Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 10

होम फ़िजिक्स कै मिस्ट्री बायोलॉजी शॉकिं ग साइंस नई टेक्नोलॉजी क्विज़ साइंटिस्ट Tech Guide

Tech Tips Gadgets Tech Samachar रिसर्च Read in English

वायुमण्डलीय दाब (Atmospheric Pressure)


क्या है ?
in फ़िजिक्स Reading Time: 1 min read 0

What is Atmospheric Pressure ?


वायुमण्डलीय दबाव का अर्थ है, किसी भी दिए गए स्थान और समय पर वहां की हवा के स्तम्भ का भार। यह दबाव एक यन्त्र की
सहायता से मापा जाता है जिसे बैरोमीटर कहते हैं। समुद्रतल से ऊपर जाने पर वायु की अनेक परतें नीचे छू ट जाने के कारण
वायुमण्डलीय दाब कम तथा समुद्रतल के नीचे जाने पर दाब अधिक हो जाता है।
ऊं चाई पर वायुदाब कम हो जाता है।

वायुदाब के मात्रक
एक पास्‍कल दाब एक न्‍युटन के बल को इकाई क्षेत्रफल पर आरोपित करने पर उत्‍पन्‍न होता है l

वायुमंडलीय दाब 101,325 पास्कल के रूप में परिभाषित दबाव की एक इकाई है, जो 760 मिमी या 29.9212 इंच पारे के स्तम्भ के ,
या 14.696 psi के बराबर है।

वायुमण्‍डलीय दाब को at m से व्‍यक्‍त किया जाता है।


1 at m=101325 पास्‍कल होता है।

वायुमण्‍डलीय दाब का मात्रक बार अथवा मिलीबार होता है इसे निम्न इकाइयों से नापा जाता है –
1 बार =100000 newton/square METER

1मिली बार = 100 पास्‍कल

1 टॅार (t orr) =1.332 मिलीबार =133.32 पास्‍कल


मानक वायुमण्‍डलीय दाब ( STANDARD ATMOSPHERIC PRESSURE )का मान (VALUE ) मानक समुद्र तल पर वायु के
द्वारा लगाये गये दाब के बराबर होता है, जिसका मान 101325 पास्‍कल होता है।
वायुमण्‍डलीय दाब का मापन मैनोमीटर नामक उपकरण द्वारा किया जाता है। ऊपर की और जाने पर वायुदाब में कमी होती है।

1 टॅार (t orr) =1.332 मिलीबार =133.32 पास्‍कल

1मिली बार = 100 पास्‍कल

1 बार =100000 newton/square METER

1 at m=101325 पास्‍कल होता है।

उदाहरण
वायुयान में बैठे यात्री के फाउंटेन पैन से स्‍याही इसलिये रिसने लगती है क्‍योंकि उपर जाने पर वायुमण्‍डलीय दाब का मान कम हो
जाता है।
वायुमण्‍डलीय दाब के कम हेाने के कारण पर्वतारोही तथा उच्‍च रक्‍त चाप से पीडित व्‍यक्तियों को उॅंचाई पर जाने पर उनकी नाक
से खून निकलने लगता है।
अगर हम बिना स्पेस सूट के अंतरिक्ष में चले जाए तो हमारा शरीर फट जायर्गा क्यूंकि वहां वायुदाब शून्य होता है ।
गहरे पानी की समुद्री मछली सतह पर लायी जाए तो मर जाती है क्यूंकि ऊपर के पानी में दाब कम होता है और मछली का शरीर
उच्च दाब का आदि होता है।
पहाड़ों पर खाना पकाने में कठिनाई होती है, क्योंकि वहां वायुदाब कम होने से पानी 100°C के बजाए निम्न ताप पर ही उबलकर
भाप बनने लगता है।
प्रति 1,000 फु ट ऊपर जाने पर वायु का दाब पारा स्तम्भ का 1 इंच (= 2.54 सेमी.) कम हो जाता है l
वायुदाबमापी
फोर्टिन वायुदाबमापी: यह सरल वायुदाबमापी का एक संशोधित रूप है जिससे दाब का मापन अधिक शुद्धता से किया जाता है।

निर्द्रव (Aneroid) वायुदाबमापी: यह एक छोटा सुबाह्य (Port able) दाबमापी है जिसमें किसी द्रव का प्रयोग नहीं किया जाता है।

तुंगतामापी (Altimeter): जब निर्द्रव वायुदाबमापी में ऊं चाई मापने के निशान बना दिए जाते हैं, तो उसे ‘ऊं चाईमापी’ या ‘तुगतामापी’
कहते हैं।

Related Posts:
1. द्रव दाब क्या है

2. पौधों में परिसंचरण तंत्र की क्रियाविधि | पौधों में परिवहन (Transportation in Plants in Hindi)
3. दाब (Pressure) क्या है ?

4. गलनांक तथा क्वथनांक क्या है ?

5. वायुमण्डल की परतें (Layers of Atmosphere) क्या है ?

6. भौतिकी (फिजिक्स) के महत्वपुर्ण सूत्र (फार्मूला) | फिजिक्स फार्मूला (Physics Formula) in Hindi
7. बरनौली का प्रमेय (Bernoulli’s Theorem) क्या है ?

