Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 3

मंजिलें क्या है, रास्ता दे,

क्या है? कल क्या होगा कभी मत सोचो,


हौसला हो तो फासला क्या क्या पता कल वक्त खुद अपनी
है तस्वीर बदल ले।

हवाओं के भरोसे मत उड़,


काम करो सा कि एक पहचान बन
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़
जाए,
देती हैं,
हर कदम ऐसा चलो कि नि ननशा
बन
अपने पंखों पर भरोसा रख,
जाए,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा
यहां जिंदगी तो हर कोई काट
करती हैं।
लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल
बन जाए।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश
करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट
ये जिंदगी हसीं है इससे से,
प्यार करो, टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
अभी है रात तो सुबह का इंतजार
करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश जिंदगी बहुत हसीन है,
है आपको, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती
रब पर रखो भरोसा वक्त पर है,
एतबार करो। लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में
खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती
है।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
तन, मन और धन लगा देते हैं, बिना कुछ किए जय जय कार नही
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के होता,
सितारे भी अपनी जगह बदल जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की
देते हैं चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं
होता।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल


दे, दुनिया में सबका व्यवहार,अलग
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल होता है,आंखें तो सबकी,एक
जैसे ही होती है,पर सबका अंदाजे से न नापिये,किसी
देखने का,अंदाज अलग होता इंसान की हस्ती,ठहरे हुए
है।। दरिया,अक्सर गहरे हुआ करते
हैं।।
किसी ने क्या खूब कहा है,उस शख्स
को कोई गिरा न पाया,जिसे चलना जो अपने कदमों की काबिलियत,पर
ठोकरों ने सिखाया।। विवास खते हैं,वही अक्सर
र श्वा
मंजिल तक पहुंच पाते हैं।।

भरोसा जीता जाता है,मांगा नहीं


जाता,ये वो दौलत है,जिसे कमाया शब्द भी चाबी की तरह होते हैं,इनका सही
जाता है,खरीदा नहीं जाता।। इस्तेमाल करके,कई लोगों का
मुंह बंद,किया जा सकता है,और
कई दिलों के,ताले खोले जा
ये वक्त बड़ा अजीब होता सकते हैं।।
है,इसके साथ चलो तो,किस्मत
बदल देता है,और अगर इसके
साथ ना चलो तो किस्मत को खराब जिंदगी की लड़ाई हमे शा,अकेले
कर देता है ये।। लड़नी पड़ती है,क्योंकि लोग
तसल्ली तो देते हैं,पर साथ कोई
कि बदल जाते हैं,वो लोग वक्त की
नहीं देता।।
तरह,जिन्हें हद से ज्यादा,वक्त
दे दिया जाए।।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती
है,हंसाती है और रुलाती है,कुछ
किसी ने क्या खूब कहा है,आसमान
पाकर तो हर कोई मुस्कुरा लेता
में मत ढूंढ अपने सपनों
है,लेकिन जिंदगी उसी की होती
को,सपनों के लिए भी जमीन जरूरी
है,जो सब कुछ खोकर भी मुस्कुरा
है,सब कुछ मिल जाए तो जीने का
लेता है।।
मजा ही क्या,जिंदगी में एक ना
एक कमी भी जरूरी है।।
हुनर तो सबके पास होता
है,लेकिन किसी का छप जाता
ये बात हमे शायाद रखना,ये
है,तो किसी का छिप जाता है।।
मंजिलें बड़ी जिद्दी होती
हैं,हासिल कहां नसीब से होती
हैं,मगर वहां तूफान भी हार जाते
दोस्त मायूस मत होना जिंदगी से,
हैं,जहां कतियां
जिद्दश्ति पे
होती हैं।। किसी भी वक्त तेरा नाम बन सकता
है,
अगर दिल में हो आग और हौसले
हो बुलंद,
तो अखबार बेचने वाला भी कलाम
बन सकता है।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि
तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थरकिचोट
से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा श
तला
करो

ऊंचे ख्वाबों के लिए दिल की


गहराई से,
काम करना पड़ता है यूंही नहीं
मिलती सफलता,
मेहनत की आग में दिन-रात
जलना पड़ता है ।

ये दुनिया का उसूल है जब तक काम


है,
तब तक तेरा नाम है वरना दूर से
ही सलाम है।

मुकिलइ श्कि
स दुनिया में कुछ भी
नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़
देते हैं,
अगर सच्चे दिल से चाहत हो कुछ
पाने की,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़
देते हैं।

You might also like