएस लीक करवा दे ता है जिसकी जानकारी रोहन को नहीं होती है ।
शै ली के पिता आत्महत्या कर ले ते हैं । रोहन अपनी गलती को सुधारने के लिए एसोशिएशन को खत्म करने की सोचता है ।
यहाँ खुलासा होता है कि एसोशिएशन के हे ड और शै ली के पिता एक ही है और उन्हों ने आत्महत्या नही की बल्कि
एसोशिएशन के आपसी विवाद में उनकी हत्या हुयी है । रोहन और शै ली के साहसिक कारनामों से एसोशिएशन खत्म हो
जाता है और मुठभे ड़ में उनका दोस्त अश्विन मारा जाता है , ले किन शै ली के पिता का हत्यारा (दे वेश) भागने में सफल हो
जाता है ।

Gener: Cyber Crime, Thriller, Mystery.

Summary: रोहन एक 25 वर्षीय कम्यूटर है कर है जो कि अपने व्यक्तिगत जीवन में बहुत ही परे शान और अपनों से
उपे क्षित है । अपनी इस उपे क्षा और परे शानियों से स्वयं को निराशावाद से बचाने के लिए उसने अपनी एक अलग ही
वर्चुअल दुनिया बना रखी है । उसके स्कूल में कोई दोस्त भी नहीं हैं । हां एक शै ली नाम की लडकी जरूर है जिसे वह मन ही
मन प्रेम करता है । वर्चुअल दुनिया के माध्यम से वह शै ली से मित्रता करता है । वास्ताविक दुनिया में जिसकी खबर शै ली
को नहीं होती है । इस वर्चुअल दुनिया में वह सब कुछ है जो कि उसे खुश रख सकता है । इसलिए धीरे धीरे वह इस दुनिया
का आदी हो जाता है ।

एक दिन उसके वर्चुअल दोस्त अश्विन के माध्यम से रोहन को पता चलता है कि है दराबाद में एक साइबर कार्निवाल का
आयोजन हो रहा है । रोहन और आश्विन को वहां पर दे वेश से मुलाकात होती है । दे वेश उनकी मुलाकात 1st Member
से कराता है जो कि इनविजिबल फेडरे शन का सं स्थापक है । रोहन और अश्विन इनविजिबल फेडरे शन के लिए एक काम
करते हैं जिसमे वे अपनी है किंग ट्रिक्स से एक कंपनी का शे यर ध्वस्त कराते हैं । वे फेडरे शन का भरोसा जीत ले ते हैं और
फेडरे शन के अहम सदस्य बन जाते हैं । फेडरे शन उनसे कई गै र कानूनी काम करवाता है और वे सभी कामों को बखूबी
अं जाम दे ते हैं । कॉले ज में पढ़ाई पर ध्यान न दे ने की वजह से उन्हें कॉले ज से निकाल दिया जाता है । जिसके बाद वे
फेडरे शन को ही अपना पूर्णकालिक रोजगार बना ले ते हैं ।
फेडरे शन एक बार उन्हे एक पॉलिटिकल लीडर के घर का कुछ आईपी एड्रेस दे ता है और उससे जुड़ी कुछ पर्सनल
जानकारी इकट्ठा करने को कहता है । फेडरे शन की मदद से वे उस व्यक्ति को हनी ट्रैप में फंसाते हैं और उसका एमएमएस
बना ले ते हैं । एमएमएस वायरल होता है और उस पॉलिटिकल लीडर का कैरियर तबाह हो जाता है । जिसके बाद वह लीडर
आत्महत्या कर ले ता है । अगले दिन रोहन को पता चलता है कि वह शै ली के पिता थे । शै ली के पिता की मौत का जिम्मे दार
रोहन खुद है यह जान कर उसे अपराध बोध होता है और वह वर्चुअल दुनिया से इतर शै ली से नजदीकियां बढ़ाने की
कोशिश करता है । जिसमे वह कामयाब भी हो जाता है ।

शै ली जिसको पै से की जरूरत होती है वह भी धीरे धीरे रोहन और अश्विन के साथ उसी वर्चुअल दुनिया में काम करने लगती
है । जब वे एक मिशन पर होते हैं तब शै ली को पता चलता है कि उसके पिता के मौत का जिम्मे दार रोहन है । वह नाराज
होकर मिशन बीच में ही छोड़ दे ती है । और वह मिशन बुरी तरह फ्लॉप हो जाता है । इस मिशन में रोहन की छु पी हुई पहचान
भी उजागर हो जाती है । अश्विन शै ली को समझाता है कि इसमें रोहन की गलती नही है उसे काम दे ने के समय आदमी की
पहचान नहीं दी गई थी। असल दुश्मन तो फेडरे शन का सं स्थापक 1st Member है । शै ली का हृदय कुछ पिघलता है
और वह रोहन से एक बार मिलने के लिए राजी हो जाती है । रोहन की पहचान उजागर होने के बाद उसकी मुश्किलें भी बढ़
जाती हैं ।

उस मुलाकात में रोहन शै ली से कहता है कि उसके पिता की मौत में फेडरे शन के साथ-साथ कहीं न कहीं उसकी भी गलती
है । और वह अपनी इस गलती को सुधारना चाहता है । शै ली उससे कहती है कि अगर वाकई अपनी गलती को सुधारना
चाहता है तो वह फेडरे शन का खात्मा करे । और उसके बाद हमे शा के लिए वर्चुअल दुनिया छोड़ दे । रोहन राजी हो जाता है ।
अश्विन उसे बताता है कि फेडरे शन को खत्म करना बहुत मुश्किल और लगभग असं भव काम है । इसमें उसकी जान भी जा
सकती है । और अगर वह बच भी गया तो जे ल जाना तय है । ले किन रोहन अपने फैसले से नहीं हटता है । अश्विन उसका
मित्र होने के कारण उसका साथ दे ता है ।

