Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 15

ट्रे ड ग

िं मनोविज्ञान
(Trading Psychology)

इंट्राडे ट्रे डडंग (Intraday Trading) से पैसा कमाने में सबसे


महत्वपर्
ू ण भमू मका ट्रे डडंग मनोववज्ञान (Trading Psychology)
की होती है । लेककन अधिकांश ट्रे डर इस महत्वपूर्ण ववषय
पर ज्यादा ध्यान नही दे ते हैं।

इसीमलए बहुत से ट्रे डर ऐसे है जो काफी ट्रे ननंग लेकर शेयर


बाजार में ट्रे डडंग करने आते है लेककन कफर भी असफल ही
हो जाते है , जबकक उन्होंने काफी पैसे खर्ण कर के ट्रे डडंग
और ट्रे डडंग स्ट्ट्रै टेजी वगैरह सीखी होती है । ऐसे ट्रे डर ये नही
समझ पाते हैं कक जब वह सब कुछ सही–सही कर रहे है ,
तो भी ट्रे डडंग में उन्हें नक
ु सान ही क्यो हो रहा है ?
इसकी वजह यही है कक जहााँ से भी हम इंट्राडे ट्रे डडंग
(Intraday Trading) के बारे में सीखते है वो लोग तकनीकी
ववश्लेषर्, स्ट्ट्रे टेजी और ननयम तो बहुत से सीखा दे ते हैं।
और इतना सब सीखने के बाद जब हम लाइव माकेट में
ट्रे डडंग करने जाते हैं तो ज्यादातर मामले में हमलोग
असफल ही हो जाते है ।

कारर् ये है कक हमने जो सीखा है उसको लाइव माकेट में


इस्ट्तेमाल करने के मलए क्या मनोस्स्ट्िनत होनी र्ाहहए यह
हम नही जानते है । ज्यादातर ट्रे डर तो ट्रे डडंग मनोववज्ञान
के बारे में जानते ही नही हैं , और जो लोग िोड़ा बहुत
जानते भी हैं तो भी इसे सीखने समझने में कोई रुधर् नही
रखते हैं।

यहााँ हम यही जानेंगे कक आखखर ये ट्रे डडंग साइकोलॉजी


(Trading Psychology) होती क्या है और इसे क्यों इतना
महत्वपर्
ू ण माना जाता है ? ट्रे डडंग साइकोलॉजी क्या होता
है तिा इसे कैसे ववकमसत ककया जा सकता है ?
इिंट्रा े ट्रे ड ग
िं मनोविज्ञान क्या होता है ? (What Is
Intraday Trading Psychology)

इंट्राडे ट्रे डडंग (Intraday Trading) करते समय हमें अपने


ननयम कैसे पालन करना है , ककतना प्रॉकफट लेना है , ककतना
नक
ु सान लेना है , अपनी स्ट्ट्रै टेजी कैसे बनानी है और अपनी
स्ट्ट्रै टेजी को लाइव माकेट में कब और कैसे अप्लाई करना है
?

ये कुछ ऐसी बातें हैं जो प्रत्येक ट्रे डर को पता होनी र्ाहहए।


और इन सबका लाभ प्राप्त करने के मलए अपनी ट्रे डडंग के
कुछ ननयम बनाने जरूरी होते हैं।

इन ननयमों को पालन करने के मलए अपनी भावनाओं पर


काबू रखना बहुत जरूरी होता है । अपनी भावनाओं को काबू
में रख पाना आसान नही होता है क्योंकक इसके मलए अपने
हदमाग को ननयंत्रित की रखने आवश्यक होती है । इसके
मलए हमे अपने अन्दर एक ट्रे डडंग मनोववज्ञान ववकमसत
करना पड़ता है , जो कक लगातार अभ्यास से ही संभव हो
पाता है ।
जब एक बार हम खुद को ननयंत्रित करने और ननयमों का
पालन करने में सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो इंट्राडे ट्रे डडंग
हमारे मलए काफी लाभप्रद हो जाती है ।

