Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 3

Creative 1

कृ षि विभाग

बिहार सरकार

आम के पेड़ों को बचाएं कीट से

आम के मंजरों की देखभाल अभी से प्रारंभ करें

मंजरों की सुरक्षा के लिए तीन छिड़काव सही समय पर करने की जरूरत

जानिए सुरक्षा के उपाय

Creative 2

कृ षि विभाग

बिहार सरकार

आम के पेड़ों को बचाएं कीट से

छिड़काव से संबंधित जानकरी

पहला छिड़काव - आम में पहला छिड़काव मंजर निकलने के पहले किसी अनुशंसित कीटनाशी के साथ किया जा सकता है, जिससे कीटनाशी पेड़ के छाल के
दरारों में छु पे मधुआ कीट तक पहुंचे ।

दूसरा छिड़काव - मंजरों में मटर के बराबर दाने लग जाने पर कीटनाशी के साथ फफुँ दनाशी को मिलाने की अनुशंसा है, जो फलों को गिरने से रोकता है ।

तीसरा छिड़काव - आम के टिकोले मटर के दाने के बराबर हो जाने पर तीसरा छिड़काव करना चाहिए, तीसरे छिड़काव में कीटनाशी के साथ फफुँ दनाशी को
मिलाकर छिड़काव किया जाना चाहिए"

Creative 3
कृ षि विभाग

बिहार सरकार

पानी में रसायन की मात्रा का सही इस्तेमाल करें

क्रं . संख्या अनुशंसित कीटनाशी पानी में रसायन की मात्रा

1 इमिडाक्लोप्रिड 17.8% S.L 1 मि.ली प्रति 3 लीटर


2 डायमेथोएट 30% E.C 2 मि.ली प्रति 3 लीटर
3 मालाथियॉन 50% E.C 1.5 मि.ली प्रति 1
4 एसीफे ट 75% S.P 1 ग्राम प्रति 1 लीटर
5 थायोमेथाक्साम 25% W.G 1 ग्राम प्रति 10

क्रं . संख्या अनुशंसित फफुँ दनाशी पानी में रसायन की मात्रा

1 सल्फर 80% घु.चु. 3 ग्राम प्रति लीटर पानी


2 कॉपर ऑक्सकलोराइड 50% घु.चु. 3 ग्राम प्रति लीटर पानी
3 कार्बेन्डाजिम 50% घु.चु 1 ग्राम प्रति लीटर पानी
4 हेक्साकोनाजोल 5% एस.सी. 2 मि.ली प्रति लीटर पानी

क्रं . संख्या अनुशंसित पी.जी.आर. पानी में रसायन की मात्रा

1 अल्फा नेपथाईल एसीटिक एसीड 4.5% S.L. 4 मि.ली. प्रति 10 लीटर पानी

Creative 4

कृ षि विभाग

बिहार सरकार

इन बातों का रखें ध्यान


नोट

मंजर के समय बुंदा-बादी हो जाने पर घुलनशील सल्फर या कार्बेन्डाजिम या हेक्साकोनाजोल का छिड़काव अवश्य करना चाहिए ।

दहिया कीट नियंत्रण हेतु कीटनाशी के तैयार घोल में कोई स्टीकर अवश्य मिला दें।

फल एवं मंजर को गिरने से बचाने के लिए दूसरे एवं तीसरे छिड़काव में कीटनाशक के तैयार घोल के साथ अल्फा नेपथाईल एसीटिक एसीड 4.5% एस.एल.का 4
मिली लीटर प्रति 10 लीटर की दर से व्यवहार करना चाहिए।

दूसरे छिड़काव में सल्फर 80 घुलनशील चूर्ण 3 ग्राम प्रति लीटर घोल की दर से मिलाकर छिड़काव करना लाभप्रद होगा।

अल्फा नेपथाईल एसीटिक एसीड 4.5 प्रतिशत एस.एल. का छिड़काव में अनुशंसित निर्धारित मात्रा से अधिक होने पर मंजर जल जाता है ।

You might also like