Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 16

हहन्दी व्याकरण 3. भाववाचक सं ज्ञा हकसे कहते है ?

सं ज्ञा उत्तर-- जजससे हकसी व्यहि,वस्तु का गुण या धमम


का बोध होता है तो उसे भाववाचक सं ख्या कहते है
प्रश्न- सं ज्ञा हकसे कहते है ?
जैस–े गोरा, काला, बुढ़ापा, अच्छा, बुरा आहद
उत्तर--हकसी व्यहि, वस्तु, स्थान, भाव या द्रव्य
-----------------------------------------------
आहद के नामों को 'सं ज्ञा' कहते है
4. द्रव्यवाचक सं ज्ञा हकसे कहते है ?
जैस-े राम, टे बल, पटना, बुढ़ापा, तेल आहद
उत्तर-- जजससे हकसी द्रव्य का बोध होता है तो उसे
----------------------------------------------
द्रव्यवाचक सं ज्ञा कहते हैं।
प्रश्न- सं ज्ञा के हकतने भेद होते है ?
जैस–े तेल, घी, सोना,चााँ दी आहद
उत्तर- सं ज्ञा के पााँ च भेद होते है
-----------------------------------------------
1) व्यहिवाचक सं ज्ञा-
5. समूहवाचक सं ज्ञा हकसे कहते है ?
2) जाहतवाचक सं ज्ञा
उत्तर-- जजससे हकसी समूह का बोध होता है तो उसे
3) भाववाचक सं ज्ञा समूहवाचक सं ज्ञा कहते हैं।
4) द्रव्यवाचक सं ज्ञा जैस–े सेना,सभा आहद
5) समूहवाचक सं ज्ञा -----------------------------------------------
--------------------------------------------- 1. सं ज्ञा के हकतने भेद होते हैं ?
1. व्यहिवाचक सं ज्ञा हकसे कहते है (A) दो (B) चार
उत्तर-- जजससे हकसी व्यहि, वस्तु या स्थान के नाम (C) पााँ च (D) छः .
का बोध हो, उसे व्यहिवाचक सं ज्ञा कहते हैं।
Ans--- C
जैस–े श्याम, सीता, ईट, जसवान, पटना आहद
2. द्रव्यवाचक सं ज्ञा का उदाहरण है
----------------------------------------------
(A) गुच्छा (B) तेल
2) जाहतवाचक सं ज्ञा हकसे कहते है ?

उत्तर-- जजससे हकसी व्यहि या वस्तु की समस्त (C) शहर (D) कक्षा
जाहत का बोध होता है,तो उसे जाहतवाचक सं ज्ञा Ans--- B
कहते हैं।
3. जाहतवाचक सं ज्ञा उदाहरण नहीं है?
जैस–े शहर, मनुष्य, गाय, घोडा आहद
(A) गाय (B) नदी
-----------------------------------------------
(C) शहर (D) हववेकानं द Ans---D
4. हनम्नजलजित में से सं ज्ञा का भेद है 9. हररयाली' शब्द कौन-सी सं ज्ञा है ?

(A) पुरुषवाचक (B) व्यहिवाचक (A) जाहत वाचक (B) भाव वाचक

(C) सं बं ध वाचक (D) हनजवाचक (C) समूह वाचक (D) द्रव्य वाचक

Ans--- B Ans--- B

5. बुढ़ापे में इन्सान हबल्कु ल बच्चा बन जाता है।' 10. भाव वाचक सं ज्ञा नहीं है
इस वाक्य के ‘ बुढ़ापे' में कौन-सी सं ज्ञा है ? (A) अफ्रीकी (B) चोरी
(A) जाहतवाचक (B) व्यहिवाचक (C) बचपन (D) बुढ़ापा
(C) भाववाचक (D) समूहवाचक Ans---A
Ans---C 11. 'सेना' शब्द है :
6. आजकल भारतीय पहनावे बदल गए हैं।' इस
(A) जाहत वाचक (B) भाव वाचक
वाक्य के 'पहनावे' में कौन-सी सं ज्ञा है ?
(C) व्यहि वाचक (D) समूह वाचक
(A) जाहतवाचक सं ज्ञा
Ans--- D
(B) व्यहिवाचक सं ज्ञा
12. सूय'म शब्द है
(C) भाववाचक सं ज्ञा
(A) जाहत वाचक (B) व्यहि वाचक
(D) समूहवाचक सं ज्ञा
(C) भाव वाचक (D) द्रव्य वाचक
Ans--- C
Ans--- B
7. हमत्र शब्द का भाववाचक सं ज्ञा रूप है
13. आम' शब्द है
(A) मैत्री (B) हमत्रत्व
(A) जाहत वाचक (B) भाव वाचक
(C) हमत्रता (D) हमत्री
(C) व्यहि वाचक (D) समूह वाचक Ans--A
Ans---C
14. हकसी व्यहि, वस्तु, स्थान, भाव आहद के नामों
8. हहमालय' शब्द कौन-सी सं ज्ञा है ? को बोध करानेवाले शब्दों को कहते हैं
(A) जाहत वाचक (B) व्यहि वाचक (A) सं ज्ञा (B) सवमनाम
(C) समूह वाचक (D) भाव वाचक (C) हिया (D) हवशेषण
Ans--- B Ans---A
15. तुलसीदास' में कौन-सी सं ज्ञा है ? 20. पदाथों के समूह का बोध करानेवाले शब्दों को

