Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 5

What is Support and Resistance | सपोट% और

रे िज+ट, स -या ह1 ?
February 11, 2023 by Wealth Secret

इस आिटर् कल में, हम ट्रेिडं ग में रेिजस्टेंस और सपोटर् के साथ ट्रेिडं ग कैसे करें इस पर चचार् करने वाले है। अगर
आप ट्रिडं ग कैसे करते ये सीखना चाहते हैं तो हमारे सारे आिटर् कल पिढ़ए िजससे आपको बेिसक इन्फो और
जरुरी नॉलेज िमलेगा िजसकी वजह से आपको ट्रेिडं ग िसखने मैं आसानी होगी। तो चिलए आज हम ट्रेिडं ग मैं
ट्रेड सपोटर् और रेिजस्टेंस को देखते हुए कैसे लेते हैं ?

What are SUPPORT AND RESISTANCE?


ट्रेिडं ग में रेिजस्टेंस और सपोटर् के साथ ट्रेिडं ग कैसे करें ये जानने से पहले हमें जानना होगा की आिखर ये सपोटर्
और रेिजस्टेंस क्या हैं ? सपोटर् और रेिजस्टेंस िकसी चाटर् में उस खास प्राइस प्वाइं ट को बताता है िजसपर सबसे
ज्यादा BUYING या SELLING होती है।

Read Also : Five Things to Check Before Investing in a Company


Support

Resistance

FLIPPING

ये प्राइस लेवल्स लगातार अपनी रोल्स को सपोटर् से रेिजस्टेंस और रेिजस्टेंस से सपोटर् में बदलते रहते हैं। एक
फॉमर्र रेिजस्टेंस, एक बार इसे पार कर जाने के बाद, बाद के डाउनट्रेंड में एक सपोटर् zone बन जाता है; और
पुराना सपोटर्, एक बार surpassed कर जाने के बाद, बाद के चरण में हमारा रेिजस्टेंस क्षेत्र zone जाता है।

Read Also : What is Intraday trading ( इं ट्राडे ट्रेिडंग कैसे होती है ? )


Why are Support and Resistance important ?
ये पॉइं ट् स रैंडम नहीं हैं, ये माकेर्ट द्वारा बनाए गए हैं। वे िडमांड और सप्लाई फोसेर्ज में मोमेंटरी चेंजेस को
िरप्रेजेंट करते हैं। बुल्स माकेर्ट िस्वं ग हाई से ऊपर नहीं जा सकते। इसका मतलब यह है िक उस समय, कोई भी
िस्वं ग हाई से अिधक कीमत की ऑफर करने को तैयार नहीं था। ट्रेडसर् ने िस्वं ग हाई के ऊपर कोई वैल्यू नहीं
देिख।

इसिलए, बाद में, जब कीमत िस्वं ग हाई के करीब या उसके करीब जाती है, तो हमें यह याद रखना चािहए िक
ट्रेडसर् ने पहले उस पॉइं ट् स से ऊपर खरीदने में कोई वैल्यू नहीं देखा था। यह मानते हुए िक अिधकांश ट्रेडसर् ने
अपनी राय नहीं बदली है, कीमतों के िस्वं ग हाई से ऊपर जाने की संभावना नहीं है। प्रभावी रूप से िस्वं ग हाई
एक मूल्य क्षेत्र को िचिह्नत करता है जो बाजार को ऊपर जाने से रोकता है िजसे हम एक रेिसस्टेन्स जोन कहते
हैं। सपोटर् जोन के िलए इसका उल्टा होता हैं।

Read Also : What is Swing Trading in stock market ( िस्वं ग ट्रेिडंग क्या होता हैं ? )
The Psychology of Support and Resistance
दोस्तों सायकोलॉिजकल लेवल जो होता हैं ना वह एक राउं ड नंबर होता हैं , जहा पे बाएसर् और सेलसर् बहोत
एिक्टव रहते हैं। और तो और बहोत सरे बड़े बड़े ट्रडसर् एं ड बैंक्स इन्ही सायकोलॉिजकल लेवल से ट्रेड करते हैं।
तो इसी वजह से इसे समझना बहोत इम्पोटेर्न्ट होता हैं आपके िलए। दोस्तों आपको पता होगा की माकेर्ट मैं
बहोत बड़े बड़े ट्रेडसर् ट्रेड करते हैं, तो वे क्या करते हैं की टेिक्नकल एनािलिसस को बहोत ज्यादा फॉलो नहीं
करते वो इन सायकोलॉिजकल लेवल को फॉलो करते हैं। और अगर उनको कही भी दीखता हैं की कसी भी
राउं ड नंबर का प्राइस पर सपोटर् एं ड रेिजस्टेंस ब्रेकआउट या ब्रेक डाउन से ब्रेक करता हैं तो वहा पे ज्यादा
एक्टीवली काम करते हैं।

Read Also : What is Index and types of Indices ( इं डेक्स होता क्या हैं ) ?
Categories Basics Of Market, Hindi articles
Five Things to Check Before Investing in a Company | Five-Step Stock Analysis
Top 10 chart patterns | What is Chart Pattern ?

You might also like