Prakruti Hamari Mitr - Anuched

You might also like

Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 1

अनच्

ु छे द लेखन

प्रकृति हमारी मित्र

प्रकृति हमारी सबसे बड़ी मित्र है जो हमें हमारी ज़िन्दगी के सभी आवश्यक आवस्यकताओं को परू ा करने में सहायता करती
है । यह हमें खाने के लिए अनाज, फल और सब्ज़ियां प्रदान कर हमारी सेहत का ख्याल रखती है । प्रकृति उपयोगी पदार्थों को
प्रदान करने के साथ ही खब
ू सरू त मौसम, प्राकृतिक सौंदर्य और समद्र
ु -झीलों जैसे अनेक स्थलों को भी हमारे लिए रचा है ।
हमारे अनेक संसाधन जैसे वाय,ु पानी और जलवायु भी प्रकृति के द्वारा प्रदान किए जाते हैं। यह हमें अनेक प्रकार के औषधि
गुणों से परिपर्ण
ू पौधे प्रदान करती है । पौधों का प्रयोग करके हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज कर सकते हैं।
प्रकृति के इस सवि
ु धा से हमें बहुत फायदा होता है और हमारे जीवन की आवश्यकता को परू ा करने में सहायता मिलती
है ।हमारे साथ रहने वाले प्राणी भी प्रकृति के ही अंश हैं। प्रकृति ने उन्हें भी हमारे लिए भेजा है जैसे की पश,ु पक्षी, और जंत।ु
यह प्राणी हमारे लिए अनेक अवसर प्रदान करते हैं, जैसे की दध
ू , घी, मक्खन और अंड।े
ज़िन्दगी के हर पहलू पर प्रकृति हमें सहायता करती है इसलिए हमें इसकी सरु क्षा और संरक्षण करना अपना कर्तव्य
समझना चाहिए। हमें सरु क्षित और स्वस्थ्य रखने के लिए प्रकृति के साथ मिलकर काम करना चाहिए।प्रकृति हमारी मित्र है
क्योंकि इसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है । प्रकृति हमारी साथी है इसलिए, हमें प्रकृति को अपना मित्र बनाना चाहिए
और इसके साथ संबंध बनाना चाहिए। इससे हमारे जीवन की क्षमता और खशि
ु यां बढ़ती हैं।

You might also like