Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 1

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी , थाना विभूति खंड


गोमती नगर जिला लखनऊ

महोदय,
प्रार्थी नरेंद्र कु मार सिंह पुत्र श्री आर.जे. सिंह आयु लगभग 62 वर्ष निवासी 3/282 विनम्र खंड गोमती नगर
लखनऊ का निवासी है प्रार्थी एक पैर से विकलांग है व वरिष्ठ नागरिक है व बैंक से रिटायर हो चुका है I

प्रार्थी अक्सर बीमार रहता है व प्रार्थी की पत्नी की मृत्यु पहले हो चुकी है I प्रार्थी का एक लड़का जो घर में ही
रहता है नाम- प्रांजल सिंह, आयु लगभग 23 वर्ष जो कि गलत संगत में पढ़कर नशा करने का आदी हो चुका है और
कॉलोनी के कु छ गलत लड़कों की संगत में काफी बिगड़ चुका है वह प्रार्थी के मना करने पर प्रार्थी के साथ बुरी
तरह से गाली गलौज करता है व प्रार्थी को मारता - पीटता और प्रताड़ित करता रहता है जिससे प्रार्थी की जान
माल का खतरा हर समय बना रहता है I

प्रार्थी का लड़का घर में रखा पैसा चुरा कर ले जाता है और नशा पत्ती व दोस्तों को खिलाता पिलाता रहता है
प्रार्थी के खाते में जो पेंशन मिलती है उसकी चेक बुक से चेक चुराकर प्रार्थी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक से पैसा
निकाल लेता है और नशा शराब में खर्च करता है I प्रार्थी को प्रार्थी के लड़के से खतरा पैदा हो गया है कि वह प्रार्थी
को किसी भी समय जान से मार सकता है I प्रार्थी ने इसकी सूचना मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन को दिया
था जिसमें वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन के प्रभारी श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा 31.03.2022 थाना विभूति खंड में
रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है I

अत: श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी की जान माल की रक्षा का ध्यान रखते हुए लड़के प्रांजल के विरुद्ध
उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृ पा करें I

धन्यवाद I

दिनांक-21.08.2023

प्रतिलिपि:-
1- पुलिस आयुक्त कार्यालय महानगर जिला लखनऊ

प्रार्थी
नरेंद्र कु मार सिंह
पुत्र- श्री आर.जे. सिंह
निवासी- 282 विनम्र खंड
गोमती नगर लखनऊ
मो0 नं0-7985303779

You might also like