1st Member की पहचान पता करते समय फेडरे शन के सुरक्षा कर्मियों के द्वारा वे पकड़े जाते हैं । 1st Member
उन्हे पकड़ने और खत्म कर दे ने का आदे श दे ता है । उधर पुलिस को भी रोहन की असलियत पता चल जाती है । रोहन,
अश्विन और शै ली छु प कर धीरे धीरे फेडरे शन को खोखला करना शुरू करते हैं । ले किन फेडरे शन को कोई खास नुकसान
नहीं पहुं चा पाते हैं । अं ततः उन्होने सोचा कि फेडरे शन के सभी कारनामों का डे टा पुलिस के मे न सर्वर को है क कर के
अपलोड कर दें गे । वे ऐसा करने की तै यारी करना शुरू करते हैं कि फेडरे शन के आदमी वहां आ जाते हैं और हमला करते
हैं । अश्विन जबाबी हमले के लिए जाता है । ले किन शहर के बीच अचानक से हुई गोलीबारी से पुलिस आ जाती है और
फेडरे शन के आदमी भाग जाते हैं ।
आश्विन और शै ली पकड़े जाते हैं । वे इं स्पे क्टर को बताते हैं कि फेडरे शन के सभी काले कारनामों की जानकारी उसके मे न
सर्वर में स्टोर्ड है । फेडरे शन का पर्दाफाश हो जाता है और 1st Member की तलाश शुरू होती है । इं स्पे क्टर गौरव, रोहन
और शै ली के मदद से फेडरे शन का पता चिन्हित कराते हैं और पुलिस दल बल के साथ वहां हमला करती है । खुलासा होता
है कि 1st Member शै ली के ही पिता थे जो मर चुके हैं । साथ ही रोहन और शै ली को पता चलता है कि 1st
Member ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि दे वेश (फेडरे शन के दो परस्पर विरोधी गुटों में से एक गुट) ने उनकी हत्या
कर आत्महत्या का स्वरूप दिया था। फेडरे शन के दो परस्पर विरोधी गुटों और पुलिस में गोलीबारी होती हैं हमले में
फेडरे शन के शीर्ष कर्मचारी पकडे जाते हैं ।

भारी पुलिस फेडरे शन का खात्मा कर दे ती है ले किन दे वेश भागने में सफल हो जाता है । अश्विन गोली बारी में मारा जाता
है । शै ली के खिलाफ कोई सबूत न होने की वजह से छू ट जाती है , जबकि रोहन सरकारी गवाह बन जाता है और उसे
मामूली सजा होती है ।

आगे दे वेश पुनः रोहन और शै ली के लिए खतरा बने गा…। (क्रमशः)


मूल पात्र:
रोहन: एक 25 वर्षीय गुमसुम और शां त लड़का जिसकी माँ मर चुकी है और उसके अपने अमीर पिता से सं बंध अच्छे नहीं
हैं । रोहन कम्प्यूटर का जानकार और है किंग में एक्सपर्ट है । वह अपनी पहचान छु पा कर अधिकतर समय सोशल मीडिया
और डार्क वे ब पर व्यतीत करता है । जहाँ उसने अपनी रूचि के मुताबिक अपनी एक अलग दुनिया ही बना रखी है ।

अन्य पात्र:
प्रकाश: रोहन ने वास्तविक दुनिया से प्रकाश नाम के एक 28 वर्षीय मृत व्यक्ति की पहचान चुराई है । रोहन प्रकाश को
अपना कजिन बताता है । (मृत होने के कारण पूरी कहानी में प्रकाश का केवल जिक्र है , कहीं भी उसकी उपस्थिति नहीं
है ।)

अश्विन: रोहन का वर्चुअल दुनिया का दोस्त, जो अपनी मृत्यु तक रोहन का साथ नहीं छोड़ता है । वास्तविक दुनिया में रोहन
और अश्विन का परिचय बाद में होता है ।

शै ली: रोहन की कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की जिसे रोहन पसं द करता है । परं तु पढ़ने में फिसड्डी रहने के कारण शै ली
उसे पसं द नहीं करती है । शै ली के पिता एक राजने ता हैं ।

दे वेश: एक साइबर कार्निवाल के दौरान रोहन और अश्विन को मिलता है और जिसने डार्क वे ब पर इनविजिबल फेडरे शन
नाम के एक गिल्ड की सदस्यता दिलाई और उन्हे आपराधिक दुनिया से जोड़ा।

1st Member: इनविजिबल फेडरे शन का सं स्थापक। रोहन, अश्विन और दे वेश जै से अने कों साइबर एक्सपर्टो का
प्रयोग अनै तिक कृत्यों के लिए करता है । वर्चुअल और वास्तविक दोनो ही जीवन में खल चरित्र। मुख्य रोजगार मादक
पदार्थों और मानवों की तस्करी।

इं स्पे क्टर गौरव: एक इन्वे स्टिगे टिंग ऑफिसर।

पुलिस कमिश्नर जसवं त: इं स्पे क्टर गौरव का अधिकारी, पूरे प्रकरण का इं चार्ज।

विक्रम मुखर्जी: पुलिस का साइबर सलाहकार।


अतिथि पात्र: कई अन्य अतिथि पात्र कहानी के अनुरूप विभिन्न दृश्यों में दिखाई दें गे । जिनका विवरण सारां श की
बोझिलता को कम करने के लिए नहीं दिया गया है ।

You might also like