Class 3 Hindi Sarvnaam 1636720422

You might also like

Download as ppsx, pdf, or txt
Download as ppsx, pdf, or txt
You are on page 1of 8

सर्वनाम

PRONOUNS
दीपक: सोनिया, तुम कै सी हो ?

सोनिया: मैं ठीक हूँ, दीपक।

दीपक: तुम्हें पता है, इस बार मैं


छु ट्टियों में मनाली घूमने
जा रहा हूँ।

सोनिया: अच्छा, हम भी इस
बार छु ट्टियों में मनाली
ही जा रहे हैं ।
संज्ञा के स्थान पर प्रयोग
किए जाने वाले शब्दों को
सर्वनाम कहते है।

जैसे- मैं, तुम, वह, आप,


मेरा, हमारा, किसको,
किसका, आपका आदि।
कु छ सर्वनाम शब्द जो अपने से बड़ों के लिए प्रयोग होते हैं
जैसे- आप, आपने, आपको आदि।

जो सर्वनाम शब्द अपने से बराबर वालों के लिए प्रयोग होते हैं


जैसे- तुमको, तुम्हारा, तुम आदि।

कु छ और सर्वनाम शब्द जो अपने लिए प्रयोग होते हैं


जैसे- मैं, मेरा, मुझे, हम , हमें, हमारा आदि।

कु छ और अन्य सर्वनाम शब्द – यह, इसे, इसका, ये, इन्हें, इनका


NOTE- ONLY FOR EXPLANATION. NOT TO BE WRITTEN IN HINDI NOTEBOOK .

1) मैंने एक गेंद खरीदी ।

2) आज उसका जन्मदिन है।

3) मेरा घर शहर में है ।

4) राम तुम्हारा भाई है ।

5) हम प्रतिदिन स्कू ल जाते हैं I


NOTE- TO BE DONE IN HINDI NOTEBOOK
सर्वनाम
प्र 1- सही सर्वनाम चुनकर वाक्य पूरे करें-

1) --------- एक गीत गाया । (उसने / मैं)

2) --------- अभी तक सो रहे हो । (उस / तुम)

3) --------- आगरा घूमने जा रहा है । (हम / वह)

4) --------- खेलने जा रहा हूँ । (हमारा / मैं)

5) --------- बच्चे बहुत छोटे हैं । (आपके / तुम)

6) आज --------- जन्मदिन है । (मेरा / मुझे)


सर्वनाम
प्र 2 - नीचे दिए वाक्यों में सर्वनाम शब्द रेखांकित कीजिए-

1) हम तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं ।

2) गौरव ने मुझे एक पुस्तक दी ।

3) वह निशा की पेंसिल है ।

4) यह पीपल का पेड़ है ।

5) आप बहुत सुंदर हैं ।

6) उसने सारा काम कर लिया ।

You might also like