Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 1

1.

किसी तालाब में एक कछु आ रहता था। तालाब के पास माँद में रहने वाली एक लोमड़ी से उसकी
दोस्ती हो गई। एक दिन वे तालाब के किनारे गपशप कर रहे थे कि एक तेंदुआ वहाँ आया।
दोनों अपने-अपने घर की ओर जान बचाकर भागे। लामेड़ी तो सरपट दौड़कर अपनी माँद में
पहुँच गई पर कछु आ अपनी धीमी चाल के कारण तालाब तक नहीं पहुँच सका। तेंदुआ एक
छलाँग में उस तक पहुँच गया।

प्रश्न – कछु आ कहाँ रहता था ?


प्रश्न – कछु ए की दोस्ती किससे हो गई ?
प्रश्न – एक दिन तालाब के किनारे कौन आया ?
प्रश्न – कछु आ और लोमड़ी जान बचाकर कहाँ भागे ?
प्रश्न – लामेड़ी सरपट दौड़कर कहाँ पहुँच गई ?
प्रश्न – कछु आ किस कारण तालाब तक नहीं पहुँच सका ?

2. एक कौए ने मोर के पंख लगा लिये और अपने को मोर समझकर मोरों की एक


टोली में जा घुसा। उसे देखकर मोरों की टोली ने उसे फौरन पहचान लिया। फिर क्या !
दूसरे ही पल सारे मोर उसपर झपट पड़े। चोंच मारकर उसे अपनी टोली से दूर भगा
दिया। रोता हुआ कौआ अपने घर में वापस लौट आया। उसके अपने दोस्त भी उसकी
इस हरकत से नाराज हो गए थे। वे भी उस पर टू ट पड़े। सौरे कौओं ने मिलकर उसके
पंख नोच डाले। नकल को अकल कहाँ !

कौए ने किसके पंख लगा लिए थे ?


कौए किसकी टोली में जा घुसा ?
मोरों ने कौए को अपनी टोली से कै से भगा दिया ?
रोता हुआ कौए कहाँ लौट आया ?
कौए के दोस्तों ने नाराज क्यों हो गए थे ?
कौए के दोस्तों ने मिलकर कौए के क्या नोच डाले ?

You might also like