(A) व्यहिवाचक (B) जाहतवाचक कहते हैं

(C) भाववाचक (D) द्रव्यवाचक (A) व्यहिवाचक सं ज्ञा (B) जाहतवाचक सं ज्ञा

Ans---A (C) द्रव्यवाचक सं ज्ञा (D) समूहवाचक सं ज्ञा

16. जाहत वाचक सं ज्ञा है- Ans--- D

21. पदाथों के समूह का बोध करानेवाले शब्दों को


(A) नदी (B) बुढ़ापा
कहते हैं
(C) सेना (D) सभी
(A) व्यहिवाचक सं ज्ञा (B) जाहतवाचक सं ज्ञा
Ans--- A
(C) द्रव्यवाचक सं ज्ञा (D) समूहवाचक सं ज्ञा
17. स्थस्थर' कौन सी सं ज्ञा है ?
Ans--- D
(A) जाहत वाचक (B) भाव वाचक
22. हकसी धातु या द्रव्य का बोध करनेवाले शब्दों
(C) समूह वाचक (D) द्रव्य वाचक
को कहते हैं
Ans---B
(A) व्यहिवाचक सं ज्ञा (B) जाहतवाचक सं ज्ञा
18. घी' कौन-सी सं ज्ञा है ?
(C) द्रव्यवाचक सं ज्ञा (D) समूहवाचक सं ज्ञा
(A) व्यहि वाचक (B) जाहत वाचक
Ans---C
(C) भाव वाचक (D) द्रव्य वाचक
23. मं गलवार' कौन सं ज्ञा है ?
Ans--- D
(a) व्यहिवाचक (b) जाहतवाचक
19. व्यहि या पदाथों के धमम या गुण का बोध
(c) भाववाचक (d) समूहवाचक
करानेवाले शब्दोंको कहते हैं
Ans---A
(A) व्यहिवाचक सं ज्ञा (B) जाहतवाचक सं ज्ञा
24. उस हवकारी शब्द को क्या कहते हैं, जजसमें
(C) भाववाचक सं ज्ञा (D) समूहवाचक सं ज्ञा
हकसी हवशेष वस्तु, भाव और जीव के नाम का बोध
Ans--- C हो ?

(a) सवमनाम (b) हिया

(c) सं ज्ञा (d) हिया हवशेषण

Ans--- C
25. जजन सं ज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओ ं 30. जजस सं ज्ञा से एक ही वस्तु का बोध होता है,
अथवा व्यहियों का बोध हो, उन्हें क्या कहते हैं ? उसे कहते हैं-

(a) व्यहिवाचक सं ज्ञा (b) जाहतवाचक सं ज्ञा (a) व्यहिवाचक सं ज्ञा (b) भाववाचक सं ज्ञा

(c) भाववाचक सं ज्ञा (d) द्रव्यवाचक सं ज्ञा (c) समूहवाचक सं ज्ञा (d) जाहतवाचक सं ज्ञा