अपने ननयम बनाना और ट्रे डडंग के समय उनका सटीक


पालन करने के मलए अपने आपको मानमसक रूप से
मजबूत करना ही ट्रे डडंग मनोववज्ञान (Trading Psychology)
का ववषय क्षेि है ।
इिंट्रा े ट्रे ड ग
िं मनोविज्ञान कैसे विकससत करें ? (How
To Develop Trading psychology)

ट्रे डडंग मनोववज्ञान ववकमसत करने के मलए यहां कुछ ननयम


बताए जा रहे है स्जनका पालन करके अपनी इंट्राडे ट्रे डडंग
मनोववज्ञान (Intraday Trading Psychology) को जल्दी ही
ववकमसत ककया जा सकता है ।

भय और लालच की भािना पर ननयिंत्रण

जब कोई ट्रे डर इंट्राडे ट्रे डडंग (Intraday Trading) करता है


तो उसके अन्दर ये डर बना रहता है कक ‘कही लॉस न हो
जाये’ इसी भय से वह बहुत जल्दी अपनी पोस्जशन
(Position) बंद कर दे ता है । स्जसका पररर्ाम ये होता है
कक वह अपना परू ा प्रॉकफट नही लेकर जा पाता है ।
वहीं दस
ू री ओर इसके ववपरीत लालर् की भावना होती है ,
वैसे तो लालर् ही ट्रे डर को इंट्राडे ट्रे डडंग (Intraday Trading)
के मलए प्रेररत करता है परन्तु अधिकतर ट्रे डर लालर् के
र्क्कर मे फंसकर ही अपना काफी नक
ु सान भी कर लेते
है ।

जैसे कक ककसी ट्रे डर ने खरीद का ट्रे ड शुरू ककया और उसे


लगता है कक इस स्ट्टॉक का भाव आज काफी ऊपर तक
जाएगा परन्तु वह स्ट्टॉक नीर्े धगरने लगता हैं, लेककन
ट्रे डर उस ट्रे ड से बाहर नही ननकलना र्ाहता है क्योंकक उसे
लालर् बना रहता है कक अभी स्ट्टॉक ऊपर जाएगा। जबकक
उस स्ट्टॉक का भाव हदन के अन्त तक काफी ज्यादा धगर
जाता है और ट्रे डर को भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है ।

इंट्राडे ट्रे डडंग में यहद सफल होना है तो ट्रे डर को अपनी इन


दोनों भावनाओ को अपने काबू में रखना होगा। इन
भावनाओं को काबू में रखने के मलए ट्रे ड करने से पहले
उस ट्रे ड की परू ी योजना बनी होनी र्ाहहए। अपने पास एक
स्ट्पष्ट नीनत होनी र्ाहहए कक यह ट्रे ड हमे कब लेना है तिा
ककतना प्रॉकफट लेकर हमें अपनी पोस्जशन बन्द कर दे नी
है और इस ट्रे ड में मेरा स्ट्टॉप लॉस (Stop Loss) ककतना होगा
आहद।

यह सब योजना ट्रे ड लेने से पहले ही एकदम स्ट्पष्ट होना


र्ाहहए तिा ट्रे ड के दौरान हमे केवल र्ाटण दे खना है और
अपनी योजनानुसार ही कायण करना है । मानव स्ट्वभाव ऐसा
ही होता है कक अपनी भावनाओं पर ननयंिर् रखना आसान
नही होता है इसके मलए लगातार अभ्यास करते रहने से
ही इसमे पारं गत हुआ जा सकता है ।

इसमलए एक इंट्राडे ट्रे डर को सबसे पहले अपनी भावनाओं


को अपने ननयंिर् में रखने का अभ्यास करना जरूरी है
तभी हम ककसी ट्रे डडंग स्ट्ट्रै टेजी (Trading Strategy) से पैसा
बनाने में सफल हो पायेंगे।
प्रॉफिट ( Profit ) पर ध्यान केन्द्रित करना
सभी लोग जानते हैं कक इंट्राडे ट्रे डडंग (Intraday Trading) में
अधिकतर लोग कम समय और कम पैसे से ही ज्यादा
पैसा कमाने के लालर् में आते हैं। यह सर् भी है कक
इंट्राडे ट्रे डडंग से बहुत कम समय मे अधिक पैसा बनाया
जा सकता है , लेककन इसके मलए आपको अपने हदमाग पर
ननयंिर् जरूरी है ।

