Download as txt, pdf, or txt
Download as txt, pdf, or txt
You are on page 1of 1

राष्ट्रीय क्रे च (शिशुगृह) योजना

शिशुगृह एक महीने में 26 दिन एवं प्रतिदिन साढ़े सात घंटे के लिये खुला रहता है। इसमें बच्चों को पूरक पोषण, प्रारंभिक चाइल्ड कै यर शिक्षा, स्वास्थ्य
और सोने की सुविधा प्रदान की जाती है।

इसका उद्देश्य कामकाजी महिलाओं के बच्चों (6 माह से 6 वर्ष की आयु वर्ग) को दिन भर देखभाल की सुविधा प्रदान करना है।
योजना की मुख्य विशेषताएँ:
बच्चों के लिये सोने की सुविधा सहित अन्य दैनिक सुविधाएँ।
3 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिये प्रारंभिक प्रोत्साहन और 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये प्री-स्कू ल शिक्षा।
बच्चों के सर्वांगीण विकास की निगरानी।
स्वास्थ्य जाँच और टीकाकरण की सुविधा।

गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line-BPL) जीवन यापन कर रहे परिवार के लिये 20/- रुपए प्रति माह प्रति बच्चा।
12000/- रुपए प्रति माह तक की आय (माता-पिता) वाले परिवार के लिये 100/- रुपए प्रति माह प्रति बच्चा।
12000/- रुपए प्रति माह से ऊपर की आय (माता-पिता) वाले परिवार के लिये 200/- रुपए प्रति माह प्रति बच्चा।

You might also like