Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 2

।। किरायेदारी का अनुबंध लेख ।।

कृ ष्णा बाई पति सरदार सिंह पटेल


पता- मा विहार कॉलोनी सेक् 3
पीथमपुर जिला धार (म. प्र.) ------- प्रथमपक्ष- / दुकान मालिक
पक्ष में
पीथमपुर जिला धार (म. प्र.)
-------- द्वितीयपक्ष / f करायेदार
चंकी राय पिता गोरख राय
पता- टाटा स्टील सेक् न 3 सागौर कु टी, पीथमपुर एस.ओ. धार (म.प्र.)
यह किरायेदारी का अनुबंध लेख प्रथमपक्ष द्वारा द्वितियपक्ष के हित में निम्न अनुसार
सम्पादित कर दिया है की :-
यह की , द्वितीयपक्ष/किरायेदार ने प्रथमपक्ष/दुकान मालिक से दुकान को किराये पर लिया है जिसका
पता- शॉप न.05 मा विहार कॉलोनी सेक् 3 ,पीथमपुर ,जिला धार (म. प्र.) है। जिसका मासिक किराया
3000/- (अक्षरी तीन हज़ार रूपये ) प्रतिमाह के हिसाब से और बिजली बिल अलग से देय है।
1. यह कि , उक्त दुकान को 15/08/2023 से आगामी 11 माह के लिये पूर्ण निर्धारण द्वितीयपक्ष के हित मे किया जा रहा है। अवधि पूर्ण
होने के बाद दोनो की सहमती से
किरायेदारी की शतो को पुन: आगे बढाया जा सके गा।
2. यह कि , उपरोक्त मकान को आगे इस लेख में “सदर सम्पत्ति " के नाम से संबोधित किया जा
रहा है।
3. यह कि, यदि द्वितीयपक्ष नही चाहता है, तो प्रथमपक्ष को वह एक माह पूर्व सूचना देकर “सदर
सम्पत्ति ” खाली कर सके गा। इसी प्रकार कोई अवश्यकता हुई तो वह प्रथमपक्ष को एक माह
पूर्व सूचना देकर “सदर सम्पत्ति " खाली करवा सके गा।

4. यह की , “सदर सम्पत्ति " द्वितीयपक्ष ने स्वयं के व्यावसायीक उपयोग के लिये कीराये से ली है।
द्वितीयपक्ष इसमें कोई भी अनैतिक कार्य नही करेगा। यदि उक्त “सदर सम्पत्ति " में कोई
अवैधानिक कार्य पाया गया तो उसकी जवाबदारी स्वयं किरायेदार की रहेगी।
5. यह कि , “सदर सम्पत्ति " को किरायेदार किसी अन्य व्यक्ति को पोटभाडे /सबटेनेन्ट पर नही देंगे
व “सदर सम्पत्ति " जब भी रीक्त करुगा उसका रीक्त कब्जा “सदर सम्पत्ति " का दुकान
मालिक को ही सोपदुन्गा ।
6. यह कि , बिजली बिल चारग किरायेदार द्वारा किराये के अतिरिक्त वहां किया जावेगा इसमें किरायेदार को कोई त्रुटी नही करेंगे
7. यह कि , “सदर सम्पत्ति " में लगे बिजली पानी कनेक्सन बिगड़ने पर उसकी मायनिंग रिपेयरिंग
किरायेदार अपने सवयम् के वय्यपर करेंगे
8 . यह की मुझ किरायेदार किराया हर माह की तारीख 1 से 15 तक देय रहेगा।
9. . यह कि " द्वितीयपक्ष किरायेदार एक माह का किराया एडवांस में देना होगा ।
अतः यह किरायानामा दिनांक 15/08/2023 को किरायेदारी बाबद अनुबंध पत्र दोनो पक्षो द्वारा
पढकर, पढवाकर, समझकर बिना किसी दबाव के बिना किसी लालच के पूरे होशो हवास में गवाहो के समक्ष हस्ताक्षर कर प्रमानित किया गया
गवाह:- हस्ताक्षर- प्रथमपक्ष/ दुकान मालिक
(1) हस्ताक्षर: ......................
नाम: -------------------------- -----------------------
पताः ---------------------------
हस्ताक्षर- द्वितीयपक्ष/ किरायेदार
(2) हस्ताक्षर: ....................
नाम: -------------------------- ----------------------
पता: --------------------------

You might also like