Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 2

औपचारिक पत्र

मुहल्ले में फ़ै ली गंदगी को साफ़ कराने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखें।

परीक्षा भवन,
'क' कें द्र,
'द' नगर I
. 9 , 2023

सेवा में,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,
महानगर निगम,
नई दिल्ली I

विषय: मोहल्ले में व्याप्त गंदगी को साफ कराने हेतु प्रार्थना पत्र।

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है कि मैं राजेश रंजन, यमुना कुं ज , नई दिल्ली का रहने


वाला हूं। आपको बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि बीते कु छ दिनों से हमारे मोहल्ले
में चारों तरफ मक्खी और मच्छरों का आतंक फै ल गया है।
इसका प्रमुख कारण यह है कि हमारे मोहल्ले में चारों तरफ कू ड़ा करकट और
गंदगी फै ल गई है, जिससे हमारे मोहल्ले वासियों का जीना मुश्किल हो गया है। अगर
समय रहते गंदगी को साफ ना किया गया तो कोई नई बीमारी जन्म ले लेगी।
अतः आपसे विनम्र निवेदन यह है कि जल्द से जल्द यमुना कुं ज , नई दिल्ली
की गंदगी को साफ करवाया जाए, जिससे मोहल्ले वासियों का जीवन सुलभ हो सके ।
धन्यवाद !

भवदीय
राजेश रंजन
पता- 306, यमुना कुं ज ,
नई दिल्ली
स्वाभ्यास

( किसी एक विषय पर कक्षा में स्वयं पत्र लिखिए I )


१ आपके मोहल्ले में पीने के पानी की समस्या है I प्रबंधक श्री, जल आपूर्ति विभाग
को शिकायत करते हुए पत्र लिखिए I

२ आप अपने क्षेत्र में बिजली की समस्या से परेशान हैं I विद्युत विभाग के अधिकारी
को पत्र लिखिए I

३ अस्पताल में फै ली अव्यवस्था पर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए ।


४ बस चालकों द्वारा हो रही लापरवाही से यातायात में हो रही दुर्घटना पर चिंता
व्यक्त करते हुए परिवहन निगम को पत्र लिखें।

You might also like