हमने जो भी टे स्क्नकल एनामलमसस या स्ट्ट्रै टेजी सीखी है


उसके ननयम का कड़ाई से पालन करना भी जरूरी है । हम
जो भी इंट्राडे ट्रे डडंग सक्सेस फामल
ूण ा या स्ट्ट्रे टेजी सीखते हैं
तो उसका मकसद मसफण यही होता है कक इससे हमें ट्रे डडंग
मे पैसा बनाना है । इसमलए ट्रे ड लेने से पहले हमेशा ये
ध्यान रखें कक हमे पैसा बनाने के मलए ही कोई ट्रे ड लेना
है अपनी तरफ से ऐसी कोई गलती नही होने दे ना है
स्जससे हमें कोई नक
ु सान हो जाए।
सबसे अच्छा तो ये है कक हम खद
ु अपने मलए स्ट्ट्रै टेजी
बनाएं और स्ट्टॉक की कम मािा लेकर लगातार कुछ हफ़्तों
तक अपनी स्ट्ट्रै टेजी पर अभ्यास करें ।

अपनी स्ट्ट्रे टेजी को माकेट की हर स्स्ट्िनत में परीक्षर् करें


उसी आिार पर अपना ट्रे डडंग मनोववज्ञान (Trading
Psychology) ववकमसत करें । जब लगातार ककसी र्ीज पर
लंबे समय तक अभ्यास करें गे तब हम उसकी हर बारीकी
को समझ जाएंगे इससे अपना आत्मववश्वास भी काफी
मजबत
ू होगा। हम जब जीतने के आत्मववश्वास के साि
ट्रे डडंग करें गे तो सफलता ममलने की संभावना भी काफी
हद तक बढ़ जाएगी।

यदि हम शेयर बाजार और इिंट्रा े ट्रे ड ग


िं (Intraday Trading)
को कैससनो (Casino) समझ कर सट्टा लगाएिंगे तो यहााँ से
ससिफ और ससिफ नक
ु सान ही होगा क्योंफक शेयर बाजार एक
तरह का व्यापार है इसे सट्टा समझने की गलती कभी न
करें ।
नक
ु सान होने पर िुःु खी न हो
एक बात हमेशा अपने हदमाग मे बैठा कर रखनी र्ाहहए
कक ‘शेयर बाजार न तो हमेशा फायदा दे सकता है और न
ही हमेशा नुकसान दे ता है ’। बस्ल्क इन दोनों का ममला –
जल
ु ा पररर्ाम दे ता है , यहद कभी हमे नक
ु सान होता है तो
इससे ज्यादा दुःु खी नही होना र्ाहहए क्योंकक ये सब तो
इंट्राडे ट्रे डडंग का हहस्ट्सा है ।

अपने ट्रे डडंग ननयम यहां अपने मलए काफी हहतकर होते हैं
क्योंकक यहद अपने ट्रे डडंग ननयम का कड़ाई से पालन करें गे
तो हमें कभी ज्यादा नुकसान नही उठाना पड़ेगा। नक
ु सान
को ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नही है और न ही
नुकसान की भरपाई के मलए उल्टी – सीिी ट्रे डडंग करनी
र्ाहहए।
कुल ममलाकर हर पररस्स्ट्िनत में हमें अपना हदमागी संतल
ु न
बनाये रखना है और ये तभी संभव होगा जब हम अपने
में इंट्राडे ट्रे डडंग मनोववज्ञान (Intraday Trading Psychology)
ववकमसत कर लेंगे।
तेजी से ननणफय लेना

