Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 5

Aaj Tak বাংলা Aaj Tak Campus GNTTV Lallantop India Today Business Today BT Bazaar Cosmopolitan Ha

Hindi News / एजुके शन / करियर Feedback

लोकसभा चुनाव के चलते टलीं UPSC की परीक्षाएं, 26


मई से होने थे एग्जाम, देखें नोटिस
UPSC CSE Prelims Exam Postponed: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election
2024) का शेड्यूल जारी होने के बाद यूपीएससी ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम को स्थगित
करने का फै सला लिया है. इसके अलावा फॉरेस्ट सर्विसेस एग्जाम 2024 के स्क्रीनिंग टेस्ट भी
स्थगित कर दिए गए हैं.
aajtak.in
नई दिल्ली, 20 मार्च 2024,
(अपडेटेड 20 मार्च 2024, 10:33
AM IST)

UPSC CSE Prelims Exam Postponed: लोकसभा चुनाव 2024 के चलते संघ
लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) को स्थगित करने का
फै सला लिया है. लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी होने के बाद आयोग (यूपीएससी) ने
अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है.
स्थगित की गई परीक्षाएं 26 मई से शुरू होने वाली थीं.
19 अप्रैल से शुरू होंगे लोकसभा चुनाव
निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने बीते शुक्रवार लोकसभा चुनाव (Lok
Sabha Election 2024) का शेड्यूल जारी किया था. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से
01 जून तक सात चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. यूपीएससी ने इस बीच
आयोजित होने वाली परीक्षा स्थित करने का फै सला लिया है.
सम्बंधित ख़बरें

दूसरे की जगह पेपर देने वाले IAS UPSC कैंडि


को तीन साल की सजा, जानें पूरा मिलिया इस्ला
मामला कोचिंग, जा
26 मई से 16 जून तक नहीं होंगे यूपीएससी एग्जाम
आयोग द्वार जारी नोटिस में लिखा है, 'जनरल इलेक्शन शेड्यूल की वजह से, आयोग ने
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा -2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो 26-05-
2024 से 16-06-2024 तक भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2024 के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के
रूप में भी काम करती है.' भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा
(आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के
लिए यूपीएससी द्वारा प्रतिवर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है.
ADVERTISEMENT

यूपीएससी का जरूरी नोटिस


आवेदन के लिए बढ़ाई थी रजिस्ट्रेशन डेट
Help The Right Colleges Find You

NAME *

Enter your Name

INTERESTED COURSE *

Select Course

PHONE NUMBER *

Enter your Phone Number

EMAIL *

Enter your Email

CURRENT LOCATIO N *

Select Location

I agree to the “Terms & Conditions and Privacy Policy”

इससे पहले, आयोग ने यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय
सीमा बढ़ा दी थी. आधिकारिक घोषणा के अनुसार, रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 6 मार्च
शाम 6 बजे तक बढ़ा दी गई थी. इसके बाद, करेक्शन विंडो 7 मार्च से 13 मार्च तक खुली
रही. आयोग, परीक्षा से कम से कम 10 दिन पहले यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स एडमिट
कार्ड 2024 जारी करेगा. एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना
यूपीएससी प्रीलिम्स हॉल टिकट 2024 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से
डाउनलोड कर सकें गे. 2024 के लिए यूपीएससी सिविल सेवा एडमिट कार्ड डाउनलोड
करने के लिए, व्यक्तियों को अपने रोल नंबर या जन्म तिथि के साथ अपने रजिस्ट्रेशन
नंबर का उपयोग करना होगा.
यूपीएससी वैकें सी
बता दें कि इस साल, यूपीएससी ने सीएसई परीक्षा के लिए कु ल 1,056 और भारतीय वन
सेवा (आईएफओएस) के लिए 150 रिक्तियों की घोषणा की है. यूपीएससी सीएसई के
लिए योग्य आवेदकों का मूल्यांकन तीन चरण- प्रारंभिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण के
आधार पर होगा. यूपीएससी सीएसई के लिए प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के
सवाल होंगे. निर्दिष्ट कट-ऑफ अंक से ऊपर स्कोर करने वाले इच्छु क उम्मीदवार
यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए अर्हता प्राप्त
करेंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की
वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
विज्ञापन आजतक कै म्पस: आपका पसंदीदा कॉलेज सर्च साथी
ये भी देखें
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

TOPICS: UPSC सरकारी नौकरी

You might also like