Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 1

कं प्यूटर एक जादुई पिटारा (अनुच्छे द)

कं प्यूटर सच में एक जादुई पिटारा है | कं प्यूटर हमारे जीवन का एक


बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है | कं प्यूटर के प्रयोग से सभी कार्य
आसानी से और कम समय में हो जाते है | कं प्यूटर बहुत सारे लाभ है
यदि इसका सही है उपयोग किया जाए | यदि कं प्यूटर न होता तो हमें हर
काम करने में बहुत समय लगता।

कं प्यूटर पिछले दशक से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है।


हमारी दिनचर्या से लेकर हमारे कार्यालय के कार्यों में कं प्यूटर एक
महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके बिना आज कल जीवन असम्भव
सा बन गया है।कं प्यूटर का उपयोग छोटे-छोटे घरेलू कार्यों जैसे कि आवेदन
पत्र लिखना, कं प्यूटर में खेलना, मनोरंजन इत्यादि से लेकर बड़े-बड़े कार्यों
जैसे , घरों, बड़ी इमारतों, पुलों के नक्शे बनाना, कार्यालय में पत्र लिखना
इत्यादि । ऑनलाइन शॉपिंग में आये चढ़ाव की वजह से संगणक हमारी
घरेलू जिंदगी का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है। शहरों से लेकर छोटे
गांव में भी इन कार्यों के लिए कं प्यूटर उपयोग में लिया जा रहा है।

प्रौद्योगिकी में हुए नए परिवर्तनों से आज कं प्यूटर ने कई नए रूप ले


लिये है जैसे कि लैपटॉप, टैबलेट, आल इन वन इत्यादि । सरकार द्वारा
जारी ई- सर्विसेज़ के मद्देनजर हर ग्राम पंचायत में संगणक वितरित हुए हैं
व इंटरनेट की सेवा पहुंचाई जा रही है। इसके द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यों
को चुटकियों में किया जाना संभव हो पाया है।

You might also like