इंट्राडे ट्रे डडंग (Intraday Trading) में हमें बहुत तेजी से कभी
– कभी कुछ ही सेकेण्ड में फैसले लेने होते हैं क्योंकक यहााँ
सोर्ने समझने के मलए बहुत अधिक समय नही होता है ।
जल्दबाजी में फैसले लेने से बहुत ज्यादा संभावना होती
है कक ऐसे फैसले भावनाओ के आिार पर ही ले मलए जाते
हैं। जबकक हमको यहााँ भावनाओ पर नही बस्ल्क माकेट
ट्रे न्ड और पररस्स्ट्िनतयों के अनस
ु ार ननर्णय लेना होता है ।

यहद हमारे पास पहले से ही ट्रे डडंग योजना है और


अनुशासन के साि ननयंत्रित ट्रे डडंग करते हैं तो कफर हम
भावनाओ पर नही बस्ल्क अपनी योजना और बाजार की
पररस्स्ट्िनतयों के अनुसार ननर्णय लेने में सक्षम होते हैं।
इस प्रकार से ननर्णय लेने पर अपनी सफलता की संभावना
भी काफी अधिक बढ़ जाती है ।
इिंट्रा े ट्रे ड ग
िं मनोविज्ञान (Trading Psychology )
आपको एक सिल ट्रे र बनाता है

पहले भी बताया जा र्क


ु ा है कक इंट्राडे ट्रे डडंग (Intraday
Trading) में स्ट्ट्रै टेजी और ननयम तभी आपको प्रॉकफट हदला
पाएंगे जब आप इन सबका कड़ाई से पालन करें गे जोकक
इतना आसान नही होता।

मानव स्ट्वाभाव में डर और लालर् ऐसी भावना है स्जसको


ननयंत्रित करना काफी मस्ु श्कल होता है , लेककन अगर हम
एक बार अपनी इन मनोवैज्ञाननक भावनाओ को ननयंत्रित
करना सीख मलए तो इंट्राडे ट्रे डडंग (Intraday Trading) से
बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

हमे इस सच्र्ाई को हमेशा याद रखना है कक इंट्राडे ट्रे डडंग


से सफलता में 70 प्रनतशत प्रनतशत योगदान हमारी इंट्राडे
ट्रे डडंग साइकोलॉजी (Intraday Trading Psychology) का ही
होता है बाकी के 30 प्रनतशत में हमारी स्ट्ट्रै टेजी, ननयम और
तकनीकी ववश्लेषर् का योगदान होता है ।

ट्रे डडंग-मनोववज्ञान-ववकमसत-करे लेककन दे खा ये जाता है


कक ट्रे डर 30 प्रनतशत वाली र्ीजो पर ही अधिक ध्यान दे ते
हैं और उसी पर सारी मेहनत भी करते हैं। कभी भी इंट्राडे
के मनोववज्ञान की उपयोधगता पर ध्यान ही नही जाता है ।
जो ट्रे डर, इंट्राडे ट्रे डडंग मनोववज्ञान की उपयोधगता समझता
है और उस पर काम करता है वह यहााँ से ढे रों पैसा ले
जाता है और ऐसे लोग मसफण 5 प्रनतशत ही होते हैं। 95
प्रनतशत लोग तो ट्रे डडंग मनोववज्ञान (Trading Psychology)
की महत्ता को समझते ही नही हैं इसमलए तमाम स्ट्ट्रै टेजी,
और तकनीकी ववश्लेषर् में ननपुर् होने के बाद भी यहााँ
अपने पैसे गाँवाकर बाजार से बाहर र्ले जाते हैं।

अब आपको समझ में आ गया होगा कक इंट्राडे ट्रे डडंग


मनोववज्ञान क्या है , और यह आपको कैसे सफल ट्रे डर
बनाता है । यहद आप भी इंट्राडे ट्रे डडंग (Intraday Trading)
से पैसा बनाना र्ाहते है तो पहले अपनी इंट्राडे ट्रे डडंग
साइकोलॉजी (Intraday Trading Psychology) ववकमसत करने
का अभ्यास आज से ही शरू
ु कर दें । िीरे – िीरे आप भी
5 प्रनतशत सफल ट्रे डर की श्रेर्ी में आ जाएंगे।

You might also like