Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 2

गरम मसाला रेसिपी | garam masala in hindi |

होममेड गरम मसाला पाउडर


5 from 188 votes

आसान गरम मसाला रेसिपी | होममेड गरम मसाला पाउडर


कोर्स मसाला
पाक शैली भारतीय
कीवर्ड गरम मसाला रेसिपी
तैयारी का समय 5 minutes
पकाने का समय 10 minutes
कु ल समय 15 minutes

कितने लोगों के लिए 1000 ग्राम


लेखक HEBBARS KITCHEN

सामग्री
3.75 कप धनिया बीज / धनिया
2.5 कप जीरा
5 टी स्पून शाह जीरा
10 टेबल स्पून काली मिर्च
15 सूखी लाल मिर्च
25 स्टार ऐनीज़ / चक्र फ़ू ल
15 इंच दालचीनी
10 जावित्री
25 काली इलायची
10 जायफल
15 टी स्पून इलायची
5 टेबल स्पून लौंग
10 टी स्पून सौंफ
25 तेजपत्ता
5 टी स्पून अदरक पाउडर

अनुदेश
1. एक बड़े पैन में ¾ कप धनिया बीज लें और धीमी आंच पर भूनें।
2. मसालों के खुशबूदार होने तक भुने। इसे अलग रखें।
3. उसी पैन में ½ कप जीरा और 1 टीस्पून शाह जीरा डालकर धीमी आंच पर भूनें।
4. इसे खुशबूदार होने तक भुने। इसे एक तरफ रख दें।
5. 2 टेबलस्पून काली मिर्च और 3 सूखे लाल मिर्च लें।
6. मिर्च को कु रकु रा होने तक भुने। इसे एक तरफ रख दें।
7. अब इसमें 5 चक्र फ़ू ल, 3 इंच दालचीनी, 2 जावित्री, 5 काली इलायची, 2 जायफल, 3 टीस्पून इलायची, 1 टेबलस्पून लौंग,
2 टीस्पून सौंफ और 5 तेजपत्ता मिलाएं।
8. तब तक भूनें जब तक कि सभी मसाले बिना जले खुशबूदार न हो जाएं। इसे एक तरफ रख दें।
9. सारे मसालों को ठं डा करके मिक्सर में डाल दें।
10. 1 टीस्पून अदरक पाउडर डालकर इसका एक मोटा पाउडर बनाएं।
11. गरम मसाला तैयार है। एक एयरटाइट कं टेनर में रखें और करी के लिए आवश्यकतानुसार उपयोग करें।

You might also like