Ans---A Ans---A

26. इन्हीं जयचं दों के कारण देश पराधीन हुआ इस 31. पानी' शब्द कौन सं ज्ञा है ?
वाक्य में 'जयचं दों' कौन-सी सं ज्ञा है ? ।', (a) जाहतवाचक (b) द्रव्यवाचक
(a) जाहतवाचक सं ज्ञा (b) व्यहिवाचक सं ज्ञा (c) व्यहिवाचक (d) भाववाचक
(c) भाववाचक सं ज्ञा (d) समूहवाहक सं ज्ञा Ans--- B
Ans---B 32. भाववाचक सं ज्ञा का उदाहरण है :
27. जाहतवाचक सं ज्ञा का उदाहरण नहीं है (a) सदी (b) लड़की
(a) गाय (b) नदी (c) बहन (d) घड़ी
(c) शहर (d) हववेकानं द Ans--- A
Ans--- D 33. हमत्र' शब्द का भाववाचक सं ज्ञा रूप है
28. द्रव्यवाचक सं ज्ञा का उदाहरण है :
(a) मैत्री (b) हमत्रता
(a) गुच्छा (b) तेल
(c) हमत्रत्व (d) हमत्री
(c) शहर (d) कक्षा
Ans---B
Ans---B 34. मैदान में सभा हो रही है । यहााँ 'सभा' कौन
29. हनम्नजलजित शब्दों में समूहवाचक सं ज्ञा है- सं ज्ञा है?

(a) सभा (b) मानवता (a) भाववाचक (b) समूहवाचक

(c) आदमी (d) चावल (c) जाहतवाचक (d) व्यहिवाचक

Ans--- A Ans---B
35. हनम्नजलजित शब्दों में कौन-सा शब्द भाववाचक 40. सुरेश' कौन सं ज्ञा है ?
सं ज्ञा है? (a) व्यहिवाचक (b) जाहतवाचक
(a) दूध (b) सभा (c) भाववाचक (d) समूहवाचक
(c) ताजमहल (d) गरीबी Ans--- A
Ans--- D
हहन्दी व्याकरण
36. गं गा पहवत्र है।' वाक्य में 'गं गा' कौन-सी सं ज्ञा सवमनाम
है ?

(a) व्यहिवाचक (b) जाहतवाचक सवमनाम– सं ज्ञा के नाम के बदले जो शब्द का प्रयोग
होता है उसे सवमनाम कहते है
(c) भाववाचक (d) समूहवाचक
जैस–े मैं, तुम , आप , वह, कोई, वे, आहद
Ans---A
-----------------------------------------------
37. कलम' शब्द कौन सं ज्ञा है ?
सवमनाम के 6 भेद होते है
(a) जाहतवाचक (b) व्यहिवाचक
1. पुरूषवाचक सवमनाम
(c) भाववाचक (d) समूहवाचक
2. हनश्चयवाचक सवमनाम
Ans---D
3. अहनश्चयवाचक सवमनाम
38. सभा' शब्द कौन सं ज्ञा है ?
4. प्रश्नवाचक सवमनाम
(a) जाहतवाचक (b) व्यहिवाचक
5. हनजवाचक सवमनाम
(c) समूहवाचक (d) भाववाचक
6. सं बं धवाचक सवमनाम
Ans---C
--------------------------------------------
39. हनम्न में भाववाचक सं ज्ञा कौन है ?
1. पुरूषवाचक सवमनाम– जो सवमनाम विा
(a) बुढ़ापा (b) पहाड़
(बोलने वाले) , श्रोता (सुनने वाले) तथा अन्य
(c) नदी (d) राम हकसी के जलए प्रयोग होता है उसे पुरूषवाचक
Ans--- A सवमनाम कहते है

जैस-े -- में, तुम, आपलोग, वह आहद


पुरूषवाचक सवमनाम के 3 भेद होते है 5. हनजवाचक सवमनाम-- जजस सवमनाम से स्वयं या
हनज का बोध होता है उसे हनजवाचक सवमनाम
1. प्रथम पुरुष--- में, हम
कहते है
2. हितीय पुरुष --- तुम, आप , तू, तुम्ह,ें
जैस-े -- अपने आप, स्वयं आहद
आपलोग,

3. तृतीय पुरुष– वह, वे, उसकी, उनकी मैं अपने आप चला जाऊंगा

----------------------------------------------- में स्वयं यह काम करूंगा

2. हनश्चयवाचक सवमनाम– जजससे हनजश्चयता का -----------------------------------------------


बोध होता है उसे हनश्चयवाचक सवमनाम कहते है
6. सं बं धवाचक सवमनाम– जजस सवमनाम का प्रयोग
जैस–े वह, यह , ये, वे, आप, आहद सं बं ध बताने के जलए हकया जाता है उसे
वह लड़का मेरा भाई है सं बं धवाचक सवमनाम कहते है

यह गाय काली है जैस–े जो, सो, आहद

ये लोग चोर है जो करेगा सो भरेगा

------------------------------------------------ -----------------------------------------------

3. अहनश्चयवाचक सवमनाम– जजससे अहनजश्चयता का 1. सवमनाम के हकतने भेद होते हैं ?


