Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 3

कक्षा -12 (हिन्दी कोर)

पाठ का नाम – जूझ

1 जूझ पाठ कहाँ से लिया गया है ?


उत्तर – आनंद यादव के उपन्यास ‘जूझ’ से ।

2 यह उपन्यास अंश किस पृष्ठभूमि पर आधारित है ?


उत्तर – ग्रामीण ।

3 यह उपन्यास है –
उत्तर – निम्नमध्यमवर्गीय ग्रामीण समाज और लड़ते-जूझते किसान, मजदूरों के संघर्ष की अनूठी झाँकी ।

4 जूझ उपन्यास को कौनसा पुरस्कार मिला और कब ?


उत्तर – साहित्य अकादमी पुरस्कार, 1990 में ।

5 आनंदा अपने पढ़ने की बात अपने दादा से क्यों नहीं कर पाया ?


उत्तर – आनंदा के पिता अच्छे आचरण वाले नहीं थे और गुस्सैल स्वभाव के थे ।

6 लेखक के दादा/पिता का समय कै से बीतता था ?


उत्तर – दिनभर गाँव में घूमते रहने और रखमाबाई के कोठे पर ।

7 खेत का अधिकतर काम कौन करता था ?


उत्तर – आनंदा / लेखक ।

8 आनंदा ने पढ़ाई हेतु किससे संपर्क किया ?


उत्तर – दत्ता जी राव देसाई जी से ।

9 दत्ता जी राव देसाई जी कौन थे ?


उत्तर – गाँव के एक प्रभावशाली व्यक्ति ।

10 आनंदा को पुन: पढ़ने हेतु कौनसी कक्षा में बैठना पड़ा ?


उत्तर – पाँचवीं कक्षा में ।

11 पाँचवीं कक्षा में सबसे बदमाश लड़का कौन था ?


उत्तर – चह्वान नामक लड़का ।

12 पाँचवीं कक्षा में सबसे होशियार लड़का कौन था ?


उत्तर – बसंत पाटील ।

13 आनंदा का मन पढ़ाई में इसे देखकर रमने लगा ?


उत्तर - बसंत पाटील नामक होशियार लड़के को देखकर ।

14 मराठी अध्यापक का नाम क्या था ?


उत्तर – न वा सौंदलगेकर ।

1
15 न वा सौंदलगेकर का पढ़ाने का तरीका कै सा था ?
उत्तर – भाव, लय छंद के साथ पढ़ाते थे ।

16 आनंदा ने अपनी पहली कविता किस पर लिखी ?


उत्तर – मालती बेल पर ।

17 आनंदा को खेत में जाना कब अच्छा लगने लगा ?


उत्तर – मराठी अध्यापक न वा सौंदलगेकर के प्रभाव स्वरूप कविता की ओर रुझान होने के बाद से ।

18 लेखक ने पिता ने लेखक के सामने स्कू ल भेजने/ पढ़ाई के लिए क्या शर्त रखी ?
उत्तर – स्कू ल जाने के पहले और आने के बाद खेत में काम करना होगा । खेत में ज़्यादा काम होने पर स्कू ल से छु ट्टी भी करनी पड़ेगी ।

19 लेखक के दादा/पिता ने लेखक की पढ़ाई क्यों छु ड़वायी ?


उत्तर – गलत लड़कों की संगत से बचाने और खेत के काम में जोतने हेतु । ताकि स्वयं मौज कर सकें ।

20 आनंदा पेन पेंसिल के अभाव में खेत में रहने के दौरान कविता कहाँ लिखता था ?
उत्तर – पत्थर या भैंस की पीठ पर ।

21 जूझ अंश में आपको कौनसे पात्र ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया ?
उत्तर – आनंदा ने ।

22 जूझ उपन्यास अंश की मूल संवेदना क्या है ?


उत्तर - निम्नमध्यमवर्गीय ग्रामीण किसान मजदूर व्यक्ति का संघर्ष ।

23 आनंदा का मन स्कू ल जाने के लिए क्यों तड़पता था ?


उत्तर – वह पढ़ना चाहता था और उसे खेती का काम लाभप्रद नहीं लगता था ।

24 लेखक की माँ पिता को बरहेला सूअर कहती थी । इससे पिता का कौनसा स्वभाव दृष्टिगोचर होता है ?
उत्तर – गुस्सैल प्रवृत्ति का स्वभाव ।

25 आनंदा क्के स्वभाव की सबसे बड़ी विशेषता क्या थी ?


उत्तर – विपरीत परिस्थितियों में भी जूझने की क्षमता और दृढ़ संकल्पी था ।

26 लेखक ने अपनी पढ़ने की इच्छा किससे कही ?


उत्तर – अपनी माँ से ।

27 पाठशाला जाने का समय क्या था ?


उत्तर – सुबह 11 बजे का

28 लेखक के पास पाँचवीं कक्षा को पास करने के लिए कितना समय था ?


उत्तर – दो महीने का ।

29 लेखक के पिता ने उसकी पढ़ाई किस कक्षा में छु ड़वायी थी ?


उत्तर – पाँचवीं कक्षा में ।

30 लेखक आनंदा के कक्षाध्यापक का नाम क्या था और वे कौनसा विषय पढ़ाते थे ?


2
उत्तर – मंत्री शिक्षक, गणित विषय ।

31 लेखक की मराठी भाषा को किसने सुधारा और कविता लेखन की प्रेरणा किससे मिली ?
उत्तर – न व सौंदलगेकर शिक्षक ।

32 लेखक के पिता का नाम क्या था ?


उत्तर – रतनाप्पा ।

समाप्त

You might also like