Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 19

धनप्राप्ति

कु बेर
उपाय।।।।
बिज़नेस में वृद्धि और
सफलता प्राप्ति
धनलाभ उपाय
पहला उपाय
हर मंगलवार को १ पीपल का पान ले ना हे , उस पान
पर हल्दी से पीपल के पत्ते की देहनीसे " राम " लिखें।
यह पान के ऊपर कोई भी मिठाई का टुकड़ा रख कर
हनुमानजी मंदिर में चढादे। साथ में हनुमान चलिशा का
पाठ करे ।

यह उपाय आपको 11 मंगलवार करना हे आपको ३


मंगलवार से लाभ होना सुरु हो जायेगा।।।।।।।
धनलाभ उपाय
दूसरा उपाय
२१ दिन तक करीब ७ बजे के आस पास लक्ष्मी जी को
लाल पुष्प और दूध से बानी कोई भी मीठी वस्तु अर्पण
करे।
साथ में १०८ बार
ॐ श्री ह्रीं काली महालक्ष्मीये नमः
का जाप करे।।
आकस्मिक धनलाभ उपाय
काली मिर्ची के ५ दाने लेने हे, उस दानो को अपने सर से
एंटी क्लॉक वाइज ७ बार फिरा के चौराहे पे जाना हे ।

चौराहे पे ४ दानो को चारो दिशामे उत्तर से सुरु कर फे क


देना हे । और ५ वे दाने को आकाश तरफ फे कना हे।
यह उपाय शनिवर को रिजल्ट मिलने तक करना हे।
धन की बचत उपाय
पहला उपाय

मंगलवार को 125 ग्राम गुड़ और चने लेने हे, हनुमानजी


को अर्पण करना हे और ३ बार बजरंगबाण का कथन
करना ह। यह उपाय 6 मंगलवार तक करना हे।
धन की बचत उपाय
दूसरा उपाय

शनिवार को हनुमानजी को ९ खारेक अर्पण करे और ३


बार हनुमान चालीसा का पठन करे। जब तक अच्छे फल
ना प्राप्त हो।
कभी धनकी कमी न हो
शनिवार को १ पीपल का पान लेना हे , उसे गंगाजल से धोना हे ,
उस पान को फिर हल्दी के पानी और दही के पानी से धोना हे ,
पान पर अब अपने दाहिने हाथ की अनामिका ऊँ गली से "ह्रीं"
लिखे।
अब यह पान को धुप और दिया के पास रख कर
ॐ श्री ह्रीं काली महालक्ष्मीये नमः का १०८ जाप कर।
यह पान को अपनी जेब में रख ले , हर शनिवार को यह पान बदलें।
पुराने पान को कोई भी पवित्र स्थल पर अर्पण करे , जैसे तुलसी का
पौधा, बहता पानी, या मंदिर।
यह उपाय लगातार करते रहे जब तक स्थिति ठीक न हो।
धनकी हानि मुक्ति उपाय।
अगर आपका अचानक लॉस होना शुरू या आपके घर में चीज़े
ख़राब होना शुरू होजाये तो ये उपाय करे ।
11 गोमती चक्र लेने हे , उसे घर के मुख्य द्वार पर एक पिले कलर के
कपडे में रख दे। उस के साथ आपके घर में भोजन बनने के बाद
आपको अग्नि बंद नहीं करनी हे और उस अग्नि में कं डा ( उपला,
सूखा गोबर) जलना है। उस कं डा की राख को दूसरे दिन घर में पोछा
मारने
वाले पानी में डालना है और पुरे घर में पोछा मरना है । उसी दिन वो
गोमती चक्र को दक्षिण दिशा में फे क देना है। ये उपाय लगातार ७
दिन करना है।
धन लाभ साधना।
अगर धन लाभ नहीं हो रहा हो कठिन परिश्रम के कर ने पर
भी तो , शुक्रवार को गोधूलि बेला (शाम के समय साढ़े 5
बजे से लेकर 7 बजे तक के समय को गोधूलि बेला के तौर
पर देखा जाता है) श्री महालक्मी या तुसली के पौधे पे पास
गाय के घी का दिया जलाना हे और उसमे २ लॉन्गऔर २
कपूर डालना हे। और प्राथना करनी हे धन संपत्ति के लिए।
धन आगमन हेतु।
हर अमावश्या के दिन पुरे घर की सफाई करनी हे और मंदिर
की भी सफाई करके दिया और धुप जला कर , ३ माला ये
मंत्र का जाप करना हे ।