बोध होता है उसे अहनश्चयवाचक सवमनाम कहते है
(A) चार (B) पााँ च
जैसे --- कोई, कु छ आहद
(C) छह (D) तीन
कोई लड़का आया था
Ans--- C
कु ल लोग आपको िोज रहे थे
2. पुरुषवाचक सवमनाम के हकतने भेद होते है
4. प्रश्नवाचक सवमनाम– जजस सवमनाम का प्रयोग
(A) दो (B) तीन
प्रश्न करने के जलए हकया जाता है उसे प्रश्नवाचक
सवमनाम कहते है (C) चार (D) पााँ च

जैस-े -- कौन, क्या,क्यू आहद Ans--- B

कौन आया है ? 3. हहन्दी में सवमनाम हकतने होते है

क्या काम है ? (A) 10 (B) 11

क्यू आए हो ? (C) 13 (D) 6

----------------------------------------------- Ans--- B
4. पुरुषवाचक सवमनाम का भेद नहीं है 9. जजस सवमनाम से 'स्वयं ' या 'हनज' का बोध हो,

(A) उत्तम पुरुष (B) मध्यम पुरुष उसे कहते हैं

(C) अन्य पुरुष (D) हनश्चयवाचक (A) पुरुषवाचक सवमनाम

Ans--- D (B) हनश्चयवाचक सवमनाम

5. हनम्नजलजित में सवमनाम है (C) हनजवाचक सवमनाम

(A) वह (B) अच्छा (D) सम्बन्धवाचक सवमनाम Ans--- C

(C) मोहन (D) माता-हपता 10. हनम्नांहकत में से हनश्चयवाचक सवमनाम चुने

Ans--- A (A) कोई (B) कौन

6. सवमनाम' का भेद है (C) स्वयं (D) यह

Ans--- D
(A) सं बं धवाचक (B) द्रव्यवाचक
11. हनम्नांहकत में से प्रश्नवाचक सवमनाम चुनें
(C) व्यहिवाचक (D) भाववाचक
(A) कोई (B) कौन
Ans--- A

7. 'आपने क्या िाया इस वाक्य में 'क्या' कौन-सा (C) स्वयं (D) यह Ans--- B

सवमनाम है ?' 12. जजसकी लाठी उसकी भैंस । यहााँ रेिांहकत


शब्द का सवमनाम बताइए
(A) हनश्चयवाचक सवमनाम
(A) पुरुषवाचक सवमनाम
(B) अहनश्चयवाचक सवमनाम
(B) हनश्चयवाचक सवमनाम
(C) प्रश्नवाचक सवमनाम
(C) अहनश्चयवाचक सवमनाम
(D) पुरुषवाचक सवमनाम Ans--- C

8. 'मैं आप चला जाऊाँगा' इस वाक्य में 'आप' (D) सम्बन्धवाचक सवमनाम Ans--- D

कौन-सा सवमनाम 13. स्वयं के जलए जीना ठीक नहीं है ।

(A) पुरुषवाचक सवमनाम (A) पुरुषवाचक सवमनाम

(B) हनजवाचक सवमनाम (B) हनश्चयवाचक सवमनाम

(C) हनश्चयवाचक सवमनाम (C) हनजवाचक सवमनाम

(D) सं बं धवाचक सवमनाम Ans--- B (D) सम्बन्धवाचक सवमनाम Ans--- C


14. 'मैं रामायण पढ़ता हाँ' इस वाक्य में 'मैं' कौन 18. जजससे हकसी 'हनजश्चत' व्यहि, वस्तु या भाव
सवमनाम है ? का बोध न हो, उसके कहते हैं

