Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 1

एक्ट्रे स पनू म पांडे की सर्वाइकल कैं सर से मौत की झठ

ू ी खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है . हर किसी


की जब ु ान पर यही सवाल है कि आखिर अपनी मौत को लेकर एक्ट्रे स कैसे इस तरह की पब्लिसिटी कर सकती
है .

हालांकि पन
ू म दलील दे रही है कि उन्होंने सर्वाइकल कैं सर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह कदम
उठाया. उन्हें पता था कि ऐसा करने से उन्हें लोगों से गालियां पड़ने वाली हैं. पर उन्होंने अपनी नहीं, बल्कि
मासमू लोगों की सोची. अब इस मामले म पता चला है कि पन ू म कई महीनों से अपनी नकली मौत की तैयारी
कर रही थीं. पर ऐसा करने के पीछे उनका मकसद सर्वाइकल कैं सर के प्रति लोगों को सचेत करना नहीं था.

शक्र
ु वार को एक्ट्रे स के इंस्टाग्राम अकाउं ट पर एक वीडियो शेयर कर उनकी मौत की घोषणा की गई थी. 24 घंटे
बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि वो जिंदा हैं. उन्होंने फैंस को अपनी नई
वेबसाइट www.poonampandeyisalive.com के बारे में भी बताया. पन ू म का दावा है कि उन्होंने ये
वेबसाइट #DeathToCervicalCancer के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लॉन्च की है .

झठ
ू बोल रही हैं पन
ू म!

​उन्होंने अपने सर्वाइकल कैं सर प्रोग्राम को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के सर्वाइकल कैं सर
टीकाकरण कार्यक्रम से भी जोड़ा. एक्ट्रे स ने कहा कि बजट में वित्त मंत्री ने भी फ्री सर्वाइकल कैं सर वैक्सीन की
बात की है . यानी एक ओर बजट में फ्री सर्वाइकल कैं सर वैक्सीन की बात हुई, दस ू री ओर पन ू म ने मौत की खबर
के जरिए सर्वाइकल कैं सर की महि ु म शरू ु कर दी. पर ऐसा नहीं है . डोमेन पंजीकरण रिकॉर्ड से पता चलता है कि
पनू म की वेबसाइट 18 जल ु ाई 2023 को रजिस्टर की गई थी. जिससे पता चलता है कि वह महीनों से फेक डेथ
की प्लानिंग में लगी हुई थीं. इसका सर्वाइकल कैं सर से कोई लेना-दे ना नहीं है .

अमेरिका स्थित नॉन प्रॉफिट International Corporation for Assigned Names and Numbers
द्वारा बनाए गए इंटरनेशनल के मत ु ाबिक, पनू म पांडे की वेबसाइट पिछले साल जल ु ाई में रजिस्टर की गई थी.
गौर करने वाली बात ये है कि 32 साल की पन ू म पांडे ने फिल्म 'नशा' से बॉलीवड
ु में डेब्यू किया था. पिछले 11
सालों में उन्होंने एक बार भी सोशल मीडिया पर किसी बीमारी का जिक्र नहीं किया है . ना ही उन्होंने किसी भी
बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई है . फिर सर्वाइकल कैं सर तो दरू की बात है .

एक्ट्रे स के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पिछले दो दिन में लगभग उन्होंने एक लाख फॉलोअर्स
जटु ाए हैं.

दर्ज हुई शिकायत

एडवोकेट अली काशिफ खान दे शमख ु ने एक्ट्रे स पन


ू म पांडे के खिलाफ पलि
ु स में कम्प्लेंट दर्ज कराई है . सिर्फ
इतना ही नहीं, एक्ट्रे स की मैनेजर निकिता शर्मा और एजेंसी Hautterfly के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 417,
420, 120B, 34 के तहत FIR करने की मांग की है . सभी पर पब्लिक को चीट करने और दे श के साथ
सर्वाइकल कैं सर के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करने की मांग की गई है .

You might also like