om aim hrim shree klim aha sau jagat par


sidhaye namah!!
लक्ष्मी प्राप्ति प्रयोग ।
सिद्ध श्री लक्ष्मी कवच को सर्वार्थ सिद्धि योग में धारण
करना हे। धारण करने के बाद आम (मैंगो ) के वृक्ष पास
जाकर प्रणाम करना हे ,
प्राथना में अपने बिज़नेस का उल्लेख कर उस में प्रगति ,
उन्नति की प्राथना करनी हे, और महालष्मी के जाप करने हे
१०८।
धन हानि से बचने के लिए।
शुक्ला पक्ष के प्रथम गुरूवार को 11 सिद्ध गोमती चक्र लेने
हे। गोमती चक्र को पिले कपडमें रख कर, उस पर हल्दी से
तिलक करना हे,
१०८ बार नमः शिवाय। का जाप करना हे। उस कपडे को
गांठ बांधकर उस को पुरे घर में ऑफिस/ दुकान में घुमा
कर बहते पानी में बहा दे।
अर्थलाभ उपाय।

एक गुलक लेना हे , उसके अंदर लक्ष्मी जी का चांदी का


सिक्का रखें , उसे रोज दिया और दूप करना हे , और उस में
रोज़ कु छ न कु छ पैसे डलने हे। ये बोहोत ही कारगर उपाय
हे अर्थ लाभ के लिए।
इमरजेंसी पैसो की किल्लत के
लिए उपाय।

इमरजेंसी पैसो की परेशानी में अपनी मनोकामना बोलते हे


बरगद की जटा को गांठ बांधनी हे । जब धनलाभ या पैसे
मिलजाए तो ये गांठ खोल देनी हे।
धनलक्ष्मी उपाय।
रोज २१ दिन तक , ब्रम्हा मुहृत ( ३ से ५ सुबह ) में उठकर
पश्चिम दिशा में मुख रख कर खुले आकाश में बैठना हे ,
और आकाश की तरफ जैसे हम बिख मांगते हे वैसे हाथ
रख कर धनलक्ष्मी से धन की समपन्न ता की भिक्षा मांगनी
हे , यह प्राथना के बाद दोनों हाथो को अपने चेहरे पे फिरा
लेना हे।
लक्ष्मी आगमन के लिए।

पीपल के पेड़ के निचे , शिवजी का शिवलिंग


स्थापित करे , और प्रति दिन उस पर जल चढ़ाये ,
टिल के तेल का दिया करे और पूजा अर्चना
करे , ॐ नमः शिवाय की ७ माला करे।
धन की कमी न रह।

शनिवार को घर के मुख्य द्वार पर रोज सर्यास्त


समय पर सारसोंके तेल का दिया जलाये, दिया
बुज जाये तो फिर बचा तेल पीपल के वृक्षा को
अर्पण के दे। यह उपाय ८ शनिवार तक करना हे।
धन वृद्धि उपाय।

काली हल्दी को , सिंदूर लगाना हे और लाल


कपडेमें लपेट के तिजोरी में या जहा आपका पैसा
रखते हे वह पर रख दे, इस उपाय से धन वृद्धि
निश्चित होती हे।
दरिद्रता दूर करने हेतु ।
शुभ मुहृत में लाल कपडे में श्रीफल रखना हे , उस
पर कमिया सिंदूर , देसी कपूर (भीमसेनी कपूर)
तथा अखंडित लँग अर्पण करके
उसपर दिप धुप कर न हे, उसके प्रश्यात यह सब
कपडे में लपेट के अपनी धन स्थान या तिजोरी में
रखदे ।

You might also like