(A) पुरुषवाचक (B) हनश्चयवाचक (A) पुरुषवाचक सवमनाम

(C) प्रश्नवाचक (D) सम्बन्धवाचक सवमनाम (B) हनश्चयवाचक सवमनाम

Ans--- A (C) अहनश्चयवाचक सवमनाम

15. ये..................सवमनाम है । (D) सम्बन्धवाचक सवमनाम Ans--- A

(A) हनश्चयवाचक (B) अहनश्चयवाचक 19. जजस 'सवमनाम' से वाक्य में आये सं ज्ञा के साथ

(C) पुरुषवाचक (D) सं बं धवाचक सम्बन्ध स्थाहपत हकया जाए उसे कहा जाता है

Ans--- A (A) पुरुषवाचक सवमनाम

16. 'जैसा करोगे वैसा भरोगे' । यहााँ 'जैसा' और (B) हनश्चयवाचक सवमनाम

'वैसा' हकस समास का द्योतक है ? (C) अहनश्चयवाचक सवमनाम

(A) अहनश्चयवाचक (B) हनश्चयवाचक (D) सम्बन्धवाचक सवमनाम Ans--- D

(C) सं बं धवाचक (D) इनमे से कोई नहीं 20. जजस 'सवमनाम' का प्रयोग कहने या बोलने

Ans--- C वाला अपने जलए करता है, उसे कहते हैं

17. 'जो, सो' हकस सवमनाम का उदाहरण है (A) प्रथम पुरुष (B) मध्यम पुरुष

(A) पुरुषवाचक सवमनाम (C) अन्य पुरुष (D) इनमें से कोई नहीं

(B) हनश्चयवाचक सवमनाम Ans--- A

21. सुननेवाले के जलए जजस 'सवमनाम' का प्रयोग


(C) हनजवाचक सवमनाम
हकया जाता है, उसे कहते हैं
(D) सम्बन्धवाचक सवमनाम
(A) प्रथम पुरुष (B) मध्यम पुरुष
Ans--- D
(C) अन्य पुरुष (D) इनमें से कोई नहीं

Ans--- B
22. हनम्नजलजित में सवमनाम है मोहहत 10वीं कक्षा में पढ़ता है

(A) राजेन्द्र (B) पुस्तक ----------------------------------------------

(C) मैं (D) सीता 3. पररमाणवाचक हवशेषण--- जजस हवशेषण से


माप-तौल जैसा बोध होता है तो उसे पररमाणवाचक
Ans--- C
हवशेषण कहते है
हहन्दी व्याकरण
हवशेषण पररमाण वाचक हवशेषण दो प्रकार के होते है

1. हनजश्चत पररमाणवाचक(1 हकग्रा०, 2मी०)


हवशेषण --- जो सं ज्ञा तथा सवमनाम की हवशेषता 2. अहनजश्चत पररमाणवाचक(कु छ कलम, थोड़ी
बताता है उसे हवशेषण कहते है शक्कर)
जैस-े -- अच्छा, बुरा, काला, गोरा, लं बा, मोटा आहद -----------------------------------------------
हवशेषण के चार भेद होते है 4. सवमनाहमक हवशेषण– ऐसा वाक्य जजसमें सवमनाम
1. गुणवाचक हवशेषण शब्द सं ज्ञा से पहले आता है तो वह सवमनाहमक
हवशेषण कहलाता है
2. सं ख्यावाचक हवशेषण
जैस–े यह पुस्तक मेरी है , तुम रहव के भाई हो
3. पररमाणवाचक हवशेषण
-----------------------------------------------
4. सवमनाहमक हवशेषण
1. जो शब्द ‚सं ज्ञा’ या सवमनाम की हवशेषता’,
----------------------------------------------
‘गुण’ और ‘धमम’ बताए, उसे कहा जाता है-
1. गुणवाचक हवशेषण--- जजस हवशेषण से गुण या
(A) सं ज्ञा (B) हवशेषण
दोष प्रकट होता है तो उसे गुणवाचक हवशेषण
(C) सवमनाम (D) जलंग
कहते है
Ans--- B
जैस–े मेरी भैस काली है 2. मेरा दोस्त कपटी है
2. हवशेषण के हकतने भेद होते हैं ?
वह ईमानदार व्यहि यही
(A) दो (B) तीन
-----------------------------------------------
(C) चार (D) पााँ च
2. सं ख्यावाचक हवशेषण– जहां पर सं ख्या का बोध
Ans--- C
होता है तो उसे सं ख्यावाचक हवशेषण कहते है

