Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 3

RKCL CENTER

(यह फाइल के वल डीसी के लिए है)

 पात्रता
 स्नातक
 कं प्युटर सर्टिफिके ट (न्यूनतम RSCIT)
 पेयजल व्यवस्था
 सुलभ शौचालय व्यवस्था
 UPS(power backup)
 प्रिंटर, वेबकै म,बायोमैट्रिक होने चाइए।

 शहरी क्षेत्र:-
 प्रार्थी के पास स्वयं या किराये की जगह होनी हो जिसका क्षेत्रफल कम से कम 500 sq. feet
होना अनिवार्य है।
 10 कं प्युटर / लैपटॉप सिस्टम होने चाहिए।
 थ्योरी रूम कम से कम 10 सीटर का होना चाहिए।
 इंटरनेट कोनेक्टिविटी होनी चाहिए।
 ग्रामीण क्षेत्र:-
 प्रार्थी के पास स्वयं या किराये की जगह होनी चाहिए जिसका क्षेत्रफल कम से कम 250 sq. feet
होना अनिवार्य है।
 5 कं प्युटर / लैपटॉप सिस्टम होने चाहिए।
 थ्योरी रूम कम से कम 5 सीटर का होना चाहिए।
 इंटरनेट कोनेक्टिविटी होनी चाहिए।

 दस्तावेज:-
 आधार कार्ड
 PAN कार्ड
 BANK PASSBOOK
 CANCEL CHEQUE
 APPLICATION FORM
 APPLICANT PHOTO
 ELECTRICITY BILL
 RENT AGREEMENT (किराये पर होने पर )—500 Rs
 NCR PROCESS:-
 AO प्रारंभ मे SMS और ईमेल से OTP वेरफाइड करना होगा।
 AO के प्रमुख दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
 ITGK / AO कोड उत्पन्न होंगे जो RKCL द्वारा AO के REGISTERED मोबाईल
नंबर और ईमेल पर प्राप्त होंगे ।
 प्राप्त ITGK कोड से MYRKCL पर लॉगिन करना होगा।
 लॉगिन करने के बाद नेट बैंकिं ग, डेबिट कार्ड या क्रे डिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करना होगा।
 पेमेंट करने के बाद अपनी पात्रता की घोषणा करनी होगी।
 सर्विस प्रोवाइडर द्वारा विज़िट किया जाएगा। और फोटो पोर्टल पर अपलोड करनी होगी (1.
RECEPTION 2. थ्योरी रूम 3. लैब रूम 4. फ्रन्ट )
 RKCL के द्वारा विज़िट की जाएगी।
 फै कल्टी का इग्ज़ैम लिया जाएगा।

 ITGK SHARING:-
 3350 TOTAL फीस RSCIT- 2350/- ITGK शेयर
 महिला बैच के लिए ज्ञान कें द्र को प्रति लर्नर सरकार द्वारा भुगतान ।
 अन्य कोर्स पर भी इसी प्रकार से ज्ञान कें द्र का शेयर होता है ।

प्र. मुझे RKCL सेंटर लेना है क्या करना होगा?

उ. सर आपके कु छ डाक्यमेन्ट लगेंगे जेसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक, बिजली बिल, किरायानामा(यदि लागू होतो ) और
मोबाईल नंबर व् ईमेल आइडी।

प्र. फीस कितनी लगेगी।

उ. 40000/- (जीएसटी, 1000 प्रोसेसिंग फीस एण्ड taxes सहित)।

प्र. मेम/सर फीस ज्यादा है, क्या फीस रिफन्ड होगी?

उ. 1. यह फीस वन टाइम ही लगती है, फीस रिफन्ड एक ही कन्डिशन पर वापस होगी जब आपका सेंटर फाइनल अप्रूव नहीं होता है
उस कन्डिशन मे आपको वापस मिल सकती है। एक बार अप्रूव होने के बाद किसी भी कन्डिशन मे रिफन्ड नहीं होता है।
प्र. फीस कब जमा करवानी है?

उ. सर जैसे ही आपके डाक्यमेन्ट अपलोड हो जायेगे उसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और रजिस्टर ईमेल आइडी पर RKCL

के कोड व् पासवर्ड जेनरैट हो जायेगे। उसके बाद MYRKCL लॉगिन पर जाकर आप अपने कोड व् पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करेंगे

उसके बाद आपको online पेमेंट गैट्वै के द्वारा आपके ही पोर्टल पर पेमेंट करना है।

प्र. सेंटर कितने दिन मे शुरू हो जाएगा।

उ. 1. सर पेमेंट होने के बाद आप के द्वारा आपके पोर्टल पर कु छ डिटेल्स फ़ील करनी होगी जैसे: फै कल्टी डिटेल्स, ओनर डिटेल्स,
बैंक डिटेल्स, सिस्टम डिटेल्स, लोकै शन डिटेल्स, स्पेस डिटेल्स आदि।

2. हमारे द्वारा आपके सेंटर की विज़िट होगी उसमे आपके सेंटर का एरिया(250 ग्रामीण और 500 शहरी ) , कितने
सिस्टम है, लोकै शन कहा पर है, HR डिटेल्स चेक होगी और आपके सेंटर की 4 फोटो ली जाएगी।

3. सब अप्रूव होने के बाद हमारे द्वारा एक अग्रीमन्ट अपलोड किया जाएगा जिस पर आपके SEAL एण्ड SIGN होंगे।
अग्रीमन्ट मे RKCL की टर्म एण्ड कं डिशन्स होती है जैसे:- आप जिस लोकै शन पर सेंटर ले रहे है उसके अलावा कही और आपका

सेंटर नहीं चलेगा, स्टू डेंट की फीस मे कटोती नहीं करोगे आदि।

4. अग्रीमन्ट अपलोड करने के बाद DPO के द्वारा आपके सेंटर की विज़िट की जाती है जिसमे सब की जांच की जाती है।

5. DPO के विज़िट करने के बाद आपका सेंटर शुरू हो जाएगा ।

6. कु ल मिलाकर जितना जल्दी आप करोगे उतनी जल्दी ही आपका सेंटर शुरू होगा।

अधिक जानकारी के लिए आप 7230003324 पर संपर्क कर सकते है

You might also like