8. श्वसन तन्त्र | Respiratory System | मानव श्वसन तंत्र (Human Respiratory System)

9. मानव परिसंचरण तन्त्र (Human Circulatory System in Hindi) | हृदय (Heart) और रुधिर (Blood) | जन्तुओं
में परिसंचरण तन्त्र (Circulatory System in Animals)
10. पास्कल का नियम क्या है ?

11. गुरुत्व के न्द्र (Centre of Gravity) क्या है ?

12. SSC परीक्षा के लिए साइंस GK प्रश्न और उत्तर – सीरीज 1


13. कोशिका (Cell) से जुड़े महत्वपुर्ण प्रश्न और उत्तर | कोशिका (Koshika) के सवाल और जवाब | जीव विज्ञान
प्रश्नोतरी | Cell Biology Topics | कोशिका विज्ञान से जुडी जानकारी |
14. गलनांक, क्वथनांक, द्रव हिमांक, संघनन, वाष्पीकरण

15. विद्युत शक्ति संयन्त्र (Electric Power Plant) कै से काम करता है ?

16. मानव में अंतःस्त्रावी तंत्र (Endocrine System in Hindi) (ग्रंथियां (Glands) एवं हार्मोन्स (Harmones)

17. रुधिर (Blood) क्या है, Rudhir अर्थ, परिभाषा, कार्य, रुधिर कोशिकाएँ, प्लाज्मा, हीमोग्लोबिन, स्कन्दन या थक्का,
लसिका, Rh-समूह, Blood Group – in Hindi
18. विज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्न और उनके उत्तर – Science GK Quiz in Hindi सीरीज – 2
19. श्रव्य, अपश्रव्य एवं पराश्रव्य तरंगें क्या होती हैं ?

20. मैरी क्यूरी का जीवन परिचय | Marie Curie Biography In Hindi

अन्य रोचक जानकारीयाँ

भौतिकी (फिजिक्स) के महत्वपुर्ण सूत्र (फार्मूला) | फिजिक्स फार्मूला (Physics Formula) in


Hindi
 APRIL 13, 2023 0

इस आर्टिकल में हम आपके लिए भौतिक विज्ञान के सारे फार्मूला (f ormulas of physics) यानी...
फ़िजिक्स
READ MORE

फ़िजिक्स Night Vision (रात्रि दृष्टि) उपकरणों में


कौन सी किरणों का प्रयोग किया जाता है ?
 DECEMBER 19, 2021 0

नाइट विजन उपकरणों में अवरक्त तरंगों का प्रयोग किया जाता है


अवरक्त तरंगों की खोज...

READ MORE

फ़िजिक्स शुष्क सेल (Dry Cell) बनाने में क्या प्रयोग


किया जाता है ?
 DECEMBER 19, 2021 0

शुष्क सेल में अमोनियम क्लोराइड तथा जिंक क्लोराइड का प्रयोग


विद्युत अपघटन के रूप में...

READ MORE

मोटर कार में रेडिएटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?


 DECEMBER 17, 2021 0

मोटर कार में रेडिएटर समान सिद्धांत पर कार्य करता है विधि में ऊष्मा का संचरण...
फ़िजिक्स
READ MORE

फ़िजिक्स CFL और LED में क्या अंतर है ?


 OCT OBER 23, 2021 0

पारा वाष्प से विद्युत गुजारकर CFL में पराबैंगनी प्रकाश उत्पन्न


किया जाता है जिसे लैम्पके ...

READ MORE

फ़िजिक्स एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का


क्या काम होता है ?
 OCT OBER 23, 2021 0

एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का कार्य न्यूट्रान की गति को


कम करना है...

READ MORE

प्रकाश-वर्ष क्या होता है ?


 AUGUST 2, 2021 0

प्रकाश वर्ष (lightyear), जो प्रव (ly) द्वारा चिन्हित किया जाता है, लम्बाई की एक मापन...
फ़िजिक्स
READ MORE

फ़िजिक्स नाभिकीय ऊर्जा (Nuclear Energy) क्या है


?
 AUGUST 2, 2021 0

What is Nuclear Energy ? किसी रेडियोसक्रिय तत्व के


नाभिक में होने वाले परिवर्तनों के ...

READ MORE

फ़िजिक्स नाभिकीय विखण्डन और नाभिकीय


संलयन पर आधारित बम और उनके
दुष्प्रभाव
 AUGUST 2, 2021 0

Bombs based on nuclear fission and nuclear f usion

and their side ef f ects नाभिकीय अस्त्र मूलतः...

READ MORE

अतिचालकता (Superconductivity) क्या है ?


 AUGUST 2, 2021 0

What is Superconductivity ? अतिचालकता की खोज एक डच भौतिकशास्त्री कै मरलिंग ओनिस द्वारा 1911 में...
फ़िजिक्स
READ MORE

LO AD M O R E

Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *

Comment *

Name *
Email * Website

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

P OS T C OM M E N T

फ़िजिक्स
कै मिस्ट्री
बायोलॉजी
कहानी
शॉकिंग साइंस
नई टेक्नोलॉजी
एग्रीकल्चर
साइंस न्यूज़
स्पेस

Copyright @ 2021 About Us (हमारा मिशन) / Contact Us / Privacy Policy / Terms and Conditions

You might also like