जैस-े -- मेरे पास दो कलम है


3. सं ज्ञा या सवमनाम के गुण, दोष,बोध कराने वाले 7. भला आदमी’ में कौन हवशेषण है ?
शब्द कहलाते हैं (A) गुणवाचक हवशेषण
(A) गुणवाचक हवशेषण (B) पररमाणवाचक हवशेषण
(B) पररमाणवाचक हवशेषण (C) सं ख्यावाचक हवशेषण
(C) सं ख्यावाचक हवशेषण (D) सावमनाहमक हवशेषण
(D) सावमनाहमक हवशेषण Ans--- A
Ans--- A 8. चार लीटर दूध’ कौन हवशेषण है ?
4. जो शब्द सं ज्ञा या सवमनाम की माप-तौल, (A) गुणवाचक हवशेषण
पररमाण को पकट करने कहलाते हैं- (B) पररमाणवाचक हवशेषण
(A) गुणवाचक हवशेषण (C) सं ख्यावाचक हवशेषण
(B) पररमाणवाचक हवशेषण (D) सावमनाहमक हवशेषण
(C) सं ख्यावाचक हवशेषण
Ans--- B
(D) सावमनाहमक हवशेषण
9. सेर भर अनाज’ कौन हवशेषण है ?
Ans--- B
(A) गुणवाचक हवशेषण
5. जो ‘सवमनाम’ शब्द ‚सं ज्ञा’ से पहले आकर
(B) पररमाणवाचक हवशेषण
‘हवशेषण’ का काम करते हैं, उन्हें कहा जाता है- (C) सं ख्यावाचक हवशेषण
(A) गुणवाचक हवशेषण (D) सावमनाहमक हवशेषण
(B) पररमाणवाचक हवशेषण
Ans--- B
(C) सं ख्यावाचक हवशेषण
10.‚चार लड़के कौन हवशेषण है ?
(D) सावमनाहमक हवशेषण
(A) गुणवाचक हवशेषण
Ans--- D
(B) पररमाणवाचक हवशेषण
6. लाल’ ………………. वाचक हवशेषण है।
(C) सं ख्यावाचक हवशेषण
ररि स्थानों की पूहतम करें – (D) सावमनाहमक हवशेषण
(A) गुण (B) सं ख्या
Ans--- C
(C) पररमाण (D) सावमनाहमक

Ans--- A
11. कु छ आदमी’ कौन हवशेषण है ? 16. पररवार’ का हवशेषण होता है –

(A) गुणवाचक हवशेषण (A) पाशहवक (B) पाथी


(B) पररमाणवाचक हवशेषण (C) पौराजणक (D) पाररवाररक
(C) सं ख्यावाचक हवशेषण
Ans--- D
(D) सावमनाहमक हवशेषण
17. दशमन’ का हवशेषण है-
Ans--- C
(A) दाशमहनक (B) दशमन
12. चमचमाती’ कौन-सा हवशेषण है ?
(C) दया (D) कोई नहीं
(A) गुणवाचक हवशेषण
Ans--- A
(B) पररमाणवाचक हवशेषण
18. जल’ का हवशेषण होता है-
(C) सं ख्यावाचक हवशेषण
(A) पानी (B) जलीय
(D) सावमनाहमक हवशेषण
(C) जल : (D) कोई नहीं
Ans--- A
Ans--- B
13. स्वगीय’ कौन-सा हवशेषण है ?
19. कागज' शब्द का हवशेषण है :
(A) गुणवाचक हवशेषण
(a) कागजी (b) कागजू
(B) पररमाणवाचक हवशेषण
(C) सं ख्यावाचक हवशेषण (c) कागजन (d) कागजाती

(D) सावमनाहमक हवशेषण Ans--- A

Ans--- A 20. 'मुि' शब्द का हवशेषण है :

14. ‘नगर’ का हवशेषण हनम्नांहकत में कौन है ? (a) मधुर (b) मधु

(A) नागररक (B) नागा (c) मूिम (d) मुिर Ans--- D


(C) नगर (D) कोई नहीं
21. 'पचास हाथी' हकस हवशेषण का उदाहरण है ?
Ans--- A
(a) सं ख्यावाचक हवशेषण
15. पााँ च घोड़े’ में पााँ च शब्द कौन-सा हवशेषण है ?
(b) गुणवाचक हवशेषण
(A) गुणवाचक (B) सं ख्यावाचक
(c) पररमाणबोधक हवशेषण
(C) पररमाणवाचक (D) सावमनाहमक
(d) सावमनाहमक हवशेषण Ans--- A
Ans--- B
22. 'तालु' शब्द का हवशेषण क्या होगा ? 28. पररमाणवाचक हवशेषण है :

(a) तालुय (b) तालीय (a) सुं दर (b) थोड़ा-सा

(c) तालुयी (d) तालव्यदुः (c) चार (d) पुराना

Ans--- A Ans--- B

23.गरीब लोगों की मदद करो ।'- हकस हवशेषण 29. हवशेषण शब्द हकसकी हवशेषता बताता है ?
का उदाहरण है ? (a) सं ज्ञा की (b) सवमनाम की
(a) सावमनाहमक हवशेषण (c) पारीहवशेषण की (d) हिया की
(b) गुणवाचक हवशेषण Ans--- C
(c) सं ख्यावाचक हवशेषण 30. 'तीस हदन' हकस हवशेषषा का उदाहरण है ?
(d) पररमाणबोधक हवशेषण Ans--- B
(a) सावमनाहमक (b) सं ख्यावाचक
24. 'अपेक्षा' शब्द का हवशेषण क्या है ?
(c) गुणवाचक (d) पररमाणबोधक
(a) उपेजक्षक (b) अपेक्षीण
Ans--- B
(c) उपेजक्षत (d) उपेक्षील
31. पररमाणवाचक हवशेषण है :
Ans--- A
(a) नया (b) पााँ च
25. इनमें से हवशेषण है- (c) थोड़ा-सा (d) सुं दर
(a) थोड़ा (b) हमठास Ans--- A
(c) भलाई (d) स्वयं Ans--- B 32. कलं क' शब्द का हवशेषण है-
26. 'आदर' का हवशेषण होगा- (a) कलं हकत (b) कलं की
(a) आदरपूवक
म (b) आदरकारी (c) कलं कीन (d) कलं कु
(c) आदरणीय (d) आदरजणय Ans--- C Ans--- A
27. गुणवाचक हवशेषण है : 33. पररवार' शब्द का हवशेषण रूप क्या है?
(a) तीन हकलो (b) चार (a) पाररवाररक (b) पररवारी
(c) अजधक (d) अच्छा (c) पाररवाररन (d) पाररवारनी
Ans--- D Ans--- a
34. हनम्नजलजित में से कौन-सा शब्द हवशेषण है ? 40. हनम्न में 'नरक' शब्द का हवशेषण कौन है ?

(a) सौंदयम (b) बेकारी (a) नरकी (b) नारकीय

(c) वृक्ष (d) फुफेरा (c) नरकत (d) नरकु य

Ans--- A Ans--- B

35. 'कु छ लोग'-कौन हवशेषण है ? 41. 'कागज' शब्द का हवशेषण है :

(a) गुणवाचक (b) सं ख्यावाचक (a) कागजी (b) कागजू

(c) पररमाणबोधक (d) सावमनाहमक हवशेषण (c) कागजन (d) कागजाती

Ans--- B Ans--- A

36. कु छ लोग'-कौन हवशेषण है ? 42. मुि' शब्द का हवशेषण है :

(a) गुणवाचक (b) सं ख्यावाचक (a) मधुर (b) मधु

(c) पररमाणबोधक (d) सावमनाहमक हवशेषण (c) मूिम (d) मुिर

Ans--- B Ans--- D

37. 'बहुत दूध'-हकस हवशेषण का उदाहरण है ? 43. 'पचास हाथी' हकस हवशेषण का उदाहरण है ?

(a) पररमाणबोधक (b) सावमनाहमक (a) सं ख्यावाचक हवशेषण

(c) सं ख्यावाचक (d) गुणवाचक (b) गुणवाचक हवशेषण

Ans--- A (c) पररमाणबोधक हवशेषण

38. ग्राम' शब्द का हवशेषण है : (d) सावमनाहमक हवशेषण

(a) ग्रामण (b) ग्रामीण Ans--- A

(c) ग्रामणी (d) ग्रामीणी

Ans--- B

39. 'चार गज मलमल' कौन हवशेषण है ?

(a) सं ख्यावाचक (b) पररमाणबोधक

(c) गुणवाचक (d) सावनाहमक हवशेषण

Ans--- B
हहन्दी व्याकरण 3. कताम कारक के जचह्न बताएाँ -
कारक
(A) ने (B) से
कारक– वे शब्द जजनका हिया के साथ प्रत्यक्ष या
(C) मे (D) पर
अप्रत्यक्ष सं बं ध रहता है उसे कारक कहते है
Ans--- A
कारक के 8 भेद होते है
4. जो हिया की उत्पहत्त में सहायक हो, उसे कहा
1. कताम ------ ने
जाता है
2. कमम------- को
(A) कारक (B) सं ज्ञा
3. कारण----- से (C) सवमनाम (D) हवशेषण
4. सं प्रदान----- के जलए Ans--- A
5. अपादान----- से( अलग होने के जलए) 5. हिया के करनेवाले को कहते हैं
6. सं बं ध-------- का, के , का, की, (A) कताम (B) कमम
7. अजधकरण--- में, पर (C) सम्प्रदान (D) करण

8. सम्बोधन हे!, अरे!, ओ! Ans--- A

----------------------------------------------- 6. जजस पदाथम पर कताम की हिया का फल पड़े,


उसे कहते हैं
याद करें का हटिक
(A) कताम (B) कमम
करता ने कमम को करण से सम्प्रदान के जलए
(C) सम्प्रदान (D) करण
अपादान से सं बं ध का का, का की अजधकरण में पे
पर सम्बोधन अरे! Ans--- B

------------------------------------------------ 7. ‘अमृता कलम से जलिती है।’ इस वाक्य में


‘कलम से’ में कौन-सा कारक
1. कारक के हकतने भेद हैं ?
(A) सं प्रदान (B) करण
(A) चार (B) दो
(C) अपादान (D) कमम
(C) छह (D) आठ
Ans--- B
Ans--- D

2. कमम कारक के जचह्न बताएाँ

(A) ने (B) को
(C) मे (D) अरे Ans--- B
8. वह छत से हगर पड़ा। इस वाक्य में ‘से’ हकस 13. ‚बं दर पेड़ पर बैठा है।’ इस वाक्य में ‘पेड़ पर’ में

कारक की हवभहि है ? हकस कारक का प्रयोग हुआ है ?

(A) कताम (B) कमम (A) सं बं ध (B) कताम

(C) सम्प्रदान (D) अपादान (C) करण (D) अजधकरण

Ans--- D Ans--- D

14. . राके श का भाई चला गया। इस वाक्य में ‘का’


9. शजश ने रोहहत को पीटा । इस वाक्य में ‘को’
हकस कारक की हवभहि है ?
हकस कारक की हवभहि है ?
(A) कताम (B) कमम
(A) कताम (B) कमम
(C) सं बं ध (D) अपादान
(C) सम्प्रदान (D) सं बोधन
Ans--- C
Ans--- A
15. दयानं द की बहन पढ़ने में बहुत तेज है । इस
10. नानी ने कहानी सुनाई। इस वाक्य में ‘ने’ हकस
वाक्य में ‘की’ हकस कारककी हवभहि है ?
कारक की हवभहि है ?
(A) कताम (B) कमम
(A) कताम (B) सं बोधन
(C) सं बं ध (D) अपादान
(C) सम्प्रदान (D) अजधकरण
Ans--- C
Ans--- A
16. तुम्हारे हपताजी आनेवाले हैं। इस वाक्य में
11. हमत्र ! मुझे माफ करो।’ इस वाक्य में ‚हमत्र !’
‚तुम्हारे’ हकस कारक की हवभहि है
में कौन-सा कारक है ?
(A) कताम (B) कमम
(A) सं बं ध (B) सं बोधन
(C) सं बं ध (D) अपादान
(C) सम्प्रदान (D) अजधकरण
Ans--- C
Ans--- B
17. अपना घर सबको प्यारा होता है । इस वाक्य
12. आलोक स्टेशन से आ रहा है।’ इस वाक्य में ‘स्टेशन
से’ में कौन-सा कारक है ? में ‘अपना’ हकस कारक की हवभहि है ?

(A) अपादान (B) करण (A) कताम (B) कममः

(C) सम्प्रदान (D) सं बं ध (C) सं बं ध (D) अपादान

Ans--- A Ans--- C
18. अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। इस वाक्य में
‘अपनी’ हकस कारक की हवभहि है ?

(A) कताम (B) कमम


(C) सं बं ध (D) अपादान

Ans--- C

19. वह जन्म का जभिारी है।’ इस वाक्य में ‘का’


हकस कारक की हवभहि है ?

(A) सम्बन्ध (B) करण


(C) सम्प्रदान (D) अजधकरण

Ans--- A

20. टे बल
ु पर हकताबें रिी गई हैं। इस वाक्य में
‚पर’ हकस कारक की हवभहि है ?

(A) कताम (B) कमम


(C) अपादान (D) अजधकरण

Ans--- D

21. हे भगवान ! यह लड़की तो बहुत झूठ बोलती


है । इस चाक्य में ‘हे’ हकस कारक की हवभहि है ?

(A) कताम (B) कमम


(C) सं बोधन (D) अजधकरण

Ans--- C

You might also like